UPSC 2024:UPSC ने सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए किया नोटिफिकेशन जारी, 26 मई 2024 को होगी परीक्षा 

1 minute read
UPSC 2024: civil services prelims exam liye aaj jaari karega notification

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 को लेकर नोटिफिकेशन आज यानी दिनांक 14 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UPSC सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।  

इस बार सीटें बढ़ने की उम्मीद 

पिछले साल यूपीएससी की तरफ से सिविल सर्विसेस के लिए 1105 भर्तियां निकाली गई थीं। इस बार कैंडिडेट्स यूपीएससी की तरफ से अधिक वैकेंसी निकाले जाने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेस के लिए सबसे अधिक वैकेंसी वर्ष 2014 – 15 में निकाली गईं थीं। यूपीएससी की तरफ से  वर्ष 2014 – 15 में 1364 सिविल सर्विसेस पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट्स upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

5 मार्च 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 5 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स दिनांक 5 मार्च 2024 के दिन शाम 6 बजे से पहले सिविल सर्विसेस 2024 के प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

त्रुटि सुधार के लिए मिलेगा एक हफ्ते का समय

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के लिए आवेदन पत्र में सुधार के लिए अंतिम आयोग के द्वारा एक हफ्ते का समय निर्धारित किया गया है। कैंडिडेट्स दिनांक 6.3.2024 से लेकर दिनांक 12.3.2024 के बीच यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के आवेदन फॉर्म में कोई बदलाव या सुधार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC कैसे क्रैक करें?

26 मई को आयोजित की जाएगी परीक्षा 

यूपीएससी के द्वारा जारी किए गए कैलेण्डर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 की परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर जाकर यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के लिंक को क्लिक करें।  
  • अपना नाम/ईमेल एड्रेस/डेट ऑफ़ बर्थ/मोबाइल नंबर आदि भरें।  
  • इसके बाद आपके पास एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा।  

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर जाकर यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के लिंक को क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।  
  • अब यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम का फॉर्म आपके सामने होगा। 
  • एप्लिकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी विवरणों को ठीक प्रकार से भरें। 
  • अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज़ों की कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करें।  
  • अंत में फीस भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।  
  • स्टूडेंट्स चाहे तो भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकलकर रख सकते हैं।  

ऐसे ही अन्य अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।   

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*