BA Computer Application in Hindi: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
BA Computer Application in Hindi

BA Computer Application in Hindi एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स है, जो कंप्यूटर की शिक्षा से संबंधित है। भारत में बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स छात्रों को विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर क्षमताओं को हासिल करने में मदद करता हैं। साथ ही यह एक ऐसी डिग्री है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। उम्मीदवार इस कोर्स के ज़रिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ज्ञान प्राप्त करेगें, जो उन्हें एक कंप्यूटर प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगा। बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करियर ओरिएंटिंग भी है, जो ग्रेजुएट्स के लिए कई अवसर प्रदान करता है। यदि आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग में कोर्स की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

कोर्सबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ आर्ट्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
स्तरअंडरग्रेजुएट
अवधि3 साल
योग्यता10+2 और प्रवेश परीक्षा 
कोर्स फीस INR 2000 से 5 लाख 
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर/वार्षिक 
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शनऐप डेवलपर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर कंप्यूटर एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट आदि।
औसत वेतन2 से 10 लाख INR/वर्ष
This Blog Includes:
  1. BA Computer Application in Hindi के बारे में 
    1. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन का अध्ययन क्यों करें?
    2. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए स्किल्स
  2. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के विषय और सिलेबस
  3. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़
    1. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़
    2. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  4. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए योग्यता
    2. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
    4. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  5. बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के बाद करियर स्कोप
    1. उच्च शिक्षा 
    2. नौकरी के विकल्प
    3. टॉप रिक्रूटर्स 
    4. जॉब प्रोफाइल और वेतन 
  6. FAQs

BA Computer Application in Hindi के बारे में 

BA Computer Application in Hindi 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो 6 सेमेस्टर में विभाजित है। कंप्यूटर एप्लिकेशन को सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के रूप में भी जाना जाता है, एप्लिकेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसे उपयोगकर्ता को एक या कई संबंधित विशिष्ट कार्यों को करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट, मीडिया प्लेयर और डेटाबेस एप्लिकेशन आदि सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के कुछ उदाहरण हैं। यह कोर्स इन्हीं सॉफ्टवेयरों का थियोरिटिकल और प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन का अध्ययन क्यों करें?

हालांकि इस कोर्स को करने के लिए कई उम्मीदवारों की अलग-अलग महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन कुछ लोकप्रिय कारण हैं कि कई लोग इस कोर्स को चुनते हैं-

  • आज के जीवन में, हम इस डिग्री के लिए बहुत सारे उपयोग पा सकते हैं क्योंकि आर्थिक, प्रशासनिक, राजनीतिक या इसी तरह के क्षेत्रों में कंप्यूटर के अनुभवियों की मांग है। चूंकि यह कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान करता है, अतः कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र इस कोर्स को चुनते हैं।
  • यह डिग्री कोर्स मास्टर डिग्री और फिर रिसर्च वर्क जैसे आगे के उच्च अध्ययन के लिए आधार प्रदान करता है।
  • ग्रेजुएट्स हार्डवेयर और नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन आदि जैसे क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं। आवेदकों के पास कंप्यूटर ऑपरेटर से डेटा एंट्री ऑपरेटर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर बनने का विकल्प भी है।
  • वे सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों, बैंकिंग, बीमा, लेखा, शेयर बाजार, ई-कॉमर्स और मार्केटिंग में नौकरी की तलाश कर सकते हैं। इस करियर के पेशेवर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षण कार्य का विकल्प भी चुन सकते हैं।

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए स्किल्स

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए स्किल्स इस प्रकार हैं-

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के विषय और सिलेबस

BA Computer Application in Hindi 3 साल का कोर्स है जिसे चार सेमेस्टर में बांटा गया है। कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम और बिजनेस डेटा प्रोसेसिंग, स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग यूजिंग ‘सी’, डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, कंप्यूटर ग्राफिक्स, इंटरनेट आदि विषय इस कोर्स में कवर किए गए हैं। बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन सिलेबस यहां दिया गया है-

1 ईयर 
व्हाट इज कंप्यूटर: एन इंट्रोडक्शन टाइप्स ऑफ कंप्यूटर 
डिजिटल एंड एनालॉग कंप्यूटरकैपेबिलिटीज एंड लिमिटेशन ऑफ कंप्यूटर 
नंबर सिस्टम: बाइनरी कंप्यूटर अर्थमेटिक एडिशन एंड सब्सट्रैक्शन 
डिसीमल ऑक्टल 
हेक्सा डेसिमल कैरेक्टर सेट्स 
ASCII एंड EBCDIC कोड कंपोनेंट्स ऑफ कंप्यूटर
कंट्रोल यूनिट एएलयू 
बेसिक ब्लॉक डायग्राम ऑफ कंप्यूटरहार्डवेयर 
आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस 
मेमोरी ऑक्सिलरी स्टोरेज डिवाइस 
जेनरेशन ऑफ कंप्यूटरबूटिंग प्रोसेस ऑफ कंप्यूटर
इंट्रोडक्शन टू एमएस वर्ड एंड एमएस एक्सेलइंट्रोडक्शन टू वेरियस कैटेगरीज ऑफ सॉफ्टवेयर
डिवाइस मैनेजमेंटफाइल सिस्टम
इंट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंगबिजनेस फाइल्स 
ईयर II 
इंट्रोडक्शन टू स्ट्रक्चरड प्रोग्रामिंग वेरिएबल एंड कांस्टेंट्स 
कंट्रोल स्ट्रक्चर स्टोरेज क्लास 
इंट्रोडक्शन टू फंक्शनइंट्रोडक्शन टू डेटाबेस 
डेटाबेस मॉडल्स इंट्रोडक्शन टू फॉक्स प्रो एंड एमएस एक्सेस 
डिफरेंट एप्लिकेशन ऑफ डीबीएमएस डेटाबेस सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी
ईयर III
वाई कंप्यूटर ग्राफिक्स, इंटरएक्टिव, इनपुट डिवाइस इंट्रोडक्शन टू फोटो शॉप 
इंट्रोडक्शन टू डीटीपी सॉफ्टवेयरकम्प्यूटर ग्राफिक्स एंड एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर 
इंट्रोडक्शन टू एमएस पेंट इंट्रोडक्शन टू नेटवर्किंग 
इंटरनेट एक्सेस इंट्रोडक्शन टू टीसीपी 
वेब ब्राउजर इंटरनेट एडिरेसिंग 

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन की शिक्षा के लिए सही यूनिवर्सिटीज़ का चयन करना, जो इस विषय में क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करें, आवश्यक है। अतः यहां देश तथा विदेशों की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी गई है-

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं –

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

जो छात्र भारत में इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यहां टॉप कॉलेज दिए गए हैं –

  • आईआईटी, मुंबई
  • आईआईटी, मद्रास
  • स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून
  • आईआईटी, गुवाहाटी
  • आईआईटी धनबाद
  • एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • आईटीएम यूनिवर्सिटी
  • एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया

नीचे दिए गए दो प्रमुख रास्ते हैं जिनके माध्यम से बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश लिया जाता है-

मेरिट-आधारित प्रवेश

ऐसे कई कॉलेज हैं जो बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स प्रदान करते हैं और कक्षा 12 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं। इसके अलावा, ये कॉलेज उम्मीदवार के कौशल को और अधिक जानने के लिए पर्सनल इंटरव्यू या लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकते हैं।

प्रवेश-आधारित प्रवेश

अधिकांश कॉलेज और विश्वविद्यालय DU JAT, NMAT, SET आदि प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कार्यक्रम में प्रवेश प्रदान करते हैं। 

प्रवेश-आधारित प्रवेश के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • स्टेप 1 : छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • स्टेप 2: आवेदन पत्र को सही विवरण के साथ भरें।
  • स्टेप 3 : परीक्षा के बाद कटऑफ लिस्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। फिर प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों को उनके अंकों के आधार पर सीटें प्रदान की जाएंगी। 
  • स्टेप 4 : कुछ कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार और समूह चर्चा भी आयोजित करते हैं। 
  • स्टेप 5: सभी पात्रता योग्यताओं को पूरा करने पर ही छात्र को पाठ्यक्रम में प्रवेश की पेशकश की जाती है।

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए योग्यता

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए कुछ सामान्य आवश्यकताओं के बारे में नीचे बताया गया है-

  • बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पास किया हो।
  • भारत में कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीस अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं।
  • विदेश में इन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना जरुरी है, जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। 
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे भी जमा करने की जरूरत होती है।

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन प्रोसेस की जानकारी के लिए आप  Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल कर सकते है। 

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं

देश भर में उन सभी छात्रों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जो अपनी कक्षा 12 वीं के बाद बीए की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं विदेशों में अंग्रेज़ी दक्षता के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं। कुछ प्रमुख बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रवेश परीक्षाएं नीचे टेबल में दी गई हैं-

BITSATWBJEE 
VITEEEIPU CET 
SRMJEEE SRMJEEE PG 
KCETAP PGECET 
Assam CEETG PGECET
KEAMBHU PET 

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के बाद करियर स्कोप

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स पूरा करने के बाद छात्र काम पर जा सकते हैं या उसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई के लिए जा सकते हैं। 

उच्च शिक्षा 

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बाद छात्र नीचे दिए गए प्रोग्राम पर विचार कर सकते हैं-

  • MBA – छात्र बीए कोर्स को पूरा करने के बाद मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम का विकल्प चुन सकते हैं और आकर्षक वेतन पैकेज के साथ बेहतर नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। 
  • PGDCA – बीए करने के बाद, छात्र पीजीडीसीए भी कर सकते हैं जो दो साल की अवधि का है और छात्रों को करियर के कई विकल्प प्रदान करता है। 
  • MMS – यह भी एक उपयोगी कोर्स है, जिसे बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के पूरा होने पर किया जा सकता है। 

नौकरी के विकल्प

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन ग्रेजुएट्स को हार्डवेयर और नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन आदि जैसे क्षेत्रों में काम पर रखा जाता है। उन्हें आमतौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर आदि जैसी नौकरी भूमिकाओं के लिए भर्ती किया जाता है। बैंकिंग, बीमा, लेखा, शेयर बाजार, ई-कॉमर्स और मार्केटिंग आदि क्षेत्र ग्रेजुएट्स के लिए रोजगार के लोकप्रिय क्षेत्र हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स 

आइए जानें कि इन अवसरों की पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनीस कौन सी हैं-

  • Accenture
  • Cognizant
  • Technology Solutions Corp
  • Tata Consultancy Services Ltd
  • HCL Technologies Ltd
  • Tech Mahindra Ltd
  • Sapient Corporation
  • Capgemini

जॉब प्रोफाइल और वेतन 

यदि आप नीचे दिए गए प्रोफाइल के समान नौकरी का विकल्प चुनते हैं, तो PayScale के अनुसार आपका अनुमानित वेतन इस प्रकार होगा-

जॉब प्रोफाइल वार्षिक वेतन (INR में)
ऐप डेवलपर INR 2.70 से 5 लाख
कंप्यूटर प्रोग्रामर INR 1 से 4 लाख
कंप्यूटर ऑपरेटर INR 2 से 4 लाख
कंप्यूटर एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट INR 2 से 5 लाख
सीनियर प्रोग्रामर एनालिस्ट INR 2 से 6 लाख

FAQs

बीए में कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है?

यह एक ऐसा कोर्स है, जो कंप्यूटर की शिक्षा से संबंधित है। भारत में बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स छात्रों को विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर क्षमताओं को हासिल करने में मदद करता हैं। साथ ही यह एक ऐसी डिग्री है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। उम्मीदवार इस कोर्स के ज़रिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ज्ञान प्राप्त करेगें, जो उन्हें एक कंप्यूटर प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगा।

मैं कंप्यूटर एप्लीकेशन में बीए के बाद क्या कर सकता हूं?

बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स पूरा करने के बाद छात्र काम पर जा सकते हैं या उसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई के लिए जा सकते हैं। कुछ प्रमुख कोर्स एमसीए, पीजीडीसीए आदि हैं।

क्या मैं कंप्यूटर एप्लीकेशन में बीए प्रोग्राम के बाद एमसीए कर सकता हूं?

जी हां, आप कंप्यूटर एप्लिकेशन में बीए प्रोग्राम के बाद एमसीए कर सकते हैं। 

बीए में कंप्यूटर एप्लीकेशन कितने साल का है?

BA Computer Application in Hindi 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो 6 सेमेस्टर में विभाजित है।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको BA Computer Application in Hindi से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की है। क्या आप बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स विदेश में करना चाहते हैं? तो आज ही हमारे Leverage Edu काउंसलर के साथ एक ई-मीटिंग के लिए साइन अप करें या आप हमें 1800 572 000 पर कॉल भी कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*