NOS की फुल फॉर्म ‘नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम’ (Network Operating System) होती है। NOS एक राउटर, स्विच व फायरवॉल जैसे नेटवर्क कम्प्यूटर के लिए विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम है। बता दें कि NOS एक सर्वर पर कार्य करता है और सर्वर को डाटा, यूजर्स, ग्रुप्स, सिक्योरिटी, एप्लीकेशंस और नेटवर्क के अन्य कार्यों को संभालने की अनुमति देता है। UNIX, Linux, BSD, Junos OS और Microsoft Windows Server नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (NOS) के कुछ उदहारण हैं। यहाँ NOS Full Form in Hindi के बारे में बताया गया है।
NOS Full Form in Hindi | ‘नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम’ (Network Operating System) |
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NOS Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।