बीएससी केमिस्ट्री क्यों और कैसे करें?

1 minute read
65 views
एमएससी केमिस्ट्री

केमिस्ट्री का अध्ययन आपको संभावनाओं से भरी बातें बताता है जिससे आपको यह पता लगा सकते हैं कि विभिन्न वातावरणों में पदार्थ और ऊर्जा कैसे आपस में क्रिया करते हैं। हमारे चारों ओर लगभग हर चीज को शामिल करते हुए, केमिस्ट्री एक पेचीदा डोमेन है जिसे हमारे आसपास के पदार्थ के साइंस के रूप में परिभाषित किया गया है। यह कोर्स माध्यमिक स्तर पर साइंस स्ट्रीम विषयों के एक पार्ट के रूप में ऑफर किया जाता है। यह विचार करने के लिए एक आदर्श विकल्प है कि क्या आप बैचलर लेवल पर इस इंटर डिसिप्लिनरी सब्जेक्ट्स की खोज के बारे में उत्सुक हैं। केमिस्ट्री एक रिवार्डिंग करियर की नींव का निर्माण है। इस ब्लॉग में बीएससी केमिस्ट्री के बारे में बताया गया है। 

कोर्स का नाम बीएससी केमिस्ट्री
अवधि 3 वर्ष
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़  यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकनयूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टलडरहम यूनिवर्सिटी आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली आदि। 
फ्यूचर मास्टर कोर्सेज MSc Chemistry, MSc Biochemistry, MSc Pharmaceutical Chemistry आदि। 

बीएससी केमिस्ट्री क्या होता है?

बीएससी केमिस्ट्री का पूर्ण नाम बैचलर ऑफ साइंस इन केमिस्ट्री है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है। बीएससी केमिस्ट्री में केमिकल साइंस के मूल सिद्धांत शामिल है। यह कोर्स छात्रों को उनके आसपास के पदार्थ के विभिन्न तत्वों के व्यवहार, संरचना, संरचना और गुणों के ज्ञान के साथ प्रदान करता है। इसके साथ ही, छात्र पर्टिकुलर केमिकल्स के साथ कुछ निश्चित रिएक्शन से गुजरने पर तत्वों की प्रतिक्रिया के विभिन्न तरीकों के बारे में जानेंगे। केमिस्ट्री के कोर्स में पदार्थों, अणुओं, परमाणुओं और क्रिस्टल आदि के बारे में थियोरिटिकल ज्ञान प्रदान करने पर अधिक जोर दिया जाता है।

बीएससी केमिस्ट्री को क्यों चुनें?

बीएससी केमिस्ट्री को चुनने के कई कारण हैं जिनमें से कुछ मुख्य कारणों के बारे में नीचे बताया गया है:

  • आपको बीएससी केमिस्ट्री के तीन साल न केवल केमिस्ट्री के बारे में बात करते हैं, बल्कि अन्य विषयों जैसे फिजिक्स, मैथ्स और बायोलॉजी के लिए अलग-अलग विषयों या इंटीग्रेटेड  सब्जेक्ट्स के माध्यम से पढ़ने का निश्चित समय मिल जाता है। 
  • उम्मीदवारों को उन सभी बुनियादी विषयों के बारे में जानने का मौका मिलेगा जो उन्होंने स्कूल में उन विषयों के इन डेप्थ नॉलेज और केमिस्ट्री  के नए आयामों की समझ के साथ पढ़ी हैं।
  • बीएससी केमिस्ट्री का विषय विद्यार्थियों को बायो केमिस्ट्री, अर्थ साइंस, इंडस्ट्रियल साइंस और फार्मा कॉलोजी आदि विषयों के माध्यम से केमिस्ट्री और अन्य विषयों का कनेक्शन भी प्रदान करेगा।
  • आखिरकार, आपके दैनिक जीवन में काम करने वाली केमिस्ट्री के बारे में पूर्णतः सीखने का अवसर आपको इस कोर्स में मिलेगा। 

स्किल्स

बीएससी केमिस्ट्री के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से दी गई हैं जो आपको कोर्स पूरा करने के बाद जॉब प्राप्त करने में सहायता करेगी:

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिटिकल थिंकिंग
  • प्रेशर में काम करने की एबिलिटी 
  • मैथमेटिकल/न्यूमेरिकल एबिलिटी
  • एनालिसिस
  • टीम वर्क
  • रिसर्च एंड प्रेजेंटेशन 
  • डाटा के रिकॉर्ड्स को मॉनिटर और उनकी मेंटेन करना

बीएससी केमिस्ट्री सिलेबस

बीएससी केमिस्ट्री का 6 सेमेस्टर की अवधि के दौरान पढ़ाया जाने वाला सिलेबस नीचे दिया गया है:

सेमेस्टर बीएससी केमिस्ट्री सिलेबस एंड सब्जेक्ट्स
सेमेस्टर 1 इनॉर्गेनिक  केमिस्ट्री,ऑर्गेनिक  केमिस्ट्री,फिजिकल  केमिस्ट्री,प्रैक्टिकल  प्रोजेक्ट
सेमेस्टर 2 एप्लीकेशन ऑफ कंप्यूटर इन केमिस्ट्री,एनालिटिकल  मेथड्स  इन केमिस्ट्री,मॉलिक्युलर मॉडलिंग एंड ड्रग डिजाइन,प्रैक्टिकल 
सेमेस्टर 3 पॉलिमर केमिस्ट्री,रिसर्च मेथोडोलॉजी फॉर केमिस्ट्री,ग्रीन केमिस्ट्री,प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 4 इंडस्ट्रियल केमिकल्स एंड एनवायरमेंट,इनॉर्गेन्यू  मैटेरियल ऑफ इंडस्ट्रियल इंपोर्टेंस,इंस्ट्रुमेंटल मेथड्स ऑफ केमिकल एनालिसिस,प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 5 आईटी स्किल्स फॉर केमिस्ट्री,बेसिक एनालिटिकल केमिस्ट्रीकेमिकल टेक्नोलॉजी एंड सोसाइटी,प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 6 केमोइनफॉर्मेटिक्स, बिजनेस स्किल्स फॉर केमिस्ट,एनालिटिकल केमिकल बायोकेमिस्ट्री,प्रैक्टिकल

बीएससी केमिस्ट्री कैसे करें?

बीएससी केमिस्ट्री करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जिसकी सहायता से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी जैसे विषयों से होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद केमिस्ट्री के बारे में पढ़ने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप केमिस्ट्री में B.Sc. डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है। 
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीएससी केमिस्ट्री के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीएससी केमिस्ट्री का कोर्स पढ़ने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं:

यूनिवर्सिटी का नाम लोकेशन
डरहम यूनिवर्सिटी यूके
यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन यूके
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल यूके
यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविक यूके
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर यूके
नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी  अमेरिका
एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी  अमेरिका
टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी  अमेरिका
द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन अमेरिका
द यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया  कनाडा
मेमोरियल यूनिवर्सिटी ऑफ द न्यूफाउंडलैंड कनाडा
यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू कनाडा
द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया
आरएमआईटी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड ऑस्ट्रेलिया

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीएससी केमिस्ट्री के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ निम्न प्रकार से हैं: 

  1. आईआईटी खड़गपुर 
  2. आईआईटी कानपुर 
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली 
  4. आईआईटी मद्रास 
  5. आईआईटी दिल्ली  
  6. आईआईटी बॉम्बे
  7. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी   
  8. जादवपुर यूनिवर्सिटी
  9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
  10. सैंट जेवियर कॉलेज 
  11. स्टेला मारिस कॉलेज 
  12. वूमेंस क्रिश्चियन कॉलेज
  13. माउंट कार्मल  कॉलेज
  14. एथिराज कॉलेज फॉर वूमेन
  15. लोयोला कॉलेज 

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बीएससी केमिस्ट्री का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आपकी आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

बेस्ट बुक्स

बीएससी केमिस्ट्री के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नाम यहां से खरीदें
सॉल्यूशन मैनुअल फॉर प्रेस्पेक्टिव ऑन स्ट्रक्चर्स विले  यहां से खरीदें
बीएससी केमिस्ट्री  डॉक्टर जीएस गुगले  यहां से खरीदें
केमिस्ट्री फॉर डिग्री स्टूडेंट्स आरएल मदान  यहां से खरीदें
द जॉय ऑफ केमिस्ट्री कैथी कॉब  यहां से खरीदें
बेसिक एनालिटिकल केमिस्ट्री  रीता यहां से खरीदें

फ्यूचर करियर विकल्प 

बीएससी केमिस्ट्री के बाद में किए जा सकने वाले कोर्सेज निम्न प्रकार से हैं, जिनमें से आप अपने लिए किसी कोर्स को चुन सकते हैं:

  • MSc Chemistry
  • MSc Biochemistry
  • MSc Pharmaceutical Chemistry
  • MSc Environmental Science 
  • MSc Microbiology
  • MSc Agriculture
  • MSc Forensic Science
  • MSc in Drug Chemistry
  • MSc in Physical & Materials Chemistry
  • MBA
  • MTech in Chemical Engineering
  • MSc in Molecular Chemistry
  • MSc in Bioinformatics
  • MSc Physical & Materials Chemistry
  • PhD in Chemistry
  • MPhil in Chemistry

एंप्लॉयमेंट एरिया 

बीएससी केमिस्ट्री के बाद जॉब करने के लिए एंप्लॉयमेंट एरिया निम्न प्रकार से है:

  • स्कूल
  • कॉलेज
  • रिसर्च लैब्स
  • गवर्नमेंट लैब्स
  • मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज
  • वॉटर क्वालिटी मैनेजमेंट
  • प्रोडक्शन केमिस्ट
  • बायोटेक कंपनीज
  • मिलिट्री

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीएससी केमिस्ट्री का कोर्स  करने के बाद में प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल  एवरेज सैलरी पैकेज INR में 
प्रोडक्ट ऑफिसर 4 से 5 लाख
लैब असिस्टेंट 2.5 से 3.5 लाख
टॉक्सिकोलॉजिस्ट  3 से 4 लाख
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट  3 से 4 लाख
रेडियोलॉजिस्ट 3 से 4 लाख
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर 5 से 7 लाख
केमिकल इंजीनियरिंग एसोसिएट 5 से 6 लाख

FAQs

बीएससी केमिस्ट्री का कोर्स पूरा करने में कितना समय लगता है

बीएससी केमिस्ट्री का कोर्स पूरा करने में आपको 3 वर्षों का समय लगता है जिसमें आप 6 सेमेस्टर पढ़ेंगे। 

क्या बीएससी केमेस्ट्री की पढ़ाई विदेश से करना एक अच्छा विकल्प है?

हां बीएससी केमेस्ट्री की पढ़ाई विदेश से करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, कई सारी विदेशी यूनिवर्सिटीज़ हैं जो वर्ल्ड में अच्छी रैंकिंग्स रखती हैं तथा इस क्षेत्र में स्पेशलाइज कोर्स उपलब्ध करवाती हैं। 

उम्मीद है कि आपको बीएससी केमिस्ट्री के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert