आपके सवाल: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश की क्या प्रक्रिया है?

1 minute read
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश की क्या प्रक्रिया है?

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाना जाता है। इसकी स्थापना 1885 में एक रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में हुई थी। यह ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर विभिन्न डिसिप्लिन्स में टॉप क्वालिटी प्रोग्राम्स ऑफर करने के लिए ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय है। वर्तमान में, यह दुनिया भर के लगभग 18,000 छात्रों की अकादमिक डिमांड्स को पूरा करता है। अकादमिक और रिसर्च में एक्सीलेंस के कारण स्टैनफोर्ड का लगभग USD 1.93 बिलियन (INR 14,250 करोड़) का प्रायोजित रिसर्च बजट है। यहां 40 अलग-अलग विभागों के साथ 7 अकादमिक स्कूल हैं। 

कुल स्वीकृति दर 4.7% के साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना अन्य के मुक़ाबले थोड़ा कठिन है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप एप्लीकेशन प्रक्रिया दी गई है:

  • आवेदन पोर्टल: छात्र स्कूल पोर्टल, कॉमन एप्लीकेशन या अलायन्स एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हो सकता है आपको यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़े। ऐसी स्थिति में आप Leverage Edu से संपर्क कर सकते हैं। 
  • एप्लीकेशन फीस: अंडरग्रेजुएट: यूएसडी 90 (6,750 रुपये), ग्रेजुएट: यूएसडी 125 (9,375 रुपये)
  • एडमिशन प्रोसेसिंग टाइम: स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को एक एप्लीकेशन को प्रोसेस करने में लगभग तीन से चार हफ्ते लगते हैं।
  • एडमिशन आवश्यता: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नीचे दी गई आवश्यकताओं को पूरा करना ज़रूरी है-
    • पूरा एप्लीकेशन फॉर्म और नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस की पेमेंट।
    • स्कूल रिपोर्ट और काउंसलर लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
    • सभी एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स को अटेंड करने वाली सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक टेप।
    • स्टेटमेंट ऑफ़ परपज़ (SOP)
    • पर्सनल एस्से
    • पासपोर्ट की कॉपी
    • फाइनेंस के सर्टीफिकेशन्स
    • IELTS/TOEFL के अंक
    • ACT या SAT के अंक
  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*