मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट कैसे बनें?

2 minute read
मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट

माइक्रोब्स के कारण होने वाली बीमारियों की बढ़ती जटिलता के कारण माइक्रोबायोलॉजी एक लोकप्रिय करियर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। कोरोना काल के चलते माइक्रोब्स पर होने वाली रिसर्च में और भी अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। माइक्रोब्स पर आस पास के पर्यावरण के साथ-साथ और भी जगहों पर रिसर्च जा रही है। माइक्रोबायोलॉजिस्ट समुद्री पर्यावरण में रिसर्च के साथ साथ नए माइक्रोऑर्गेनिज्म्स की भी खोज कर रहे हैं। इतने विशाल समुद्र होने के कारण मरीन माइक्रोबायोलॉजी का क्षेत्र बहुत बड़ा है तथा इसमें सफलता की भी बहुत अधिक संभावना है। इस ब्लॉग में मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट कैसे बनें? इस बारे में जानकारी दी गई है यदि आप भी मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पढ़ें।

जॉब प्रोफाइलमरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट
कोर्स की एवरेज फीस INR 6 लाख से 10 लाख
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ हार्वर्ड यूनिवर्सिटीयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्नियायूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर एटमोस्फियरिक साइंस, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओशियनोग्राफी आदि। 
टॉप रिक्रूटर्स Abbott India Ltd., Merck Ltd., Smithkline Beecham Pharmaceuticals Ltd., Biocon Ltd. आदि। 

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट कौन होते हैं?

माइक्रोबायोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस की एक ब्रांच है, जिसके अंतर्गत माइक्रोऑर्गेनिज्मस की पढ़ाई की जाती है और मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट समुद्री पर्यावरण में माइक्रोऑर्गेनिज्मस जैसे बैक्टीरिया, आर्किया, वायरस और माइक्रोबियल यूकेरियोट्स का अध्ययन है, जिसमें उनकी बायोडायवर्सिटी, इकोलॉजी और बायोजियोकेमिस्ट्री शामिल हैं। मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट अपनी स्किल्स का उपयोग करके समुद्री सूक्ष्म जीवों का अध्ययन करते हैं। 

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट क्यों बनें?

मरीन माइक्रोबायोलॉजी को चुनने के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं:

  • मरीन माइक्रोबायोलॉजी उन विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो बायोलॉजी की एक महत्वपूर्ण और दिलचस्प ब्रांच पर फोकस करने साथ एक अच्छी सामान्य शिक्षा चाहते हैं।
  • प्रत्येक विद्यार्थी के मन में समुद्री जीवन के बारे में जाननेकी उत्सुकता रहती है। वह जानना चाहता है कि समुद्र में जीवन कैसा होता है। वहां चीज़ें कैसे पनपती हैं, कैसे जीती हैं आदि।
  • इस विषय में आप जीवों की बिलकुल नई प्रजाति के बारे में रिसर्च करते हैं। आपके पास इस क्षेत्र में रिसर्च की लिए बहुत स्कोप है। 
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रतिवर्ष अच्छी सैलरी कमाते हैं। एक प्रोफेशनल माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के बाद आपके पास भी कई विकल्प उपलब्ध होंगे। एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की एवरेज सैलरी INR 3 से 15 लाख तक हो सकती है।

स्किल्स

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट के कार्यों में काम आने वाली कुछ प्रमुख स्किल्स नीचे दी गई हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है:

  • प्रैक्टिकल फील्डवर्क स्किल्स
  • समुद्री एरिया तथा प्रत्येक मौसम में काम करने के लिए तैयार होना
  • पेशंस तथा अच्छी ऑब्जर्वेशनल स्किल्स
  • राइटिंग तथा ओरल कम्युनिकेशन स्किल्स
  • साइंटिफिक राइटिंग स्किल्स
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • लॉजिकल थिंकिंग स्किल्स
  • एनवायरमेंट मॉनिटरिंग स्किल्स

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट कैसे बनें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए आप सबसे पहले बारहवीं कक्षा तक की अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करें। बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • स्टेप 2: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर CUCET, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: आप मरीन माइक्रोबायोलॉजी में B.Sc. डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मरीन माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 
  • स्टेप 5: जॉब प्राप्त करें तथा इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करें। आप शुरुआत में इंटर्नशिप कर सकते हैं या फिर असिस्टेंट माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं। 

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए टॉप कोर्सेज

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए पढ़ाए जाने वाले कुछ मुख्य कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

  • Bachelor of Science in Marine Science – Chemistry
  • BSc (Hons) in Marine Biology
  • Bachelor of Marine Biology
  • B.S. Marine Biology
  •  BSc Hons Biology (Microbiology)
  • BSc Microbiology
  • Bachelor of Science in Freshwater and Marine Biology
  • BSc (Hons) in Marine Science
  • B.S. in Marine, Atmospheric, and Earth Science
  • Bachelor of Science in Marine Sciences
  • B.S. in Marine Science
  • BSc (Hons) in Marine and Terrestrial Conservation
  • Bachelor of Marine and Antarctic Science
  • Bachelor of Science in Biology with a Concentration in Marine Biology
  • M. Sc. Marine Microbiology
  •  Master of Marine Science (MSc)
  • Environmental Microbiology and Biotechnology (by Research) – MSc

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम निम्न प्रकार से हैं:

संस्थानलोकेशन
हार्वर्ड यूनिवर्सिटीअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, लॉस एंजिल्सअमेरिका
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदनइंग्लैंड
कोलंबिया यूनिवर्सिटीअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, सैन डिएगोअमेरिका
ड्यूक यूनिवर्सिटीअमेरिका
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलिया
बोस्टन यूनिवर्सिटीअमेरिका
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लासगोस्कॉटलैंड
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, डेविसअमेरिका
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्नऑस्ट्रेलिया
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्गइंग्लैंड
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्योजापान
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एक्सेटरइंग्लैंड

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

मरीन माइक्रोबायोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम निम्न प्रकार से हैं:

संस्थानलोकेशन
इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटीकोयम्बटूर
सेंटर फॉर एटमोस्फियरिक साइंसदिल्ली
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओशियनोग्राफीगोवा
आंध्र यूनिवर्सिटीविशाखापट्नम
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रासचेन्नई
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजीकोची
पांडिचेरी यूनिवर्सिटीपोंडिचेरी
गोवा यूनिवर्सिटीगोवा
अन्नामलाई यूनिवर्सिटीतमिल नाडु
बरहामपुर यूनिवर्सिटीओड़िसा
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालीकटकेरल
कर्नाटक यूनिवर्सिटीकरवर
भारतीदासन यूनिवर्सिटीतिरुचिपल्ली

योग्यता 

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से मरीन माइक्रोबायोलॉजी का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • CUCET
  • IPU CET 
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT
  • BHU CET
  • JMI CET

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

मरीन माइक्रोबायोलॉजी के लिए आवश्यक पुस्तकें नीचे दी गई है:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
बायोस इंस्टेंट नोट्स इन माइक्रोबायोलॉजीबेकरयहां से खरीदें 
मरीन माइक्रोबायोलॉजीए मित्रा यहां से खरीदें 
ए टेक्स्ट बुक ऑन मरीन माइक्रोबायोलॉजी डॉक्टर पीएफ स्टेफी, आर राजेश्वरी अंबुराजयहां से खरीदें 
मरीन माइक्रोबायोलॉजी: बायोएक्टिव कम्पाउंड्स एंड बायो टेक्नोलॉजिकल एप्लीकेशंस से कुओं कीम यहां से खरीदें 
मरीन माइक्रोबायोलॉजी: इकोलॉजी एंड एप्लीकेशंसकोलिन मन यहां से खरीदें 

करियर स्कोप 

करियर स्कोप की यदि बात करें तो आप अपनी बैचलर डिग्री पूर्ण होने के बाद में हायर एजुकेशन भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के बाद टॉप जॉब एरियाज और रिक्रूटर्स निम्न है:

टॉप जॉब एरियाज 

  • यूनिवर्सिटीज
  • रिसर्च लैब्स
  • एनवायरनमेंटल लैबोरेट्रीज
  • वॉटर इंडस्ट्रीज
  • कोस्टल अथॉरिटीज

टॉप रिक्रूटर्स

  • Abbott India Ltd.
  • Merck Ltd.
  • Smithkline Beechem Pharmaceuticals Ltd.
  • Biocon Ltd.
  • Natural Remedies Pvt. …
  • Monsanto Research Centre.
  • Avesthagen Ltd.
  • Mascot International
  • Krauter Healthcare Ltd
  • Pfizer
  • Siren Technology 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार मरीन माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्टINR 6 लाख से 10 लाख
प्रोफेसरINR 7 लाख से 11 लाख
रीफरेस्टोरेशन मैनेजरINR 6 लाख से 8 लाख
रिसर्च असिस्टेंटINR 3 लाख से 5 लाख
फूड टेक्नोलॉजिस्टINR 3 लाख से 8 लाख
रिसर्च साइंटिस्टINR 4 लाख से 8 लाख
लेक्चररINR 3 लाख से 5 लाख

FAQs

माइक्रोबायोलॉजी के प्रमुख क्षेत्र कौन से हैं?

माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र हैं:
बैक्टीरियोलॉजी
इम्यूनोलॉजी
माइकोलॉजी
नेमाटोलॉजी
पैरासिटोलॉजी 
फाइकोलॉजी 
प्रोटोजूलॉजी
वायरोलॉजी

क्या भविष्य में माइक्रोबायोलॉजिस्ट की मांग है?

इंडस्ट्री रिपोर्ट के अनुसार औसतन हर साल माइक्रोबायोलॉजिस्ट के लिए लगभग 2,000 नए पदों के एमेर्जेंस की उम्मीद है।

मरीन माइक्रोबायोलॉजी के मुख्य बैचलर डिग्री कोर्स कौनसे हैं?

मरीन माइक्रोबायोलॉजी के मुख्य बैचलर डिग्री कोर्स हैं:
Bachelor of Science in Marine Science – Chemistry
BSc (Hons) in Marine Biology
Bachelor of Marine Biology
B.S. Marine Biology
BSc Hons Biology (Microbiology)

एमएससी मरीन माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री वाले छात्र का औसत वेतन क्या है?

यह व्यक्ति के जॉब प्रोफाइल और वर्षों के अनुभव के अनुसार बदलता रहता है। भारत में एक समुद्री माइक्रोबायोलॉजिस्ट का औसत वेतनमान वर्तमान में INR 6 लाख 10 लाख तक प्रति वर्ष होता है।

उम्मीद है आपको मरीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट कैसे बनें इस संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से मरीन माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*