यह हैं बेस्ट कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स

2 minute read
computer hardware course in Hindi, कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स

वर्तमान में कंप्यूटर हमारे रोज़ के जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। अधिकतर ऑफिस कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होते हैं। इस कारण कंप्यूटर निर्माण और उनकी खराबी में सुधार आदि की बढ़ती मांगो के कारण कंप्यूटर हार्डवेयर एक्सपर्ट्स की भी मांग बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अधिकतर युवाओं इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए कंप्यूटर हार्डवेयर की बेहतर शिक्षा बेहद जरूरी है। विभिन्न यूनिवर्सिटीज कई प्रकार के कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स प्रदान करतीं हैं। यदि आप भी इस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आइए computer hardware course in Hindi और इससे सम्बन्धित सारी जानकारी ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं।

कोर्सComputer Hardware Courses
अवधिबैचलर्स कोर्स-3 साल
मास्टर कोर्स-2 साल
योग्यताबैचलर्स कोर्स के लिए
– 10+2 मास्टर कोर्स
– ग्रेजुएशन किसी भी विषय में
मास्टर्स कोर्स के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री
टॉप कोर्सेजDiploma in Computer Hardware and Networking, Certificate in Hardware and Networking, BSc in Hardware and Networking, BTech in IT and Networking, BS in Hardware and Networking, MSc in Hardware and Networking
टॉप यूनिवर्सिटीजकॉर्नेल विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो, पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, द यूनिवर्सिटी ऑफ़ टैक्सिस ऐट ऑस्टिन , क्लार्कसन विश्वविद्यालय आदि।
जॉब प्रोफाइल्सराऊटर ऑपरेटर, टेक्निकल सपोर्ट एग्ज़िक्युटिव, हार्डवेयर एग्ज़िक्युटिव, हार्डवेयर कंसलटेंट, नेटवर्क इंजीनियर, स्टोरेज स्पेशलिस्ट आदि।

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स क्या है?

कंप्यूटर हार्डवेयर, युवाओं में काफ़ी लोकप्रिय कंप्यूटर साइंस की एक ट्रेंडिंग फील्ड है। इस फील्ड में करियर बनाने में इंटरेस्टेड युवाओं को कंप्यूटर हार्डवेयर की गहन नॉलेज के लिए इनके कोर्स की पढ़ाई करना बेहद जरूरी है। इस फील्ड में विभिन्न शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्सेज उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज में कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट्स से संबंधित विभिन्न विषय शामिल होते हैं। Computer hardware course in Hindi के अंतर्गत छात्र कंप्यूटर के अलग भागों और वे कैसे काम करते हैं, इसके बारे में भी सीखते हैं। साथ ही ये कोर्सेज उन्हें कंप्यूटर और ऐसे ही अन्य उपकरण से संबंधित हार्डवेयर और नेटवर्क समस्याओं को समझने और ठीक करने में लायक बनाते हैं।

टॉप कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्सेज

हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको मुख्य रूप से दो बेसिक कोर्स करने होते हैं। इनमें पहला हार्डवेयर और दूसरा बेसिक नेटवर्किंग होता है। हार्डवेयर रिलेटिड कोर्स से कंप्यूटर पार्ट्स के बारे में तमाम तकनीकी प्राप्त की जाती है। एक हार्डवेयर इंजिनियर या सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर बनने के लिए ये दोनों कोर्स करने जरूरी होते है। Computer hardware course in Hindi के अंतर्गत टॉप कोर्सेज इस प्रकार हैं:

कोर्स लेवलकोर्सेज
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट–Diploma in Computer Hardware Maintenance
–Diploma of Network Engineering
–Diploma in Computer Hardware and Networking 
–Diploma in IT and Networking
–Certificate in Hardware and Networking 
बैचलर्स–Bachelor’s in Computer and Networking
–B.Sc in Hardware and Networking
–BTech in IT and Networking
–BS in Hardware and Networking
–BSc in Networking Technology
मास्टर्स–M.Tech in Network Engineering
–M.Sc in Hardware and Networking
–MSc in Wireless Networking

आप AI Course Finder की सहायता से विदेश में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स का सिलेबस

यदि आप कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए इन कोर्सेज के सिलेबस के बारे में जानना जरूरी है। आपको सिलेबस के बारे में समझाने के लिए हमने computer hardware course in Hindi के कोर्स लेवल के आधार पर सिलेबस नीचे दिया गया है–

कंप्यूटर हार्डवेयर में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट सिलेबस

Computer hardware course in Hindi के अंतर्गत शॉर्ट टर्म डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स का सिलेबस नीचे दिया गया है। (अलग– अलग यूनिवर्सिटी में सिलेबस अलग हो सकता है) 

C प्रोग्रामिंगहार्डवेयर लैब- I (पीसी असेंबलिंग एंड ट्रबलशूटिंग)
PC असेम्बलिंग एंड ट्रबलशूटिंग कंप्यूटर नेटवर्क
फंडामेंटल्स ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेटिंग सिस्टम्सविंडोज 2003 सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन
बेसिक्स ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोप्रोसेसर लिनक्स एडमिनिस्ट्रेशन
कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन
सॉफ्टवेयर लैब -1 (विंडोज 2003 सर्वर और लिनक्स)

कंप्यूटर हार्डवेयर में बैचलर्स कोर्स सिलेबस

Computer hardware course in Hindi के अंतर्गत बैचलर्स कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है:

कंप्यूटर इंट्रोडक्शन अबाउट बेसिक नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट्स
इंट्रोडक्शन टू वेरियस नेटवर्किंग डिवाइसिस कॉम्पोनेन्ट इनसाइड कंप्यूटर
नेटवर्क बेसिक एंड कॉन्फिग्रेशनलिनक्स एडमिनिस्ट्रेशन
इंट्रोडक्शन टू सर्वर एंड नेटवर्क सिक्योरिटी हार्डवेयर (पीसी अस्संबलिंग एंड ट्रबलशूटिंग)
बेसिक्स ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर नेटवर्क
कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स बेसिक्स ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेटिंग सिस्टम्स

कंप्यूटर हार्डवेयर में मास्टर्स का सिलेबस

कंप्यूटर हार्डवेयर में मास्टर्स के लिए सिलेबस, इस प्रकार है:

कंप्यूटर ऑर्गनाइज़ेशन एंड सिस्टम सॉफ्टवेयर बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स की थ्योरी
कोर हार्डवेयरऑपरेटिंग सिस्टम टेक्नोलॉजीज
पीसी मेंटेनेंस एंड टर्बलशुटिंग हार्डवेयर लैब I (बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स, कोर हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम टेक्नोलॉजीज)
नेटवर्क सिक्योरिटी माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चरएंड सिक्योरिटी
बेसिक नेटवर्किंगएलिवेटेड नेटवर्किंग
विंडोज सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन नेटवर्क लैब I (नेटवर्किंग और सर्वर प्रशासन)
लिनक्स सर्वर एडमिनिस्ट्रेशनएलिवेटेड लिनक्स सर्वर मैनेजर । एंड सिक्योरिटी मैनेजमेंट
जावा प्रोग्रामिंगई-कॉमर्स टेक्नोलॉजीज
नेटवर्क लैब-2 (नेटवर्किंग सर्वर मैनेजमेंट)इंटर-नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीज
मोबाइल कम्युनिकेशनइन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
हार्डवेयर लैब II (वर्चुअलाइजेशन और कॉन्फ़िगरेशन)सर्वर वर्चुअलाइजेशन एंड कॉन्फ़िगरेशन, माइक्रोसॉफ्ट एंड लिनक्स एनवायरनमेंट
कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स प्रोजेक्ट वर्क

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स प्रदान करने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम इस प्रकार हैं:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), बैंगलोर
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
  • एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, जयपुर।
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
  • राष्ट्रीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, त्रिची

योग्यता

डिग्री लेवल के आधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज की सामान्य आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं–

सर्टिफिकेट्स, डिप्लोमा और बैचलर्स डिग्री के लिए

  • कंप्यूटर हार्डवेयर में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम्स के लिए ज़रूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की हो।
  • भारत में इन कोर्सेज में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज BITSAT, KCET, WBJEE जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं।
  • विदेश में ऊपर दी गई आवश्यताएं के साथ IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है। अलग से कोई प्रवेश परीक्षाओं नहीं होती।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

पीजी डिप्लोमा और पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए

  • कंप्यूटर हार्डवेयर में मास्टर्स डिग्री के लिए, आपको UG डिग्री में यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है।
  • कुछ मास्टर्स प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा आयोजित करती हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए योग्य हो सकते हैं।
  • विदेश में पुरातत्व कोर्सेज के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज SAT या GRE अंकों की मांग करते हैं।
  • साथ ही SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियोभी जमा करने होंगे।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार वित्तीय सुविधा भी पा सकते हैं। Leverage Finance के साथ आप ऋण विशेषज्ञ से बात कर सर्वोत्तम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स स्टार्टअप से लेकर MNCs तक विभिन्न कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। सभी कंपनियों को स्किल्ड लोगों की आवश्यकता होती है जो संगठन के भीतर टेक्निकल और नेटवर्क इशूज़ को हल कर सकें। Computer Hardware Course in Hindi करने के बाद छात्रों के लिए सरकारी विभाग और शिक्षण संस्थान में भी कई जॉब उपलब्ध हैं। इस कोर्स के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और pay scale के अनुसार उनकी औसत सालाना सैलरी के बारे में नीचे दिया गया है–

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
राऊटर ऑपरेटर3-4 लाख
टेक्निकल सपोर्ट एग्ज़िक्युटिव5-6 लाख
हार्डवेयर एग्ज़िक्युटिव3-4 लाख
हार्डवेयर कंसलटेंट4-5 लाख
नेटवर्क इंजीनियर5-6 लाख
स्टोरेज स्पेशलिस्ट5-6 लाख
सिस्टम इंजीनियर4-5 लाख
बैक-अप ऑपरेटर7-8 लाख
नेटवर्क डिज़ाइनर5-6 लाख
केबलिंग डिज़ाइनर5-6 लाख

FAQs

हार्डवेयर क्या है?

कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स जिन्हें हम देख व छू सकते है, “हार्डवेयर” कहलाते हैं। उदाहरण के लिए कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर और मदरबोर्ड आदि। सभी कंप्यूटर हार्डवेयर हैं। असल में हार्डवेयर एक कलेक्टिव टर्म है, जिसका उपयोग कंप्यूटर भागों को एक्सप्लेन करने के लिए किया जाता है।

Computer hardware course in Hindi क्या है?

Computer hardware course in Hindi के अंतर्गत कंप्यूटर संगठन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट से संबंधित विभिन्न topics शामिल होते हैं। छात्र साथ ही इसमें कंप्यूटर के अलग भागों और वे कैसे काम करते हैं, इसके बारे में भी सीखते हैं।

क्या कंप्यूटर हार्डवेयर में बैचलर्स डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं?

जी हां! कंप्यूटर हार्डवेयर में विभिन्न बैचलर्स डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं कुछ प्रमुख कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है–
1. Bachelor’s in Computer and Networking
2. BSc in Hardware and Networking
3. BTech in IT and Networking
4. BS in Hardware and Networking
5. BSc in Networking Technology

Computer hardware course in Hindi में बैचलर्स डिग्री कोर्स की अवधि कितनी होती है?

इन कुरसेस की अवधि 3 साल होती है।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको computer hardware course in Hindi की सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स विदेश से करना चाहते हैं तो आज ही एक बेहतरीन गाइडेंस के लिए 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. शुक्रिया, हमारे अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. शुक्रिया, हमारे अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए वेबसाइट पर बने रहिए।