यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स कैसे करें?

1 minute read
389 views

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स करना कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह कोर्स छात्रों को कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट डिलीवरी, डिसीजन मेकिंग, लीडरशिप, कम्युनिकेशन और स्ट्रैटेजीकल थिंकिंग स्किल्स के बारे में सिखाता ​है। यदि आप भी UK से construction management में masters करना चाहते हैं, तो आइए इसकी सारी जानकारी ब्लॉग के माध्यम से विस्तार से जानते हैं। 

कोर्स का नाम कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स
अवधि 1-2 साल
पात्रता सिविल या कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या अन्य संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल की बैचलर डिग्री
आवश्यक परीक्षा टीओईएफएल / आईईएलटीएस / पीटीई
यूके के शीर्ष विश्वविद्यालय मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
लॉफबोरो विश्वविद्यालय
बर्मिंघम विश्वविद्यालय
– लीड एस विश्वविद्यालय
– रीडिंग विश्वविद्यालय
फीस £15,000-29,000 सालाना (₹15-30 लाख सालाना)
कोर्स के बाद नौकरी के अवसर -ठेकेदार
प्रोजेक्ट मैनेजर
-कंस्ट्रक्शन साइट इंस्पेक्टर
-आईटी और टेक्नोलॉजिस्ट

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स क्यों करें?

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए यूके यूनिवर्सिटीज बेस्ट हैं। यूके में यह कोर्स करने के फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • यूके में इस मास्टर्स प्रोग्राम के लिए GRE स्कोर आवश्यक नहीं है।
  • यूके में 2 साल की स्टे बैक नीति लागू की गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्र अपनी पढ़ाई के बाद यूके में ही काम कर सकते हैं।
  • यूके में छात्रों को अपने डिग्री प्रोग्राम के हिस्से के रूप में, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से संबंधित अपनी पसंद के किसी भी विषय के आधार पर स्वतंत्र रिसर्च वर्क करने का मौका मिलता है।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज ऐसे कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम प्रोवाइड करते हैं जिसकी मदद से छात्र कम लागत में ही कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं।

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में टॉप मास्टर्स कोर्सेज

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में टॉप मास्टर्स कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • MSc in Construction Project Management
  • MSc in Project Management
  • MSc in Advanced Engineering Management
  • MSc in Structural Design and Construction Management
  • MSc in Civil Engineering and Construction Management
  • MSc in Construction Project and Cost Management
  • MSc in Architectural Project Management

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

विश्वविद्यालय GBP में वार्षिक शुल्क
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय 27,000 (₹27.13 लाख)
बर्मिंघम विश्वविद्यालय 24,480 (₹24.60 लाख)
लीड्स विश्वविद्यालय 17,700 (₹17.78 लाख)
पढ़ने के विश्वविद्यालय 20,600 (₹20.70 लाख)
लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय 25,450 (₹25.57 लाख)
नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय 15,500 (₹15.57 लाख)
हेरियट-वाट विश्वविद्यालय 15,400 (₹15.47 लाख)
लिवरपूल जॉन मूरेस यूनिवर्सिटी 16,100 (₹16.18 लाख)
पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय 17,600 (₹17.68 लाख)
ग्रीनविच विश्वविद्यालय 20,700 (₹20.80 लाख)

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए योग्यता

UK से construction management में masters के लिए सभी यूनिवर्सिटीज में कुछ सामान्य योग्यता की आवश्यकता होती हैं, जो इस प्रकार हैं–

  • आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से सिविल या कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या अन्य संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
  • बैचलर डिग्री में 50% से 70% अंक होने चाहिए।
  • अंग्रेजी दक्षता परीक्षा जैसे IELTS और TOEFL, PTE परीक्षा के स्कोर जमा करने होंगे । IELTS का स्कोर 6.5 या उससे अधिक होना चाहिए और TOEFL स्कोर कुल मिलाकर 90 या उससे अधिक, PTEस्कोर 70 या उससे अधिक होने चाहिए।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपना चुनी हुई यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन-इन के बाद एमबीए आईटी कोर्स का चुनें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTSTOEFLGMAT या GRE आदि के अंक, SOPLORसीवी/रिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और ज़रूरी एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फीस हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग–अलग हो सकती है।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज

यूके यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

रहने की लागत

यूके में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की लागत दी गई है-

रहने की लागत/वर्ष (GBP)
रूम (ऑन कैंपस) 8,200 (₹8.22 लाख)
रूम (ऑफ कैंपस) 10,000 (₹10.13 लाख)
भोजन 32,000 (₹3.24 लाख)
यात्रा 12,500 (₹1.27 लाख)
अन्य खर्च 23,000 (₹2.29 लाख)
सलंग्न बड़ा सिंगल कमरा 8,500 (₹8.51 लाख)

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

यूके में मास्टर्स के लिए स्कॉलरशिप

UK से construction management में masters करने के लिए कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम और उन्हें ऑफर करने वाली यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति कार्यक्रम
एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता छात्रवृत्ति, अंतरराष्ट्रीय मेरिट छात्रवृत्ति, अंतरराष्ट्रीय प्रारंभिक भुगतान छूट
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी मास्टर्स छात्रवृत्ति – गैर यूरोपीय संघ केवल
हेरियट-वाट विश्वविद्यालय मास्टर्स योग्यता पुरस्कार
लिवरपूल जॉन मूरेस यूनिवर्सिटी उपलब्धि छात्रवृत्ति, एलजेएमयू क्षेत्रीय पीजी छात्रवृत्ति, शेवनिंग छात्रवृत्ति
लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय इंटरनेशनल स्कॉलरशिप, लंदन बर्सरी एंड स्कॉलरशिप, डेरिल जेलिनेक स्पोर्टिंग स्कॉलरशिप, कॉमनवेल्थ मास्टर स्कॉलरशिप
क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट इंटरनेशनल ऑफिस पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप, कुलपति की इंटरनेशनल अटेनमेंट स्कॉलरशिप, अर्ली बर्ड रिवार्ड
पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय कुलपति की वैश्विक विकास छात्रवृत्ति, चांसलर की वैश्विक शैक्षणिक योग्यता छात्रवृत्ति, शेवनिंग छात्रवृत्ति, राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति
शहर, लंदन विश्वविद्यालय क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, पोस्टग्रेड सॉल्यूशंस स्टडी बर्सरी, कॉमनवेल्थ शेयर्ड स्कॉलरशिप
लीड्स बेकेट विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, डीन छात्रवृत्ति, शेवनिंग छात्रवृत्ति, राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के साथ प्लेसमेंट

यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के साथ छात्रों को प्लेसमेंट भी ऑफर करती हैं। छात्रों के मास्टर्स प्रोग्राम के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक यह भी है, जो छात्रों को 12 महीने के वर्क प्लेसमेंट की सुविधा देता है। 

यूके में वर्क प्लेसमेंट के जरिए छात्रों को कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट के क्षेत्र में अनुभव हासिल करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। छात्रों को संबंधित यूनिवर्सिटी में उपलब्ध प्लेसमेंट सुविधा के लिए शुल्क के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान करना आवश्यक है। हालांकि, यह राशि तभी ली जाएगी जब छात्र प्लेसमेंट प्राप्त कर पाता है। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा नहीं करने या रोजगार पाने में सक्षम नहीं होने पर छात्र को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

यूके में इंटर्नशिप के साथ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफर करने वाली यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के बाद नौकरी  

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में एक मास्टर डिग्री वाले छात्र को प्राथमिकता दी जाती है l UK में construction management में masters बाद नौकरी के ढेरों अवसर छात्र को मिलते हैं। कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर, सीनियर कॉन्ट्रैक्ट्स मैनेजर और कमर्शियल मैनेजर जैसे करियर विकल्प सबसे लोकप्रिय हैं। UK से Construction Management में Masters के बाद कुछ जॉब प्रोफाइल और उनकी औसत सालाना सैलरी नीचे दी गई है। यह डाटा payscale.com से लिया गया है।

नौकरी प्रोफ़ाइल औसत वार्षिक वेतन (GBP)
ठेकेदार 44,071 (₹44-45 लाख)
प्रोजेक्ट मैनेजर 44,843 (₹45-50 लाख)
निर्माण स्थल निरीक्षक 44,002 (₹44-47 लाख)
कंस्ट्रक्शन एस्टिमेटिंग 43,682 (₹43-45 लाख)
आईटी और टेक्नोलॉजिस्ट 42,874 (₹43-45 लाख)
साइट इंजीनियर 64,700 (₹64-65 लाख)
फैसिलिटी मैनेजर 53,440 (₹53-55 लाख)
सस्टैनबिलिटी कंसलटेंट 48,900 (₹49-50 लाख)

FAQs

यूके में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के बाद क्या स्कोप हैं?

यूके में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के बाद जॉब ऑप्शन–
1. ठेकेदार
2. प्रोजेक्ट मैनेजर
3. निर्माण स्थल निरीक्षण
4. निर्माण अनुमान
5. आईटी और टेक्नोलॉजिस्ट
6. साइट इंजीनियर
7. फैसिलिटी मैनेजर
8. सस्टैनबिलिटी कंसलटेंट

मैं यूके में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स कहां से कर सकता हूं?

यूके में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–
1. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय
2. बर्मिंघम विश्वविद्यालय
3. लीड्स विश्वविद्यालय  
4. लॉफबोरो विश्वविद्यालय
5. हेरियट-वाट विश्वविद्यालय 
6. लिवरपूल जॉन मूरेस यूनिवर्सिटी

यूके की कौन सी यूनिवर्सिटी कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए प्लेसमेंट ऑफर करती है?

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए प्लेसमेंट ऑफर करने वाली यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–
1. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेनचेस्टर
2. यूनिवर्सिटी ऑफ़ बिर्मिंघम
3. यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स
4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ रीडिंग

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर्स के लिए यूके यूनिवर्सिटीज में क्या-क्या आवश्यकताएं हैं?

सिविल या कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या अन्य संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल की बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है।

हम आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग में UK से construction management में masters से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप भी यूके से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए और एक बेहतर मार्गदर्शन पाइए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert