Stop Smoking Quotes: धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन

1 minute read
Stop Smoking Quotes in Hindi

धूम्रपान निषेध के लिए समाज का जागरूक होना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि धूम्रपान हमारी युवा पीढ़ी के सपनों को भीतर से खोखला कर सकता है। धूम्रपान निषेध स्लोगन पढ़कर समाज को धूम्रपान निषेध के लिए जागरूक किया जा सकता है। यह कहना गलत न होगा कि आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में युवाओं ने कई ऐसे गलत रस्तों पर चलना शुरू कर दिया है, जो किसी भी सभ्य समाज को पतन की ओर ले जाते हैं। इन्हीं में से एक धूम्रपान है, जो विश्व को एक ऐसी गलत राह पर ले जा रहा है जहाँ विश्व का केवल अहित ही होना है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी कई ऐसे सामाजिक विषयों पर अपनी राय रख कर समाज में जागरूकता को बढ़ा सकते हैं। Quit Smoking Quotes in Hindi के माध्यम से आप समाज में धूम्रपान निषेध की एक मुहीम को बल दे सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से Stop Smoking Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

Top 10 Stop Smoking Quotes in Hindi

Top 10 Stop Smoking Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जिसमें आप तंबाकू निषेध पर आधारित विचार पढ़ पाएंगे, जो सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-

Stop Smoking Quotes in Hindi

तंबाकू हँसती खिलती जवानी पर लगा वो ग्रहण है जो जीवन को बर्बादी के रास्ते पर ले जाता है।

दिखावे की ज़िंदगी में धूम्रपान साँसों की गिनती को कम करने का कार्य करता है।

धुएं के लिए नहीं, निज जवानी को स्वस्थ जीवन के लिए समर्पित करें।

एक सिगरेट ही काफी है, आपसे सपने देखने के अधिकार को छीनने के लिए।

फेफड़ों की कीमत समझकर तंबाकू से दूरी बनाएं और निज जीवन सफल बनाएं।

सिगरेट के धुएं का गुलाम नहीं, स्वस्थ जिंदगी के सच्चे सिपाही बनकर अपने हर सपने को साकार करें।

बेवजह बीमार पड़ने से बेहतर है, तंबाकू के साथ आप तलाक का इरादा बनाएं।

धूम्रपान आपकी आशाओं को कैद करके आपके जीवन को निराशावादी बनाता है।

सिगरेट को अपनी पसंद बनाकर आप अपनी साँसों को नापसंद करने लगते हैं, यही आपको बर्बादी की तरफ ले जाती है।

सिगरेट के धुएं में आप अपने साथ-साथ समाज की हंसती खेलती उम्र को भी कम करते हैं, सिगरेट को सुलगाए बिना आप समाजहित में कई महान काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

विद्यार्थियों के लिए तंबाकू निषेध पर अनमोल विचार

तंबाकू निषेध के अवसर पर विद्यार्थियों को एक नई दिशा दिखाने का कार्य करने वाले अनमोल विचारों को अवश्य पढ़ें। विद्यार्थियों के लिए Stop Smoking Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Stop Smoking Quotes in Hindi

विद्यार्थियों को अपने आसपास के लोगों में अपने विचार से जागरूकता लानी चाहिए।

सामाजिक सद्भावना के लिए विद्यार्थियों को सिगरेट के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।

तंबाकू निषेध के लिए समाज को सशक्त करना, विद्यार्थियों के नवीन संकल्पों को बल देता है।

विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा और शक्ति से, समाज को धूम्रपान निषेध के लिए प्रेरित करना चाहिए।

तंबाकू निषेध के विषय पर विद्यार्थियों का लक्ष्य समाज को तंबाकू की बुराईयों के बारे में बताने का होना चाहिए।

विद्यार्थी संगठित होकर चाहे तो तंबाकू और धूम्रपान के खिलाफ एक जनांदोलन खड़ा कर सकते हैं।

तंबाकू निषेध पर बेबाकी से अपनी राय रखना विद्यार्थियों को समाजहित में नए सपने देखने के लिए प्रेरित करता है।

विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध के लिए समाजहित में कुछ बड़े निर्णय अवश्य लेने चाहिए।

सिगरेट युवाओं के पौरुष को समाप्त करने के कार्य करती है, जिससे युवाओं में नकारात्मकता का जन्म होता है।

शिक्षित समाज में सिगरेट के धुएं, धूम्रपान और तंबाकू की पीड़ा हमेशा असहनीय रहनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे

धूम्रपान निषेध पर सामाजिक विचार – Smoking Thoughts in Hindi

Stop Smoking Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको तंबाकू निषेध पर सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने का अवसर मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

Stop Smoking Quotes in Hindi

समाज के समाजिक उत्थान और कल्याण के लिए, समाज में धूम्रपान निषेध पर चर्चा होनी चाहिए।

धूम्रपान निषेध ही बेहतर समाज की कल्पना को वास्तविक स्वरुप दे सकता है।

समाज को स्वस्थ बनाने के लिए आवश्यक है कि धूम्रपान निषेध पर समाज को संगठित किया जाए।

धूम्रपान निषेध के माध्यम से युवाओं में नवीन ऊर्जा का संचार किया जा सकता है, यही नवीन ऊर्जा युवाओं से समाज का कल्याण करवाता है।

तंबाकू निषेध पर समाज की चेतना को जागृत किया जाता है, जिससे सभ्यताओं का संरक्षण सुनिश्चित होता है।

यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर प्रेरक कथन, जो चाय प्रेमियों को सुख की अनुभूति कराएंगे

नशा मुक्ति स्लोगन

Stop Smoking Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको नशा मुक्ति स्लोगन पढ़ने को मिल जाएंगे, जो तंबाकू निषेध के संकल्प को मजबूती देंगे, ऐसे कुछ विचार कि निम्नलिखित हैं-

Stop Smoking Quotes in Hindi

सिगरेट के हर कश का ऐसा ही अंदाज़ है, इसके सेवन करने से तय सर्वनाश है।

सिगरेट पीने की बुरी आदत से बचो, समाज को संगठित करो आओ नया इतिहास रचो।

सिगरेट ही है जो सपनों को राख करती है, सिगरेट ही खुशियों के रंगों में अवसाद भरती है।

आज अभी फैसला करो, सिगरेट को छोड़कर और खुद को स्वस्थ साबित करो।

जिंदगी को धुएं में मत जलाओ, सुनों-सुनों युवाओं नई राह पर अपने कदम बढ़ाओ।

यह भी पढ़ें : वीर सावरकर के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि Stop Smoking Quotes in Hindi के माध्यम से आपको धूम्रपान निषेध पर युवाओं को प्रेरित करने वाले विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा। यह ब्लॉग आपको स्वस्थ रहने और तंबाकू निषेध का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*