गणतंत्र दिवस भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो 26 जनवरी को भारत के संविधान की स्थापना के साथ-साथ ब्रिटिश शासन से विजयी मुक्ति का प्रतीक है। इस दिन कई तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिता होती है। अगर आप 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के डायलॉग लिखने या बोलने जैसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते तो इस ब्लाॅग गणतंत्र दिवस पर डायलॉग को अंत तक पढ़ें।
गणतंत्र दिवस के बारे में
गणतंत्र दिवस संविधान लागू होने की याद दिलाता है, क्योंकि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी इसलिए चुनी गई थी क्योंकि इसी दिन 1929 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश शासन की डोमिनियन स्थिति का विरोध करते हुए भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा (पूर्ण स्वराज) की थी।
गणतंत्र दिवस पर डायलॉग
गणतंत्र दिवस पर डायलॉग यहाँ दिए गए है :
- तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं। फिल्म- हॉलीडे
- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबादा था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। फिल्म- गदर एक प्रेम कथा
- हाउज द जोश…हाई सर। फिल्म- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे चीर देंगे। फिल्म- मां तुझे सलाम
- मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं..ना दिखाई देते हैं..सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया। फिल्म- चक दे इंडिया
- यह इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं। फिल्म-लक्ष्य
- रिलीजियस वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं। फिल्म- बेबी
- हिंदुस्तान जैसा भी देश हो, उसे दो चीज बिल्कुल पसंद नहीं है, एक क्रिकेट में हार, दूसरा अपने देश में वार। फिल्म- कांटे
- बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है। फिल्म- शौर्य
- ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। फिल्म- उरी
- चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हों, सर पे छत न हो लेकिन जब देश की आन की बात आती है, तब हम जान की बाजी लगा देते हैं। फिल्म- इंडियन
- एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं। फिल्म- जय हो
- मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं। फिल्म- सरफरोश
- हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते … लेकिन इतने नालायक भी नहीं … कोई हमारी धरती मां पर नजर डालें और हम चुप-चाप देखते रहें। फिल्म – बॉर्डर
- आओ झुक कर सलाम करें, उन्होंने जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है … किस कदर खुश नसीब है वो लोग … खून जिनका वतन के काम आता है। फिल्म – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
- हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी … हम गांधी जी को पूजते हैं, चंद्र शेखर आजाद को भी। फिल्म – इंडियन
- हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई इनाम, कोई मेडल नहीं मिला। हम उनका नाम तक नहीं जानते। ना ही उन्हें पहचानते हैं। सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं। फिल्म – राजी
FAQs
हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस का जश्न उद्घाटन समारोह और दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू होता है, उसके बाद ध्वजारोहण और सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती हैं।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को लागू हुए भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में नई दिल्ली में मनाया गया था।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको गणतंत्र दिवस पर डायलॉग के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।