लीगल एप्टीट्यूड क्या होता है?

1 minute read
56 views
legal aptitude in hindi

Legal aptitude in Hindi लॉ एंट्रेंस एग्जाम का ही सेक्शन है, जो कि उम्मीदवारों को कानून का ज्ञान देने में सक्षम होता है। लीगल एप्टीट्यूड के माध्यम से उम्मीदवारों की कानूनी जागरूकता, एनालिसिस क्षमता और समस्या को सुलझाने की क्षमता का परिक्षण किया जाता है। यह ज्ञान को परखने का एक अच्छा माध्यम हैं। लीगल रीजनिंग सेक्शन में लीगल एप्टीट्यूट को CLAT का स्तर सबसे कठिन हिस्सा माना जाता है। इसमें पैसेज-आधारित प्रश्न शामिल होते हैं जिसमें उम्मीदवारों को तथ्यों और सिद्धांतों की पहचान स्वयं करनी होती है। कानूनी तर्क और योग्यता में महारत हासिल करने के लिए, उम्मीदवारों के पास अपना खुद का दृष्टिकोण होना चाहिए। Legal aptitude in Hindi विषय की तैयारी कैसे करें और इससे अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

लीगल एप्टीट्यूड क्या होता है?

लीगल एप्टीट्यूड में आपको कानून की समझ होनी चाहिए जिसके आधार पर आप लीगल केस में अपनी सूझबूझ से चल सकते हैं। इसमें कानून की परिस्तिथि के आधार पर आपसे प्रश्न पूछें जाते हैं। प्रश्नों में कुछ ऐसी स्तिथि को रखा जाता है, जो वास्तविकता में सच नहीं होती लेकिन प्रश्नों में उसे वास्तविक मानकर प्रश्नों का उत्तर ढूंढना पड़ता है। Legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग से आप सीखेंगे कि कानून की जानकारी पाने के लिए सक्षम हो सकते हैं।

लीगल एप्टीट्यूड क्यों पढ़ें?

लीगल एप्टीट्यूड आपको एक अच्छा कानून का जानकार बनाने में आपकी सहायता करता है। इसी के माध्यम से आप लॉ के एंट्रेंस एग्जाम के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। Legal aptitude in Hindi क्यों पढ़ें इससे जुड़े कुछ पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं;

  • लीगल एप्टीट्यूड को पढ़कर आप किसी भी लॉ एंट्रेंस में अपना अच्छा प्रदर्शन दें सकते हैं।
  • कानून की अच्छी समझ के लिए लीगल एप्टीट्यूड को पढ़ना बहुत जरूरी है।
  • लीगल एप्टीट्यूड की सहायता से आप किसी भी परिस्थति को कानून के चश्मे से देखने में सक्षम बनते हैं।
  • एक अच्छी दलील वही है जो तर्कों पर आधारित होती है और लीगल एप्टीट्यूड आपको तार्किक दलीलें देने में सहायता करता है।

लीगल एप्टीट्यूड और लीगल रीज़निंग में अंतर

लीगल रीज़निंग और लीगल जीके (कानूनी सिद्धांतों, महत्वपूर्ण निर्णयों सहित) दोनों ही लीगल एप्टीट्यूड के भाग हैं, जबकि लीगल एप्टीट्यूड लॉ एंट्रेंस एग्जाम का एक सेक्शन है जो कि कैंडिडेट्स के लीगल कौशल को परखता है।

लीगल एप्टीट्यूड के लिए आवश्यक स्किल्स

Legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि लीगल एप्टीट्यूड के लिए आख़िरकार कौन सी स्किल्स होनी चाहिए, जो कि निम्नलिखित है;

  • आप में एक अच्छा रिसर्चर होना चाहिए। 
  • आप में तर्कों को समझने और सही समय पर रखने का हुनर होना चाहिए।
  • लीगल कॉन्ट्रैक्ट्स को सही रूप से पढ़ना आना चाहिए।
  • आप को कानून की जानकारी होनी चाहिए।
  • आप में एनालिसिस क्षमता होनी चाहिए।
  • आप में समस्याओं के समाधान को खोजने की कला होनी चाहिए।

एंट्रेंस एग्जाम के लिए लीगल एप्टीट्यूड और रीजनिंग का सिलेबस

Legal aptitude in Hindi के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम के लिए लीगल एप्टीट्यूड और रीजनिंग का सिलेबस निम्नलिखित हैं;

  • करंट अफेयर्स 
  • इम्पोर्टेन्ट सुप्रीम कोर्ट जजमेंट 
  • लीगल जीके एंड अवेयरनेस 
  • कंस्टीटूयशनल लॉ
  • लॉ ऑफ टोर्ट्स 
  • लीगल मैक्सिमस
  • इंडियन कंस्टीटूशन 
  • लॉ ऑफ क्राइम्स
  • विकारिओउस लायबिलिटी 
  • लॉ ऑफ कॉन्ट्रेक्ट्स 
  • इंटरनेशनल लॉ 
  • हिन्दू मैरिज एक्ट 
  • स्ट्रिकट लायबिलिटी 
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
  • इम्पोर्टेन्ट एक्ट्स एंड अमेंडमेंट्स ऑफ द लेजिस्लेचर 

लीगल एप्टीट्यूट के अंदर आने वाले टॉपिक  

Legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग में आप लीगल एप्टीट्यूड के अंदर आने वाले टॉपिक्स के बारे में भी जा सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं;

  • कॉन्ट्रैक्ट लॉ
  • भारतीय संविधान
  • कंपनी सेकेट्री लेजिस्लेशन
  • Torts लॉ
  • कंपनी अधिनियम 2013 (यह उन प्रमुख कानूनी पहलुओं का परिचय देता है जो हमारे भारत का संविधान और कुछ व्यावसायिक और वाणिज्यिक कानून हैं।)।

लीगल एप्टीट्यूड के लिए एग्जाम पैटर्न

लीगल एप्टीट्यूड के लिए एग्जाम पैटर्न जानने के लिए आप legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग की मदद ले सकते हैं;

नंबर ऑफ पैसेज  हर 4-5 पैसेज में 450 शब्द 
प्रश्नों का प्रकार  हर पैसेज से MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे 
प्रश्नों की कुल संख्या  हर 4-5 पैसेज में से 35-39 प्रश्न
CLAT लीगल एप्टीट्यूड सिलेबस  समाचार,कानूनी मामलों,सार्वजनिक नीति के सवालों या मोरल फिलॉसपिकल के संबंध में आदि।
स्किल्स टेस्टिंग पैसेज में दिए गए नियमों और सिद्धांतों को पहचानने और अनुमान लगाने की क्षमतानियमों का अनुप्रयोग: दिए गए नियमों और सिद्धांतों को विभिन्न तथ्य स्थितियों पर लागू करनादिए गए नियमों में हेर-फेर करना: समझें कि नियमों या सिद्धांतों में परिवर्तन कैसे विभिन्न तथ्य, स्थितियों में उनके आवेदन को बदल सकता है।

लीगल एप्टीट्यूड के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

Legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग में आप लीगल एप्टीट्यूड के बारें में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जान सकते हैं जो कि आपकी सहायता करेंगे। महत्वपूर्ण टिप्स के लिए आप निम्नलिखित बिंदुओं को पढ़ सकते हैं;

टाइम मैनेजमेंट

किसी भी परीक्षा में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए आपमें समय का सदुपयोग करने की क्षमता होनी चाहिए। लीगल एप्टीट्यूड लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए भी आप में टाइम मैनेजमेंट की क्षमता होनी चाहिए।

करंट अफेयर्स के लिए जागरूकता

लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स के लिए जागरूकता का होना बेहद जरूरी है क्योंकि करंट अफेयर्स के साथ ही आप इस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

किताबों को अधिकाधिक पढ़ें

किताबों को अधिकाधिक पढ़ने के बाद आप एक ऐसे ज्ञान के आयाम तक पहुँचते है जहाँ आप में एक आत्मविश्वास जागता है जो आपको CLAT में अच्छा प्रदर्शन करने में सहायक होगा।

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है

legal aptitude in hindi के इस ब्लॉग में आप लीगल एप्टीट्यूड से संबंधित हर परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए परिश्रम को ही अपनी सफलता की कुंजी बना सकते हैं।

सही स्टडी मटेरियल को पढ़ें

लीगल एप्टीट्यूड की पूरी जानकारी के लिए या लॉ एंट्रेंस के एग्जाम के लिए आपको सही जानकारी और सही से तर्कों को समझने के लिए आपको कुछ ऐसा स्टडी मटेरियल को चुनना चाहिए। जो कि आपको एक मार्गदर्शन देने का काम करें। 

लीगल एप्टीट्यूड के लिए बेस्ट बुक्स

legal aptitude in hindi के अनुसार आप निम्नलिखित बुक्स को देख सकते हैं;

किताब का नाम  लेखक का नाम  किताब का लिंक
Legal Aptitude for the CLAT (Old Edition) Bhardwaj यहाँ से देखें 
Legal Awareness and Legal Reasoning for CLAT, SLAT, AILET 2022-2023 9e A.P. Bhardwaj यहाँ से देखें 
Legal Aptitude & Legal Studies for All Law Entrance Examinations CLAT, AILET,AMU, DU, JMI,CUET Pawan Kumar Varshney यहाँ से देखें 
Legal Aptitude & Reasoning for CLAT & AILET Exams Disha Experts यहाँ से देखें 
Legal Aptitude for CLAT, AILET & Other Law Entrance Examination GKP  यहाँ से देखें 

लीगल एप्टीट्यूड के लिए सैंपल क्वेश्चन एंड आंसर 

Legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग में आपको लीगल एप्टीट्यूड के लिए निम्नलिखित सैंपल क्वेश्चन एंड आंसर भी देखने को मिलेंगे जो आपकी सहायता करेंगे;

  1. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु है?
    (A) 23 years
    (B) 21 years
    (C) 35 years
    (D) 30 years
    उत्तर: 35 years
  1. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ महाभियोग का आरोप किसके द्वारा लगाया जा सकता है?
    (A) संसद के दोनों सदन
    (B) लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा सभापति
    (C) राज्य सभा
    (D) लोक सभा
    उत्तर. संसद के दोनों सदन
  1. एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां इस तरह की व्यवस्था मौजूद है, के द्वारा नियुक्त किया जाता है?
    (A) लेफ्टिनेंट गवर्नर
    (B) विधानमंडल में बहुमत दल
    (C) अध्यक्ष
    (D) प्रधानमंत्री
    उत्तर: राष्ट्रपति
  1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निम्नलिखित में से किस न्यायाधीश को ‘ग्रीन जज’ के नाम से जाना जाता है?
    (A) न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्ण लायर
    (B) न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती
    (C) जस्टिस कुलदीप सिंह
    (D) न्यायमूर्ति बी.एन. किरपाल
    उत्तर : जस्टिस कुलदीप सिंह
  1. भारत में कुल कितने हाईकोर्ट हैं?
    (A) 18
    (B) 24
    (C) 21
    (D) 28
    उत्तर : 24
  1. भारतीय न्यायपालिका का नेतृत्व कौन करता है?
    (A) अध्यक्ष
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) सर्वोच्च न्यायालय
    (D) संसद
    उत्तर: सर्वोच्च न्यायालय
  1. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कार्य हैं?
    (A) छात्र की परीक्षा
    (B) छात्रों के प्रशिक्षण का विनियमन
    (C) संस्थान की परिषद के लिए चुनाव का संचालन
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर : उपरोक्त सभी
  1. अनुबंध का कानून है?
    (A) आपराधिक कानून
    (B) नागरिक कानून
    (C) अंतर्राष्ट्रीय कानून
    (D) विवादित कानून
    उत्तर : नागरिक कानून
  1. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का गठन किस वर्ष में एक वैधानिक निकाय के रूप में किया गया था?
    (A) 1975
    (B) 1979
    (C) 1980
    (D) 1982
    उत्तर : 1980 
  1. संविधान सभा द्वारा संविधान तैयार करने में कितना समय लगा?
    (A) 3 साल 7 महीने 8 दिन
    (B) 2 साल 11 महीने 18 दिन
    (C) 2 साल 10 महीने 7 दिन
    (D) 2 साल 3 महीने 17 दिन
    उत्तर : 2 साल 11 महीने 18 दिन

FAQs

कानूनी तर्क किसे कहते हैं?

कानूनी तर्क कानून प्रवेश परीक्षा में दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए या एक निष्कर्ष निकालने के लिए दिए गए तथ्यों के लिए कानूनी नियमों को लागू करने के बारे में है।

कानूनी तर्क में प्रयोग किये जाने वाले चार आवश्यक कदम कौन-कौन से हैं?

Legal aptitude in Hindi के इस ब्लॉग के अनुसार कानूनी तर्क में उठाये जाने वाले चार आवश्यक कदम निम्नलिखित हैं:
– कानूनी सिद्धांतों की पहचान करना
– तथ्यों की पहचान करना
– सिद्धांतों को तथ्यों पर लागू करना
– निष्कर्ष निकालना

CLAT में लीगल रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने के क्या सुझाव हैं?

CLAT में लीगल रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए निम्नलिखित सुझाव हैं:
– पैसेज को ध्यान से पढ़ें
– मार्ग में निर्धारित सिद्धांतों को पहचानें
– गद्यांश में तथ्यों को पहचानें
– एक बार दोनों की पहचान हो जाने के बाद, बेहतर स्पष्टता और कम त्रुटियों के लिए सिद्धांत को छोटे भागों में तोड़ दें
– सिद्धांत को तोड़ते समय, ‘OR’ और ‘AND’ शर्तों पर पूरा ध्यान दें
– इसके अलावा, तथ्यों में छोटे-छोटे बदलावों पर भी पूरा ध्यान दें, जो किसी प्रश्न के परिणाम पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।

अंग्रेजी में जानने के लिए पढ़ें: Legal Aptitude: Syllabus, Sample Questions, Tips – Leverage Edu

आशा हैंं कि आपको legal aptitude in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार जानकारी से भरपूर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu से जुड़ें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert