नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड एवं कोर्सेज

2 minute read
network engineer kaise bane

एक नेटवर्क इंजीनियर एक टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल होता है। नेटवर्क इंजीनियर के पास इन-हाउस वॉयस, डेटा, वीडियो और वायरलेस नेटवर्क सर्विसेज का सपोर्ट करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क की योजना बनाना, उस योजना को लागू करना और निगरानी करने के लिए आवश्यक कौशल होता है। कई बार नेटवर्क इंजीनियर तथा नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को समान शब्द के रूप में उपयोग किया जाता है। लेकिन एक नेटवर्क इंजीनियर के पास आमतौर पर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर की तुलना में अधिक कार्यकारी जिम्मेदारियां होती हैं। नेटवर्क इंजीनियरिंग साइड डील्स, डिजाइन और टेक्निकल स्पेक्फिकेशन से अधिक संबंधित है। इस ब्लॉग में हम नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने और एक नेटवर्क इंजीनियर के मुख्य कार्यों तथा एक नेटवर्क के बारे के आपको जानकारी देंगे। 

This Blog Includes:
  1. नेटवर्क इंजीनियर कौन होते हैं?
  2. नेटवर्क इंजीनियरिंग कोर्स क्यों चुनें?
  3. नेटवर्क डिवाइस 
  4. नेटवर्क के प्रकार
  5. नेटवर्क इंजीनियर के मुख्य कार्य 
  6. नेटवर्क इंजीनियर की जिम्मेदारियां 
  7. नेटवर्क इंजीनियर का कार्य सीखने के लिए स्किल्स
  8. नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  9. प्रमुख नेटवर्क इंजीनियरिंग कोर्सेज की लिस्ट
    1. अंडर ग्रेजुएट कोर्स 
    2. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 
  10. नेटवर्क इंजीनियरिंग करने के लिए योग्यता
  11. नेटवर्क इंजीनियरिंग करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  12. फारेन यूनिवर्सिटीज से संबंधित आवेदन प्रक्रिया
  13. नेटवर्क इंजीनियरिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 
  14. नेटवर्क इंजीनियर कोर्स के बाद जॉब स्कॉप
  15. FAQs

नेटवर्क इंजीनियर कौन होते हैं?

एक नेटवर्क इंजीनियर उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो कि एक टेक्निकल प्रोफेशनल होता है। नेटवर्क इंजीनियर के पास किसी भी इनहाउस वॉइस, डेटा, वीडियो और वायरलेस नेटवर्क सर्विसेज को सपोर्ट करने वाले कंप्यूटर नेटवर्क की प्लानिंग करने, उसे इंप्लीमेंट करने तथा उस नेटवर्क की पूरी तरह से देखरेख करने के लिए ज़रूरी कौशल होता है। नेटवर्क इंजीनियर के पद को कई बार नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के नाम से भी पुकारा जाता है। लेकिन एक नेटवर्क इंजीनियर के पास, किसी नेटवर्क इंजीनियर के पद से अधिक ज़िम्मेदारी होती है। नेटवर्क इंजीनियर के मुख्य कार्य डिज़ाइनिंग, प्लानिंग और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन होते हैं।

नेटवर्क इंजीनियरिंग कोर्स क्यों चुनें?

नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने बनने के साथ ही यह भी जानना आवश्यक है कि नेटवर्क इंजीनियरिंग क्यों करनी चाहिए, जो नीचे दी गई है-

  • आपकी नई टेक्नोलॉजी तक पहुंच होगी: जैसा कि आपको पता है नई टेक्नोलॉजी निरंतर रुप से एडवांस होती जा रही है। आप भी निरंतर रुप से नई टेक्नोलॉजी के बारे में सीखेंगे। यदि आप टेक्नोलॉजी के साथ कंफर्टेबल हैं तो इस जॉब में आपकी कभी भी बोरियत महसूस नहीं होगी।
  • आप अपनी ऑर्गनाइजेशन के लिए वैल्युएबल होंगे: नेटवर्क इंजीनियर की भूमिका को अधिकांश कंपनियों में सबसे मूल्यवान माना जाता है, इसलिए आपके पास बड़ी मात्रा में जिम्मेदारी होने की संभावना है। सभी बिज़नेस अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों के लिए अपने यह उपलब्ध कंप्यूटर नेटवर्क पर भरोसा करते हैं। जब भी कंपनी के नेटवर्क में कोई व्यवधान आता है तो इसका असर कंपनी के नीचे के वर्ग पर होता है। आप नेटवर्क में आने वाली किसी भी समस्या को जल्द और प्रभावी ढंग से सुलझाने में सबसे सक्षम होंगे जिससे आप कंपनी का अनिवार्य रूप से हिस्सा बन जाएंगे।
  • आपको उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे: नॉन प्रॉफिटेबल संस्था से लेकर, निर्माण और शिक्षा के क्षेत्र में भी लगभग हर एक व्यवसाय में नेटवर्क सिस्टम मुख्यतः कार्य करता है। एक नेटवर्क इंजीनियर के रूप में कार्य करते हुए आपके पास लगभग सभी उद्योगों में काम करने का अवसर प्राप्त होगा तथा आप टीम के भी अभिन्न अंग के रूप में कार्य करेंगे। एक बार जब आप संगठन के अंदर अपने आप को स्थापित कर लेंगे तो आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी कार्य के मूल्यों को समझ कर उसका दायित्व निभा सकते हैं। चाहे आप का लक्ष्य टेक्नोलॉजी के फील्ड में रहना हो या आप कुछ समय के लिए अपनी भूमिका में बदलाव लाना चाहते हैं नेटवर्क इंजीनियर की स्थिति में आपको यह कार्य करने में आसानी होगी। कई सारे तथा कई प्रकार के बिजनेस में नेटवर्क इंजीनियर के रूप में आपके लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे इसके अलावा आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य कर सकते हैं।
  • आप अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त करेंगे: आप इस पद पर रहते हुए अपनी जो प्रोफाइल के साथ बहुत ही अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त करेंगे। आपको राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सारी मल्टीनेशनल कंपनीज में कार्य करने का मौका मिलता है तथा आपकी सैलरी हाइक भी कई प्रतिशत के साथ बढ़ती है। अधिकतर नेटवर्क इंजीनियर सप्ताह में 40 घंटे फुल टाइम वर्क करते हैं तथा इनमें से एक चौथाई नेटवर्क इंजीनियर से थोड़ा अधिक काम करते हैं। अधिकांश कंपनियां अपने यहां कार्य कर रहे फुल टाइम वर्कर्स को स्वास्थ्य बीमा, छुट्टी के समय भुगतान और अन्य कई प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं। 

नेटवर्क डिवाइस 

किसी भी नेटवर्क को क्रिएट करने वाले मुख्य डिवाइस इस प्रकार हैं:

  • डेस्कटॉप, कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स, मेनफ्रेम्स और सर्वर
  • कंसोल्स और थिन क्लाइंट्स
  • फायरवॉल्स
  • ब्रिजिस
  • रिपीटर्स
  • नेटवर्क इंटरफेस कार्ड्स
  • स्विचेस, हब्स, मॉडम्स तथा राउटर्स
  • स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स
  • वेबकैम्स

नेटवर्क के प्रकार

नेटवर्क के उपयोग के आधार पर उसके प्रकारों को समझा जा सकता है –

  • LANs – लोकल एरिया नेटवर्क, एक लिमिटेड एरिया को लिंक करने के लिए, होम ऑफिस तथा स्मॉल ग्रुप बिल्डिंग के लिए। 
  • MANs – मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क, कैंपस के जैसे बड़े एरिया को लिंक करने के लिए।
  • WANs – वाइड एरिया नेटवर्क, नेशनली तथा इंटरनेशनली नेटवर्क बनाने के लिए। 
  • WLAN – वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क। 
  • GANs – ग्लोबल एरिया नेटवर्क, ऊपरी सैटेलाइट मोबाइल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को कंबाइन करने के लिए। 
  • SAN – स्टोरेज/सिस्टम/सर्वर/स्मॉल एरिया नेटवर्क 
  • CAN – कैंपस एरिया नेटवर्क, कॉरपोरेट कैंपस और एजुकेशन को कवर करने के लिए। 
  • PAN – पर्सनल एरिया नेटवर्क। 
  • DAN – डेस्क एरिया नेटवर्क। 
  • VoIP – वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल, टेक्नोलॉजी का ग्रुप जो वॉइस कम्युनिकेशन और मल्टीमीडिया सैशन की डिलीवरी करता है। 

नेटवर्क इंजीनियर के मुख्य कार्य 

नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने बनने के साथ ही यह भी जान लेते हैं कि नेटवर्क इंजीनियर के मुख्य कार्य क्या होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • एक नेटवर्क इंजीनियर यूजर्स की ऑनलाइन और साइट पर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्टिविटी को बनाए रखने के लिए अधिक उपलब्धता और नेटवर्क का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता हैं।
  • कई बार नेटवर्क इंजीनियर अपने कार्य को अन्य भूमिकाओं के साथ ओवरलैप भी करते हैं। जैसे कि वे कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट्स का कार्य या कंप्यूटर सुरक्षा सिस्टम इंजीनियर का कार्य करते हैं। 
  • नेटवर्क इंजीनियर एक संगठन के भीतर या बाहरी सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं। 
  • नेटवर्क इंजीनियर के द्वारा कॉन्फ़िगरेशन को डिज़ाइन, इंप्लीमेंट, प्रॉब्लम्स का ट्रबलशूट, अपने नेटवर्क की निगरानी का काम किया जाता है। 
  • इसके साथ साथ सेफ्टी सिस्टम जैसे कि फ़ायरवॉल को कॉन्फ़िगर करने का कार्य करता है। 
  • एक नेटवर्क को स्थापित करने के बाद उसके रख रखाव के लिए नेटवर्क इंजीनियर, नेटवर्क का स्टेटस अपडेट, पॉलिसीज तथा बिजनेस लक्ष्यों के बारे में अपने से ऊपर के अधिकारियों, अन्य बिजनेस लीडर्स के साथ रिपोर्ट साझा करते हैं। 
  • कई बार नेटवर्क इंजीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य लोगों के साथ काम करते हैं।

नेटवर्क इंजीनियर की जिम्मेदारियां 

नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने बनने के साथ ही यह भी जान लेते हैं कि नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर आपकी जिम्मेदारियां इस प्रकार हो सकती हैं-

  • एक सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन को डिज़ाइन करना, सिस्टम इंस्टॉलेशन का निर्देशन और सिस्टम की डिजाइनिंग, दस्तावेज़ीकरण और लागू करके नेटवर्किंग वातावरण स्थापित करना। 
  • नए सॉल्यूशन की डिजाइनिंग और इंप्लीमेंट करना और वर्तमान एनवायरमेंट को बेहतर बनाना। 
  • नेटवर्क परफॉर्मेंस की निगरानी, नेटवर्क समस्याओं और आउटेज का निवारण, अपग्रेड शेड्यूलिंग और नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन पर नेटवर्क आर्किटेक्ट के साथ सहयोग करके नेटवर्क प्रदर्शन को अधिकतम करें।
  • जितना हो सके उतने अधिक स्रोतों से जानकारी का उपयोग करके लोकल और वाइड एरिया के एनवायरमेंट में डेटा नेटवर्क फॉल्ट की जांच करना। 
  • पॉलिसीज को एस्टेब्लिश और लागू करके और एनफोर्सिंग को डिफाइन और निगरानी करके सुरक्षित नेटवर्क सिस्टम बनाएं।
  • IT सुरक्षा नीतियों के अनुरूप समर्थन और एडमिनिस्टर फायरवॉल एनवायरमेंट। 
  • सूचना एकत्र करने, प्राथमिकता देने और प्रोजेक्ट्स की मैनेजिंग के द्वारा नेटवर्क ऑपरेशन स्थिति की रिपोर्ट करना। 
  • डेटा नेटवर्क उपकरण को सबसे नए टेबल फ़र्मवेयर रिलीज़ में अपग्रेड करना। 
  • राउटिंग और स्विचिंग उपकरण, होस्ट की गई आईपी वॉयस सर्विसेज और फायरवॉल को कॉन्फ़िगर करें। 
  • इंस्टॉलेशन के दौरान ऑनसाइट इंजीनियर और एंड–यूजर/ग्राहकों को ऑन साइट सहायता को प्रदान करना। 
  • यदि प्रारंभिक इंस्टालेशन पर समस्याएँ सामने आती हैं, तो रिमोट ट्रबलशूट और दोष को ढूँढना। 
  • डेटा सेंटर्स के अंदर और होस्ट किए गए उपकरणों का कैपेसिटी मैनेजमेंट और IP एड्रेस का ऑडिट करना। 
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीमों के साथ थर्ड लाइन इंजीनियरों और सर्विस डेस्क इंजीनियर के साथ में नियमित आधार पर कॉन्टैक्ट करना।
  • सबसे प्रारंभिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए ईमेल और फोन के माध्यम से ग्राहकों से बात करके संपर्क स्थापित करना। 

नेटवर्क इंजीनियर का कार्य सीखने के लिए स्किल्स

नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने जानने के साथ ही यह जान लेते हैं कि इस प्रोफेशन में आगे बढ़ने के लिए क्या स्किल्स चाहिए, जो इस प्रकार है:

  • नेटवर्क इंजीनियर के पास उसके एंप्लॉयर के बिजनेस और बिजनेस की आवश्यकताओं के साथ-साथ तकनीकी मांगों का अप-टू-डेट ज्ञान और समझ होना आवश्यक है। 
  • एक नेटवर्क इंजीनियर को ग्राहक फोकस और एंड–यूजर की जरूरतों को पूरा करने के महत्व को पहचानने की स्किल आवश्यक है। 
  • जो लोग तकनीकी रूप से प्रशिक्षित नहीं है उन लोगों के साथ संवाद करने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होना आवश्यक है। 
  • विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने और विस्तार पर ध्यान देने की स्किल होना आवश्यक है। 
  • नेटवर्किंग से संबंधित किसी भी प्रकार को समस्या सुलझाने की क्षमता होना। 
  • टीम वर्क में काम करने की स्किल और एक ग्रुप में सभी टीमों के क्लाइंट्स और स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के साथ सहजता से कार्य करने की स्किल। 
  • ऑर्गनाइजेशनल स्किल और आपके पास उपलब्ध कार्यभार में से जरूरी कार्य प्राथमिकता देने तथा अन्य कार्य को पूरा करने की स्किल। 

नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने बनने के साथ ही यह जानना भी आवश्यक है कि इस प्रोफेशन के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड क्या होती है, जो नीचे दी गई है-

स्टेप 1: संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त करें

एक नेटवर्क इंजीनियर की जॉब पाने के लिए यह सबसे अधिक आवश्यक है कि आपके पास संबंधित छेत्र में कम से कम एक बैचलर्स डिग्री हो। हालांकि कई बार एक एसोसिएट डिग्री भी इस कार्य को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त होती है। अधिकतर विद्यार्थियों के पास में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन सिस्टम, कंप्यूटर साइंस या फिर कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री होती है। कुछ संस्थान विशेष रूप से नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं। हालांकि इन सब भूमिकाओं के लिए मास्टर डिग्री की इतनी अधिक आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अपने कार्य में स्पेशलाइजेशन प्राप्त करने के लिए आप एक मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। 

स्टेप 2: जॉब पोस्ट की ओर देखें

इस पद को प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यताओं का अंदाजा लगाने का एक सबसे बेहतर तरीका यह के वर्तमान नौकरी पोस्टिंग को देखना। आजकल आमतौर पर सभी कंपनियों के द्वारा शिक्षा की आवश्यकता और कार्य के अनुभव के सहित एक इंजीनियर से किस तरह के कार्यों की आवश्यकता होती है इसकी रूपरेखा तैयार की जाती है। इस कार्य को करने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप अपने भविष्य की योजना किस प्रकार बना सकते हैं और कुछ स्पेसिफिक पद के लिए कौन सा सर्टिफिकेट डिग्री और अनुभव प्राप्त करने की आवश्यकता है। 

स्टेप 3: सबसे पहले एक एंट्री लेवल जॉब प्राप्त करें 

नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इस क्षेत्र में अच्छा-खासा अनुभव होना चाहिए। नेटवर्क इंजीनियरिंग जैसे पद के लिए अक्सर कंप्यूटर से संबंधित पद पर कार्य को करने के लिए 5 से 10 साल के अनुभव की आवश्यकता होती है। आप अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद, नेटवर्क टेक्नीशियन, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर नेटवर्क एनालिस्ट और इसी तरह के शीर्षक जैसे पदों की तलाश करके कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर कार्य करने से आपको बिज़नेस नेटवर्क के प्रबंधन और उसके कार्य करने में वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त होगा। 

स्टेप 4: इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से बात करें

यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आप अलग तरह की नेटवर्किंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं अतः यह सबसे अधिक आवश्यक है कि आप अपने प्रोफेशनल सर्कल को बढ़ाएं। इसके लिए आप अपने लिए एक सलाहकार ढूंढने तथा किसी इंडस्ट्री लीडर से जुड़ कर उनके अनुभव के बारे में उनसे पूछ सकते हैं। इससे आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। 

स्टेप 5: सही सर्टिफिकेट प्राप्त करें 

नेटवर्क इंजीनियर के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आप को कई प्रकार की स्किल्स की आवश्यकता होती है उसको प्राप्त करने के लिए कई सारे नेटवर्किंग सर्टिफिकेट होते हैं जो आपको सहायता प्रदान करेंगे। 

आपके इस विषय पर विचार करने के लिए यहां कुछ प्रमाणपत्र दिए गए हैं:

  • CompTIAA+
  • CompTIASecurity+
  • CompTIANetwork+
  • CompTIAProject+
  • ITIL Foundation Certification

स्टेप 6: स्पेसिफिक प्रोडक्ट्स के बारे में सीखें

इस क्षेत्र में बेहतर नौकरी पाने के लिए एक और तरीका है विशिष्ट उपकरणों और ब्रांड के बारे में ज्ञान प्राप्त करना जो आपके इस पद में उपयोग में आएंगे। उदाहरण के लिए कुछ कंपनियों के लिए यह आवश्यक होता है कि आप इसको प्रोडक्ट्स को प्रयोग करने में अनुभवी हों। इसलिए आपको या तो उन प्रोडक्ट्स के बारे में सीखना होगा या फिर एक किस प्रकार से कार्य करते हैं यह जानना होगा। कुछ भिंडर आपको अपने उत्पादों के लिए विशेष रूप से प्रमाणित होने की अनुमति देते हैं जो नेटवर्क इंजीनियर इन की जॉब की तलाश करते समय आपके लिए सहायक साबित हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अमेज़ॅन, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और लिनक्स सभी कंपनियां ब्रांड सर्टिफिकेट प्रदान करती हैं।

प्रमुख नेटवर्क इंजीनियरिंग कोर्सेज की लिस्ट

एक प्रोफेशनल नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए आपको जिन क्षेत्रों से अपनी डिग्री प्राप्त करनी होती है वह कुछ इस प्रकार है:

अंडर ग्रेजुएट कोर्स 

  • BSc Hardware and Networking
  • BSc Networking Technologies
  • BTech Network Engineering
  • BCA Hardware and Networking

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 

  • ME Digital Communication and Networking
  • MSc Network Protocol Design
  • MSc Network Technology & Management
  • MSc System Administration & Networking
  • MTech Computer Systems and Networking
  • MTech Network Management & Information Security
  • MTech Computer Network Engineering
  • ME Network Engineering

अन्य सर्टिफिकेट कोर्सेज इस प्रकार है –

  • CompTIA Network+
  • Cisco Certified Technician (CCT) Routing & Switching
  • Cisco Certified Network Associate (CCNA)
  • Cisco Certified Network Professional (CCNP)
  • Cisco Certified Interwork Expert (CCIE)
  • VMware Certified Professional – Network Virtualization (VCP–NV)

जिन विषयों पर एक नेटवर्क इंजीनियर को स्पेशलाइज़ होने की आवश्यकता है –

  • सबसे पहले नेटवर्क इंजीनियर को क्लाउड नेटवर्किंग आर्किटेक्ट क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ऑर्गनाइजेशन की सहायता करना सीखना। 
  • लोकल एरिया नेटवर्क इंजीनियर के द्वारा एंटरप्राइज के लिए बड़े LAN स्थापित करना और उनके मेंटेनेंस को बनाए रखना।
  • नेटवर्क सिक्योरिटी विशेषज्ञ बनना नेटवर्क सुरक्षा खतरों का पता लगाना और उन्हें रोकना है। 
  • नेटवर्क इंजीनियर का VoIP टेलीकॉम और डेटा सेंटर इंप्लीमेंटेशन में भी विशेषज्ञ होना। 

नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए बेस्ट विदेशी यूनिवर्सिटी एवं उनके कोर्स

नेटवर्किंग के कोर्स के लिए कुछ चुनिंदा फॉरेन यूनिवर्सिटी की सूची इस प्रकार है:

कोर्सयूनिवर्सिटी का नामलोकेशनडिग्री लेवल
Computer Networking and Cybersecurity Security with Work Experienceलंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीयूनाइटेड किंगडम
बैचलर्स डिग्री
Computer networking and infrastructure securityलंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीयूनाइटेड किंगडमबैचलर्स डिग्री
Computer Networksबोर्नमाउथ यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडमबैचलर्स डिग्री
Computer Networks and Communicationsकेलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Computer Science (Networking)यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविकयूनाइटेड किंगडमबैचलर्स डिग्री
Computer Science – Networkingयूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का लिंकोलअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Computer Science: Cloud Computing and Networkingलुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Computer Science: Computer Networks(STEM) केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Computer Science: Distributed Systems and Networkingलुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Computer System Technician -Networkingसेंटेंनियल कॉलेज मॉन्ट्रियलकैनेडाबैचलर्स डिग्री
Computer System Technology -Networkingसेंटेंनियल कॉलेज मॉन्ट्रियलकैनेडाबैचलर्स डिग्री
Computing: Computer Networks Engineering यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थहैंपटनयूनाइटेड किंगडमबैचलर्स डिग्री
Computing: Computer Networks Engineering with Placement Yearयूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थहैंपटनयूनाइटेड किंगडमबैचलर्स डिग्री
Information Networking and Techno Communicationsयूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का एट कर्नीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Information Technology with Computer Networkingचार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी ब्रिसबेनऑस्ट्रेलियाबैचलर्स डिग्री
Information Technology with Computer Networking (12 subjects)चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी सिडनीऑस्ट्रेलियाबैचलर्स डिग्री
Information Technology with Computer Networking (12 subjects)चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलियाबैचलर्स डिग्री
Information Technology with Computer Networking (16 subjects)चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी सिडनीऑस्ट्रेलियाबैचलर्स डिग्री
Information Technology with Computer Networking (16 subjects)चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी मेलबर्नऑस्ट्रेलियाबैचलर्स डिग्री
Information Technology: Networkingसिएटल सेंट्रल कॉलेजअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Networkingसैंट चार्ल्स कम्युनिटी कॉलेजअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Technology Management: Computer Network Systems Administrationसाउथ इस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Computer Networksयूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्स माउथयूनाइटेड किंगडमबैचलर्स डिग्री
Computer and NetworkEngineeringRMIT यूनिवर्सिटीअमेरिकाबैचलर्स डिग्री
Information Technology (Network Engineering)चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी मेलबर्नऑस्ट्रेलिया बैचलर्स डिग्री

नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटी

इंडियन IITs और NITs के अलावा कुछ अन्य कॉलेज इस प्रकार हैं–

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनफीस (INR)
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडाउत्तर प्रदेश-बैचलर– 3-4 लाख
-मास्टर – 1-2 लाख
मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीकर्नाटक-बैचलर– 3-4 लाख
-मास्टर– 2-3 लाख
पी एस जी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूरतमिल नाडु-बैचलर– 8-10 लाख
-मास्टर–1-2 लाख
कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर ओडिशा-बैचलर– 4-5 लाख
-मास्टर– 3-4 लाख
आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,विशाखापट्टनमआंध्र प्रदेश-बैचलर–1-2 लाख
-मास्टर–1-2 लाख
कलासालिंगम एकेडमी ऑफ़ रिसर्च एंड एजुकेशन कृष्णाकोविलतमिल नाडु-बैचलर–1-2 लाख
-मास्टर–8-9 लाख
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपालमध्य प्रदेश-बैचलर –1-2 लाख
-मास्टर –1-2 लाख
आर वी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, बैंगलोरकर्नाटक-बैचलर – 6-7 लाख
-मास्टर –1-2 लाख
रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोरकर्नाटक-बैचलर –1-2 लाख
-मास्टर –1-2 लाख
बी एम एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोरकर्नाटक-बैचलर – 2-3 लाख
-मास्टर – 1-2 लाख
सिद्धागंगा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, तुमकुरकर्नाटक-बैचलर – 1-2 लाख
-मास्टर – 1-2 लाख

नेटवर्क इंजीनियरिंग करने के लिए योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से 12वीं साइंस मैथ्स के बाद उपरोक्त कोर्स करने के लिए, आपको कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 PCM (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) से बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी। 
  • आवेदक का बाहरवी मे परिणाम 70% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
  • मास्टर्स कोर्सेस के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

नेटवर्क इंजीनियरिंग करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारती यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • IITs तथा NITs में किसी कंप्यूटर साइंस या नेटवर्क इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भारतीय विद्यार्थियों को जेईई एडवांस का एंट्रेंस एग्जाम देकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना होता है तथा उसमें प्राप्त हुई रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को एडमिशन मिलता है। 
  • कई यूनिवर्सिटी जैसे बिट्स पिलानी या अन्य कॉलेज विद्यार्थियों का कॉलेज के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं तथा उसके बाद के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें एडमिशन मिलता है। 
  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

फारेन यूनिवर्सिटीज से संबंधित आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

नेटवर्क इंजीनियरिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

किसी भारतीय या फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जिन आवश्यक दस्तावेजों कि आपको आवश्यकता होगी वो इस प्रकार हो सकते हैं। 

  • बैचलर्स डिग्री कोर्स के लिए 12वी कक्षा में पर्याप्त अंको से उत्तीर्ण होने का प्रमाण। 
  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री का प्रमाण। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे की IELTS तथा TOEFL के टेस्ट स्कोर। 
  • स्टेटमेंट ऑफ परपज़
  • सभी पहचान के प्रमाण 
  • पासपोर्ट 

नेटवर्क इंजीनियर कोर्स के बाद जॉब स्कॉप

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी किसी भी बड़ी नेटवर्किंग या IT कंपनी में कार्य कर सकते हैं। तथा अपने अनुभव को बढ़ा सकते हैं। कई ऐसी कंपनीज है जो की फ्रेशर्स को हायर करती हैं जैसे कि TCS, Infosys, Wipro आदि। 

सैलरी की अगर बात करें तो एक एंट्री लेवल नेटवर्क इंजीनियर को अपने करियर की शुरुआत में INR 2.50 लाख तक सैलरी पैकेज प्राप्त होता है। 3–4 वर्षों के एक्सपीरियंस के साथ यह आसानी से INR 3.20 लाख हो जाता है। अपने कार्यों में स्पेशलाइज होने के बाद किसी भी नेटवर्क इंजीनियर को उसके एक्सपीरियंस के आधार पर INR 8-10 लाख तक का सैलरी पैकेज मिल जाता है। 

FAQs

नेटवर्क इंजीनियरिंग में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को अच्छी जॉब ऑपर्च्युनिटी मिलती हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई कंप्यूटर साइंस या इससे संबंधित विषय से की हो?

नही यह केवल एक मिथ है, हालांकि कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को इसमें प्राथमिकता दी जाती है लेकिन अपने अनुभव तथा कौशल के आधार पर आप अच्छी पोस्ट पर कार्य कर सकते है। 

नेटवर्क इंजीनियर को किस किस कार्य में कुशल होना चाहिए?

एक कुशल नेटवर्क इंजीनियर को सॉफ्टवेयर के साथ–साथ हार्डवेयर का भी संपूर्ण ज्ञान प्राप्त होना आवश्यक है। 

नेटवर्क इंजीनियर को किन क्षेत्रों में महारथ हासिल होनी चाहिए?

नेटवर्क इंजीनियर को राउटर, जावा, पायथन, c++, वाइड एरिया नेटवर्क में स्पेशलाइज होना चाहिए। 

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने बनने से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अन्य तरह के हिंदी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*