बीएससी ऑनर्स कैसे करें?

1 minute read
बीएससी ऑनर्स

बीएससी ऑनर्स एक स्पेशल डिग्री कोर्स है जिसकी ड्यूरेशन 3 से 4 वर्ष तक की होती है। बीएससी के मुकाबले बीएससी ऑनर्स का महत्व ज्यादा है क्योंकि इसमें स्टूडेंट्स को किसी एक सब्जेक्ट के बारे में ही विस्तार से अध्ययन कराया जाता है। 12th क्लास का एग्जाम पास करने बाद वर्तमान समय में  बहुत से स्टूडेंट्स बेहतर करियर के लिए बीएससी ऑनर्स कोर्सेज में एड्मिशन लेते हैं। इस ब्लॉग में हम बीएससी ऑनर्स कोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कोर्सबीएससी ऑनर्स
कोर्स ड्यूरेशन3 वर्ष
एलिजिबिलिटी साइंस विषय के साथ 12th उत्तीर्ण
लेवलअंडरग्रेजुएट 
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/ एंट्रेंस एग्जाम 
औसत वार्षिक शुल्कINR 5,000 – INR 30,000
शीर्ष नौकरी की संभावनाएं केमिस्ट, फार्मा असिस्ट, क्लिनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट, साइटोलॉजिस्ट, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, शिक्षक आदि। 
This Blog Includes:
  1. बीएससी ऑनर्स कोर्स क्या है?
  2. बीएससी ऑनर्स कोर्स क्यों करें?
  3. बीएससी और बीएससी ऑनर्स में अंतर क्या है?
  4. बीएससी ऑनर्स के लिए स्किल्स
  5. बीएससी ऑनर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  6. बीएससी ऑनर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज
  7. बीएससी ऑनर्स के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज
  8. बीएससी ऑनर्स के लिए योग्यता
  9. विदेश में बीएससी ऑनर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
  10. विदेश में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
    2. भारत में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 
  11. बीएससी ऑनर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  12.  बीएससी ऑनर्स के लिए बेस्ट बुक्स
  13. बीएससी ऑनर्स के बाद करियर स्कोप
    1. बीएससी ऑनर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र 
  14. बीएससी ऑनर्स के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  15. FAQs 

बीएससी ऑनर्स कोर्स क्या है?

बीएससी ऑनर्स एक स्पेशल डिग्री प्रोग्राम है जिसमें किसी स्टूडेंट को किसी एक विषय के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। इसमें किसी एक विषय से संबंधित सभी ब्रांचो का गहराई से अध्ययन किया जाता है जिससे स्टूडेंट उस विषय से संबंधित सभी बातों को जान जाते हैं। वहीं जनरल बीएससी में स्टूडेंट को तीन से चार विषय पढ़ाये जाते है। बीएससी डिग्री प्रोग्राम की जनरल बीएससी से अधिक मान्यता होने के कारण भी बहुत से स्टूडेंट्स बीएससी कोर्स को करना पसंद करते है।   

बीएससी ऑनर्स कोर्स क्यों करें?

स्टूडेंट्स को बीएससी ऑनर्स कोर्स क्यों करना चाहिए इसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया हैं-

  1. अगर स्टूडेंट साइंस के किसी एक विषय के बारे में गहन अध्ययन करना चाहता है तो वह बीएससी ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम को चुन सकते है। इससे स्टूडेंट न केवल अपने संबंधित विषय के बारे में जान पाएंगे बल्कि उन्हें इसमें कार्य अनुभव भी प्राप्त होता है।    
  2. बीएससी ऑनर्स कोर्स के बाद करियर के लिए बहुत से विकल्प खुल जाते है। वर्तमान समय में साइंस एक उभरता हुआ सेक्टर है जहां स्टूडेंट को बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जाने का सुनहरा अवसर मिलता है। 
  3. बीएससी ऑनर्स के बाद मास्टर्स और पीएचडी प्रोग्राम में भी स्टूडेंट उच्च अध्ययन के लिए चले जाते हैं। जहां वह अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं। 

बीएससी और बीएससी ऑनर्स में अंतर क्या है?

बीएससी कोर्स में स्टूडेंट्स को Bsc से संबंधित सभी विषयों का अध्ययन करना होता है। जबकि Bsc Hons कोर्स में स्टूडेंट को किसी एक ही विषय की विभिन्न शाखाओं का पूरे कोर्स की अवधि के दौरान अध्ययन करना होता हैं। बीएससी ऑनर्स में स्टूडेंट्स को किसी एक विषय के बारे में अध्ययन करना होता है जिससे स्टूडेंट को अपने संबंधित  विषय को गहराई समझने और उस विषय पर अपनी समझ को डेवलप करने का अवसर मिलता हैं। 

बीएससी ऑनर्स के लिए स्किल्स

स्टूडेंट्स को बीएससी ऑनर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ प्रमुख स्किल्स का होना आवश्यक है, जिसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं-

  • स्टूडेंट को साइंस के विषय में रूचि होनी चाहिए। 
  • साइंस एक ऐसा विषय है जिसकी स्टडी अधिकतर इंग्लिश मीडियम में ही की जाती है, इसलिए स्टूडेंट को इंग्लिश लैंग्वेज का अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। 
  • राइटिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी बीएससी ऑनर्स के लिए आवश्यक स्किल्स मानी ]जाती है क्योंकि स्टडी के दौरान स्टूडेंट को राइटिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल्स की बहुत जरूरत पड़ती है। 
  • स्टूडेंट को स्टडी के दौरान बहुत से प्रोजेक्ट्स पर कई अलग अलग लोगों के साथ भी काम करना पड़ सकता है। इसके लिए स्टूडेंट के पास टीम वर्क में काम करना आना चाहिए। 
  • साइंस के क्षेत्र में अध्ययन करने के लिए स्टूडेंट के पास रिसर्च स्किल्स का होना बहुत जरुरी है। 

बीएससी ऑनर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

यहां बीएससी ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को इन प्रमुख स्टेप्स के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए-

  1. स्टूडेंट को बीएससी ऑनर्स में एडमिशन लेने के लिए 12th क्लास अच्छे अंको से पास करनी होगी। 
  2. 12th क्लास में पास होने के बाद अच्छे कॉलेज या संस्थान का चयन करना होगा। 
  3. कुछ कॉलेज और संस्थान में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना अनिवार्य होता है। 
  4. कॉलेज में एडमिशन लेने बाद अपने कोर्स को तह समय में पूरा करें। 
  5. बीएससी ऑनर्स के बाद इंटर्नशिप या उच्च अध्ययन के लिए मास्टर्स कोर्सेज में एडमिशन भी ले सकते है। 

बीएससी ऑनर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

यहां हमने बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनमें एडमिशन लेकर आप अपनी स्टडी कर सकते हैं:-

बीएससी ऑनर्स के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज

स्टूडेंट्स जो बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई अपने देश में करना चाहते है, उनके लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (आईआईएससी)
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • सेंट जेवियर्स, कोलकाता
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी 
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, बैंगलोर
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली
  • हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
  • एलफिंस्टन कॉलेज, मुंबई

बीएससी ऑनर्स के लिए योग्यता

यहां बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते है-

  • बीएससी ऑनर्स के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से 10+2 में न्यूनतम 50-60% कुल अंकों के साथ मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स, रसायन विज्ञान और मैथ्स / जीव विज्ञान में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • यदि आप इस डिग्री के लिए विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको LOR और SOP के साथ IELTS , TOEFL आदि जैसी इंगलिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी परीक्षा में से किसी को भी पास करना होगा । 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

विदेश में बीएससी ऑनर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में बीएसी ऑनर्स में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारतीय विश्वविद्यालयों में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में बीएससी ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें – बीए ऑनर्स कोर्स करके बनाएं विदेश में शानदार करियर

भारत में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

भारत में बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

यह भी पढ़ें – बीकॉम करने के क्या फायदे हैं?

बीएससी ऑनर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

स्टूडेंट्स को बीएससी ऑनर्स में एडमिशन के लिए मुख्य रूप से दो आधारों पर प्रवेश दिया जाता है, जिसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओ में बताया गया है:-

  • मेरिट के आधार पर – भारत की बहुत से यूनिवर्सिटीज़ और संस्थान में बीएससी ऑनर्स प्रोग्राम के लिए मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन देती है। जिसमें कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर स्टूडेंट का सिलेक्शन किया जाता हैं। 
  • एंट्रेंस एग्जाम – कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ और संस्थान में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता हैं। 

 बीएससी ऑनर्स के लिए बेस्ट बुक्स

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप बीएससी ऑनर्स प्रोग्राम में जाने के लिए अपनी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट की तैयारी आसानी से कर सकते हैं:-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
Waves and OpticsMahaveer Publicationsयहां से खरीदें
Modern Classical PhysicsPrinceton University Press यहां से खरीदें
Mathematical Physics – IIIMahaveer Publications यहां से खरीदें
CalculusMahaveer Publications यहां से खरीदें
Physical ChemistryTaylor & Francis यहां से खरीदें

बीएससी ऑनर्स के बाद करियर स्कोप

स्टूडेंट्स बीएससी ऑनर्स कोर्स सफलतापूर्वक करने के बाद इन प्रमुख क्षेत्रों में जाकर अपना शानदार करियर बना सकते है:-

  • रिसर्चर
  • टेक्निशियन 
  • साइंटिस्ट
  • रिसर्च असोसिएट 
  • लैब सुपरवाइजर 
  • प्रोफ़ेसर 
  • क्वॉलिटी कंट्रोल मैनेजर 
  • साइंटिस्ट
  • IT कंसल्टेंट 
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • रिसर्च & डेवलपमेंट मैनेजर
  • फार्मा असिस्टेंट
  • क्वालिटी कंट्रोलर

बीएससी ऑनर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र 

यहां बीएससी ऑनर्स के बाद कुछ प्रमुख टॉप रिक्रूटर्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

  • हॉस्पिटल 
  • फार्मा कंपनियां 
  • मेडिकल लैब 
  • एजुकेशनल इंस्टीटूशन 
  • रिसर्च फर्म 
  • स्पेस रिसर्च स्टेशन 
  • फोरेंसिक क्राइम रिसर्च 
  • पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री 
  • फार्मासूटिकल्स कंपनियां 
  • फॉरेस्ट सर्विस 
  • स्वास्थ्य संगठन 
  • एनवायरमेंट मैनेजमेंट 

बीएससी ऑनर्स के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और अनुमानित सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
रिसर्चर3 लाख से 5 लाख
टेक्निशियन4 लाख से 9 लाख
साइंटिस्ट6 लाख से 14 लाख
रिसर्च असोसिएट3 लाख से 5 लाख
लैब सुपरवाइजर3 लाख से 5 लाख
प्रोफ़ेसर6 लाख से 12 लाख

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं। 

FAQs 

बीएससी ऑनर्स कितने साल की होती है?

B.Sc 3 साल का होता है। यह 3 साल का एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमें विज्ञान का कोई विद्यार्थी अपने पसंद के विज्ञान के किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकता है। 

बीएससी ऑनर्स का क्या फायदा?

बीएससी ऑनर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप 12वीं पास करने के तुरंत बाद अंडर ग्रेजुएशन में ही एक सब्जेक्ट के एक्सपर्ट बन सकते हैं।

बीएससी ऑनर्स के बाद क्या करना चाहिए?

बीएससी के बाद आप ये कोर्स कर सकते हैं :
मास्टर ऑफ साइंस
मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)
मास्टर्स इन इनफार्मेशन मैनेजमेंट (MIM)
मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
B Tech.
BEd.
बैचलर ऑफ लॉ (LLB) आदि।

आशा है आपको बीएससी ऑनर्स पर आधारित बीएससी ऑनर्स कैसे करें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*