बीएससी एलएलबी कैसे करें?

1 minute read
BSc LLB kaise karen

विज्ञान और कानून दोनों की अपनी एक अलग ही छवि और महत्वपूर्णता हैं। ऐसे भी कई छात्र है जिनको कानून और विज्ञान दोनों में ही विशेष रुचि है और अपना भविष्य दोनों मे बनाना चाहते हैं जिन छात्रों को विज्ञान और कानून दोनों में रुचि हैं। उनके लिए BSc LLB कोर्स डिज़ाइन किया गया है। क्या आप जानना चाहते हैं कि BSc LLB Kaise karen तो इस ब्लॉग में BSc LLB के बारे जानकारी दी गई है। 

बीएससी एलएलबी क्या होता है? 

BSc LLB (Bachelor of Science and Bachelor of Legislative Law) एक साइंस और लीगल नॉलेज की इंटीग्रेटेड अंडरग्रेजुएट डिग्री है। BSc LLB दस सेमेस्टर के साथ पांच साल का दोहरी यानी ड्यूल डिग्री कोर्स है जिसमें आपको विज्ञान के साथ-साथ कानून जगत का भी अध्ययन करवाया जाता है। इस कोर्स में प्रारम्भिक 3 साल तक आपको विभिन्न विज्ञान के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, औद्योगिक रसायन विज्ञान, फोरेंसिक आदि का अध्ययन करवाया जाता है और अंत के 2 वर्षों में कानून के पेपर और उनकी प्रक्रिया के साथ साथ अभ्यास के रूप में किसी अनुभवी वकील या जज के निरीक्षण में इंटरर्नशिप करनी होती है।

बीएससी एलएलबी और बीए एलएलबी में अंतर

बीएससी एलएलबी और बीए एलएलबी दोनों ही एक ड्यूल इंटीग्रेटेड बैचलर डिग्री है, बीएससी एलएलबी में आपको कानून के साथ साथ विज्ञान क्षेत्र के भी अध्यन कर सकते हैं जबकि बीए एलएलबी एक नॉर्मल आर्ट्स और कानून की पढ़ाई का कॉम्बिनेशन है जिसमें आपको कानून के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में आपको अध्ययन करवाया जाता है।

बीएससी एलएलबी क्यों करें? 

अगर आपको विज्ञान और कानून दोनों ही क्षेत्रों में रुचि हैं और जाना चाहते कि BSc LLB Kaise karen और क्यों करें तो पढ़ना जारी रखें। जिस प्रकार से समाज मे अपराध तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि निकट काल में कानून के जानकारों के लिए BSc LLB एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, वकील सिर्फ सामाजिक अपराधों के लिए नहीं बनते, व्यापारिक संबंधित प्रोफेशन के वकील भी होते हैं। जो किसी भी कंपनी मे अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। किसी भी कंपनी की नीव रखने से लेकर उसको बंद करने तक की प्रक्रिया के लिए वकीलों की जरूरत होती है। वकील किसी भी सामाजिक और व्यापारिक तत्वों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिनिधित्व करता हैं। 

बीएससी एलएलबी करने का खर्च

भारत मे आपके पास BSc LLB करने के लिए दो विकल्प है एक सरकारी संस्थान में और दूसरा निजी संस्थानों में। निजी संस्थानों में BSc LLB करने के लिए आपको 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये और सरकारी संस्थान में 20 हजार से 80 हजार रुपये प्रति वर्ष फीस के रूप में देने होंगे, बाहर किसी दूसरे शहर में रहने के लिए आपका खर्च 15-20 हजार रुपये प्रति माह पड़ सकता है। अगर आपको अपनी एलएलबी विदेश मे करना चाहते हैं तो आपको 20 लाख से लेकर 50 लाख रुपये 3 वर्ष के लिए लग सकते हैं। आपने रहने का खर्च आपकी जीवन शैली पर निर्भर करता हैं। 

बीएससी एलएलबी सिलेबस

BSc LLB kaise karen  और  BSc LLB करने के लिए आपको प्रति वर्ष कितने विषय पढ़ने होंगे क्या अब यह सवाल आप सोच रहें हैं तो इसका भी उत्तर यहीं है, आपको हर वर्ष कौन कौनसे विषयों का अध्यन करना होगा और कितने सेमेस्टर में किस तरह बंटा होगा इसकी सारी जानकारी आपको नीचे दी गई है:

प्रथम वर्ष (सेमेस्टर – 1)
लीगल मेथड्स लॉ ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट – 1इंट्रोडक्शन टू बायोटेक्नोलॉजी
इंग्लिश लैंग्वेज कांसेप्ट ऑफ़ केमिस्ट्री इंट्रोडक्शन टू सेल बायोलॉजी
लीगल लैंग्वेज इलेक्ट्रॉनिक लैब
प्रथम वर्ष (सेमेस्टर – 2)
लीगल लैंग्वेज इलेक्ट्रॉनिक लैबलॉ ऑफ़ कॉन्ट्रैक्ट – 2
हिस्ट्री कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी टूल्स एंड टेक्निक्स
द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर – 3)
बिज़नेस लॉ पॉलिमर केमिस्ट्रीकॉन्स्टिट्यूशनल लॉ-1
फॅमिली लॉ-1इलेक्ट्रॉनिक/केमिस्ट्री लॉ फैमिली लॉ – 2
द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर – 4)
लॉ ऑफ़ क्राइम-1फंडामेंटल्स ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग लॉ ऑफेंस-2
लॉ ऑफ़ टोर्ट्स कंस्यूमर प्रोटेक्शन प्रोग्रामिंग बेसिक्स
तृतीय वर्ष (सेमेस्टर-5)
सिविल प्रोसीजर कोड रूल ऑफ़ एविडेंस प्लांट एंड एनिमल बायोटेक्नोलॉजी
कॉर्पोरेट लॉ केमिकल लेबोरटरी बायोटेक्नोलॉजी लेबोरटरी
तीसरा वर्ष (सेमेस्टर -6)
ज्यूरिस्प्रूडेंस ह्यूमन राइट्स लॉ सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
प्लांट एंड एनिमल बायोटेक्नोलॉजीपरियोजना
चौथा वर्ष (सेमेस्टर -7)
लॉ एंड लॉ लेबर लॉ-1वीमेन एंड लॉ
इंटरनेशनल बिज़नेस लॉ कोर्ट प्रोसीडिंग ओवरव्यू
चौथा वर्ष (सेमेस्टर -8)
जेनेटिक इंजीनियरिंगइंटरनेट और मल्टीमीडिया इक्विपमेंट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
बायोटेक्नोलॉजी लेबोरटरी वीमेन एंड लॉ
पांचवां वर्ष (सेमेस्टर – 9)
लीगल एथिक्स एंड कोर्ट क्राफ्ट ड्राफ्टिंग एंड सोलिसाईटिंग हेल्थ केयर लॉ
सिक्योरिटी लॉ प्रोजेक्ट
पांचवां वर्ष (सेमेस्टर -10)
क्राइम लीगल राइटिंग एंड रिसर्च निबंध
इंटर्नशिप

विश्व की टॉप एलएलबी यूनिवर्सिटीज

अगर आप LLB विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए विश्वप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज की सूची कुछ इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटी का नाम  अंक
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी99.9
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड96.7
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी96.4
येल यूनिवर्सिटी94
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी92.4
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस  89.9
कोलम्बिया यूनिवर्सिटी88.9
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी 88.8
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कली88.1
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर86.3

भारत में बीएससी एलएलबी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज  

BSc LLB के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ 2021 NIRF द्वारा टॉप रैंक यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है:

विश्वविद्यालय/कॉलेज का नाम जगह
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटीबेंगलुरु
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉहैदराबाद
वेस्ट बंगाल नैशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कोलकाता
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर खड़गपुर
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीगांधीनगर
जामिया मिलिया इस्लामियानई दिल्ली
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुरजोधपुर
सिम्बायोसिस लॉ स्कूलपुणे
कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयअलीगढ़
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालयनई दिल्ली 
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेजचेन्नई
नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल भोपाल
डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ

बीएससी एलएलबी के लिए योग्यता

किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए उनके कुछ निर्धारित नियम होते हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए पूर्ण करने के लिए हम बाध्य हैं तो आइए जानते है कि BSc LLB kaise karen और किन किन बातों को एक छात्र को ध्यान में रखते हुए पूर्ण करनी होती हैं। 

  • BSc LLB  योग्यता के  लिए मानदंड न्यूनतम 45% -50% अंकों  के साथ 10+2  में साइंस से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  •  प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा। 
  • इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए, छात्रों को प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होता है और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है।

विदेश में एलएलबी करने के लिए योग्यता

आज विश्व भर में कई ऐसे विश्वविद्यालय है जिनकी शिक्षा जवाब नहीं है। अगर आप अपनी एलएलबी की पढ़ाई विदेश जाकर करना चाहते हैं और अपना भविष्य बाहर किसी और देश में बनाने की सोच रहे हैं तो BSc LLB kaise karen और नीचे दी गई योग्यता की जानकारी ले। 

भारत में लॉ कोर्स के लिए उम्मीदवारों को लॉ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने की आवश्यकता होती है , वैसे ही विदेशों में एलएलबी कॉलेजों की अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को पूरा करना होता है। उनमें से कुछ नियम नीचे दिए गए हैं। 

  • छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय परीक्षा बोर्ड से सीनियर हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी 10+2 पास किया हो। 
  • आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी विषय में 3-4 साल की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। 
  • यदि छात्र अंग्रेजी भाषा का मूल निवासी नहीं है तो विदेश में अध्ययन करने के लिए PTE /TOEFL/ IELTS  स्कोर आवश्यक हैं। 
  • LNAT / LSAT स्कोर विदेशों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से एलएलबी कोर्स करने के लिए आवश्यक हैं।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

बीएससी एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम

बीएससी एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ सबसे आम प्रवेश परीक्षाओं के बारे में नीचे बताया गया है-

  • CLAT
  • LSAT India
  • MH CET Law
  • TS LAWCET
  • APLAWCET
  • KIITEE Law

बीएससी एलएलबी के बाद जॉब

बीएससी एलएलबी करने के बाद एक छात्र के पास अपना करियर शुरू करने के लिए 2 रास्ते खुल जाते हैं। एक एक छात्र बीएससी एलएलबी करने के बाद उसकी रुचि अनुसार कानून मे नही तो वह विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। आपके पास एक आजादी होती है अपने कौशल और मत अनुसार आगे बढ़े। चलिए जानते हैं बीएससी एलएलबी करने के बाद क्या क्या विकल्प है। 

विज्ञान क्षेत्र जहां आप काम कर सकते हैं:

  • हेल्थ केयर प्रोवाइडर
  • स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट
  • एग्रीकल्चरल इंस्टिट्यूट
  • केमिकल इंडस्ट्री
  • फ़ूड इंडस्ट्री
  • फार्मासूटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री
  • टेस्टिंग लैबोरेट्रीज
  • रिसर्च फर्म
  • अस्पताल
  • गवर्नमेंट जॉब्स SSC रेलवे बैंक

कानूनी क्षेत्र जॉब प्रोफाइल

बीएससी एलएलबी के बाद सैलरी 

हमने आपके लिए बीएससी एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको अपनी मेहनत के फलस्वरूप किस जॉब प्रोफाइल्स के लिए सालाना कितनी सैलरी मिल सकती है। उसकी सूची नीचे कुछ इस प्रकार है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
लीगल अफसर 10-11 लाख
सेशन कोर्ट जज 25-26 लाख
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज 18-20 लाख
लीगल एडवाइजर 6-7 लाख
सिविल लॉयर 9-10 लाख
गर्वमेंट कौंसिल 7-8 लाख 
लॉ रिपोर्टर4-5 लाख
नोटेरी 4-5 लाख
प्रोफ़ेसर4-5 लाख
रिसर्चर 6-7 लाख
एग्रोनॉमिस्ट 7-8 लाख

FAQ’s

बीएससी एलएलबी क्या आर्ट्स या कॉमर्स के बाद कर सकते हैं? 

बीएससी एलएलबी करने के लिए आपको अपनी 12वीं विज्ञान से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

बीएससी एलएलबी और बीए एलएलबी में क्या अन्तर है? 

बीएससी एलएलबी और बीए एलएलबी दोनों ही एक ड्यूल इंटीग्रेटेड बैचलर डिग्री है, बीएससी एलएलबी में आपको कानून के साथ साथ विज्ञान क्षेत्र के भी अध्यन कर सकते हैं जबकि बीए एलएलबी एक नॉर्मल आर्ट्स और कानून की पढ़ाई का मिश्रण है जिसमें आपको कानून के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में आपको अध्यन करवाया जाता है। 

बीएससी एलएलबी करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? 

एक बार बीएससी एलएलबी करने के बाद आप सालाना 4 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपकी कमाई भी बढ़ने की संभावना रहती है 

बीएससी एलएलबी की मांग क्या विदेश में है? 

जी हाँ आप बीएससी एलएलबी करने के बाद विदेश मे भी किसी प्राइवेट संस्था में काम कर सकते हैं व्यपार जगत मे कानून जानकारों के लिए अच्छा अवसर है अपना करियर बनाने के लिए। 

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको BSc LLB kaise karen के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्रदान की है। ययदि आप विदेश में एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

7 comments
    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

  1. Me bsc kr rha hu or mujhe llb krni h to mujhe llb krne ke liye kitne saal ka course ko chunna chahiye 5 saal ka ya fir 3 saal.
    Or uski fee kitni hogi????
    PLZZ ho ske to expert ji aap hi aasan shabdo me bta deejiye.
    Dhanyawad

    1. आप अपनी बीएससी पूरी करें फिर आप LLB के लिए जा सकते हैं जो 3 साल का कोर्स होगा। 12वीं के बाद LLB 5 साल का होता है।

  1. Me bsc kr rha hu or mujhe llb krni h to mujhe llb krne ke liye kitne saal ka course ko chunna chahiye 5 saal ka ya fir 3 saal.
    Or uski fee kitni hogi????
    PLZZ ho ske to expert ji aap hi aasan shabdo me bta deejiye.
    Dhanyawad

    1. आप अपनी बीएससी पूरी करें फिर आप LLB के लिए जा सकते हैं जो 3 साल का कोर्स होगा। 12वीं के बाद LLB 5 साल का होता है।