NEEPCO की फुल फॉर्म ‘नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड’ (North Eastern Electric Power Corporation Limited) होती है। बता दें कि नीपको की स्थापना वर्ष 1976 में कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत देश की एक सशक्त प्रमुख अग्रणी एकीकृत विद्युत कंपनी बनने की दृष्टि से की गई थी। वहीं, वर्ष 2020 से नीपको एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। नीपको का कॉरपोरेट कार्यालय मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित है। NEEPCO Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
NEEPCO Full Form in Hindi | ‘नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड’ (North Eastern Electric Power Corporation Limited) |
नीपको के बारे में
- भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऊर्जा उत्पादन में नीपको एक विश्वसनीय कंपनी है।
- बता दें कि नीपको पूर्वोत्तर में एक मात्र सीपीएसयू है जो जल, ताप व सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन करता है।
- विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तहत भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में विद्युत स्टेशनों की योजना, अन्वेषण, डिजाइन, निर्माण, उत्पादन, संचालन व रखरखाव के लिए नीपको को एक स्ड्यूल्ड “ए” मिनी रत्न श्रेणी I सीपीएसयू का दर्जा प्राप्त है।
- नीपको पूर्वोत्तर भारत के आवश्यकता का लगभग 40 प्रतिशत ऊर्जा उत्पन्न करता है। वहीं क्या आप यह जानते हैं कि नीपको पूर्वोत्तर क्षेत्र में 10 में से 3 घरों में बिजली प्रदान करता है।
स्त्रोत – neepco.co.in
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NEEPCO Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।