12वीं किसी भी छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। यह एक छात्र के करियर की शुरुआत होती है। 12th के बाद जो कोर्स करते हैं, उससे भविष्य के लिए करियर की नींव भरी जाती है। इसलिए छात्रों को करियर के अहम विकल्प की जानकारी होनी जरूरी है। छात्रों को अपनी रुचि, क्षमता और भविष्य के लक्ष्यों के आधार पर अपनी पसंद का कोर्स चुनना चाहिए। ऐसे में 12th PCB ke baad kya kare, इसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग में दी जायेगी। आईये जानते हैं 12वीं PCB स्ट्रीम से पास आउट स्टूडेंट्स के पास क्या-क्या बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं।
This Blog Includes:
- 12वीं PCB के बाद बैचलर कोर्सेज
- 12वीं PCB के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
- 12वीं साइंस के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज
- दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
- विदेश में पढ़ाई के लिए योग्यता
- भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज
- 12वीं साइंस के बाद पढ़ाई के लिए बेस्ट बुक्स
- करियर स्कोप
- 12वीं साइंस के बाद गवर्नमेंट जॉब्स
- FAQs
12वीं PCB के बाद बैचलर कोर्सेज
12वीं PCB के बाद छात्र के पास अपना भविष्य बनाने के लिए ढेरों अवसर उपलब्ध हैं। 12th PCB ke baad kya kare जानने के लिए नीचे दिए गए कोर्सेज की सूची देखें:
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
- बीएससी नर्सिंग
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- बैचलर ऑफ फार्मेसी
- पैरामेडिकल कोर्स
- बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन
- बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (बीएनवाईएस कोर्स)
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस)
- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस)
- बीएस/बैचलर ऑफ आर्ट्स [बायोकैमिस्ट्री/बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, आदि]
- एमबीबीएस
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
- बैचलर ऑफ ऑक्युपेशनल थेरेपी
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
- बैचलर/बीटेक बायोटेक्नोलॉजी
- इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक बायोटेक्नोलॉजी
12वीं PCB के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
12वीं के बाद कई छात्रों की इच्छा होती है कि वह डिप्लोमा जैसे शार्ट टर्म कोर्सेज करें। नीचे 12वीं PCB के बाद किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट दी गयी हैं।
- फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
- योग में डिप्लोमा
- नर्सिंग में डिप्लोमा
- पर्यावरण विज्ञान में डिप्लोमा
- फार्मेसी में डिप्लोमा
- होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- फैशन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा
- कृषि में डिप्लोमा
- डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
- टेक्सटाइल डिजाइनिंग में डिप्लोमा लीवरेजेडयू.कॉम
- वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा लीवरेजेडयू.कॉम
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
12वीं साइंस के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज
12वीं साइंस PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स निम्नलिखित है:
- बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन एक्स-रे
- बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी
- डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
- डिप्लोमा इन डायलिसिस टेकनीशियन
- डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन आर्थोपेडिक्स
- सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर
- सर्टिफिकेट इन ईसीजी और सीटी स्कैन टेकनीशियन
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
चलिए जानते हैं विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज के बारे में जहां छात्र 12वीं PCB के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं।
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
- स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
- जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय
- ईटीएच ज्यूरिख
- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
- करोलिंस्का संस्थान
- येल विश्वविद्यालय
- इंपीरियल कॉलेज लंदन
- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स
- बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी
विदेश में पढ़ाई के लिए योग्यता
विदेश से 12वीं में PCB के बाद साइंस के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है।
- छात्रों को 10+2 किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ पास करनी होगी ।
- अंग्रेजी भाषा दक्षता के लिए TOEFL / IELTS / PTE / Duolingo English test स्कोर।
- कोर्स के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम के अंक जैसे FPMT।
- NEET की परीक्षा भी विदेशों में स्वीकार की जाती है।
- Letters of recommendation
- Statement of purpose
भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
National Institutional Ranking Framework के अनुसार भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गयी हैं।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
- अमृता विश्व विद्यापीठम
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली
- जिगर और पित्त विज्ञान संस्थान
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर
आवेदन प्रक्रिया
भारत और विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक टेप
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
12वीं साइंस के बाद पढ़ाई के लिए बेस्ट बुक्स
12वीं साइंस के बाद पढ़ाई के लिए बेस्ट बुक्स यहाँ दी गई है:
- NCERT SCIENCE (PCB) Complete Books Set For CLASS -11 (ENGLISH MEDIUM)
- ALLEN Physics, Chemistry, Maths Handbook For IIT-JEE Exam (English)
- TOPPERSNOTES NEET UG Chemistry Physics & Biology Study Material for 2023 Exam Preparation Set of 13 Books in English Latest Edition [Paperback] TOPPERSNOTES
करियर स्कोप
साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र अपनी स्पेशलाइजेशन और रूचि के अनुसार नीचे दिए गए क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
- अस्पताल
- हेल्थ केयर प्रोवाइडर
- अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान
- शैक्षणिक संस्थान
- खाद्य संस्थान
- कृषि उद्योग
- तेल उद्योग
- फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग
- रासायनिक उद्योग
- परीक्षण प्रयोगशालाएं
- औद्योगिक प्रयोगशालाएं
- अनुसंधान फर्म
- जैव प्रौद्योगिकी फर्म
- बीज और नर्सरी कंपनियां
- वन्यजीव और मत्स्य विभाग
- भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग
- फोरेंसिक अपराध अनुसंधान
- वन सेवाएं
- अपशिष्ट जल संयंत्र
- एक्वैरियम
- पर्यावरण प्रबंधन और संरक्षण
12वीं साइंस के बाद गवर्नमेंट जॉब एग्ज़ाम
12वीं साइंस के बाद प्रमुख सरकारी परीक्षाएं निम्नलिखित है:
- नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
- इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट
- इंडियन नेवी डायरेक्ट एंट्री एग्जाम
- आरआरबी एनटीपीसी
- आरआरबी एएलपी
- आरआरबी ग्रुप डी
- एसएससी सीएचएसएल
- एसएससी जीडी
- एसएससी स्टेनोग्राफर
- एसएससी एमटीएस (SSC MTS)
12वीं साइंस के बाद गवर्नमेंट जॉब्स
12वीं साइंस के बाद प्रमुख सरकारी नौकरियां निम्नलिखित है:
- आर्मी
- नेवी
- एयरफोर्स
- असिस्टेंट लोको पायलट
- रेलवे कांस्टेबल
- रेलवे क्लर्क
- टेक्निकल असिस्टेंट
- लोअर डिविजन क्लर्क
- स्टेनोग्राफर
- मल्टी टास्किंग स्टाफ
- जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट
- सबमरीन ऑफिसर
FAQs
जी हाँ, आप बीएससी के बाद एमबीए या मैनेजमेंट से जुड़ा कोई भी कोर्स कर सकते हैं। जैसे-
1) MBA in Hospitality Management
2) MBA in Information Technology
3) MBA in Healthcare Management
4) MBA in Production Management
5) MBA in Shipping & Logistics Management
6) MBA in Laboratory Management
7) MBA in Pharmaceutical Management
8) MBA in Communication
9) MBA in Biotechnology and Oil & Gas Management
जी हाँ, आप 12वीं PCB के बाद कॉमर्स में किसी भी प्रोग्राम से ग्रेजुएशन कर सकते हैं ।
बीएससी के बाद किए जाने वाले कोर्सेज की सूची कुछ इस प्रकार हैं:
1) MSc Psychology
2) MBA in Hospital Administration
3) MSc Pharmacy
4) MSc Nursing
5) MBBS
6) MSc in Medical Surgical Nursing
नीचे एमबीबीएस में टॉप स्पेशलाइजेशन की सूची दी गयी है:
1) नेत्र विज्ञान
2) सामान्य चिकित्सा
3) हड्डी रोग
4) सामान्य सर्जरी
5) एनेस्थिसियोलॉजी
6) प्रसूति एवं स्त्री रोग
7) मनश्चिकित्सा
8) बाल रोग
9) त्वचा विशेषज्ञ
10) ईएनटी (कान, नाक और गला)
बायोलॉजी ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए करियर का दायरा काफी विस्तृत है और करियर के अवसरों के साथ समान रूप से आकर्षक है। ये मुख्यतः डॉक्टर, साइंटिस्ट, दंत चिकित्सक, ऑर्थोडोन्टिस्ट, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, नर्स और कुछ अन्य बन सकते है। इनके पास टीचर, लॉयर, डिजाइनर और डिजाइनर इत्यादि जैसे गैर-साइंस करियर विकल्पों को चुनने की स्वतंत्रता भी होती है।
आशा करते हैं कि आपको 12th PCB ke baad kya kare के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इंडियन एग्जाम से जुड़े ऐसे ही या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।
-
your information is very helpful for me
Thank you -
Thank you so much sir
-
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
-
धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
-
5 comments
बहुत बहुत धन्यवाद आपकी जानकारी युवाओ के मार्गदर्शन के लिए अमृततुल्य है
your information is very helpful for me
Thank you
Thank you so much sir
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।