बीए इकोनॉमिक्स कोर्स उत्पादन, वितरण के साथ-साथ वस्तुओं और सेवाओं के उपभोग के अध्ययन से संबंधित है। यह कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों के बीच सबसे अधिक मांग वाले विषयों में से एक है। इसके द्वारा स्टूडेंट्स सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में एक शानदार करियर बना सकते हैं। इसके अलावा इस विषय को, विभिन्न सरकारी परीक्षाओं और सिविल सेवा परीक्षाओं के सिलेबस में भी शामिल किया गया है। लेकिन सबसे अहम सवाल आता है कि बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स कौनसा चुनें या किस क्षेत्र में करियर बनाएं। हमने बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स की जानकारी हमारे आज के इस ब्लॉग में दी है।
This Blog Includes:
- B.A इकोनॉमिक्स कोर्स क्या है?
- B.A इकोनॉमिक्स क्यों करें?
- बीए इकोनॉमिक्स के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है?
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद करियर ऑप्शन क्या-क्या होते हैं?
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज
- बीए इकोनॉमिक्स के बाद सरकारी नौकरी
- बीए इकोनॉमिक्स के बाद MCA
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी?
- टॉप विदेशी विश्वविद्यालय
- टॉप भारतीय विश्वविद्यालय
- योग्यता
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज
- FAQs
B.A इकोनॉमिक्स कोर्स क्या है?
बीए अर्थशास्त्र एक 3 वर्षीय ग्रेजुएट डिग्री है जिसमें आर्थिक विकास की बारीकियों और अर्थशास्त्र की विभिन्न शाखाओं का विस्तृत अध्ययन शामिल है। इस पाठ्यक्रम में मौद्रिक अर्थशास्त्र, प्रारंभिक सांख्यिकी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार जैसे विषयों को अच्छी तरह पढ़ाया जाता है। इसके अलावा, आपको यह भी पता लगाना होगा कि बाजारों में होने वाली आपूर्ति-आधारित गतिविधियों सहित खपत और उत्पादन कैसे होता है। बीए अर्थशास्त्र में स्टूडेंट्स डिग्री पूरी करने के बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। जिनमें बैंकिंग, वित्तीय संस्थान, श्रम बाजार कुछ शीर्ष कार्य क्षेत्र हैं।
B.A इकोनॉमिक्स क्यों करें?
जो स्टूडेंट्स आर्ट्स में रुचि रखते हैं वह छात्र बीए अर्थशास्त्र कोर्स का चयन करते हैं। बीए अर्थशास्त्र कोर्स बिजनेस और मार्केटिंग जैसे विषयों के अध्ययन के साथ-साथ एक अच्छा करियर विकल्प है। स्टूडेंट्स को बीए अर्थशास्त्र कोर्स का चुनाव क्यों करना चाहिए यह नीचे बताया गया है-
- यदि आप बिजनेस और फाइनेंस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या आगे अपना फ्यूचर एकाउंटिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो बीए अर्थशास्त्र डिग्री आपके लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। इस डिग्री की मदद से आप अकाउंटिंग फाइनेंस ऑपरेशन टैक्सेशन और दूसरी कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप ट्रेनी, एसोसिएट फाइनेंस ऑफिसर, फाइनेंस कंट्रोलर, फाइनेंस प्लानर, रिस्क मैनेजमेंट, अर्थशास्त्री, रिसर्च एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि की नौकरी पा सकते हैं।
- इसके अंतर्गत छात्रों को एकाउंटिंग, एकाउंटिंग प्रॉफिट व लॉस और कंपनी कानून की जानकारी दी जाती है, जोकि आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभप्रद है। साथ ही साथ यह बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए भी काफी लाभप्रद है।
बीए इकोनॉमिक्स के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है?
क्या आपने अपनी बीए इकोनॉमिक्स की पढ़ाई पूरी कर ली है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि अब आप कौन सा कोर्स चुनें, तो हम आपको इस ब्लॉग में बतायेंगे की आप B.A. इकोनॉमिक्स करने के बाद कौन कौन से से कोर्स कर सकते हैं-
- बी.एड ( B.Ed )
- एम.ए ( MA )
- एम.बी.ए ( MBA )
- एम.एड ( M.Ed )
- एल.एल.बी. ( L.L.B )
- एम.एस.सी. ( M.Sc )
- डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट कोर्स ( Hotel Management )
- फैशन डिजाइनर ( Fashion Designer )
- बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ( B.T.C )
- बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स ( B.S.T.C )
बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद करियर ऑप्शन क्या-क्या होते हैं?
B.A. इकोनॉमिक्स करने के बाद आपके सामने कई सारे करियर ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं जिसमें आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते है। B.A. इकोनॉमिक्स करने के बाद आप निम्नलिखित कोर्सों में अपना करियर बना सकते हैं-
- B.Ed. (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन)- अगर आपकी रुचि टीचिंग में है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आपको बच्चों को पढ़ाना पसंद है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है तथा यह 2 साल का कोर्स होता है।
- M.A (मास्टर ऑफ आर्ट)- एमए, BA के बाद किया जाने वाला सबसे पसंदीदा कोर्स में से एक है। यह एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री लेवल प्रोग्राम हैं जो B.A. के बाद किया जाता है। MA किसी एक सब्जेक्ट में अपना प्रोफेशन बनाने के लिए किया जाता है इंडिया में लगभग सभी यूनिवर्सिटीज में यह कोर्स कराया जाता है।
- MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस)– यह BA के बाद सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला कोर्स हैं जिसमें छात्रों को बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को हल करना और बिजनेस करने के तरीके सिखाए जाते है। यह कोर्स 2 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं इसमें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है।
- M.Ed. (मास्टर ऑफ एजुकेशन)– यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। इसकी समय अवधि 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) की होती है।
- L.L.B (बैचलर ऑफ़ लॉ)- B.A. करने के बाद एल एल बी की पढ़ाई कर सकते हैं। LLB कर आप वकील बन सकते है। अगर आपकी रुचि वकील बनने में है तो आप इस कोर्स के साथ अपनी आगे की पढाई कर सकते है।
- M.Sc. (मास्टर ऑफ साइंस)- यह एक ग्रेजुेएशन कोर्स होता है जो बीए के बाद किया जाता है। यह 2 साल का ग्रेजुेएशन प्रोग्राम होता है, इसमें आपको रिसर्च के बारे में सिखाया जाता है, एमएससी करने से पहले आपको B.Sc. करनी होती है।
बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज
बीए इकोनॉमिक्स के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज की पूरी सूची यहां दी गई है:
- एमबीए
- एमए इन इकोनॉमिक्स
- पत्रकारिता और संचार में पीजी डिप्लोमा/मास्टर्स
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (बीएड)
- लाइब्रेरी साइंस कोर्स
- डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर्स/पीजी डिप्लोमा
- एलएलबी
- विदेशी भाषा कोर्सेज
- पीजीडीएम
- बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीबीए )
- डिजिटल मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा
- पीजीडीईएमए
बीए इकोनॉमिक्स के बाद सरकारी नौकरी
B.A. करने के बाद लोगो की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती हैं व B.A. होने के बाद 90% लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आप B.A. करने के बाद बहुत से सरकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे IAS, RAS, BANKING, RAILWAY, POLICE, ARMY etc सभी मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीए इकोनॉमिक्स के बाद MCA
MCA यानि Master of Computer Application यह एक ऐसा कोर्स हैं जो ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता हैं इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती हैं एवं कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़ी हर जानकारी पढ़ने को मिलती हैं जो सामान्यतः BE में छात्र पढ़ते हैं। एक MCA की डिग्री BE कंप्यूटर साइंस या आईटी, के समतुल्य होती हैं।
बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
डिप्लोमा कोर्सेज कई प्रकार के होते हैं, नीचे इनके बारे में विस्तार से बताया गया हैं-
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-
- कंप्यूटर साइंस में कई लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है। आजकल ज्यादातर छात्र इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं।
- कंप्यूटर साइंस इन डिप्लोमा में कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे-जावा एचटीएमएल, vb.net, सी, सी++, पीएचपी डेटाबेस, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटा माइनिंग, डाटा वेयरहाउस, डेट एप्लीकेशन, नेटवर्किंग आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के बाद भी कई सारे डिग्री कोर्स है जो किए जा सकते हैं ।
- डिप्लोमा कोर्स करके भी कई सारी जॉब्स मिल सकती हैं लेकिन वह आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज पर निर्भर करती हैं।
- कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए आपको 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 50% से अधिक अंकों से मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- यदि आप केवल दसवीं के बाद ही डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है।
बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं निम्नलिखित हैं।
- BTEC हायर नैशनल डिप्लोमा इन कंप्यूटिंग एंड सिस्टम्स डेवलपमेंट, सेंट्रल कॉलेज ऑफ़ लंदन
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर सिस्टम्स टेक्निशन -नेटवर्किंग, सेंटेनियल कॉलेज
- हायर डिप्लोमा इन एप्लाइड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी , यूनिवर्सिटी कॉलेज कोर्क, आयरलैंड
- सर्टिफिकेट ऑफ़ एडमिशन , कंप्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम -प्रोग्रामिंग, पेसिडिना कॉलेज
बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा
बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-
- आजकल बिजनेस मैनेजमेंट में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प माना जाने लगा है।
- बिजनेस मैनेजमेंट में प्लानिंग, ऑर्गेनाइजिंग, एग्जीक्यूशन, डायरेक्शन आदि सिखाया जाता है।
- इसे करके आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं या खुद का बिजनेस भी चला सकते हैं।
- बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा 12th में मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होकर किया जा सकता है।
- बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे- मैनेजमेंट थिअरी एंड प्रैक्टिस, बिजनेस इकोनॉमिक्स, बिजनेस कम्युनिकेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स आदि भी सिखाई जाती है।
बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।
- ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी , ऑस्ट्रेलिया
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया , रिवरसाइड IEP
- सेंटेनियल कॉलेज , कनाडा
- विक्टोरिया युनिवेर्सिटी , कनाडा
- मैकगिल युनिवर्सिटी , कनाडा
होटल मैनेजमेंट
होटल मैनेजमेंट के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-
- आजकल बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ हम लोग तरह-तरह के खाने को खाने के इच्छुक हो गए हैं।
- हर घर में स्वाद को प्राथमिकता देने वाले लोग उपलब्ध है जिसके चलते स्वादिष्ट भोजन हर पार्टी की शान माना जाता है।
- यदि हम अपने चारों ओर देखे तो होटल एक ऐसी जगह है जहां लोग आना पसंद करते हैं। इसी को देख कर कई लोग होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने को प्राथमिकता देते हैं।
- होटल मैनेजमेंट में हाउसकीपिंग से लेकर होटल का प्रबंधन करने तक सब कुछ सिखाया जाता है। होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करते वक़्त कई विषय सिखाएं जाते हैं जिनमें से कुछ है जैसे- फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बेसिक फूड प्रोडक्शन, एनवायरमेंटल स्टडीज आदि शामिल है।
- होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है।
बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।
- ऑक्सफ़ोर्ड ब्रूक्स युनिवर्सिटी
- ग्रिफिथ युनिवर्सिटी
- साउथर्न क्रॉस युनिवर्सिटी
- मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन युनिवर्सिटी
- युनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ ऑस्ट्रेलिया
एनीमेशन और मल्टीमीडिया
एनीमेशन और मल्टीमीडिया के लिए लिस्ट इस प्रकार है-
- आजकल कई मूवीज़, वीडियो, विज्ञापनों आदि में एनिमेशन और मल्टीमीडिया देखने को मिलता है।
- एनिमेशन के ज़रिए आप उस चीज़ को भी दर्शा सकते हैं जो असलियत में हमारे सामने नहीं लेकिन उसे कंप्यूटर और अलग अलग सॉफ्टवेयर की मदद से दर्शाने का प्रयास किया जाता है।
- कई सारी फिल्मों में एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है। मुख्य तौर पे उनमें जहां स्टंट्स हों या अदाकार ऐसा कुछ करता दिखाई देरहा हो जो असलियत में करना मुमकिन नहीं। उदाहरण के तौर पर अगर आप हॉलीवुड की मूवीज़ पर ध्यान दें तो स्पाइडर मैन , सुपर मैन जैसी फिल्मों में इसका ज़्यादा इस्तमाल आपको देखने को मिलेगा।
- एनिमेशन और मल्टीमीडिया मूवीस वीडियोस आदि में जान डाल देते हैं और धीरे-धीरे इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है इसलिए अधिकतर छात्र इसकी और आकर्षित हो रहे हैं।
- 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद यह कोर्स किया जा सकता है।
बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।
- पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
- ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी
- कोलंबिया कॉलेज, शिकागो
- ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी
- दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
इंटीरियर डिजाइनिंग
इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए लिस्ट इस प्रकार है:
- भव्य इमारतों का विकास जैसे तेज़ी से बढ़ रहा है उसी के अनुरूप इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग भी बढ़ती जा रही है।
- आज के समय में इंटीरियर डिजाइनिंग एक प्रचलित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में से एक है।
- कई सिलेब्रिटीज इसमें रूचि ले रहे हैं और काम कर रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही कई अभिनेत्रियां अपने अभिनय के साथ साथ इंटीरियर डिजाइनिंग भी कर रहीं हैं।
- इंटीरियर डिजाइनर का काम होता है इमारतों को सजाना तथा उपयोगी चीजों को अद्भुत आकृति और अद्भुत तरीके से डेकोरेट करना।
- टीवी शोज़ में आजकल भव्य मंच बनते हैं जिनमें इंटीरियर डिजाइनर की आवश्यकता होती है। जिसके कारणवर्श आज इसकी मांग बढ़ती जा रही है।
- यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसमें आपकी क्रिएटिविटी, समस्या को सुलझाना, कुछ अलग सोचना, कलात्मक क्षमता आदि की ज़रूरत होती है।
- इंटीरियर डिजाइनिंग मे डिप्लोमा में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे-डिजाइनर स्किल्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन, कंप्यूटर ऐडेड ग्राफिक डिजाइन, कलर थ्योरी एंड टेक्निक्स आदि। यदि आप भी इस प्रकार के कार्य में रूचि लेते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प है।
बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।
- न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- RMIT युनिवर्सिटी
- स्विनवर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबेरा
- कर्टिन यूनिवर्सिटी
डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए नीचे लिस्ट दी गई है-
- यह डिप्लोमा विदेशों में काम करने के लिए शानदार अवसर प्रदान करता है, खासकर गल्फ देशों में साथ ही साथ इसमें पे-ऑफ काफी विशाल है।
- दुनिया भर के संगठनों में सुरक्षा अधिकारियों की बढ़ती मांग ने इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम की मांग को बढ़ा दिया है।
- यह जोखिम प्रबंधन की अवधारणा और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में उपयोग किए गए उपायों को सिखाता है।
- यह कार्यक्रम सुरक्षा अधिकारियों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन बूस्टर है क्योंकि यह तैयारियों की टिप्स और ट्रिक्स का एक अच्छा ऑप्शन प्रदान करता है।
- यह आग से हुई दुर्घटनाओं से होने वाली प्रतिकूलताओं से निपटने के इच्छुक लोगों के लिए सबसे अच्छा है।
- यह विदेश में और बड़े निगमों में काम करने के अवसरों के साथ आपके बायोडाटा में एक बड़ी प्रशंसा भी जोड़ देगा।
- नेतृत्व के गुणों और भाषा पर एक अच्छी कमांड के लिए ये डिप्लोमा अच्छा साबित होगा।
बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी?
बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद कोर्स आपको कई सारी नौकरियों के अवसर मिलते हैं जिसमें आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं-
- आप के लिए कई सारी प्राइवेट व सरकारी नौकरियां भी उपलब्ध होती है। आप सभी प्रकार की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं।
- अगर आपने बीए इकोनॉमिक्स के बाद एलएलबी की है तो आप आसानी से वकील बन सकते हैं।
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद छात्रों के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर,ऑफिस मैनेजमेंट आदि नौकरियां उपलब्ध हैं।
- बीए इकोनॉमिक्स करने के बाद आप पुलिस कांस्टेबल, SSC, बैंकिंग, रेलवे, UPSC में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
टॉप विदेशी विश्वविद्यालय
बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स के लिए टॉप विदेशी विश्वविद्यालय की लिस्ट नीचे दी गई है–
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
- न्यूकैसल यूनिवर्सिटी
- किंग्स कॉलेज लंदन
- मोनाश यूनिवर्सिटी
- कार्लटन यूनिवर्सिटी
- रायर्सन यूनिवर्सिटी
- ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- ग्रीनविच यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन
- मिशिगन यूनिवर्सिटी
- मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
- लंदन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी
- एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी
- लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
टॉप भारतीय विश्वविद्यालय
बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स के लिए टॉप भारतीय विश्वविद्यालय की लिस्ट नीचे दी गई है–
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- अन्ना विश्वविद्यालय
- लखनऊ विश्वविद्यालय
- मुंबई विश्वविद्यालय
- पुणे विश्वविद्यालय
- लोयोला कॉलेज चेन्नई
- मिरांडा हाउस (दिल्ली)
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
- हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
योग्यता
बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताओं के बारे में नीचे बताया गया है–
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 आर्ट्स स्ट्रीम से बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी।
- आवेदक का इंटरमीडिट मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
- बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स करने के लिए आपके पास बैचलर्स इन इकोनॉमिक्स की डिग्री होनी चाहिए।
- भारत में बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
- विदेश में ऊपर दी गई रिक्वायरमेंट्स के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।
- साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटीों में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/Resume तथा Portfolio की भी ज़रूरत होती है।
- विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा मास्टर डिग्री के लिए 2 से 3 साल का कार्य अनुभव माँगा जाता है।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
FAQs
अर्थशास्त्र में बैचलर की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने या पूर्णकालिक स्थिति शुरू करने का मौका मिलता है। अर्थशास्त्र में करियर नौकरी के शीर्षक और सेटिंग्स के विस्तृत चयन की पेशकश करते हैं, जिससे किसी भी ग्रेजुएट के लिए सबसे उपयुक्त नौकरी ढूंढना संभव हो जाता है।
बीए इकोनॉमिक्स के बाद आप मास्टर डिग्री कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स या डिप्लोमा कोर्स का चयन कर सकते हैं।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय,दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय आदि हैं।
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स के बारे में सभी जानकारी दी है। लेकिन यदि आपके पास बीए इकोनॉमिक्स के बाद कोर्स से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।