VFX आर्टिस्ट कैसे बनें?

1 minute read
VFX artist kaise bane

आपने Avengers, Titanic, Gravity, Inception जैसी अवार्ड विजेता हॉलीवुड फ़िल्में तो देखी ही होंगी। इनमें हम Avatar का नाम कैसे भुल सकते हैं जो सदी की सबसे अधिक बजट वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इन फिल्मों को खास बनाते हैं इनके हैरतअंगेज सीन्स जिन्हें विज़ुअल इफेक्ट्स की मदद से बनाया जाता है। अब केवल हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसी फिल्मों का निर्माण जोरों पर है। ऐसे में विज़ुअल इफेक्ट्स की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण किरदार अदा करने वाले VFX आर्टिस्टों की भारी मांग है। आधिकांश युवा अपने करियर की शुरुआत इसी फील्ड में करना चाहते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं और जानना चाहते हैं कि VFX artist kaise bane, तो यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

VFX आर्टिस्ट किन्हें कहते हैं?

एक VFX आर्टिस्ट, डिजिटल प्रोग्राम्स का उपयोग करके इमेजेज तैयार करते हैं। अधिकांश VFX आर्टिस्ट, मनोरंजन इंडस्ट्री में फिल्मों, टीवी शोज और वीडियो गेम्स जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स में अक्सर कॉम्प्लेक्स विज़ुअल इफेक्ट्स होते हैं। इन काम्प्लेक्स VFX में काल्पनिक किरदार जैसे फैरीटेल किरदारों या स्पेसशिप आदि शामिल होते हैं जिनके एनीमेशन या कंप्यूटर द्वारा तैयार की गई इमेजेज आदि के निर्माण का कार्य VFX आर्टिस्ट करते हैं। 

VFX आर्टिस्ट क्या करते हैं?

एक VFX आर्टिस्ट की कई जिम्मेदारियां होती हैं, जैसे कंप्यूटर प्रोग्राम का उपयोग करके इमेजों की डिजाइनिंग करना और बनाना। ये प्रोडक्शन टीमों के साथ मिलकर काम करते हैं, जिसमें डायरेक्टर, लेखक और क्रिएटिव डायरेक्टर शामिल होते हैं। ये अपने विचारों पर चर्चा करते हैं,सुनिश्चित करते हैं कि उनके सभी डिज़ाइन प्रोडक्शन गाइडलाइन्स का पालन करते हैं और प्रोजेक्ट के लिए निर्माता के पॉइंट ऑफ व्यू (POV) से मेल खाते हैं। VFX artist kaise bane जानने के साथ-साथ नीचे इनके काम की जिम्मेदारियां दी गई हैं-

  • डायनामिक सिमुलेशन और शैडेर इफेक्ट्स जैसे स्पेशल इफेक्ट्स को डिज़ाइन करना।
  • अन्य आर्टिस्टों और डेवेलपर्स के साथ मीटिंग करना।
  • VFX सुपरवाइज़रों और ओवरआल लीडस् से निर्देश लेना।
  • विज़ुअल इफेक्ट्स की टेस्टिंग यह सुनिश्चित करने के लिए करना कि वे अच्छी तरह कार्य कर रहे हैं और सही ढंग से रिवील हो रहे हैं।
  • रोज़ और सप्ताह की रिपोर्ट्स के माध्यम से प्रगति पर नज़र रखना।
  • प्रेरणा और कॉन्टेक्स्ट खोजने के लिए रिसर्च करना।
  • डिज़ाइन और प्रोग्राम्स पर स्वतंत्र रूप से काम करना।

VFX आर्टिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

VFX आर्टिस्ट, काम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। अतः उनको अपने काम में सफल होने के लिए विज़ुअल आर्ट्स और टेक्नोलॉजी में स्पेशल स्किल्स की जररूत होती है। उन्हें कंप्यूटर स्किल्स की नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि उनका अधिकांश काम विभिन्न डिज़ाइन प्रोग्राम्स का उपयोग करके कंप्यूटर पर ही होता है। नीचे कुछ स्किल्स दी गई हैं जो एक VFX आर्टिस्ट के लिए बहुत ही जरूरी है-

  • कोलैबोरेशन स्किल्स
  • क्रिएटिविटी
  • इंडस्ट्री के लिए डेडिकेशन
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • 3D एनिमेशन्स बनाने की क्षमता
  • विज़ुअल जागरूकता
  • असेंबली प्र्रक्रिया की अच्छी समझ
  • टाइम मैनेजमेंट
  • लेटरल थिंकिंग स्किल्स

VFX आर्टिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

यहां कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप VFX आर्टिस्ट बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं-

1. 12वीं पूरी करें

यदि आप VFX आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और आप हाई स्कूल में हैं, तो ऐसी क्लासेस लेने पर विचार करें जो आपके आर्टिस्टक और टेक्निकल स्किल्स को विकसित करने में आपकी मदद करे। यह आगे चलकर आपके करियर के लिए एक अच्छा मोड़ साबित हो सकता है। 

2. स्किल्स को निखारें

आपको अपने करियर के लिए अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी स्किल्स में सुधार करने की भी ज़रूरत होती है। टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करने का प्रयास करें, और यदि आप वीडियो एनीमेशन सॉफ्टवेयर के बारे में जानते हैं, तो उन डिवाइसों को अपने प्रैक्टिस डेमोंस्ट्रेशन्स की लिस्ट में शामिल करें। अपनी स्किल्स को विकसित करने में मदद करने के लिए एडिशनल लर्निंग अवसरों की तलाश करें।

3. बैचलर्स डिग्री पूरी करें

VFX आर्टिस्ट के रूप में नौकरी के लिए आवेदन करते समय कॉलेज की डिग्री होने से आपको काफ़ी लाभ मिल सकता है। एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी के VFX कोर्सेज में एडमिशन पर विचार करें जो VFX, एनीमेशन, मीडिया आदि की अच्छी नॉलेज हासिल करने में आपकी मदद करेगी। 

4. इंटर्नशिप करें

अपनी पढ़ाई के दौरान एक विज़ुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट के रूप में अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप एक सबसे बढ़िया अवसर हो सकता है। अपने करियर को नेविगेट करने में आपकी मदद करने के लिए एक अनुभवी मेंटर खोजें और अन्य प्रोफेशनल्स से जुड़ें जो आपको इंटर्न की भूमिका खोजने और प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं। आपको सफल होने के लिए आवश्यक स्किल्स हासिल करने में मदद करने के अलावा, जब आप फुल टाइम, परमानेंट रोल्स के लिए आवेदन करते हैं, तो एक इंटर्नशिप एक बेहतरीन रिज्यूमे के रूप में भी काम कर सकता है।

5. जॉब के लिए आवेदन करें

एक VFX आर्टिस्ट के रूप में अपनी क्षमताओं को प्रेजेंट करते हुए एक रिज्यूमे और कवर लेटर बनाएं और जॉब के लिए आवेदन करें। 

टॉप कोर्सेज

कई यूनिवर्सिटीज कई प्रकार के विज़ुअल इफेक्ट्स कोर्सेज ऑफर कर रही हैं जिसके अंतर्गत VFX, एनीमेशन, डिजाइनिंग, लाइटनिंग, मॉडलिंग, लाइफ ड्राइंग, लेयरिंग, रेंडरिंग आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। कुछ प्रमुख VFX कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Diploma in VFX
  • Diploma in 3D Animation and VFX
  • Bachelor in Visual Arts
  • BSc Animation and VFX
  • BSc Animation, Gaming VFX advanced program
  • MSc Animation and VFX
  • Master in Visual Arts

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

VFX कोर्सेज के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

VFX कोर्सेज के लिए दुनिया के बेहतरीन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

VFX कोर्सेज के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

VFX artist kaise bane में नीचे भारत के कुछ बेहतरीन कॉलेजों की लिस्ट दी गई  है, जहाँ से आप VFX कोर्सेज कर सकते हैं-

  • Zee Institute of Creative Art (ZICA), Bangalore
  • St. Xavier’s College, Kolkata
  • Maya Institute of Advanced Cinematics (MAAC)
  • Toonz Academy, Thiruvananthapuram
  • Picasso Animation College, Chandigarh
  • Arena Multimedia, Mumbai
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • National Institute of Film and Fine Arts, Kolkata
  • Jamia Millia Islamia University
  • Lovely Professional University

योग्यता

VFX artist kaise bane जानने के साथ-साथ नीचे योग्यता जाननी आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं:

  • VFX डिप्लोमा कोर्सेज के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो।  
  • VFX में बैचलर्स कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं उत्तीर्ण की हो। 
  • मास्टर्स डिग्री के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा आयोजित करतीं हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए योग्य हो सकते हैं। विदेश में VFX मास्टर्स के लिए GRE अंक की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL अंक की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और Portfolio भी जमा करने होंगे।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया

VFX Artist kaise bane जानने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी दस्तावेजों को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करती हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

टॉप रिक्रूटर्स

VFX Artist kaise bane जानने के बाद अब टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Technicolor
  • Embibe
  • Xentrix Studios
  • RealPage
  • DNEG
  • Ubisoft
  • DreamWorks Animation
  • Prana

VFX आर्टिस्ट की सैलरी

VFX आर्टिस्ट के लिए अच्छी सैलरी के साथ करियर के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। इसमें एक फ्रेशर की औसत महीना सैलरी INR 15,000-20,000 हो सकती है। प्रॉपर एक्सपीरियंस के बाद आर्टिस्ट सालाना पैकेज INR 7.1-8 लाख हो सकता है। इसके साथ ही अगर VFX आर्टिस्ट अपना खुद का VFX स्टूडियो खोलते हैं, तो वे कुछ समय बाद एक्सपीरियंस के साथ किसी कंपनी में नौकरी करने की तुलना में काफी ज्यादा कमा सकते हैं।

FAQs

VFX की फुल फॉर्म क्या है?

VFX की फुल फॉर्म visual effects होती है।

क्या VFX आर्टिस्ट एक अच्छा करियर विकल्प है?

एक अनुमान के अनुसार, VFX इंडस्ट्री वर्ष 2021 तक 17.2% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है और इसकी कीमत 131.7 बिलियन रुपये होगी। अतः जो VFX आर्टिस्ट बनने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है।

VFX कोर्सेज की अवधि कितनी होती है?

VFX कोर्सेज की अवधि, प्रोग्राम के लेवल और प्रकार पर निर्भर करती है। शॉर्ट टर्म कोर्सेज आमतौर पर 2 महीने से 1 साल तक चलता है जबकि लॉन्ग टर्मडिग्री लेवल कोर्स में 3 साल तक का समय लग सकता है।

VFX के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?

टॉप VFX सॉफ्टवेयर की लिस्ट नीचे दी गई है-

1. Blender VFX
2. Hitfilm Express
3. Thank you
4. 4D Cinema
5. Fusion
6. Autodesk Maya
7. ZBrush
8. Nuclear

‘Avatar’ फिल्म के लिए VFX किसने किया था?

एक भारतीय विज़ुअल इफेक्ट्स (VFX) कंपनी, Prime Focus ने USD 230 मिलियन (INR 1,100 करोड़) से अधिक के बजट के साथ निर्देशक जेम्स कैमरून के सबसे बड़े एपिक ‘Avatar’ के लिए VFX किया था। यह अब तक की सबसे महंगी और सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि VFX artist kaise bane। यदि आप VFX कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

6 comments
    1. दीपक जी आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर रहें। यदि आप VFX कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

    1. दीपक जी आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर रहें। यदि आप VFX कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।