20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँ

1 minute read
सच्ची दोस्ती शायरी

सच्ची दोस्ती शायरी में दोस्ती पर आधारित उन शायरी को पढ़कर एक आइडिया मिलेगा, जिन्हें आप अपने दोस्तों को डेडिकेट कर पाएंगे। अगर आप कुछ इंट्रस्टिंग टॉपिक्स पर शायरी अपने दोस्तों को डेडिकेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, इसको अंत तक अवश्य पढ़ें। दोस्ती एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है, जिसमें कोई जात-पात, ऊंच-नीच या अन्य किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखा जाता है। यह रिश्ता ही आपको जीवन जीना सिखाता है।

अपनी दोस्ती और दोस्तों के नाम, सच्ची दोस्ती शायरी लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से बेहतर उपाय कोई नहीं होगा कि आप अपने दोस्तों को कुछ यूनिक शायरी डेडिकेट करें। आज की इस पोस्ट में आपको Friendship Day Shayari in Hindi के माध्यम से सच्ची दोस्ती शायरी पढ़ने को मिलेंगी, जिन्हें आप इस फ्रेंडशिप डे अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ डेडिकेट कर सकते हैं।

“तेरे बिना मेरे वजूद की कोई कल्पना तक नहीं
जो तू साथ नहीं तो कोई मेरे पास नहीं
एक अर्से बाद मिली है मुझे आहट तेरी
तेरे बिना अब कोई भी मेरा खास नहीं…”

 -मयंक विश्नोई

“दुनिया भर की खुशियां वार दूँ मैं यारी पर हमारी
समय सबको सुना रहा है कहानियां यारी पर हमारी…”

-मयंक विश्नोई

“ज़िंदगी के सफर में मेरा जब-जब बुरा मक़ाम आया
यारों के आँगन में बैठ मुझे तब-तब आराम आया…”

 -मयंक विश्नोई

“दोस्ती किसे कहते हैं जानना हो तो मेरे दोस्तों को देखो
 जो एक आवाज़ पर मुसीबतों से भिड़ने को तैयार रहते हैं
 दोस्ती को महसूस करना है तो यारों की महफ़िल को देखो
 जहाँ खुशियों के तराने अक्सर अपनी कहानी कहते हैं…”

 -मयंक विश्नोई

“दोस्ती में हदों में कैद रहा नहीं जाता, फक़्त हदें पार की जाती हैं
 दोस्ती तो वो पाक देहलीज है, जहाँ से सुकून की बहार आती है…”

 -मयंक विश्नोई

“मेरे यार तेरी अतरंगी यारी ने
 तेरे लफ़्ज़ों की खुद्दारी ने
 मुझे मुसीबतों से लड़ना सीखा दिया
 मुझे हंसने के काबिल बना दिया…”

 -मयंक विश्नोई

“नहीं है मुझे कोई चिंता कि आगे क्या होगा और क्या नहीं
 मैं बस इतना जानता हूँ कि मेरे हक़ में तेरी यारी है
 क्यों करूँ मैं फ़िक्र झूठे, फरेबी और मक्कार ज़माने की?
 मैं जानता हूँ कि मेरी इकलौती ताक़त तेरी यारी है…”

 -मयंक विश्नोई

“कुछ तो मैंने अच्छा किया ही होगा कभी न कभी
 जो सन्नाटे में कैद मेरी आहाट को तेरी यारी ने अपनाया
 कई नकाब पहने लोगों के तूने नकाब उतारे,
 कई मुसीबत बनते क़दमों के तूने निशानों को मिटाया…”

 -मयंक विश्नोई

“आसान नहीं होता
 इतना बड़ा सफ़र लड़-झगड़कर भी तय कर लेना
 मेरे दोस्त यहाँ मैंने
 बड़ी-बड़ी बातें करने वालो को नजदीक से दूर जाते देखा है…”

 -मयंक विश्नोई

“तेरी आहाट सावन की फुहार सी है
 जो तपती हुई जमीं पर बूंदे बरसा कर सुकून देती है
 मेरे दोस्त तेरी मौजूदगी एक बड़े पेड़ की छाँव सी है
 जिससे घबराकर मुसीबते अपनी राहें बदल लेती हैं….”

-मयंक विश्नोई

“मेरी उड़ानों को खुद पर यकीन है क्योंकि तू मेरा आकाश है
 घनघोर अंधियारी में तू यार मेरे, तमस मिटाता प्रकाश है….”

 -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें – जानिए पहला इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब मनाया गया

प्रसिद्ध शायरों द्वारा रचित सच्ची दोस्ती शायरी

प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गयी सच्ची दोस्ती शायरी कुछ इस प्रकार है-

“दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं..”

-लाला माधव राम जौहर

“दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से..”

– हफ़ीज़ होशियारपुरी

“दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है..”

– अज्ञात

“मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है..”

– शकील बदायुनी

“ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता..”

-मिर्ज़ा ग़ालिब

“आ गया ‘जौहर’ अजब उल्टा ज़माना क्या कहें
दोस्त वो करते हैं बातें जो अदू करते नहीं..”

-लाला माधव राम जौहर

“ऐ दोस्त तुझ को रहम न आए तो क्या करूँ
दुश्मन भी मेरे हाल पे अब आब-दीदा है..”

-लाला माधव राम जौहर

“अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है
दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए..”

-माहिर-उल क़ादरी

“भूल शायद बहुत बड़ी कर ली
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली..

-बशीर बद्र

“दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया
रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते है..”

-लाला माधव राम जौहर

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में सच्ची दोस्ती शायरी पढ़ने को मिली होंगी। Friendship Day से संबंधित अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*