बीए शारीरिक शिक्षा क्या है?

1 minute read
बीए शारीरिक शिक्षा

शारीरिक शिक्षा व्यापक स्कूल शारीरिक गतिविधि की शुरुआत होती है। यह एक एकेडमिक सब्जेक्ट है जो कि शारीरिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मानकों पर आधारित है। शारीरिक शिक्षा एक शारीरिक गतिविधि है और शारीरिक फिटनेस के लिए स्किल और व्यवहार को विकसित करने के लिए डिजाइन की गई एक कॉग्निटिव कंटेंट और निर्देश प्रदान करती है। आज के इस ब्लॉग में हम बीए शारीरिक शिक्षा या physical education kya hai के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। 

डिग्री टाइपबैचलर्स डिग्री
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ आर्ट्स इन फिजिकल एजुकेशन
अवधि 3 वर्ष
सामान्य योग्यता10+2 में 50% अंक, किसी भी स्ट्रीम से
जॉब प्रोफाइलस्पोर्ट्स कोच, फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, एथलेटिक ट्रेनर, फिजिकल एजुकेशन टीचर 
प्लेसमेंट के अवसरस्कूल, कॉलेज प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर
एवरेज सैलरी2.5 से 5 लाख रुपए

बीए शारीरिक शिक्षा क्या होती है?

शारीरिक शिक्षा में बीए 3 वर्षों का अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है जिसमें आप अनुशासन तथा शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े हुए विषयों फिजिकल एजुकेशन और मेडिसिन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं। स्पोर्ट्स के पूर्ण होने के बाद आप कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में फिजिकल टीचर, एथलेटिक टीचर, स्पोर्ट्स कोच, न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट, पर्सनल ट्रेनर आदि पोस्ट पर काम करते हैं।

बीए शारीरिक शिक्षा को क्यों चुनें?

यदि आप स्वास्थ्य प्रेमी हैं और आप स्वास्थ्य से संबंधित करियर को पसंद करते हैं तो आपको बीए शारीरिक शिक्षा या physical education kya hai का कोर्स जरूर चुनना चाहिए। इसकी सहायता से आप शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। बीए शारीरिक शिक्षा को चुनने के मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • इससे आपकी दिमागी सेहत तथा स्मरण क्षमता बढ़ती है। 
  • physical education पुरानी बीमारियों से बचाती है 
  • आपको वजन बढ़ाने में मदद करता है 
  • रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) को कम करता है और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है
  • आपकी सोने की गुणवत्ता में सुधार आता है 
  • इसकी सहायता से चिंता और अवसाद (डिप्रेशन) की भावनाओं में कमी आती है
  • आपकी मसल्स की ताकत और बैलेंस को बनाए रखता है
  • आपके जोड़ों के दर्द और उनमें होने वाली जकड़न में सुधार आता है। 
  • इसकी सहायता से आपके स्वस्थ जीवनकाल में वृद्धि होती है 

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए आवश्यक स्किल्स

बीए शारीरिक शिक्षा या physical education के कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक स्किल होनी आवश्यक हैं, जिनकी सहायता से आप इस कोर्स के दौरान कंफर्टेबल (आरामदेह) रह पाएंगे। आवश्यक स्किल्स इस प्रकार है:

  • ह्यूमन बॉडी के बारे में नाॅलेज
  • अच्छी एथलेटिक एबिलिटी
  • अच्छी लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स
  • लोगों को मोटिवेट तथा इंस्पायरर करने की मजबूत एबिलिटी
  • अच्छी इनीशिएटिव फॉर प्राॅब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • शांत रहने और सहानुभूति दिखाने की स्किल्स
  • अपने पैरों पर साहस के साथ सोचने की योग्यता
  • बदली परिस्थितियों में अनुकूल होने की स्किल्स

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए बेस्ट विदेशी यूनिवर्सिटीज

कई सारी विदेशी यूनिवर्सिटीज हैं, जो शारीरिक शिक्षा तथा उसके महत्व को ध्यान में रखकर कोर्सेज उपलब्ध कराती हैं। उनमें से कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैंः

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनकोर्सट्यूशन फीसइंटेक डेट्सअवधि 
मैक्मरी यूनिवर्सिटीअमेरिकाAll Level physical Education BSC22 लाख अगस्त, जनवरी4
डल्लास बैपटिस्ट यूनिवर्सिटीअमेरिकाBA physical Education14 लाख अगस्त, जनवरी, जून3
स्टेफन ऑस्टिन स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिकाAll Level physical Education BSc Ed, 14 लाख जनवरी, अगस्त4
बेलर यूनिवर्सिटीअमेरिकाEducation certification physical education BSED34 लाख जनवरी, अगस्त4
लिवरपूल होप यूनिवर्सिटीयूकेSport and physical education – BSc (Hons)10 लाख सितंबर3
बकिंघमशायर न्यू यूनिवर्सिटीयूकेSport and physical education – BA (Hons)11 लाख सितंबर, फरवरी3
लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीयूकेSport psychology, coaching and physical education BSc (Hons)11 लाख  सितंबर3
यूनिवर्सिटी ऑफ कंब्रियायूकेSport, coaching and physical education BA (Hons) (with foundation)11 लाख  सितंबर4
डाउल्स कॉलेजकेनेडाPhysical education and coaching BSc10 लाख सितंबर, जनवरी,मई4
आरएमआईटी यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलियाPrimary and physical education/sport b.Ed14 लाख फरवरी4

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीए शारीरिक शिक्षा या physical education के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की सूची नीचे दी गई है:

  • हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
  • जीसस एंड मैरी कॉलेज, नई दिल्ली
  • कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमन, कपूरथला
  • वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर
  • नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, लखनऊ
  • माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ आदि।

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए योग्यता

विदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज से बीए शारीरिक शिक्षा या physical education के कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी से अलग हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी गई हैं:

  • कैंडिडेट का 12वीं में परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य है।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए फिजिकल एजुकेशन में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं, इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी जरूरत होती है।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारत की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए शारीरिक शिक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बीए शारीरिक शिक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं

विदेशी और भारतीय यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ यूनिवर्सिटीज की प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, कुछ ऐसी परीक्षाएं भी होती हैं जो अधिकतर सभी यूनिवर्सिटी में मान्य होती हैं, नीचे कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया गया हैः

  • SAT – स्कोलास्टीक एप्टीट्यूड टेस्ट
  • ACT –  अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग 
  • GRE –  ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन
  • CUET- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

आवश्यक पुस्तकें

फिजिकल एजुकेशन से जुड़ी कुछ बुक्स नीचे दी गई है:

करियर स्कोप

फिजिकल एजुकेशन में कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपके पास विकल्पों की कोई कमी नहीं होती है। किसी भी प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर की संस्था या किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फिजिकल एजुकेशन टीचर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल तथा उनकी सैलरी के बारे में विवरण दिया गया है जो आप फिजिकल एजुकेशन में डिग्री प्राप्त करने के बाद कर सकते हैं

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

शारीरिक शिक्षा से जुड़ी कुछ टॉप जॉब प्रोफाइल और सैलरी यहाँ दी गई है:

जॉब प्रोफाइल सैलरी
फिजिकल एजुकेशन टीचर4 से 5 लाख
एथलेटिक ट्रेनर3 से 4 लाख
स्पोर्ट्स कोच4 से 5 लाख
न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट2 से 3.5 लाख 
पर्सनल ट्रेनर3 से 4 लाख 
स्कूल जिम टीचर3 से 3.5 लाख

FAQs

क्या शारीरिक शिक्षा के लिए मास्टर डिग्री कोर्स भी उपलब्ध है?

हां शारीरिक शिक्षा के लिए बहुत सारी भारतीय यूनिवर्सिटीज में तथा विदेशी यूनिवर्सिटीज में मास्टर डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। 

शारीरिक शिक्षा में बीए कंप्लीट करने के बाद क्या आप किसी बड़ी कंपनी में कार्य कर सकते हैं?

हां ऐसा संभव है शारीरिक शिक्षा में पढ़ाई करने के बाद आप किसी भी बड़ी कंपनी में हेल्थ ट्रेनर के तौर पर या फिर उनके स्वास्थ्य से संबंधित किसी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। 

शारीरिक शिक्षा में बीए के कोर्स को पूर्ण होने में कितना समय लगता है?

शारीरिक शिक्षा में बी ए कोर्स के पूर्ण होने में लगभग 3 वर्षों का समय लगता है तथा कुछ कॉलेजों में यह 4 वर्षों की अवधि भी हो सकती है। 

हमे उम्मीद है कि बीए शारीरिक शिक्षा से संबंधित हमारा यह ब्लाॅग आपको पसंद आया होगा, यदि आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीए शारीरिक शिक्षा में अपनी डिग्री पूर्ण करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*