बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी में कैसे बनाएं करियर?

1 minute read

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी एक तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो मुख्यतः ह्यूमन जेनेटिक्स, न्यूट्रिशन, इवोल्यूशन, डेवलपमेंट और सेल बायोलॉजी पर फोकस्ड होता है। हालांकि यह कोर्स आपको यूके, यूएसए और कनाडा की कुछ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में ही देखने को मिलेगा। योग्यतों का जाएज़ा लिया जाए तो इसमें आपकी बारहवीं में लाए गए मार्क्स पर ख़ास ध्यान दिया जाता है। लेकिन कुछ रेप्यूटेड यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्ज़ाम्स के ज़रिए भी विद्यार्थियों का सेलेक्शन करती हैं। तो अगर आप भी बायोलॉजी और बायोसाइंसेज की फील्ड में इंटरेस्टेड हैं और रिसर्च वर्क में ख़ास रुझान रखते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें। 

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी क्या है?

जब हम बात करते हैं ह्यूमन बायोलॉजी क्या है तो इसके भीतर आने वाले सब्जेक्ट्स का ज़िक्र होना ज़रूरी है। तो मुख्य रूप से इस तीन साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में ह्यूमन न्यूट्रिशन, मेटाबोलिज्म और फिजियोलॉजी को ख़ास महत्व दिया जाता है। यह विषय आपके कोर्स में किसी और नाम से भी मौजूद हो सकते हैं। इसके अलावा आप इस कोर्स में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, मैथ्स और एनाटोमी जैसे एरियाज़ को भी कवर करेंगे। अगर आप इस कोर्स के खर्च के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बतादें कि यह आपकी चुनी गई यूनिवर्सिटी और जगह के हिसाब से अलग होता है। इसके साथ यह इस फैक्टर पर भी निर्भर करता है कि आपने कौनसे प्रोग्राम टाइप का चयन किया है और उसमें मिलने वाली क्लासेस का प्रकार क्या है। 

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी क्यों करें?

अब जब आप यह जान गए हैं कि इस कोर्स को क्या अलग बनाता है तो आपका यह जानना भी ज़रूरी हो जाता है कि आपके इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी इंसानी तकलीफों, उनके समाधान और उनकी रिसर्च को लेकर फोकस्ड है। तो आपको नहीं लगता कि यह कोर्स आपको न सिर्फ प्रोफेशनली लेकिन पर्सनल लेवल पर भी एक कदम आगे ले जाता है? आइए इससे मिलने वाले मुख्य फायदों पर डालते हैं एक नज़र-

  • बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी आपको ह्यूमन न्यूट्रिशन जिसमें इंसानी तौर पर किन फैक्टर्स और पोषक तत्वों से क्या फायदा और नुक्सान है इसके बारे में डीप नॉलेज देती है। यह ज्ञान आपको दुनिया भर में मिलने वाले मौजूद सभी स्वास्थ रिलेटेड परेशानियों का समाधान देने में सक्षम है। 
  • मेटाबोलिज्म, इस शब्द को सुनते ही आप सोचेंगे यह आपके पाचक तंत्र से जुड़ी टर्म है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ इस शब्द के बारे में पढ़ने के दौरान आप कई ऐसी बातों और विषयों के बारे में जानेंगे जो शायद आपने कभी सोची भी ना हों। वहीँ इन बातों और इस टर्म की गहराई आपको काफी परेशानियों का हल देती है। 
  • बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी आपको इंसानी जीवन और उसके इतिहास से अबतक हुए इवोल्यूशन की भी नॉलेज देता है। यह कार्य आपको ह्यूमन नेचर और इंसानी शरीर के काम करने की प्रक्रिया को समझने में कारगर साबित होता है। 
  • इन सभी ज्ञान की बातों का असर तब ज़्यादा पता चलता है जब आप दिक्क्तों के बारे में जानकार परख कर उसका समाधान निकालना भी जानते हों। यह कोर्स आपको बायोमेडिसिन की भी डिटेल्ड नॉलेज देता है, जिससे आप परेशानिओं के समाधान तक पोहचनें में सफल हो पाते हैं। 
  • इसके अलावा यह कोर्स आपके बाकी विषयों जैसे केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, एनाटोमी आदि को भी महत्व देता है। 

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी सिलेबस 

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के विषयों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें। बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है आइए जानते है बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी का सिलेबस विस्तार से-

सेमेस्टर 1 

थ्योरी प्रैक्टिकल्स 
जनरल इलेक्टिव 1 जनरल इलेक्टिव 1 
केमिस्ट्री केमिस्ट्री 
लाइफ एंड लाइट लाइट एंड लाइफ 

सेमेस्टर 2 

थ्योरी प्रैक्टिकल्स 
जनरल इलेक्टिव 2 जनरल इलेक्टिव 2 
बायोफिज़िक्स बायोफिज़िक्स 
बायोडाइवर्सिटी बायोडाइवर्सिटी 

सेमेस्टर 3 

थ्योरी प्रैक्टिकल्स 
प्रोटीन एंड एन्ज़ाइम्स प्रोटीन एंड एन्ज़ाइम्स 
इकोलॉजी इकोलॉजी 
सेल बायोलॉजी सेल बायोलॉजी 
मेडिकल डायग्नोस्टिक्स बायोफर्टिलाइज़र्स 
मेडिकल बॉटनी 

सेमेस्टर 4 

थ्योरी प्रैक्टिकल्स 
सिस्टम्स फिजियोलॉजी सिस्टम्स फिज़िओलॉजी 
पब्लिक हैल्थ एंड मैनेजमेंट बायोकेमिकल टेक्निक्स 
मेटाबोलिज्म एंड इंटीग्रेशन मेटाबोलिज्म एंड इंटीग्रेशन 
मॉलिक्यूलर बायोलॉजी मॉलिक्यूलर बायोलॉजी 
रेकॉम्बिनैंट डीएनए टेक्नोलॉजी 

सेमेस्टर 5 

थ्योरी प्रक्टिकल्स 
ग्रोथ एंड रिप्रोडक्शन ग्रोथ एंड रिप्रोडक्शन 
जेनेटिक्स जेनेटिक्स 
एनालिटिकल टेक्निक्स इन प्लांट साइंसेज एनालिटिकल टेक्निक्स इन प्लांट साइंसेज 
स्ट्रेस बायोलॉजी स्ट्रेस बायोलॉजी 
नैचरल रिसोर्सेस मैनेजमेंट नैचरल रिसोर्सेस मैनेजमेंट 

सेमेस्टर 6 

थ्योरी प्रैक्टिकल्स 
एंडोक्रिनोलॉजी एंडोक्रिनोलॉजी 
एनिमल बिहेवियर एंड क्रोनोबायोलॉजी एनिमल बिहेवियर एंड क्रोनोबायोलॉजी 
माइक्रोबॉयोलॉजी माइक्रोबॉयोलॉजी 
प्लांट बायोकेमिस्ट्री प्लांट बायोकेमिस्ट्री 
बायोमैटेरिअल्स बायोमैटेरिअल्स 

विदेश में बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट निम्नलिखित हैं-

यूनिवर्सिटीज QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022
यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्मिंघम #90 
सेंट लुईस यूनिवर्सिटी #451-500 
एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी (कप्लान इंटरनेशनल)#261 
एस्टन यूनिवर्सिटी, बर्मिंघम #358 
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ द वेस्ट ऑफ़ लंदन#801-1000
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी#362
न्यू जर्ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी#701-750
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एरिज़ोना#273
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉर्थर्न ब्रिटिश कोलंबिया#46

भारत में बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं-

यूनिवर्सिटी का नाम स्थानकॉलेज का नाम
दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली मिरांडा हॉउस 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली नई दिल्ली हिन्दू कॉलेज 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास चेन्नई मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास चेन्नई लोयोला कॉलेज 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली नई दिल्ली किरोड़ीमल कॉलेज 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली नई दिल्ली हंसराज कॉलेज 
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास चेन्नई स्टेला मॉरिस कॉलेज 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली नई दिल्ली श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज 

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी कोर्स के लिए योग्यताएं 

यदि आप बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं–

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCB (फिज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) से 10+2 पास किया हो।
  • बीएससी इन लाइफ साइंसेज कोर्स के लिए आपके बारहवीं में कम से कम 50% मार्क्स होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम नीचे दिए गए हैं-

  • BHU UET 2022
  • GSAT 2022
  • DSAT 2022

करियर स्कोप

अपनी ग्रेजुएशन के दौरान ह्यूमन बायोलॉजी में ढेर सारी नॉलेज अर्जित करने के बाद मौका आता है उस ज्ञान को बाहरी दुनिया में इस्तमाल करने का। लेकिन फिर भी अगर आप चाहें तो अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं और ह्यूमन बायोलॉजी में ही मास्टर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मगर अगर आप प्रोफेशनल फीडल में जाना चाहते हैं तो वर्क प्रोफाइल्स जैसे बॉटनिस्ट, इकोलोजिस्ट, बायोलॉजी कॉन्टेंट डेवलपर, हॉर्टीकल्चरिस्ट आदि जैसी प्रोफाइल्स में अपना सिक्का आज़मां सकते हैं। इसके अलावा किस जगहों पर आपको नौकरी मिल सकती है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है। आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद वहां अप्लाई कर सकते हैं-

  • अपोलो हॉस्पिटल्स 
  • मैक्स हेल्थ केयर 
  • फोर्टिस हॉस्पिटल 
  • गवर्नमेंट स्कूल्ज 
  • प्राइवेट स्कूल्ज आदि 

जॉब प्रोफाइल और एवरेज सैलरी 

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी में कुछ प्रसिद्ध प्रोफाइल्स और उनकी एवरेज सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्स एवरेज सैलरी (INR)
क्लीनिकल लेबोरटरी टेक्नीशियन 5-6 लाख
साइंस टेक्नीशियन 4.5-6 लाख 
क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट 5.5-7 लाख 
बायोलॉजी रिसर्चर 7-8 लाख 

FAQs 

भारत में बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए बेस्ट कॉलेज कौनसे हैं?

मिरांडा हॉउस, हिन्दू कॉलेज, मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, लोयोला कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हंसराज कॉलेज
बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए भारत के कुछ टॉप कॉलेजेस के नाम है।

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के बाद कौन सी जॉब प्रोफाइल्स होती हैं?

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी में टॉप जॉब प्रोफाइल्स नीचे दी गई है-
1. क्लीनिकल लेबोरटरी टेक्नीशियन
2. साइंस टेक्नीशियन 
3. क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट 
4. बायोलॉजी रिसर्चर

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम कौनसे हैं?

बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी के लिए टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम की लिस्ट नीचे दी गई है-
1. BHU UET 2022
2. GSAT 2022
3. DSAT 2022

हम आशा करते हैं कि बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी कोर्स क्या है आपको समझ आ गया होगा। अगर आप भी विदेश में बीएससी ह्यूमन बायोलॉजी करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*