बीए समाजशास्त्र कैसे करें?

1 minute read
बीए समाजशास्त्र कैसे करें

बीए समाजशास्त्र को सामान्य शब्दों में समझें तो यह एक प्रकार का सामाजिक विज्ञान कोर्स है जो कि मुख्यत: समाज पर केंद्रित होता है। बीए समाजशास्त्र के कोर्स में मानव के सामाजिक व्यवहार, मानव के सामाजिक आचरण, समाज के लोगों का एक दूसरे से संबंध तथा रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई संस्कृति का अध्ययन किया जाता है। इस ब्लॉग में हम आपको बीए समाजशास्त्र के विभिन्न हिस्सों तथा पहलुओं के बारे में आपको बताने जा रहें हैं। 

डिग्रीअंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र)
बीए समाजशास्त्र कोर्स की अवधि3 वर्ष
उम्रकोई लिमिट नहीं 
एडमिशन के लिए % मांग12वीं कक्षा में 40% 
एवरेज ट्यूशन फीस3,000 से 60,000 तक (भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए)
एवरेज सैलरी पैकेज (सालाना)INR 2–4.5 लाख
जॉब प्रोफाइलअध्यापक, प्राइमरी स्कूल टीचर, हाई स्कूल टीचर, मैनेजमेंट कंसलटेंट, प्रोफेसर, HR, ग्राफिक डिजाइनर

बीए समाजशास्त्र क्या है?

बीए समाजशास्त्र एक तीन साल का अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है तथा इसे बैचलर ऑफ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है। यह कोर्स सामाजिक संपर्क, संस्कृति, सामाजिक स्टार्टिफिकेशन, सोशल रिलेशन आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है। बीए समाजशास्त्र में छात्र समाज का अध्ययन करते हैं। बीए समाजशास्त्र में कुछ विशिष्ट क्षेत्र शामिल हैं जैसे कि डेमोग्राफी, कम्युनिटी, क्राइम, कलेक्टिव बिहेवियर, कल्चरल सोशियोलॉजी, कंपारेटिव सोशियोलॉजी तथा अप्लाइड सोशियोलॉजी आदि। 

बीए समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी) क्यों करें?

अपनी 12वीं कक्षा के पूरा होने के बाद आप सोशियोलॉजी को ही करियर ऑप्शन के आधार पर क्यों चुने इसके बहुत से कारण हैं जिनमे से कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं:

  • सोशियोलॉजी पूरे समाज की वैज्ञानिक स्टडी है जिसमे सोशल रिलेशनशिप, सोशल इंटरेक्शन तथा संस्कृति शामिल है। 
  • सोशियोलॉजी की सहायता से सोशल एक्शन की पावर और अंडरस्टैंडिंग दोनों ही बढ़ती है। 
  • सोशियोलॉजी की सहायता से सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण इनसाइट और संभावना प्रदान होती हैं। 
  • सोशियोलॉजी की वजह से अपराध की समस्याओं, उसके कारणों और परिणामों के संबंध में दृष्टिकोण में बदलाव आया है। 
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को समझने के लिए सोशियोलॉजी का बहुत बड़ा महत्व है। 
  • सोशियोलॉजी की वजह से ही आदिवासी और हाशिए के समुदायों में रहने वाले लोगो के कल्याण के को बढ़ावा देने के लिए सरकार को मदद मिली है। 
  • हाई स्कूल या हायर एजुकेशन में पढ़ने के सपना देखने वाले तथा इसे अपना करियर बनाने वाले लोगों के लिए सोशियोलॉजी एक विषय के रूप में बहुत उपयोगी है।

स्किल्स

कुछ ऐसी आवश्यक स्किल्स जो किसी भी सोशियोलॉजी के छात्र के पास होनी चाहिए वो इस प्रकार हैं:

  • एनालिटिकल स्किल्स – एक सोशियोलॉजिस्ट को अपने पास में उपलब्ध डाटा तथा अन्य इनफॉर्मेशन को एनालाइज करने की स्किल्स होनी चाहिए। 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स – जैसा कि आप जानते ही हैं कि सोशियोलॉजी में मुख्य कार्य लोगों के बीच रहना उनसे समन्वय स्थापित करने का होता है अतः इसके लिए आपके पास में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी आवश्यक है।
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स – एक सोशियोलॉजिस्ट को डिजाइन, रिसर्च, डाटा कलेक्शन, प्रोसेस, इनफॉर्मेशन एनालाइज जैसी कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है अतः उसके पास में क्रिटिकल थिंकिंग की स्किल्स होनी आवश्यक है। 
  • प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स – एक सोशियोलॉजिस्ट की रिसर्च आम तौर पर पता लगाने, पढ़ने तथा सोशियोलॉजिकल प्रोब्लम सॉल्विंग की होती है। 
  • राइटिंग स्किल्स – सोशियोलॉजिस्ट को जो भी नई जानकारी उसे पता चलती है उसे रिपोर्ट में लिखने की आवश्यकता होती है अतः एक सोशियोलॉजिस्ट के पास अच्छी राइटिंग स्किल्स होनी चाहिए। 

बीए समाजशास्त्र के लिए सिलेबस

बीए में सोशियोलॉजी के लिए आम तौर पर सिलेबस पैटर्न इस प्रकार रहता है-

  • इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी – 1
  • सोशियोलॉजी ऑफ इंडिया – 1
  • इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी – 2
  • सोशियोलॉजी ऑफ इंडिया – 2
  • पॉलिटिकल सोशियोलॉजी 
  • सोशियोलॉजी ऑफ रिलीजन
  • सोशियोलॉजी ऑफ जेंडर
  • इकोनामिक सोशियोलॉजी 
  • सोशियोलॉजी ऑफ किंशिप
  • सोशल स्टार्टिफिकेशन 
  • सोशियोलॉजिकल थिंकर्स – 1
  • सोशियोलॉजिकल रिसर्च मेथड्स –1
  • सोशियोलॉजिकल थिंकर्स – 2
  • सोशियोलॉजिकल रिसर्च मेथड्स –2

समाजशास्त्र सिलेबस

समाजशास्त्र में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक्स के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:

समाजशास्त्र का परिचय

  1. समाजशास्त्र का अर्थ, अध्ययन-क्षेत्र, विषय-वस्तु एवं महत्व
  2. समाजशास्त्र की प्रकृति: वैज्ञानिक एवं मानविकी उन्मुखन
  3. मौलिक अवधारणाएं: समाज
  4. समुदाय, समिति एवं संस्था
  5. सामाजिक समूह
  6. प्रस्थिति एवं भूमिका

सामाजिक संस्थाएं

  1. विवाह
  2. परिवार तथा नातेदारी
  3. संस्कृति तथा समाज
  4. समाजीकरण
  5. व्यक्ति एवं समाज
  6. सामाजिक नियन्त्रण
  7. मूल्य एवं आदर्श नियम

भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन

  1. भारतीय समाज की संरचना: ग्राम, कस्बे तथा नगर
  2. ग्रामीण-नगरीय सम्बन्ध
  3. भारतीय समाज का संयोजन: जनजातियां
  4. दलित जातियां
  5. भारतीय समाज में स्त्रियां
  6. भारत में अल्पसंख्यक

भारतीय समाज की आधार संस्थाएं

  1. जाति व्यवस्था
  2. संयुक्त परिवार
  3. विवाह तथा परिवर्तनशील आयाम

पारिवारिक समस्याएं

  1. दहेज
  2. घरेलू हिंसा
  3. विवाह-विच्छेद
  4. अन्तः एवं अन्तर-पीढ़ी संघर्ष
  5. वृद्धजनों की समस्या

समाजिक समस्याएं

  1. नियुक्त मातृत्व की समस्या
  2. अविवाहित दाम्पत्य सम्बन्ध
  3. क्षेत्रवाद एवं साम्प्रदायिकता
  4. भ्रष्टाचार
  5. युवा असन्तोष

सामाजिक स्तरीकरण तथा गतिशीलता

  1. सामाजिक स्तरीकरण
  2. सामाजिक गतिशीलता: अर्थ, स्वरूप एवं सिद्धान्त

सामाजिक परिवर्तन

  1. सामाजिक परिवर्तन: अर्थ, प्रतिमान तथा प्रकार
  2. सामाजिक परिवर्तन के कारक
  3. उद्विकास एवं प्रगति

सामाजिक व्यवस्था एवं प्रक्रियाएं

  1. सामाजिक व्यवस्था
  2. सामाजिक प्रक्रियाएं: अर्थ, तत्व तथा प्रकार

भारतीय समाज के बारे में शास्त्रीय दृष्टि

  1. भारतीय समाज के बारे में शास्त्रीय दृष्टि
  2. वर्ण-व्यवस्था
  3. आश्रम-व्यवस्था
  4. कर्म का सिद्धान्त
  5. धर्म
  6. पुरुषार्थ

बीए समाजशास्त्र के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज

जो विद्यार्थी किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए हमने एक विस्तृत सूची तैयार की है जो की इस प्रकार से है –

संस्थान का नामलोकेशनऔसत सालाना फीस (INR)
रेयरसन यूनिवर्सिटीकैनेडा11–19 लाख 
लेकेहेड यूनिवर्सिटीकैनेडा12–19 लाख
द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड ऑस्ट्रेलिया18–36 लाख
यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरियाकैनेडा19–39 लाख 
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कोलंबियाअमेरिका13–26 लाख
मर्रे स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिका1.5–23 लाख
सैन फ्रैंसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिका18–27 लाख 
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुएट्सअमेरिका11–15 लाख
यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स यूके17–35 लाख
यूनिवर्सिटी ऑफ रोहम्पटन यूके 11–14 लाख
यूनिवर्सिटी ऑफ वोर्सेस्टरअमेरिका10–14 लाख
क्लेटन स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिका12–18 लाख
हार्वर्ड यूनिवर्सिटीअमेरिका29–52 लाख

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

बीए समाजशास्त्र के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज

इंडिया में बीए सोशियोलॉजी के कोर्स के लिए कई सारी यूनिवर्सिटी है जो की इस प्रकार है –

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनऔसत सालाना फीस (INR)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीअलीगढ़61,000
डीएवी कॉलेजकानपुर4,000
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटीकानपुर57,000
क्रिस्ट यूनिवर्सिटीबैंगलोर50,000
चाणक्य यूनिवर्सिटीबैंगलोर60,000
सीएमआर यूनिवर्सिटीबैंगलोर75,000
एमआईटी आर्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटीपुणे50,000
सेंट जेवियर कॉलेजमुंबई5,500
श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता35,00
भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटीउदयपुर19,500
देवी अहिल्या विश्वविद्यालयइंदौर20,500

बीए समाजशास्त्र के लिए योग्यता

बीए में (सोशियोलॉजी) समाजशास्त्र कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है जिसे अपने आस पास के समाज में ज्यादा रुचि हो। बीए समाजशास्त्र में एडमिशन लेने के लिए इंडिया के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में योग्यता मानदंड समान ही हैं, जो कि नीचे दिए गए हैं –

  • किसी भी विद्यार्थी को बीए समाजशास्त्र में एडमिशन लेने के लिए किसी भी भारतीय बोर्ड से 12वीं कक्षा या किसी अन्य देश से 12वीं कक्षा के बराबर पढ़ाई का प्रमाण देना आवश्यक है। 
  • विद्यार्थियों को किसी यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के लिए कम से कम 50% एग्रीगेट अंको का प्रमाण देना होता है। 
  • जिन विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा में इंग्लिश मुख्य सब्जेक्ट है उनकी बीए समाजशास्त्र में अंडर ग्रेजुएट डिग्री में और भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना रहती है। 
  • कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को एडमिशन लेने के लिए उनके एंट्रेंस एग्जाम्स भी क्लियर करने होते हैं।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

बीए सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र) एक आर्ट्स स्ट्रीम का कोर्स है लेकिन इसे अन्य स्ट्रीम के विद्यार्थी भी कर सकते हैं। बीए समाजशास्त्र के माध्यम से आप थ्योरी और फिलोसॉफी का अध्ययन करते हैं। बीए समाजशास्त्र में आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है-

  • ज्यादातर सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों को उनके 12वीं कक्षा में प्रतिशत अंको के आधार पर एडमिशन प्राप्त हो जाता है। 
  • यदि आपको कुछ जाने माने संस्थानों में से एक में प्रवेश लेना है तो आप को अपनी 12वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
  • कई बड़े कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया उनके एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरती है अतः आप किसी कॉलेज को चुनकर उसके एंट्रेंस एग्जाम के बारे में पता लगाकर अपनी रणनीति बना सकते हैं। 
  • आपको किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए उसके एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

बीए समाजशास्त्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीए समाजशास्त्र के लिए आपको जिन प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता है वो कुछ इस प्रकार से हैं:

  • 12वीं कक्षा में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र। 
  • सभी पूर्व डिग्री प्रमाण पत्र। 
  • यदि आप किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट IELTS तथा TOEFL के टेस्ट स्कोर का प्रमाण पत्र देना होगा।
  • आपके उद्देश्य (परपज) का कथन (स्टेटमेंट) SOP
  • LOR
  • अपनी पहचान के सभी प्रमाण पत्र। 
  • पासपोर्ट 
  • स्टूडेंट वीजा 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

बीए समाजशास्त्र में एडमिशन लेने के लिए कुछ मुख्य एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार से हैं: 

JNUEE

इस एंट्रेंस एग्जाम का पूरा नाम नाम “जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन है। यह एंट्रेंस एग्जाम जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी की तरफ से विभिन्न अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए आयोजित किया जाता है। 

  • इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में 45% अंको की आवश्यकता होती है। 
  • जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हों वे भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। 

CUET

CUET का पूरा नाम “सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट” है यह एंट्रेंस एग्जाम इंडिया की कई सारी यूनिवर्सिटीज के द्वारा विभिन्न अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट तथा PhD कोर्स प्रदान करने के लिए लिया जाता है। 

  • जिन विद्यार्थियों ने किसी भी भारतीय बोर्ड से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो वे विद्यार्थी इस एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करके अंडर ग्रैजुएट डिग्री में प्रवेश ले सकते हैं। 
  • अंडर ग्रैजुएट डिग्री के लिए आवेदक की उम्र 19 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

JUET

JUET का पूरा नाम “जम्मू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट” है। इस एंट्रेंस एग्जाम को जम्मू यूनिवर्सिटी के द्वारा अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन देने के लिए आयोजित किया जाता है। यह टेस्ट एक ऑफलाइन टेस्ट है। 

  • विद्यार्थी को 12वीं कक्षा मै किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होम आवश्यक है। 
  • विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा में कम से कम 45% से 50% अंक होने चाहिए। 

BHU UET

BHU UET का आयोजन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की तरफ से अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन देने के लिए किया जाता है। यह एक प्रकार का CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) होता है। 

  • इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों के पास 12वीं कक्षा या उसके समानांतर डिग्री होना आवश्यक है। 
  • विद्यार्थियों के कम से कम 50% अंक होने आवश्यक है। 

आवश्यक पुस्तकें 

बीए समाजशास्त्र के लिए आवश्यक पुस्तकें निम्न प्रकार से हैं-

आवश्यक पुस्तकेंलेखक का नामयहां से खरीदें
बीए फर्स्ट ईयर सोशियोलॉजी बुक्सतेलुगु अकादेमी यहां से खरीदें
सोशियोलॉजी ऑफ इंडिया डॉक्टर मोहिंदर स्लेरिया, अभिषिंत स्लेरियांयहां से खरीदें
सोशियोलॉजीजॉन जे मेशनिस, रीमा भाटियायहां से खरीदें
सोशियोलॉजी थ्योरीजॉर्ज रिट्जर यहां से खरीदें
ए डिक्शनरी ऑफ सोशियोलॉजीजॉन स्कॉटयहां से खरीदें

करियर स्कोप

बीए समाजशास्त्र की डिग्री प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई सारे ऑप्शन उपलब्ध होते हैं जैसे की वे अपनी आगे को पढ़ाई की जारी रख सकते हैं तथा मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। नीचे कुछ जरूरी कैरियर ऑप्शन दिए गए हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं –

  • सोशियोलॉजिस्ट – विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करने के बाद सोशल ग्रुप्स के लिए कार्य करके एक सोशियोलॉजिस्ट (समाजशास्त्री) की राह को चुन सकते हैं। वे रिसर्च, समाज के विकास तथा वर्तमान कठिनाइयों को दूर करने का कार्य कर सकते हैं। 
  • जर्नलिज्म समाजशास्त्र में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप एक पत्रकार के प्रोफेशन को भी चुन सकते हैं। इस कार्य में आपको विभिन्न न्यूज पेपर तथा अन्य न्यूज आउटलेट्स के लिए आर्टिकल लिखने का मोका मिलता है। 
  • कॉन्टेंट राइटर – जैसे कि आप जानते हैं आज के समय में इंटरनेट को लोग कितना प्रयोग करते हैं प्रत्येक व्यक्ति आपने किसी कार्य के लिए गूगल किसी वेबसाइट पर कुछ सर्च कर रहा होता है अतः इन वेबसाइट्स को अपने यूजर्स लिए बेहतर कॉन्टेंट लिखने के लिए अच्छे कॉन्टेंट राइटर्स की आवश्यकता होती है। आप इस कार्य को भी कर सकते हैं।
  • सोशल वर्क – विद्यार्थी समाज सुधार की राह में एक सोशल वर्कर के कार्य को भी चुन सकते हैं। इसके माध्यम से वे विभिन्न परिवारों, लोगों तथा एनजीओ के लिए कार्य कर सकते हैं।
  • काउंसलर – आप कई सारे स्कूल्स, कॉलेजों तथा अन्य संस्थानों में एक काउंसलर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं तथा लोगों को उनके निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं। 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

बीए सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र) में एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्राप्त करने के बाद विभिन्न कैरियर प्रॉस्पेक्ट्स में आपकी जॉब प्रोफाइल तथा सैलरी कुछ इस प्रकार हो सकती है। 

जॉब प्रोफाइल्सएवरेज वार्षिक वेतन (सैलरी/INR)
सोशल वर्कर2–7 लाख 
जर्नलिस्ट3–8 लाख 
कॉन्टेंट राइटर2.2–5 लाख 
काउंसलर2.5–7.5 लाख 
सोशियोलॉजिस्ट1.5–2.5 लाख

FAQs

क्या बीए समाजशास्त्र की डिग्री प्राप्त करने के बाद सैलरी पैकेज में ज्यादा इंक्रीमेंट नहीं होता है?

नहीं ऐसा नहीं है आप अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद ऐसे कई सारे क्षेत्र है जहां बहुत अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं यह आपके कॉलेज तथा ज्ञान के ऊपर निर्भर करता है।

बीए समाजशास्त्र के कोर्स में कितना समय लगता है?

बीए समाजशास्त्र एक तीन वर्षों के अंडर ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है।

क्या किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी से आसानी से डिग्री प्राप्त की जा सकती है?

हां, आप किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करके भी अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं आपकी फर्स्ट लैंग्वेज इंग्लिश होनी चाहिए अगर ऐसा नही है तो आपको IELTS तथा TOEFL का एग्जाम देना होगा।

उम्मीद है, आपको बीए समाजशास्त्र से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग हमारी ऑफिशियल वेबसाइट से पढ़ सकते हैं। यदि आप अपनी ग्रेजुएशन के लिए किसी यूनिवर्सिटी को चुनना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 30 मिनट का फ्री सेशन लेकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*