Lionel Messi Biography in Hindi

1 minute read
अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी

लियोनल मेसी का पूरा नाम लुइस लियोनेल एंड्रेस है और तथा उनका निकनेम लियो है । लियोनेल मेस्सी का जन्म 24 जून 1987 को हुआ था।  यह एक अर्जेंटीना फुटबॉल खिलाड़ी है । जो एफसी बार्सिलोना क्लब और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड पोजीशन पर खेलते हैं । मेसी अपने चिकित्सीय उपचार के लिए 13 वर्ष की उम्र में स्पेन चले गए उनमें हार्मोन की बीमारी थी वह स्पेन में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से जुड़ गए उनका अनुमान था कि वह उनके बीमारी को ठीक करने का खर्चा उठाएंगे और देखते ही देखते बार्सिलोना क्लब से फुटबॉल खेलते हुए वह एक स्टार प्लेयर बन गए 2012 में उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में अधिकांश लक्ष्यों का एक रिकॉर्ड बनाया और 2016 में उन्हें पांचवी बार यूरोप का कैलेंडर या विजेता का नाम दिया गया। चलिए जानते हैं Lionel messi biography in hindi के बारे में।

Check Out: Motivational Stories in Hindi

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय

नाम (Real Name)लियोनेल मेसी
निक नामपरमाणु पिस्सू,लियो, एटॉमिक फ़्ली, ला पुल्गा, ला पुल्गा एटोमिका, मेस्सिडोना
जन्मदिन24 जून, 1987
राष्ट्रीयताअर्जेंटीना
राशिकर्क
जन्म स्थानरोसारियो, अर्जेंटीना
लम्बाई5’7″ (170 सेमी)
जीवनसाथीएंटोनेला रोक्कोज़ो
पिताजॉर्ज मेस्सी
माँसेलिया मारिया क्यूकीटिनी
भाई-बहनमारिया सोल मेस्सी, मटियास मेस्सी, रोड्रिगो मेस्सी
बच्चेसिरो मेस्सी रोक्कोज़, मेटो मेस्सी, थियागो मेस्सी
शहररोसारियो, अर्जेंटीना
पेशा (Proffesion)अर्जेंटीना के प्रोफेशनल फुटबॉलर
जर्सी नंबर (jersey number)10
कोच / मेंटर (Coach/Mentor)साल्वाडोर एपरिकियो, फ्रैंक रिज्कार्ड, पेप गार्डिऑला
धर्म (Religion)रोमन कैथोलिक
Lionel Messi Biography in Hindi
Source – Indian Express

Check Out:How to Become a Motivational Speaker?

बचपन और प्रारंभिक जीवन

लियोनेल एंड्रेस मेस्सी क्युसीटिनी को 24 जून, 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में एक स्टील फैक्ट्री के मैनेजर जोर्ज मेस्सी और उनकी पत्नी सेलिया क्युसिटिनी को जन्म दिया गया था। मेस्सी उन चार बच्चों में से तीसरे थे, जिन्होंने उन्हें जन्म दिया था। वह एक ऐसे परिवार में पले-बढ़े जहां फुटबॉल का खेल था।

एक निविदा उम्र में, वह नेवेल के ओल्ड बॉयज में जाने से पहले, एक स्थानीय क्लब ग्रैडोली में शामिल होने से पहले अपने बड़े भाइयों के साथ खेला। ग्रैडोली में, मेस्सी को उनके पिता द्वारा प्रशिक्षित किया गया था, लेकिन उनकी दादी ने उन्हें अपने मैचों के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया। इस प्रकार वह उससे प्रभावित हुआ। उनके उत्सव की अनूठी शैली जिसमें आकाश को देखना और इंगित करना शामिल है, उनकी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि है।

मेसी के पेशेवर फुटबॉलर बनने के सपने को धमकी दी गई थी जब उन्होंने 10 साल देखे थे। उन्हें वृद्धि हार्मोन की कमी का पता चला था। अपने परिवार के इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थता के परिणामस्वरूप, उन्होंने फुटबॉल क्लबों का सहारा लिया, जिन्होंने मेस्सी को लागत वहन करने की क्षमता के रूप में देखा। कई असफलताओं के बाद, मेस्सी के इलाज की लागत बार्सिलोना द्वारा भुगतान की गई थी। बार्सिलोना में अपने स्थानांतरण के बाद, उन्होंने नेवेल के साथ यूरोपीय क्लबों द्वारा विदेशी नाटकों के असामान्य हस्ताक्षर के साथ मुद्दों को स्थानांतरित करने के कारण मैचों में नियमित रूप से उपस्थिति नहीं बनाई। रॉयल स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन में शामिल होने के बाद, उन्होंने बार्सिलोना के लिए खेलना शुरू किया। अपने विकास हार्मोन की कमी के उपचार के पूरा होने पर, वह बार्सिलोना की युवा टीम के साथ सामंजस्य बनाने के लिए एक बल बन गया।

Lionel Messi Biography in Hindi
Source – Football Espana

Check Out:Success Stories in Hindi

लिओनेल मेस्सी अवार्ड्स /अचीवमेंट

  • पिचिची ट्राफी -2009-10,2011-12,2012-13,2016-17, 2017-18,2018-19,2019-20 
  • IFFHS द बेस्ट मन कोन्मेबोल प्लेयर -2020
  •  FIFA FIFPro वर्ल्ड११-2007,2008,2009,2010,2011,2012,2013,2014,2015,2016,2017,2018,2019,2020 IFFHS वर्ल्ड’स टीम ऑफ़ दी इयर -2007,2018,2019,2020 
  • IFFHAS कोन्मेबोल टीम ऑफ़ दी इयर -2020 
  • Laureus वर्ल्ड  स्पोर्ट्समन ऑफ़ दी इयर -2020 
  • Ballon d’Or ड्रीम टीम -2020 
  • चैंपियन फॉर पीस एंड स्पोर्ट्स -2020 
  • स्पोर्ट इंटरनेशनल वैल्यूज अवार्ड -2021 

Check Out:बिल गेट्स की सफलता की कहानी

Lionel Messi’s National Team Career (नेशनल टीम करियर)

Lionel Messi Biography in Hindi के इस ब्लॉग में ऐस फुटबॉलर ने अर्जेंटीना नेशनल टीम के लिए 128 मैचों में 65 गोल किए हैं। हालांकि, वह बार्सिलोना के साथ अपने सफल रन का विस्तार करने में असफल रहा है। हालांकि उन्होंने हमेशा एक अच्छा प्रदर्शन किया है, हर बार जब वे ला एल्बिकेलस्टे को एक टूर्नामेंट में ले जाते हैं, तो वे क्वार्टर-फ़ाइनल, सेमी-फ़ाइनल या फ़ाइनल में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

2006 के विश्व कप में, मेस्सी जो काफी युवा थे, अर्जेंटीना टीम का हिस्सा थे, जिन्हें क्वार्टर फाइनल में बाहर कर दिया गया था। आठ साल बाद, दक्षिण-अमेरिकी धरती पर, मेस्सी ने ला अल्बिकेलस्टे का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, इससे पहले कि उनका विश्व कप का सपना उनके जर्मन विरोधियों द्वारा देर से हड़ताल के बाद धराशायी हो जाए। कोपा अमेरिका टूर्नामेंट भी एक ही रहा है, क्रमिक रूप से उपविजेता।

Check Out: हरिवंश राय बच्चन: जीवन शैली, साहित्यिक योगदान, प्रमुख रचनाएँ

लियोनेल मेस्सी की नेट वर्थ (Lionel Messi Net Worth)

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लियोनेल मेस्सी की कुल संपत्ति $400m होने का अनुमान है, जो रु 2917 करोड़।

Check Out: Indira Gandhi Biography in Hindi

लियोनेल मेस्सी के रिकार्ड्स (Lionel Messi Records)

  • 5 बार कम उम्र में 3 बैलन डी’or अवार्ड्स 24 इयर्स एंड 6 महीने में 3 बैलन डी or अवार्ड्स जीते है |
  • लगातार 6 गोल्डन बूट अवार्ड अपने नाम किये और एकमात्र खिलाडी जिसने एक से अधिक बार फीफा वर्ल्ड क्लब विश्व कप गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता है |
  • लगातार 2 सीजन में  60 से ज्यादा गोल किये है |2021-2013 तक मेस्सी के ही नाम का बोलबाला था |
  • फुटबॉल के हर मैच में गोल दागाना आसान नहीं होता |लगातार 21 matches में 33 गोल्स किये है |
  • 2012 में एक कैलेंडर वर्ष में देश और क्लब के लिए  91 गोल(61 गोल स्पेनिश लीग ,13 चैंपियंस लीग ,7 इंटरनेशनल फ्रेंडलीग ,5 वर्ल्ड कप कुँलिफिंग ,3 कोपा डेल रे और 2 सुपर  कोपा में मरे थे  )बनाने वाले वह एकमात्र खिलाडी है |
  • सर्वाधिक ला लीगा में 312 गोल्स किये है |
  • सर्वाधिक ला लीगा में सर्वश्रष्ट खिलाडी पुरस्कार (2009-2013, 2016)
  • फीफा वर्ल्ड कप क्लब के शीर्ष गोलकीपर (लुईस सुअरिज और डेलगाडो के साथ मिलकर )
  • एक ला लीगा सीजन में सबसे ज्यादा हट्रिक(2011-2012 में 8 क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ साझा की गई)
  • यूरोप के पुरस्कारों में सबसे अधिक UAFE सर्वश्रेष्ठ खिलाडी (2009,2011,,2016 )|
  • ला लीगा में सभी विपक्षी टीमो के खिलाफ लगातार स्कोर करने वाले एकमात्र खिलाडी (2012-2014 में 19 मैचौ में 30 गोल)
  • UEFA चैंपियंस लीग में 100 प्रदर्शन करने वाले सबसे युवा खिलाडी (28 वर्ष में 84 दिन )
  • अर्जेंटीना के सर्वकालिक शीर्ष गोलकीपर 
  • UEFA चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा हट्रिक के रिकॉर्ड -5 बार 
  • 2013 में वह ला लीगा में 200 गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए |
  • 5 UEFA चैंपियंस लीग सीजन(2008,2009,2011,2012,2014 और 2015 ) में शीर्ष स्कोरर बनाने वाले एकमात्र खिलाडी है |
Lionel Messi Biography in Hindi
Source – News 8

Check Out:साहस और शौर्य की मिसाल छत्रपति शिवाजी महाराज

लिओनेल मेस्सी की रोचक जानकारी 

  • एक फुटबॉल क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाया ,मेस्सी ने पेले को पीछे छोड़ा एकल क्लून के लिए आल टाइम रिकॉर्ड स्कोरर ( दिसम्बर 2020 में पेले से आगे निकलने के लिए अपना 644 वा गोल करने के बाद)
  • मेस्सी ने २ बच्चो को जन्म देने के ९ साल बाद शादी की है |
  • जब उनके खेल को देखने के बाद उनको तुरंत ही बार्सिलोना के यूथ अकादमी के डायरेक्टर ने  एक टिश्यू पेपर में ही कॉन्ट्रैक्ट  sign किया था |वो टिश्यू पेपर आज भी मेस्सी के घर पर सजोकर रखा हुआ है |
  • मेस्सी एक ऐसे एकमात्र खिलाडी है इनके घर के ऊपर से प्लेन नहीं गुजर सकता |यह एरिया पर्यावरण के लिए प्रतिबंधित है इसीलिए इनके इलाके में प्लेन के उडान पर पाबंदी है |
  • लिओ मेस्सी को फ़ोन पर बात करना पसंद नहीं है ज्यादातर whatapp और मेसेज पर ही कम्युनिकेशन करते है |
  • मेस्सी के पास स्पेन और अर्जेंटीना के पासपोर्ट है |उन्होंने स्पैनिश राष्ट्रिय टीम के साथ खेलने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था |स्पेनिश मीडिया उन्हें ला पुल्गा(परमाणु पिस्सू ) कहते है |क्यूंकि इनके छोटे कद के कारन उसके गुरुत्वाकर्षण का एक निम्म केंद्र है जो उसे अधिक चपलता देता है ,जिससे वह जल्दी से दिशा बदल सकता है | 
  • इन्होने अपने प्राइवेट जेट के टेल पर अपनि जर्सी नंबर १० को लिखवाया गया है |साथ ही में अपने  प्राइवेट जेट की सीढियों में इन्होने अपने परिवारवालों के नाम भी लिखे है |
  • २००७ में लिओ मेस्सी की फाउंडेशन की स्थापना की यह फाउंडेशन गरीब और असहाय और जरूरतमंद बच्चो की मदद करता है |इन बच्चो  के   टैलेंट को बाहर लाते है  |
  • इनकी दादी चाहती थी लिओ एक फुटबॉलर बने |आज भी जब मेस्सी गोल करते है ,तो वह अपने दोनों हाथ आसमान की ओर   उठाकर अपनी दादी को जरुर याद  करते है |  

Check out: डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय

लिओनेल मेस्सी के जीवन से सीख 

Lionel Messi Biography in Hindi से हमें सीख मिलती है कि कैसे  मनुष्य अपने दृढ़ संकल्प और कौशल के आधार पर अपने जीवन की बाधाओं को पार करता हुआ एक  सफल इंसान बनता है मेसी के व्यक्तित्व से हमे यह सिख लेनी चाहिये कि हमें अपनी कमियों के बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है और जब आपके जीवन में कभी बुरा वक्त आए तो उसे घबराने की बजाय उसके  समाधान की चिंता करनी चाहिए।

Source: Live Hindi

आशा करते हैं कि आपको Lionel Messi Biography in Hindi  का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। जितना हो सके इस महान फुटबॉलर के इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि Lionel Messi Biography in Hindi के इस ब्लॉग से अन्य लोग प्रेरण ले सकें। ऐसे ही और बेहतरीन ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी साइट Leverage Edu में जरूर विजिट करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments