बीएससी फिशरीज साइंस कैसे करें?

1 minute read

बीएससी फिशरीज साइंस मुख्यतः साइंस में ग्रेजुएशन करने के इच्छुक छात्रों द्वारा की जाने वाली एक ग्रेजुएट डिग्री है। ज़्यादा तर ग्रेजुएशन डिग्री की तरह बीएससी फिशरीज साइंस भी 3 साल की अवधि वाला कोर्स है जिसे छह सेमेस्टर में बांटा गया हैं। यह कोर्स मुख्य रूप से नैचरल साइंस पर ध्यान केंद्रित करता है। फिशरीज साइंस मूल रूप से जलीय यानी पानी में रहने वाले जीव और जीवन विज्ञान के बारे में है और सिर्फ मछली पालन से कहीं ज़्यादा है। बीएससी फिशरीज साइंस में जूलॉजी, एक्वाकल्चर और बायोकेमिस्ट्री के मुख्य विषय शामिल हैं। इस कोर्स को चुनने का एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि यह करियर में आपके लिए काफी रास्ते खोल देता है। जिसमें कोर्स पूरा होने के बाद आपके सामने नौकरी के ढेर सारे ऑप्शंस होते है। यदि आप बीएससी फिशरीज साइंस की आवश्यक योग्यतों, विदेशों में बीएससी फिशरीज साइंस के लिए बेस्ट विश्वविद्यालयों, भारत में बीएससी फिशरीज साइंस के लिए बेस्ट कॉलेजों और बहुत कुछ के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो हमारे बीएससी फिशरीज साइंस के इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए। 

कोर्स का नाम बीएससी फिशरीज साइंस
योग्यता10+2 साइंस स्ट्रीम के साथ
अवधि 3 वर्ष
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेंस एग्ज़ाम/मेरिट आधारित 
कोर्स प्रकार  सेमेस्टर आधारित 
औसत कोर्स फीसINR तक 1-5 लाख

बीएससी फिशरीज साइंस क्या है?

बीएससी फिशरीज साइंस या बैचलर ऑफ साइंस इन फिशरीज 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स में मछलियों, इको सिस्टम, रोगों और उनके खाद्य पदार्थों आदि का अध्ययन शामिल है। यह मत्स्य पालन के मैनेजमेंट को समझने का कोर्स है। यह प्रजनन, जेनेटिक्स, खेती, पोषण आदि जैसे जलीय कृषि के विषयों पर आधारित है। इस कोर्स में मछली पकड़ने की प्रक्रिया, इलाज, कैनिंग, वेस्ट का उपयोग, फिशरीज, सूक्ष्म जीव विज्ञान आदि शामिल हैं। बीएससी फिशरीज साइंस में समुद्र विज्ञान, लिम्नोलॉजी, इकोसिस्टम, बायो डाइवर्सिटी और जलीय प्रदूषण शामिल हैं। मछली पकड़ने की तकनीक में क्राफ्ट इंजीनियरिंग, नेविगेशन और सीमैनशिप, समुद्री इंजन शामिल हैं। 

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए स्किल्स

एक विशेष कोर्स के रूप में बीएससी फिशरीज साइंस करने के कई लाभ हैं। यह आपकी आजीविका से लेकर पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा, मत्स्य पालन खाद्य और पोषण से जुड़ा हुआ हैं। बीएससी फिशरीज साइंस के लिए आवश्यक स्किल नीचे बताई गई है:

कौशलविवरण
नेतृत्व की स्किल आपके पास नेतृत्व करने की महत्वपूर्ण स्किल होना आवश्यक है। इससे आप अपने बिज़नेस में सभी गतिविधियों की सफलतापूर्वक निगरानी और मूल्यांकन कर सकते हैं। 
कम्युनिकेशन स्किलकम्युनिकेशन स्किल बिज़नेस को आगे बढ़ाने की कुंजी है। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल आपकी बिज़नेस योजना, मैनेजमेंट, प्रचार करने में मदद करती है। 
टीम वर्कटीम वर्क हर समस्या को हल करने में मदद करता है। एक साथ काम करके, कर्मचारियों द्वारा सर्वोत्तम समाधान खोजा जा सकता है।
महत्वपूर्ण सोचयह आपकी सोच का दायरा बढ़ाने, स्पष्ट रूप से सोचने और समझने की क्षमता में मदद करता है।
समस्या समाधान क्षमताव्यक्ति में समस्या समाधान का कौशल होना चाहिए। उन्हें अनिश्चित जोखिम और बदलते मौसम और वातावरण के साथ आर्थिक रूप से आने वाली समस्याओं से निपटने की स्किल आनी है। 
संघर्ष को सुलझाने का कौशलसंघर्ष को सुलझाने के कौशल का होना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लक्ष्यों, मजबूत संबंधों को प्राप्त करने में मदद करता है।

बीएससी फिशरीज साइंस में क्या पढ़ाया जाता है?

बीएससी फिशरीज साइंस इस कोर्स में मछली पकड़ना सिखाया जाता है, साथ ही उनकी प्रोसेसिंग और सेलिंग कैसे करना है। मछलियों का जीवन, मछलियोँ की ब्रीडिंग, इकोलॉजी और अनेक सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं। कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को पानी तथा हर प्रकार की मछलियों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस प्रकार छात्रों को फिशरी साइंस के सभी पहलुओं में एक्सपर्ट बनाया जाता है। इस फील्ड में डिप्लोमा से लेकर बैचलर और PG स्तर तक के कोर्स उपलब्ध है। 

बीएससी फिशरीज साइंस कोर्स सिलेबस 

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए एक समान्य सिलेबस सेमेस्टर के अनुसार नीचे दिया गया है। यह सिलेबस आपकी यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
प्रिंसिपल्स ऑफ़ बायोकेमिस्ट्री सॉइल एंड वाटर केमिस्ट्री 
प्रिंसिपल्स ऑफ़ एक्वाकल्चर लिम्नोलॉजी 
टेक्सोनोमी ऑफ़ फिनफिश फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर 
टेक्सोनोमी ऑफ़ शैलफिश बॉयोलॉजी ऑफ़ फिनफिश एंड शैलफिश 
फंडामेंटल्स ऑफ़ माइक्रोबॉयोलॉजी एनाटॉमी ऑफ़ फिनफिश एंड शैलफिश 
फिशरी इकोनॉमिक्स बॉयोकेमिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन 
मैटियोरोलॉजी एंड जियोग्राफी फ़ूड केमिस्ट्री एंड फिश इन न्यूट्रिशन 
इन्फॉर्मेशन एंड कॉम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
इनलैंड फिशरीज़ कोस्टल एक्वाकल्चर एंड मैरीकल्चर 
ओशियनोग्राफी एक्वाकल्चर इंजीनियरिंग 
मरीन बायोलॉजी फिज़िओलॉजी ऑफ़ फिनफिश एंड शैलफिश 
फिश न्यूट्रिशन एंड फीड टेक्नोलॉजी ऑर्नामेंट्स फिश प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट 
कल्चर ऑफ़ फिश  फ़ूड ऑर्गैनिस्मस कैनिंग एंड फिश पैकेजिंग टेक्नोलॉजी 
रेफ्रिजरेशन  एंड फ्रीज़िंग टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन एज्युकेशन इन फिशरीज़ 
स्टैटिस्टिकल मेथड्स इन फिशरीज़ फिशिंग क्राफ्ट एंड गियर टेक्नोलॉजी 
फिशरीज़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड लेजिस्लेशन 
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
डिज़ीज़ एंड मैनेजमेंट फिशरीज़ जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग 
मरीन फिशरीज़ फिश पॉपुलेशन डायनामिक्स एंड स्टॉक असेसमेंट 
एक्वाटिक इकोलॉजी एंड बॉयोडाइवर्सिटी बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोइन्फरमेटिक्स इन फिशरीज़ 
फिनफिश ब्रीडिंग एंड हैचरी मैनेजमेंट फाइनेंसिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट इन फिशरीज़ 
नैविगेशन एंड सीमैनशिप फिश प्रोडक्ट्स  एंड बी प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी 
शैलफिश ब्रीडिंग एंड हैचरी मैनेजमेंट एक्वेटिक पॉल्यूशन एंड कॉस्टल ज़ोन मैनेजमेंट 
डिज़ास्टर मैनेजमेंट इन फिशरीज़ Fish माइक्रोबॉयोलॉजी एंड क्वालिटी अश्योरेंस 
सेमेस्टर 7सेमेस्टर 8
हैंड्स ऑन ट्रेनिंग इन फिशरीज़ इन प्लांट ट्रेनिंग इन फिशरीज़ 

AI Course Finder की मदद से आप अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम इस प्रकार हैं:

विश्वविद्यालयदेश
टोरोन्टो विश्वविद्यालयकनाडा
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालयकनाडा
अल्बर्टा विश्वविद्यालयकनाडा
विदेश महाविद्यालयअमेरीका
नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालयअमेरीका
न्यूफ़ाउंडलैंड के मेमोरियल विश्वविद्यालययूके
एरिजोना राज्य विश्वविद्यालयसंयुक्त राज्य अमेरिका
लुडविग मैक्सिमिलियंस यूनिवर्सिटी म्यूनिखजर्मनी
ग्रीनविच विश्वविद्यालययूके
वाटरलू विश्वविद्यालयकनाडा

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम इस प्रकार हैं: 

कॉलेज शहरऔसत वार्षिक शुल्क
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयमणिपुरINR 30,000
देव अहिल्या विश्वविद्यालयइंदौरINR 79,000
BAMU औरंगबाद INR 50,100
गवर्नमेंट होल्कर साइंस कॉलेजइंदौरINR 26,000
सालीपुर कॉलेज कटकINR 7,000
एसएमडीमहाराष्ट्रINR 4,200
श्री शिवाजी यूनिवर्सिटी महाराष्ट्रINR 24,000
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीजालंधरINR 3,42,000
अन्नामलाई विश्वविद्यालयतमिलनाडुINR 1,20,000
सीएसयूइंफालINR 30,000 

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए योग्यता 

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है:-

  • उम्मीदवार ने अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित, या बायोलॉजी में 10 + 2 पूरा किया होगा।
  • यदि आप विदेश में बीएससी फिशरीज साइंस करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको IELTS/ TOEFL स्कोर की आवश्यकता होगी। 
  • SOP एक लिखित स्टेटमेंट होती है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है।
  • अंग्रेजी में निबंध। 
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन या LORs
  • प्रोफेशनल रज़ूमे
  • कुछ विश्वविद्यालय SAT या ACT स्कोर भी मांग सकते हैं। 

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

यदि आपको आसान आवेदन प्रक्रिया जानना है तो आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स से इस पर 1800572000 पर कॉल करके गाइडेंस पा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बीएससी फिशरीज साइंस के लिए प्रवेश परीक्षा

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए कई प्रकार के एंट्रेंस एग्ज़ाम आयोजित करवाए जाते हैं, जिनके माध्यम से नेशनल और इंटरनेशनल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाता है। कुछ एंट्रेंस एग्ज़ाम के बारे में नीचे बताया गया है:

प्रवेश परीक्षारजिस्ट्रेशन डेट 
JET 19 मई 2022
NPAT 23 दिसंबर, 2021 – 20 जून, 2022
BHU UETफरवरी 7 – मार्च 18, 2022
SUATमई का चौथा सप्ताह
CUETमई 27 – 31, 2022

करियर विकल्प

बीएससी फिशरीज साइंस ग्रेजुएट्स रिसर्च, ट्रेनिंग और टीचिंग के अलावा प्रोसेसिंग एंड प्रोडक्शन, प्रिजर्वेशन, मरीनकल्चर, फिश फार्म, बैंक्स, फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड्स, फिश ब्रीडिंग फार्म्स, फ़ूड इंडस्ट्री आदि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। फिशरीज से संबंधित कोर्स करने के बाद असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च असिस्टेंट, टेक्निशियन तथा बायोकेमिस्ट आदि पदों पर काम किया जा सकता है।

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

बीएससी फिशरीज साइंस करने के बाद कुछ लोकप्रिय नौकरियां उनके औसत वेतन के बारे में टेबल के माध्यम से समझाया गया है: 

जॉब प्रोफ़ाइल सालाना वेतन INR . में
असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर  7 से 10 लाख
मार्केटिंग मैनेजर 3 से 4 लाख 
एक्वाकल्चर असिस्टेंट 2 से 4 लाख 
एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट2 से 10 लाख 
एक्वाकल्चरिस्ट 1 से 3 लाख 

FAQs 

बीएससी फिशरीज़ को भारत में प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?

बीएससी फिशरीज़ प्रोग्राम की समाप्ति के बाद एक बीएससी फिशरीज़ ग्रेजुएट की एवरेज सैलरी सालाना 2 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक होने की संभावना रहती है। यह सैलरी व्यक्ति के तजुर्बे और ऐक्सपर्टीज़  मुताबिक़ बढ़ती है।

बीएससी फिशरीज़ कोर्स की अवधि क्या है?

बीएससी फिशरीज साइंस या बैचलर ऑफ साइंस इन फिशरीज 4 साल की अवधि वाला अंडरग्रेजुएट कोर्स है। जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है।

बीएससी फिशरीज़ का करियर स्कोप क्या है?

जॉब प्रोफाइल्स की बात की जाए बीएससी फिशरीज़ के बाद कई विकल्प उपलब्ध हैं। जिनमें से कुछ के नाम निम्नलिखित हैं :-
1. रिसर्च एनालिस्ट ऑपरेशन्स 
2. फिशरी बायोलॉजिस्ट 
3. फिशरी अफसर 
4. रिटेल स्टोर मैनेजर 
5. एक्वाकल्चर टेक्निशन 
6. नेशनल सेल्स रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ 
7. फिश फार्मिंग कंसल्टैंट

उम्मीद है बीएससी फिशरीज साइंस से संबंधित हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा, यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीएससी फिशरीज साइंस की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*