बीएससी नॉटिकल साइंस में कैसे बनाएं करियर?

1 minute read

सैमुअल टेलर कोलरिज ने अपनी प्रसिद्ध कविता, ‘द राइम ऑफ द एंशिएंट मेरिनर’ में एक समुद्री यात्री की एक बहुत ही कठिन और एडवेंचर से बाहरी जटिल यात्रा का वर्णन किया है। समुद्र की यात्रा करना तो आसान है, लेकिन समुद्र के क्षेत्र में कार्य  के लिए आपकी इस क्षेत्र से जुड़ी डिग्री भी चाहिए होती है। बीएससी नॉटिकल साइंस ऐसी ही एक डिग्री है। यह कार्यक्रम उम्मीदवारों को डेक ऑफिसर और स्कूबा गोताखोर बनने के लिए प्रशिक्षित करता है। इसके अलावा, दिए गए पाठों में समुद्री टेक्नोलॉजी और इसकी एप्लीकेशन के लेसंज शामिल हैं जो समुद्री विज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

कोर्स का नामबैचलर ऑफ साइंस इन नॉटिकल सांइस 
कोर्स का लेवलबैचलर
अवधि3 वर्ष
योग्यता10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के स्ट्रीम से 60% अंक
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस बेस्ड
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज लिवरपूल जॉन मूर्स यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया
-कॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज -मुंबई यूनिवर्सिटी
-वेल्स यूनिवर्सिटी
-इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी
टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज GSI, ONGC SAIL
फ्यूचर विकल्पMSc Nautical Science 

बीएससी नॉटिकल साइंस क्या होता है?

इस कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस इन नॉटिकल सांइस है। यह तीन वर्ष की अवधि वाला बैचलर डिग्री प्रोग्राम है। नॉटिकल साइंस समुद्री अध्ययन का एक क्षेत्र है और इसमें जहाज को नेविगेट करने और संचालित करने का आवश्यक ज्ञान शामिल है। बीएससी नॉटिकल साइंस एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है और इसमें आप नेविगेशन और सीमैनशिप के बारे में पढ़ते हैं। इसके अलावा इस कोर्स में दिए गए लेसंस में समुद्री टेक्नोलॉजी और इसकी एप्लीकेशंस के लेसंज शामिल हैं जो समुद्री विज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यदि आप दिल से साहसी हैं और एक ऐसा पेशा अपनाना चाहते हैं जिसमें आपको समुद्र की सबसे दूर की गहराई की खोज करने का मोका मिले, तो बीएससी नॉटिकल साइंस को चुनना आपके लिए सबसे अच्छा करियर विकल्प है।

बीएससी नॉटिकल साइंस क्यों चुनें?

बीएससी नॉटिकल साइंस को करियर विकल्प के तौर पर क्यों चुनें इसके लिए मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं:

  • बीएससी नॉटिकल साइंस का कोर्स सीमैनशिप के क्षेत्र में बेहतरीन और सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप ओएनजीसी, सेल, कोल इंडिया, जीएसआई (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण), सरकारी संचालित खदानों, आदि जैसी कंपनियों में निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में कुछ बेहतरीन नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आप नॉटिकल साइंस में बीएससी पूरा करने के बाद, डेक कैडेट, मरीन इंजीनियर, रेडियो ऑफिसर, नॉटिकल सर्वेयर आदि के पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • नॉटिकल साइंस में बीएससी का यह कोर्स समुद्री अध्ययन से संबंधित है जो एक रोमांचक और रोमांच से भरा करियर प्रदान करता है।
  • इस कोर्स का दायरा बहुत विस्तृत है।  आप जहाज पर कप्तान के रूप में सेवा कर सकते हैं, या जहाज से वापस आकर, उसके बाद एक प्रतिष्ठित फर्म में सलाहकार या इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं। 
  • एक और मुख्य कारण यह है की इस कोर्स में कम भीड़ है।  साथ ही, इसके द्वारा दिए जाने वाले वेतन और भत्ते किसी भी अन्य कोर्स से बेहतर हैं।

स्किल्स

बीएससी नॉटिकल साइंस के कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से हैं:

  • पब्लिक सेफ्टी एंड सिक्योरिटी
  • ट्रांसपोर्टेशन के मेथड्स और कॉन्सेप्ट्स
  • पर्सनल कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करने की समझ
  • एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट
  • टेली कम्युनिकेशंस की अच्छी समझ
  • ज्योग्राफिकल नॉलेज
  • ऑनबोर्डिंग स्किल्स और एबिलिटी
  • डेकोरम को मेंटेन करना और वर्क एथिक
  • टूल्स और मशीनों की समझ  

बीएससी नॉटिकल साइंस कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बीएससी नॉटिकल साइंस कोर्स को करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जिसे आप एक बार देख सकते हैं-

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स से होने चाहिए तथा बारहवीं कक्षा में आपके 60% अंक होने चाहिए। 
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद फिजियोलॉजिस्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप नॉटिकल साइंस में B.Sc. डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीएससी नॉटिकल साइंस के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA या एमएससी नॉटिकल जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

बीएससी नॉटिकल साइंस के कोर्स के लिए कई सारी विदेशी यूनिवर्सिटीज उपलब्ध है जो कि विश्व में अच्छी रैंकिंग्स पर हैं। आप नीचे दिए गई यूनिवर्सिटीज को भी देख सकते हैं-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बीएससी नॉटिकल साइंस के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-

  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • वेल्स यूनिवर्सिटी
  • इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी
  • अमेट यूनिवर्सिटी
  • मैरिटाइम इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट
  • मंगलौर मरीन कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी
  • पार्क मैरिटाइम एकेडमी
  • बीपी मरीन एकेडमी
  • कोयंबटूर मैरिटाइम कॉलेज
  • तोलानी मैरिटाइम इंस्टिट्यूट

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बीएससी नॉटिकल साइंस का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • बाहरवीं कक्षा में आपके मुख्य विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होने चाहिए। 
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • IMU CET
  • TMI SAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

बीएससी नॉटिकल साइंस की पढ़ाई के लिए आवश्यक पुस्तकें नीचे दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
सेफ्टी ऑफ लाइफ एट सीविवेक भंडारकरयहां से खरीदें 
मारपोलस्टेफन डूवियरयहां से खरीदें 
कोलिशन रेगुलेशन: कोलिशन एट सी हैरी हर्स्ट यहां से खरीदें 
लोड लाइन्स कन्वेंशनइंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गनाइजेशनयहां से खरीदें 
एडमिरल्टी टाइड टेबल्सयहां से खरीदें 

करियर स्कोप

बीएससी नॉटिकल साइंस कोर्स करने के बाद आपके पास इस विशेष क्षेत्र में अवसरों और करियर विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है।

  • इस कोर्स पूरा करने के बाद आप हायर स्टडी यानी नॉटिकल साइंस में एमएससी के लिए जा सकते हैं। या फिर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और शिपिंग कोर्स ऑनलाइन भी चुन सकते हैं।
  • आप इस क्षेत्र में मरीन इंजीनियरिंग, नॉटिकल साइंस, मैरीटाइम लॉ आदि पाठ्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं।

आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। नीचे कुछ टॉप कंपनीज के नाम दिए गए हैं:

  • GSI
  • ONGC
  • SAIL
  • COAL India
  • ADANI Group

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार आप बीएससी नॉटिकल साइंस में डिग्री प्राप्त करने के बाद जो सैलरी पैकेज तथा जॉब प्रोफाइल प्राप्त कर सकते हैं वह नीचे दिया गया है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज (INR)
डेक ऑफिसर2-8 लाख
नॉटिकल सर्वेयर6-8 लाख
स्कूबा ड्राइवर6.5-8.5 लाख
मरीन सुप्रीटेंडेंट 15-20 लाख
मरीन इंजीनियर2-6 लाख

FAQs

बीएससी नॉटिकल साइंस कोर्स की अवधि कितनी है?

बीएससी नॉटिकल साइंस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है, जो कि 6 सेमेस्टर का समय लेगा। 

बीएससी नॉटिकल साइंस में कुछ विषय कौन से हैं?

नेविगेशन और सीमैनशिप, जो शिपबोर्ड इक्विपमेंट और टूल्स की एप्लीकेशन की सबसे अच्छी साइंस है।

बीएससी नॉटिकल साइंस का कोर्स के लिए आवश्यक औसत फीस क्या है?

इंडिया में औसत कोर्स फीस कुल अवधि के लिए INR 2 – 8 लाख के बीच है।

उम्मीद है की आपको बीएससी नॉटिकल साइंस के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी बीएससी नॉटिकल साइंस की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*