आपके सवाल: एम कॉम (M.Com) क्या है कैसे करे?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, दीपाली। 

एम.कॉम. दो साल का एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। जो 4 सेमेस्टर में विभाजित है। 1 सेमेस्टर में 6 महीने होते हैं। इस प्रकार 2 साल में 4 सेमेस्टर में यह कोर्स पूरा होता है। जो आपको कॉमर्स विषय में करियर बनाने का अवसर देता है। यह कोर्स आपको फाइनेंशियल, अकाउंटिंग, कॉमर्स, मेनेजमेंट टैक्सेशन, इंश्योरेंस,, इकॉनॉमिक्स आदि के क्षेत्र में विशेषज्ञ बनाता है। जो आपके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि आप भी फाइनेंशियल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो मास्टर ऑफ़ कॉमर्स कोर्स आपके लिए ही बना है।

जो विद्यार्थी एजुकेशनल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एमकॉम कॉमर्स लेक्चरल बनने का अवसर भी देता है। आप एमकॉम में नीचे दिए गए विषयों का चयन कर सकते हैं: 

  • टैक्सेशन
  • बैंकिंग
  • अकाउंटिंग
  • फाइनेंस
  • स्टेटस्टिक
  • ई कॉमर्स
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • आर्गेनाइजेशन बिहेवियर
  • कम्प्यूटर
  • ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट
  • फाइनेंशियल मेनेजमेंट
  • इकॉनॉमिक्स
  • बिजनेस एथिक्स
  • ऑपरेशन रिसर्च

एमकॉम करने के बाद भी आपके पास बहुत से कोर्स करने का विकल्प होता है। कुछ कोर्स की लिस्ट मैं यहाँ दे रहीं हूँ जिनसे आपको मदद मिलेगी। 

  • एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
  • कंपनी सेक्रिटी
  • एसीसीए (एसोसिएशन चार्टर्ड सार्टिफाइड अकाउंटेंस)
  • गवर्नमेंट जॉब
  • प्राईवेट सेक्टर जॉब

एमकॉम कोर्स करने के लिए आपको बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी। बैचलर डिग्री के बाद यूनिवर्सिटीज़ एमकॉम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम कंडक्ट करती है। एंट्रेंस एग्ज़ाम के आधार पर यूनिवर्सिटीज एडमिशन स्वीकार करती है। इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एंट्रेंस एग्ज़ाम के रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर बच्चों को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।

विदेश में एमकॉम के ACT, SAT, IELTS या TOEFL के साथ SOP, LOR और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी ज़रूरत होती है।

अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

इसके अलावा आप सरकारी नौकरी जैसे IAS, IPS, बैंक PO, SSC, पुलिस, आर्मी आदि की भी तैयारी कर सकते हैं।  

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*