इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री क्या होती है?

1 minute read

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री हमारे दैनिक जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। रोज़ाना के जीवन में उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स, चाहे वह साबुन या क्लीनर्स हों या फिर फ़ूड प्रोडक्ट्स को खराब होने से बचाने वाले फ़ूड केमिस्ट्री, हर जगह इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री शामिल हैं। इसकी उपयोगिता के कारण यह फील्ड विभिन्न प्रकार के रोजगार भी प्रदान करती हैं। इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री फील्ड के अंतर्गत फ़ूड केमिस्ट, फॉरेंसिक साइंटिस्ट, रिसर्च एसोसिएट जैसे हाई-पेइंग सैलरी के सुनहरे अवसर हैं। क्या आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं? तो आइए विस्तार से जानते हैं Industrial Chemistry in Hindi के बारे में।

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री क्या है?

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री एक मैन्युफैक्चरिंग आर्ट है, जो पदार्थ को वैल्युएबल मटेरियल में बदलने पर आधारित है। यह फील्ड इंडस्ट्रियल रॉ मैटेरियल्स की खरीदी, मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर प्रोडक्शन तकनीकों के डेवलपमेंट से संबंधित समस्याओं के एनालिसिस से संबंधित है। यह साइंस और टेक्नोलॉजी दोनों का एक प्रैक्टिकल कॉम्बिनेशन है। मॉडर्न वर्ल्ड इकॉनमी को ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री रॉ मैटेरियल्स, जैसे आयल, नेचुरल गैस, एयर, वाटर, मेटल्स और मिनरल्स, को लगभग 70,000 से अधिक अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स में बदलती है।

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के उदाहरण

केमिस्ट्री के इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं–

  • इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस कोलोरंट्स: कोलोरंट्स एप्लाइड इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री का एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है, जो कई अन्य फंक्शनल प्रोडक्ट्स जैसे कि लेज़र डाई, इंकजेट प्रिंटिंग,फोटोडायनामिक थेरेपी और सर्जरी के लिए उपयोग किया जाता है।
  • फार्मिंग और एग्रीकल्चर: फार्मिंग और एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस हैं। सिंथेटिक फर्टिलाइज़र्स और अन्य बेनेफिशियल एग्रीकल्चरल केमिकल के बिना फसलें उगाना मुश्किल होगा। 
  • फूड: फ़ूड इंडस्ट्री में केमिस्ट्री के अनगिनत इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस हैं। फूड केमिकल हमें यह समझने में मदद करते है कि फूड प्रोडक्ट्स को खराब होने से कैसे बी बचाना है। इस तरह के तरीकों में प्रॉपर फूड स्टोरेज के लिए डीहाइड्रेटिंग या फ्रीजिंग फूड सब्सटांस शामिल हैं। 
  • साबुन और क्लीनर: केमिस्ट्री का एक और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन साबुन और क्लीनर्स का निर्माण करना है।

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की ब्रांचेज

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की ब्रांचेज के बारे में नीचे बताया गया है–

  • आर्गेनिक इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री: आर्गेनिक इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, रॉ मटिरियल्स जैसे रबर, सेलुलोस औरनेचुरल फाइबर्स पर आधारित है। इन मटिरियल्स का उपयोग डीजल फ्यूल, साबुन, शुगर्स और फैट्स जैसे प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग के लिए किया जाता है। 
  • इनऑर्गेनिक इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री: इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की यह ब्रांच वाटर, यूरेनियम और फॉस्फेट जैसे रॉ मटिरियल्स पर आधारित है। इसके जरिए अन्य प्रोडक्ट जैसे ग्लास, सीमेंट और सेरेमिक का प्रोडक्शन किया जाता है। 

लोकप्रिय कोर्सेज

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में साइंस कोर्सेज के प्रोस्पेक्टिव छात्रों के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल परकोर्सेज उपलब्ध हैं, जैसे-

BSc इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री

BSc Industrial Chemistry, 3 साल की अवधि का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम कई इंडस्ट्रीज में रॉ मटीरियल प्रोसेसिंग, ट्रांसफॉर्मिंग और मैन्युफैक्चरिंग के अध्ययन से संबंधित है। 

कोर्सBachelor of Science in Industrial Chemistry
लेवलअंडरग्रेजुएट
अवधि3 वर्ष
परीक्षा के प्रकारसेमेस्टर–बेस्ड
योग्यताकैंडिडेट ने PCM सब्जेक्ट्स के साथ अच्छे अंकों से 12वीं उत्तीर्ण की हो।
एडमिशन प्रक्रियामेरिट/एंट्रेंस आधारित
IELTS, TOEFL (विदेश)
जॉब प्रोफाइल्स–लैब असिस्टेंट
–रिसर्च एसोसिएट
–टैक्सोनॉमिस्ट
–फार्मासिस्ट
–प्रोसेस केमिस्ट

MSc इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री

MSc Industrial Chemistry एक postgraduate program है, जिसकी अवधि 2 साल होती है। यह program chemical products को बनाने के लिए chemical processes और procedures की extensive knowledge प्रदान करता है। 

कोर्सMaster of Science in Industrial Chemistry
लेवलपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 वर्ष
परीक्षा के प्रकारऑफलाइन & सेमेस्टर–आधारित
योग्यताकेमिस्ट्री या संबंधित फ़ील्ड्स जैसे जूलॉजी, बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में अच्छे अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री। 
एडमिशन प्रक्रियाग्रेजुएशन+ क्वालीफाइंग प्रवेश परीक्षा (OUCET/CUCET/IIT JAM)
IELTS, TOEFL (विदेश)
जॉब प्रोफाइल्स–केमिस्ट्री कंटेंट राइटर
–साइंटिफिक डेटा एंट्री स्पेशलिस्ट
–केमिस्ट्री बिज़नेस एनालिस्ट
–सिंथेटिक केमिस्ट्री
–QA अफसर
–बायोकेमिस्ट्री असिस्टेंट साइंटिस्ट
–फार्मासिस्ट

PhD इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री 

PhD in Industrial Chemistry, डॉक्टरल लेवल कोर्स है, जिसकी अवधि 3–5 साल है। यह कोर्स छात्रों को रिसर्च एक्टिविटीज़ के साथ-साथ केमिस्ट्री प्रोसेस के विकास और डिज़ाइन में डीप एक्सपर्टीज प्राप्त करने में मदद करता है। 

कोर्स Doctor of Philosophy in Industrial Chemistry
लेवलPhD डिग्री
अवधि3–5 वर्ष
परीक्षा के प्रकारवार्षिक
योग्यतापोस्ट ग्रेजुएशन
एडमिशन प्रक्रियामेरिट/एंट्रेंस आधारित
जॉब प्रोफाइल्स–फॉरेंसिक साइंटिस्ट
–नैनोटेक्नोलॉजिस्ट
–फार्माकोलॉजिस्ट
–रिसर्च साइंटिस्ट (फिजिकल साइंसेज)
–साइंटिफिक लेबोरेटरी
–तकनीशियन
टॉक्सिकोलॉजिस्ट
–एनालिटिकल केमिस्ट
–बायोटेक्नोलॉजिस्ट

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

दुनिया भर में ऐसी कई यूनिवर्सिटीज हैं, जो इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में एक्सीलेंट कोर्स प्रदान करती हैं। ये यूनिवर्सिटीज छात्रों को अपने टेक्निकल और साइंटिफिक नॉलेज को बढ़ाने में मदद करती हैं। Industrial Chemistry in Hindi के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

यूनिवर्सिटीजदेश
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीयूएसए
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालययूके
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालययूएसए
हावर्ड यूनिवर्सिटीयूएसए
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालययूके
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केलेयूएसए
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुरसिंगापुर
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटीसिंगापुर
ईटीएच ज्यूरिख – स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीस्विट्जरलैंड
ईपीएफएल- स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीस्विट्जरलैंड

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर UniConnect जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

भारत में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • आंध्र विश्वविद्यालय
  • आत्मीय विश्वविद्यालय
  • आईआईटी, खड़गपुर
  • आईआईटी, दिल्ली
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय
  • विद्यासागर विश्वविद्यालय
  • जादवपुर विश्वविद्यालय
  • प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • आईआईटी, मुंबई
  • आईआईटी, मद्रास
  • ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी
  • आईआईटी, गुवाहाटी
  • आईआईटी धनबाद
  • एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय
  • आईटीएम विश्वविद्यालय

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए उसके बारे में नीचे बताया गया है-

अंडर ग्रेजुएशन के लिए 

  • इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में बैचलर डिग्री के लिए ज़रूरी है कि आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अच्छे अंकों से पास किया हो। 
  • भारत में इन कोर्सेज में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी BITSAT, KCET, WBJEE जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं और विदेश के लिए SAT प्रवेश परीक्षा होती है।
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS और TOEFL के अंक की आवश्यकता होती है। 

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए

  • इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा तय किया गया न्यूनतम अंक प्राप्त होना चाहिए। 
  • कुछ मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती हैं। 
  • IELTS या TOEFL के स्कोर की आवश्यकता होती है। 
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटी SAT या GRE स्कोर की मांग करते हैं। 
  • साथ ही SOP,LOR, CV और  पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

Industrial Chemistry in Hindi के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है इसके बारे में नीचे बताया गया है-

  • अगर आप विदेश के किसी विश्वविद्यालय में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 परसंपर्क करके आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • सबसे पहले अपने चुनी हुई यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। 
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा। 
  • वेबसाइट पर साइनइन करने के बाद कोर्स का चुनाव करें। 
  • अब अपने चुने हुए कोर्सेज के अनुसार मांगे जा रहे दस्तावेज और आवश्यक सूचना को भरें। 
  • सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को शुल्क के साथ जमा करें। 
  • उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए IELTS/TOEFL जैसे प्रवेश परीक्षाओं के अंक की आवश्यकता होती है। 

आकर्षक SOP और LOR में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

Industrial Chemistry in Hindi के लिए नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

करियर स्कोप

Industrial Chemistry in Hindi में करियर स्कोप नीचे बताया गया है-

  • एग्रो इंडस्ट्री: एग्रीकल्चर और मेडिसिन से लेकर एनर्जी और एनवायरनमेंट तक कई इंडस्ट्रीज़ को इंडस्ट्रियल केमिस्ट्स की आवश्यकता होती है। यदि आपने इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में डिग्री हासिल की है, तो एग्रो इंडस्ट्रीज़ में आपके लिए करियर की काफ़ी संभावनाएं हैं।
  • रिसर्च: अकादमिक फील्ड में, प्रॉब्लम एनालिसिस और सॉल्यूशन के लिए यूनिवर्सिटीज द्वारा इंडस्ट्रियल केमिस्ट्स की मांग की जाती है। 
  • कंटेंट राइटिंग: टेक्निकल राइटर के रूप में राइटिंग स्किल्स वाले इंडस्ट्रियल केमिस्ट्स की भी एजुकेशन फील्ड में मांग है। आप एक कंटेंट राइटर के रूप में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री फील्ड के संबंध में रेलेवेंट लेख और मैगज़ीन्स का प्रोडक्शन कर सकते हैं। 
  • मैनेजरियल एरिया: इंडस्ट्रियल केमिस्ट्स के लिए मौजूद करियर अवसरों में फार्मास्यूटिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनीज में रिसर्च & डेवलपमेंट में ढेरों जॉब विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा केमिकल प्लांट्स औरमैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों के लिए QC, लैबोरेट्रीज और प्रोडक्शन सुविधाओं के लिएसुपरवाइजरी पोजीशन शामिल हैं। 

जॉब अवसर

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के अंतर्गत कुछ टॉप जॉब प्रोफाइल्स और Payscale के अनुसार उनकी औसत सालाना सैलरी नीचे दी गई है–

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR) 
फार्मासिस्ट2-3 लाख
केमिस्ट2-3 लाख
एरोमेटिक & इंसेस एक्सपर्ट्स4-5 लाख
फॉरेंसिक साइंटिस्ट5-6 लाख
कंटेंट राइटर3-4 लाख
रिसर्च एसोसिएट3-4 लाख

FAQs

Industrial Chemistry in Hindi क्या है?

Industrial Chemistry in Hindi एक मैन्युफैक्चरिंग आर्ट है, जो पदार्थ को बहुमूल्य मटीरियल में बदलने पर आधारित है। यह फील्ड रॉ मटिरियल्स की खरीदी, मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर प्रोडक्शन टेक्नीशियन्स डेवेलोपमेंट से संबंधित समस्याओं के एनालिसिस से संबंधित है।

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के अंतर्गत कौन से कोर्सेज उपलब्ध हैं?

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के अंतर्गत कोर्सेज–
–BSc in Industrial Chemistry
–MSc in Industrial Chemistry
–PhD in Industrial Chemistry

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में कौन से जॉब अवसर मौजूद हैं?

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में जॉब अवसर मौजूद हैं–
–फार्मासिस्ट
–केमिस्ट
–एरोमेटिक & इंसेन्स एक्सपर्ट्स
–फॉरेंसिक साइंटिस्ट
–कंटेंट राइटर
–रिसर्च एसोसिएट

मैं इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री कोर्सेज की पढ़ाई कहां से कर सकता हूं?

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं–
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
हावर्ड यूनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

हम आशा करते हैं कि आपको Industrial Chemistry in Hindi से संबंधित सारी जानकारी इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री कोर्सेज विदेश से करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*