बीएससी होम साइंस क्या है और कैसे करें?

2 minute read
BSc home science in Hindi

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, गृह विज्ञान (home science) का संबंध गृह यानी कि ‘घर’ से है । आम तौर पर लोग समझते हैं कि होम साइंस घर की देखभाल और घरेलू सामान की साज-संभाल का विषय है। लेकिन ऐसा नहीं है, होम साइंस स्टूडेंट्स को घर सँभालने के साथ-साथ करियर के लिए तैयार करता है। होम साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप बीएससी होम साइंस को चुन सकते हैं। बीएससी होम साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, स्वच्छता, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र, बाल विकास, पारिवारिक संबंध,आर्ट, फ़ूड, न्यूट्रिशन जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। BSc home science in Hindi के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारा ब्लॉग पूरा पढ़ें।  

कोर्स का नामबीएससी होम साइंस
सिलेबस-कोशिका विज्ञान
तंत्रिका तंत्र
-सिलाई
-संक्रामक रोग
लोकप्रिय कोर्सेज-Bachelor of Science in Home Furnishings Merchandising
-Bachelor of Science in Human Development and Family Studies
-Bachelor of Education (Secondary) – Home Economics Education
-BSc in Day Home Provider
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीजऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
भारत के बेस्ट कॉलेज-बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
-जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
-राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पूसा
-वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान
जॉब प्रोफाइल्स-आहार विशेषज्ञ
-परिवार नियोजन सलाहकार
-कपड़ा परिधान डिजाइनर
-टेक्सटाइल डिजाइनिंग
HR

बीएससी होम साइंस क्या है?

बीएससी होम साइंस एक 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री है। होम साइंस कई अलग-अलग क्षेत्रों से मिलकर बना है जैसे- गृह-प्रबन्ध, गृह-गणित, अर्थ-व्यवस्था, सफाई, सजावट आदि से सम्बन्धित जानकारी, स्वास्थ्य रक्षा, बैक्टीरिया विज्ञान, आहार एवं पोषण विज्ञान, मातृ-कला तथा शिशु-कल्याण, बाल-विकास तथा पारिवारिक सम्बन्ध, वस्त्र-विज्ञान एवं परिधान। इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, जिनके बारे में नीचे डिटेल में दिया गया है। 

बीएससी होम साइंस क्यों करें?

बीएससी होम साइंस क्यों करें इसके मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • बीएससी होम साइंस विविड डिस्क्रिप्टिव विशेष उच्च अध्ययन कोर्सेज का एक परिचयात्मक डिग्री कोर्स है।
  • होम साइंस गृह अर्थशास्त्र, मानव विकास, पोषण, आहार विज्ञान, आंतरिक सजावट, फैशन डिजाइनिंग, अपैरल डिजाइनिंग, बायो साइंस और भौतिक विज्ञान आदि जैसे इंटररिलेटेड संबंधित डेस्क्रिप्टेड विषयों की एक सरणी की क्युमुलेटिव स्टडी है।
  • यह पढ़ाई एमएससी जैसे विभिन्न विशिष्ट अध्ययन कोर्सेज का फाउंडेशन कोर्स है। या भोजन और पोषण, भोजन और आहार विज्ञान में एमए, अनुप्रयुक्त पोषण, आहार विज्ञान में डिप्लोमा, आहार विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा, मानव विकास में एमए, फैशन डिजाइनिंग, अपैरल  या कपड़ा डिजाइनिंग आदि में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।
  • करियर की उन्नति में, आप अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने के लिए सामाजिक कार्य में मास्टर, व्यवसाय प्रशासन में मास्टर और सार्वजनिक स्वास्थ्य में मास्टर आदि का विकल्प चुन सकते हैं।
  • सरकारी नौकरियों में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अध्ययन कोर्स सबसे बेहतरीन है।

B.Sc. (Hons) Home Science वर्सेस B.Sc. Pass in Home Science

B.Sc. (Hons) Home Science वर्सेस B.Sc. Pass in Home Science में मुख्य अंतर नीचे दिए गए हैं-

पर्टिक्युलर्सB.Sc. (Hons) Home ScienceB.Sc. (Hons) Home Science
कोर्स लेवलडिग्रीडिग्री
कोर्स टाइपऑनर्सपास
कोर्स अवधि3 वर्ष3 वर्ष
स्पेशल परीक्षादूसरे वर्ष के बादकेवल तीसरे वर्ष में
परीक्षासेमेस्टरसेमेस्टर
योग्यता10+2 में 50%10+2 में 40%
एडमिशनमेरिट आधारितमेरिट आधारित

सिलेबस

BSc home science syllabus in Hindi में गृह विज्ञान से जुड़े सभी मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। गृह अर्थशास्त्र, मानव विकास, इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजाइनिंग, वस्त्र और परिधान प्रौद्योगिकी, पोषण, आहार विज्ञान, खाद्य विज्ञान, एक्सटेंशन एजुकेशन, आदि BSc home science syllabus in Hindi के महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। स्पेशलाइजेशन विषय छात्रों की पसंद के अनुसार चुने जा सकते हैं। हालाँकि कॉलेज के अनुसार विषयों में थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन इसका मूल आधार समान रहता है। 

  • सेल बायोलॉजी  
  • नर्वस सिस्टम  
  • सिलाई
  • इन्फेक्शन डिजीज
  • कुकिंग  
  • कांसेप्ट ऑफ़ न्यूट्रिशन
  • इंट्रोडक्शन टू होम गार्डनिंग
  • साइकोलॉजी- अर्थ, स्कोप एन्ड नेचर
  • रंगों का वर्गीकरण
  • रिसोर्स मैनेजमेंट
  • फ़ूड एंड न्यूट्रिशन
  • ह्यूमन डेवलपमेंट
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल
  • एथिक्स
  • एक्सटेंशन एजुकेशन
  • फैमिली डायनामिक्स
  • चाइल्ड बिहेवियर एंड गाइडेंस
  • फ़ूड साइंस
  • वेलफेयर प्रोग्राम
  • प्रोजेक्ट वर्क
  • कैटरिंग मैनेजमेंट- डेफिनेशन एंड स्कोप आर्गेनाइजेशन ऑफ़ स्पेस
  • एर्गोनोमिक्स इन होम
  • प्रेगनेंसी- साइन, डिस्कम्फर्ट्स, केयर ऑफ़ एक्सपेक्टेंट मदर
  • इंट्रोडक्शन टू बायोकेमिस्ट्री
  • न्यूट्रिशनल प्रॉब्लम ऑफ़ द कम्युनिटी
  • चाइल्ड वेलफेयर की परिभाषा, उद्देश्य और दर्शन
  • लॉन्ड्री साइंस एंड फिनिशिंग फैब्रिक
  • कंस्यूमर इकोनॉमिक्स

विदेश में बीएससी होम साइंस में पॉपुलर कोर्सेज 

दुनिया भर के हजारों प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बीएससी होम साइंस की पढ़ाई कराते हैं, जिनमें होम साइंस में यूजी/पीजी/डिप्लोमा में कई प्रकार के कोर्सेज कराये जाते हैं। नीचे यूजी लेवल के कुछ टॉप कोर्सेज की सूची उनकी यूनिवर्सिटी के साथ दी गई है, जिनमें स्टूडेंट्स 2022 के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

कोर्सेज कॉलेज 
Bachelor of Science in Home Furnishings Merchandisingउत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय
Bachelor of Science in Human Development and Family Studiesकेंट स्टेट यूनिवर्सिटी
Bachelor of Education (Secondary) – Home Economics Educationएडिथ कोवान विश्वविद्यालय
BSc in Day Home Provider नॉरक्वेस्ट कॉलेज
Bachelor of Arts in Fashion Merchandising – Home Furnishingsएक्रोन विश्वविद्यालय
BSc in Home-Based Intervention Therapyएक्रोन विश्वविद्यालय

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

बीएससी होम साइंस के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

बीएससी होम साइंस की पढ़ाई कराने वाली दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी है: 

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

बीएससी होम साइंस के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज 

बीएससी होम साइंस की पढ़ाई कराने वाली भारत की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी है:

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी 
  • जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
  • राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पूसा
  • बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  • राजस्थान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बीकानेर 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे, मुंबई 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, कोलकाता 
  • बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल
  • आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • लेडी इर्विन कॉलेज, नई दिल्ली

बीएससी होम साइंस के लिए योग्यता 

बीएससी होम साइंस में एडमिशन लेने के लिए हर यूनिवर्सिटी का अपना मापदंड होता है, लेकिन कुछ सामान्य योग्यता नीचे दी गई है, जिसे देश और विदेश की हर यूनिवर्सिटी द्वारा फॉलो किया जाता हैं:

  • बीएससी होम साइंस करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50-60% के साथ 12th पास करनी होगी, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए साइंस स्ट्रीम होना आवश्यक है। 
  • भारत या विदेश की कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। 
  • विदेश में एडमिशन लेने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रुप में होना आवश्यक है।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

बीएससी होम साइंस के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारत और विदेश में BSc home science in Hindi कोर्स में एडमिशन लेने के लिए फॉलो की जाने वाली आवेदन प्रक्रिया देश के अनुसार नीचे दी गई है:

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स औरLORऔर आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

बीएससी होम साइंस के बाद नौकरी के क्षेत्र 

बीएससी होम साइंस में डिग्री पूरी करने के बाद आप या तो उसी क्षेत्र में काम कर सकते हैं या संबंधित क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। बीएससी होम साइंस से जुड़े हुए कुछ लोकप्रिय क्षेत्र नीचे दिए गए हैं:

  • आहार विशेषज्ञ
  • परिवार नियोजन सलाहकार
  • कपड़ा परिधान डिजाइनर
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग
  • मानव विकास
  • संसाधन प्रबंधन
  • एक दिन और हमेशा के लिए
  • परिवार नियोजन
  • खाद्य विश्लेषक
  • खाद्य वैज्ञानिक
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता
  • अस्पताल परिचारक
  • पोषण विशेषज्ञ
  • अनुसंधान सहायक सहायक ड्रेस डिजाइनर
  • सहायक फैशन डिजाइनर
  • बेबी केयर टेकर
  • चाइल्ड केयर गिवर
  • रसोइया शेफ़
  • प्रदर्शक
  • पेंट्री प्रभारी
  • शिक्षक/व्याख्याता

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बीएससी होम साइंस के बाद पॉपुलर जॉब प्रोफाइल 

बीएससी होम साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में कई पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं। नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल दी गई हैं:

  • डिप्टी रजिस्ट्रार
  • ऑनलाइन पोषण विशेषज्ञ
  • सोशल मीडिया एनालिस्ट
  • जूनियर स्टेनोग्राफर
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी
  • परिवार नियोजन परामर्शदाता
  • मेडिकल अधिकारी
  • खाद्य विश्लेषक
  • खाद्य वैज्ञानिक
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट
  • शिक्षक/व्याख्याता

बीएससी होम साइंस के क्षेत्र में सैलरी 

सैलरी व्यक्ति के अनुभव और उसकी शिक्षा पर निर्भर करती है, यह अनुभव के साथ बदलती रहती है। बीएससी होम साइंस ग्रेजुएट्स की सैलरी रेंज नीचे दी गई है :

  • 0-5 साल: ₹80,000-2 लाख प्रति वर्ष
  • 5-10 साल: ₹2-5 लाख प्रति वर्ष
  • 10-20 साल: ₹10-20 लाख सालाना
जॉब प्रोफाइल औसत वेतन (₹)
ह्यूमन रिसोर्स जेनरलिस्ट 3-3.5 लाख  
आहार विशेषज्ञ या पोषण विशेषज्ञ3-4 लाख  
कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव 1-2 लाख  
असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजर 5-6 लाख 
ईआरपी कंसलटेंट7-10 लाख 
अकाउंट डायरेक्टर10-20 लाख 
क्रिएटिव डायरेक्टर 10-20 लाख 
यह डाटा glassdoor.com से लिया गया है

FAQ

बीएससी होम साइंस के बाद क्या कर सकते हैं?

बीएससी होम साइंस की डिग्री को पूरा करने के बाद, आप या तो ऊपर दिए गए क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं या उच्च शिक्षा का विकल्प चुन सकते हैं। यहां कुछ लोकप्रिय एमएस कोर्स दिए गए हैं, जिन्हें बीएससी होम साइंस के बाद किया जा सकता है:
1. MS in Nutrition and Food Processing
2. MS in Human Development
3. MS in Textile
4. MS in Plant Psychology and Ecology

बीएससी होम साइंस में कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?

बीएससी होम साइंस में पढ़ाये जाने वाले मुख्य विषय इस प्रकार हैं:
1. पोषण
2. ह्यूमन डेवलपमेंट
3. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
4. क्लोथ्स
5. एक्सटेंशन एजुकेशन

मैं आर्ट्स का छात्र हूं, क्या मैं बीएससी होम साइंस कर सकता हूं?

यदि आपने 10+2 में एग्रीकल्चर साइंस, फिजिकल साइंस, नेचुरल साइंस, न्यूट्रिशन, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में से किन्हीं दो की पढ़ाई की है, तो आप बीएससी होम साइंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको BSc home science in Hindi के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी विदेश में बीएससी होम साइंस की पढ़ाई करने का सोच रहें हैं, तो आज ही हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*