UPSC Prelims Exam Pattern: यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न, बुक्स, पीडीएफ की संपूर्ण जानकारी

1 minute read
UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi

आईएएस अधिकारी बनकर अपनी सफलता का उजाला बिखेरना का सपना देख रहे कैंडिडटे्स को यूपीएससी एग्जाम की पूरी जानकारी होनी चाहिए। UPSC द्वारा कंडक्ट होने वाले एग्जाम को क्लियर करने के लिए उनका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझना जरूरी है, इसलिए इस ब्लाॅग में UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi योग्यता, बुक्स आदि बताया गया है।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा21 से 32 साल
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर), इंटरव्यू
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून, 2024
IAS एग्जाम- मेंस 202420 सितंबर 2024 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

यूपीएससी की फुल फाॅर्म संघ लोक सेवा आयोग (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। 

यह भी पढ़ें- UPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC प्रीलिम्स का एग्जाम पैटर्न क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसका पैटर्न को जानना बहुत आवश्यक है। यूपीएससी को देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है, इसलिए इसका एग्जाम पैटर्न भी समझना जरूरी है। प्रीलिम्स में पेपर के हिसाब से UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi अलग-अलग बताया गया है।

UPSC प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न पेपर 1

पेपर 1 के लिए UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैः

  • UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi 2024 के अनुसार प्री में जीएस पेपर 1 में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • यदि किसी प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर देते हैं तो निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
पेपरGS 1: भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, भारत और विश्व का भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारतीय राजनीति, समसामयिक मामले और पर्यावरण पर आधारित।
पेपर की लैंग्वेजइंग्लिश, हिंदी
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटा
क्वैश्चंसजीएस पेपर 1 के लिए 100 क्वैश्चन होते हैं।
मार्क्स200 अंक 

UPSC प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न पेपर 2

UPSC प्रीलिम्स एग्जाम पेपर 2 यानी CSAT (सिविल सेवा योग्यता परीक्षा) है के लिए 33 प्रतिशत स्कोर करना आवश्यक है और इसका एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः 

  • GS पेपर 2 में प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक के होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • यदि किसी प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर देते हैं तो निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
  • जीएस पेपर 2 क्वालिफाई करने के लिए 33 प्रतिशत स्कोर करना होता है।
पेपरGS 2 या CSAT : रीजनिंग, एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव पर आधारित।
पेपर की लैंग्वेजइंग्लिश, हिंदी
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटा
क्वैश्चंसजीएस पेपर 2 के लिए 80 क्वैश्चन होते हैं।
मार्क्स200 अंक 
क्वालीफाइंगपेपर 2 के लिए 33 प्रतिशत

UPSC प्रीलिम्स 2023 एग्जाम पैटर्न इन हिंदी PDF 

UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC Syllabus” पर क्लिक करना होगा।
  3. UPSC Syllabus ओपन होते ही आप UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi देख सकते हैं।

UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Ethics, integrity & Aptitude | UPSC | Civil Services Exam Atul Gargयहां से खरीदें
Ethical Dilemmas of A Civil ServantAnil Swarup यहां से खरीदें
Ethics integrity and AptitudeVirender Singh यहां से खरीदें
Ethics, integrity and Aptitude | For UPSCAkshay Patil, Mukul Kulkarni यहां से खरीदें
Understanding Society NCERT यहां से खरीदें
Social Change and Development in indiaNCERT यहां से खरीदें
international Relations: A Self-Study Guide to TheoryManuela Spindler यहां से खरीदें
international Relations TodayAneek Chatterjee यहां से खरीदें
Bhartiya RajvyavasthaSpectrum Editorial Board यहां से खरीदें

UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए टिप्स

यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के लिए कैंडिडेट्स काफी मेहनत करते हैं क्योंकि इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है और फिर मेंस एग्जाम और इंटरव्यू होता है। इसलिए प्री की तैयारी के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए टिप्स अपनाने चाहिएः

  • एग्जाम की पूरी जानकारी करें।
  • सिलेबस को समझें। 
  • टाइम-टेबल बनाएं।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ ही लिखना भी जरूरी है।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें। 
  • बुक्स पढ़ें।
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।
  • बीते 10 वर्षों के क्वैश्चन पेपर्स देखें और उन्हें हल करें।
  • माॅक टेस्ट दें और सैंपल पेपर देखें।
  • टाॅपर्स की स्ट्रैटेजी पर ध्यान दें।

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

यूपीएससी के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेंस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास आयु सीमा तक
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
जानिये UPSC गवर्नेंस सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्नजानिए UPSC आर्ट्स एंड कल्चर सिलेबस की संपूर्ण जानकारी और एग्जाम पैटर्न

FAQs

IAS की फुल फाॅर्म क्या है?

IAS की फुल फाॅर्म (indian Administrative Service) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज है।

यूपीएससी मेंस परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए कितना समय निर्धारित है?

ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए 250 अंक निर्धारित किए गए हैं।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं।

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

IAS के लिए कितने पेपर होते हैं?

IAS के लिए प्रीलिम्स में 2 पेपर और मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन होता है।

यूपीएससी में कौन सा विषय सबसे लोकप्रिय माना जाता है?

यूपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनना कैंडिडेट पर निर्भर है, लेकिन इतिहास यानी हिस्ट्री सब्जेक्ट को यूपीएससी के लिए सबसे लोकप्रिय माना जाता है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में UPSC Prelims Exam Pattern in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*