एचआर मैनेजर कैसे बनें?

2 minute read
HR manager kaise bane

HR की फुल फॉर्म होती है human resource, इनका मुख्य काम होता है कंपनी या संगठन में एम्प्लॉई की भर्ती करना और उनका मैनेजमेंट देखना, क्योंकि एम्प्लॉई की भर्ती करना आसान भी है और कठिन भी है। आपको आपके संगठन के काम के और स्किल्स के अनुसार कई संभावित उम्मीदवार में से कुछ को चुनना होता है। यह ऐसा है जैसे आप अथाह सागर में मोती की तलाश कर रहे हो। यदि आप भी एचआर मैनेजर बनने का सपना देख रहें हैं और यह जानना चाहते हैं कि HR manager kaise bane तो हमारा यह ब्लॉग आपकी यह जानने में मदद करेगा। 

एचआर मैनेजर कौन होते हैं?

जब भी आप किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते है वहां आपका पहला परिचय एचआर मैनेजर से होता है, जो आपका इंटरव्यू लेती/लेता है। अत: HR संगठन में एम्प्लॉई की भर्ती करने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों की प्लानिंग, डायरेक्शन और कोर्डिनेशन करते हैं। HR का अर्थ होता है “ह्यूमन रिसोर्सेज”। HR का काम एम्प्लॉई की भर्ती करना और उनका मैनेजमेंट सँभालने का होता है।

एचआर मैनेजर बनने के फायदे

एचआर मैनेजर बनने के कई फायदे होते हैं। आपको मैनेजमेंट का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस होता है, आपकी रणनीतिक सोच और कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होती हैं। 

  • HR मैनेजर वर्कप्लेस में हायरिंग और ट्रेनिंग में सहायता करते हैं । 
  • HR मैनेजर किसी संगठन में कल्चर और वैल्यूज के निर्माण में मदद करता है। 
  • HR की एक सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट। 
  • वह एक संगठन में टीम निर्माण में मदद करता है। 
  • वह लोगों के इंगेजमेंट और डेवलपमेंट में मदद करता है। 

एचआर मैनेजर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

HR manager kaise bane इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक स्किल्स होनी चाहिए, जो इस प्रकार है:-

  • कम्युनिकेशन स्किल्स: HR manager kaise bane इसके लिए कम्युनिकेशन आम स्किल है। HR के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके पास बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स का होना आपका प्लस पॉइंट हो सकता है। HR मैनेजमेंट में कम्युनिकेशन महत्वपूर्ण है, क्योंकि HR प्रोफेशनल बिज़नेस और एम्प्लोयी के बीच का लिंक हैं।
  • एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपर्ट: एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क HR के रोल का एक मुख्य भाग है। इन ड्यूटी में एम्प्लोयी की छुट्टी, अब्सेंस, अब्सेंस फाइल्स, एम्प्लॉईज़ के ऑउटफ्लो और पेरोल जैसे क्षेत्र आते हैं।
  • टीमवर्क: HR प्रोफेशनल में आपसे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद की जाती है। इसलिए टीमवर्क HR के लिए महत्वपूर्ण स्किल है।
  • HR रिपोर्टिंग स्किल्स: HR रिपोर्टिंग स्किल्स में अलग ह्यूमन रिसोर्स से आने वाले डेटा का उपयोग करके उसे पढ़के और व्याख्या करके HR रिपोर्टों को तैयार करता है, इसलिए आपके रिपोर्टिंग स्किल्स होना आवश्यक है।
  • अंतरसांस्कृतिक संवेदनशीलता और भाषा कौशल: एक कंपनी में काम करते समय आपको विदेशी कंपनी के एम्प्लॉई से डील करने की भी जरुरत होती है। ऐसे में आपकी भाषा में लिखने और बोलने पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

HR मैनेजर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

HR manager kaise bane इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1: हाई स्कूल: छात्रों के पास न्यूनतम 50%-60% के साथ 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • स्टेप 2: बैचलर्स डिग्री: बैचलर्स डिग्री, ह्यूमन रिसोर्स करियर की तरफ दूसरा स्टेप होता है। आपको HR का कोर्स कराने वाले कॉलेज में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेना होगा। 
  • स्टेप 3: इंटर्नशिप पूरी करें: बैचलर्स डिग्री पूरी होने के बाद आपको किसी HR फर्म में इंटर्नशिप करनी होगी। इंटर्नशिप करने का मुख्य उद्देश्य ये पता लगाना होता है की एक इंडस्ट्री वाकई में कैसे ऑपरेट करती है।
  • स्टेप 4: HR कार्य अनुभव: बैचलर्स की डिग्री मिलने के बाद किसी भी वर्कफोर्स मे जाना करना एक सही निर्णय होता है क्यूंकि इससे आपको उस फील्ड में अनुभव प्राप्त होता है।
  • स्टेप 4: ह्यूमन रिसोर्सेज में मास्टर्स डिग्री: HR में मास्टर्स डिग्री आपको उच्च लेवल फाउंडेशन प्रदान कराती है अपना करियर बिल्ड करने के लिए।
  • स्टेप 5: ह्यूमन रिसोर्सेज में डॉक्टरेट: HR PhD आपको एडवांस्ड कोर्स प्रदान करते हैं जैसे ह्यूमन रिसोर्स थ्योरी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, लेबर मैनेजमेंट, मेडिएशन, प्रोफेशनल कंसल्टिंग, टेक्निकल कम्युनिकेशन, एम्प्लॉयमेंट लॉ, एम्प्लॉयी डेवलपमेंट, कॉन्ट्रेक्ट नेगोसिएशन, स्टैटिक्स और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन आदि।
  • स्टेप 6: HR सर्टिफिकेशन करें: HR सर्टिफिकेशन एक प्रोसेस होता है जिससे थर्ड पार्टी संगठन किसी भी आवेदक के ज्ञान और एक्सपीरियंस को मूल्यांकन करती है।

HR मैनेजर कोर्सेज के विषय 

HR मैनेजर बनने के लिए आपको किन-किन विषयों को पढ़ना पढ़ता, वह नीचे बताए गए हैं-

प्रिंसिपल ऑफ़ मैनेजमेंटह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
बिज़नेस कॉन्टेक्ट्सफाइनेंशियल एकाउंटिंग
मार्केटिंग एंड मैनेजमेंटमैनेजमेंट के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
पैरोल एंड पैरोल एडमिनिस्ट्रेशनइफेक्टिव एचआर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट स्ट्रेटेजी
ऑर्गनाइजेशनल ट्रांसक्शन्सइंडस्ट्रियल रिलेशन्स & लेबर लॉज़
बिज़नेस क्लाइमेट मैनेजरियल कम्युनिकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट
प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन्स मैनेजमेंटकंपनसेशन एंड रिवॉर्ड मैनेजमेंट

ह्यूमन रिसोर्स कोर्सेज

कई लोग ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में अपने करियर को आगे बढ़ने के लिए बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री करते हैं, इसलिए हमने कुछ कोर्सेज बताये है जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

  • Diploma/Certification Courses
  • Bachelor’s Degree 
  • Master’s Degree

डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्सेज

एचआर मैनेजर बनने के आप कुछ स्किल्स आधारित शार्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट कोर्स कोई भी छात्र कर सकते हैं, इनके द्वारा आपकी HR स्किल्स को विकसित किया जाता है जो इस प्रकार है :

  • Certified Professional in Learning and Performance (CPLP)
  • Professional in Human Resources (PHR)
  • Senior Professional in Human Resources (SPHR)
  • Senior SHRM Certified Professional (SHRM-SCP)

बैचलर्स डिग्री

नीचे बैचलर्स डिग्री के लिए कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-

  • BA in Human Resource Management
  • BSc in Human Resource Management
  • BBA in Human Resource Management

मास्टर्स डिग्री

नीचे मास्टर्स डिग्री के लिए कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-

  • MSc in Human Resources
  • MBA in Human Resource Analytics and Management.
  • MA in Management with HR Concentration

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

HR कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

HR Manager kaise bane के लिए आप नीचे दी गई टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं:- 

  1. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
  2. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
  3. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, सेंट लुइस
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफोर्निया
  5. वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी
  6. विलानोवा यूनिवर्सिटी
  7. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन- एन आर्बोर
  8. जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी
  9. क्लेरमोंट मैककेना कॉलेज
  10. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  11. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस, अरबाना-केंपेन
  12. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया- लॉस एंजिल्स
  13. सांता क्लारा यूनिवर्सिटी
  14. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  15. बोस्टन कॉलेज

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

HR Manager kaise bane के लिए आप नीचे दी गई टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं-

यूनिवर्सिटीज
आईआईएम बैंगलोर
आईआईएम कलकत्ता
जेवियर श्रम संबंध संस्थान, जमशेदपुर
एमडीआई गुड़गांव
आईआईएम रांची
SVKMs NMIMS (नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)
भारतीय प्रबंधन संस्थान, दिल्ली
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, रांची

एचआर मैनेजर बनने के लिए योग्यता

हर यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए योग्यता होता है, लेकिन कुछ आम योग्यता की आवश्यकता सभी यूनिवर्सिटीज को होती है

डिप्लोमा कोर्स के लिए

HR मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि छात्रों के पास न्यूनतम 50%- 60% के साथ 12वीं कक्षा की मार्कशीट हो।

ग्रेजुएट और ड्यूल-डिग्री प्रोग्राम्स के लिए

  • छात्रों के पास न्यूनतम 50%-60% के साथ 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • ड्यूल-डिग्री कोर्स मे एडमिशन पाने के लिए छात्र को यूनिवर्सिटी के ड्यूल-डिग्री कोर्स के प्रवेश परीक्षाओं मे अपीयर होना पड़ेगा।

पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए

  • Masters in human resource management में एडमिशन पाने के लिए छात्रों के पास सम्बंधित विषय में न्यूनतम 45%- 60% के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • आपको यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा।
  • यदि आप HR में MBA करना चाहते हैं तो भारत में CAT/ MAT/NMAT/TISS/CMAT और विदेश के लिए GMAT/GRE जैसे एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा अंक प्राप्त करना होगा।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा मास्टर्स डिग्री के लिए 1-2 साल के कार्य अनुभव की मांग भी की जाती है।

डॉक्टोरल प्रोग्राम के लिए

  • डॉक्टोरल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए छात्र के पास न्यूनतम 50%- 60% के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • डॉक्टोरल प्रोग्राम में एंट्रेंस एग्जाम आवेदन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अड्मिशन मिलता है।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

एचआर मैनेजर में एडमिशन लेने के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

एचआर मैनेजर कोर्सेज में विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • हमारे एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFLPTEGMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

HR कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

 HR कोर्स करने के बाद बहुत से ऐसे करियर स्कोप हैं जो आप चुन कर सकते हैं-

  • ह्यूमन रिसोर्स जर्नलिस्ट
  • एचआर रिक्रूटर
  • एचआर स्पेशलिस्ट
  • कंपनसेशन मैनेजर
  • एम्प्लॉयी रिलेशन्स मैनेजर
  • ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर
  • चीफ़ ह्यूमन रिसोर्स ऑफ़िसर
  • डायरेक्टर ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर
  • एचआर कंसलटेंट

टॉप रिक्रूटर्स

एचआर मैनेजर के लिए टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

AdobeLenovo
AccentureKPMG
PepsiCoIBM
FacebookLinkedIn
TataMicrosoft
HPMaruti
RelianceMahindra
AmazonInfosys
SutraHRABC Consultants
Adecco IndiaAON Hewitt
CareerNetGlobal InnovSource
IKYA Human CapitalKelly Services India
ManpowerGroupTeamLease

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

HR मैनेजर की पढ़ाई करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार होती हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
HR मैनेजर8-10 लाख
HR एग्जीक्यूटिव4-5 लाख
HR असिस्टेंट6-7 लाख
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर5-7 लाख
HR जेनेरलिस्ट3-4 लाख
पेरोल मैनेजर10-12 लाख
एग्जीक्यूटिव रिक्रूटर4-5 लाख
ट्रेनिंग और डेवलपमेंट मैनेजर8-10 लाख
HR कंसलटेंट5-7 लाख

FAQs

एचआर मैनेजर के लिए कौन कौन सी क्वालिफिकेशन चाहिए?

HR मैनेजमेंट के लिए उच्च राष्ट्रीय डिप्लोमा और ह्यूमन रिसोर्सेज में बैचलर्स डिग्री या बिज़नेस मैनेजमेंट की जरूरत होती है।

एचआर मैनेजर बनने में कितना समय लगता है?

5 साल की शिक्षा और कार्य अनुभव तक का समय लगता है।

HR के सात फंक्शन्स क्या-क्या हैं?

HR के सात फंक्शन्स होते हैं, जैसे-
1. भर्ती और चयन
2. निष्पादन प्रबंधन
3. सीखना और विकास
4. उत्तराधिकार की योजना बना
5. मुआवजा और लाभ
6. मानव संसाधन सूचना प्रणाली
7. एचआर डेटा और एनालिटिक्स

HR मैनेजर के कोर्स की फीस कितनी है?

HR मैनेजर के लिए अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग फीस है जैसे UG-INR 11.32 लाख, PG-INR 20.80 लाख, PhD- 3.98 लाख/सालाना। 

उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको HR Manager kaise bane के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करने का योजना बना रहे हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

4 comments
    1. हैलो अनुराग, बीकाॅम के बाद एचआर बनने के लिए आप कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं और एमबीए कर सकते हैंं।

        1. शुभम जी, एचआर मैनेजर बनने की योग्यताओं में मानव संसाधन या संबंधित क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री कंप्लीट होना आवश्यक है।

    1. हैलो अनुराग, बीकाॅम के बाद एचआर बनने के लिए आप कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं और एमबीए कर सकते हैंं।

        1. शुभम जी, एचआर मैनेजर बनने की योग्यताओं में मानव संसाधन या संबंधित क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री कंप्लीट होना आवश्यक है।