भागमभाग से भरे इस जमाने में समय की बचत के लिए कई बार शब्दों की शॉर्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है। ये शार्ट फॉर्म विभिन्न क्षेत्रों जैसे तकनीकी क्षेत्र, चिकित्सा या शिक्षा क्षेत्रों आदि में अधिकाधिक प्रयोग की जाती हैं। कई बार हमें इन शॉर्ट फॉर्म्स का अर्थ नहीं पता होता है, जिनकी फुलफॉर्म को जानने के लिए हम इन्हें इंटरनेट पर खोजते हैं। देखा जाए तो कई प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों में फुल फाॅर्म के बारे में पूछा जाता है। उन्हीं फुल फाॅर्म की लिस्ट में एक फुल फाॅर्म GNM Full Form in Hindi है जिसके बारे में यहां बताया गया है।
GNM Full Form in Hindi – जीएनएम की फुल फॉर्म
GNM Full Form in Hindi | जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) |
GNM क्या है?
GNM की फुलफॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) है। GNM एक ऐसा कोर्स है, जिसे नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को नर्सिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे रोगियों की देखभाल करना, महिला स्वास्थ्य, प्रसव, और चिकित्सा सेवाओं इत्यादि के बारे में जानने को मिलेगा। इस कोर्स की अवधि 3 साल 6 महीने की होती है।
जीएनएम का सिलेबस
जीएनएम का सिलेबस इस प्रकार है :
GNM Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:
1st ईयर सिलेबस
- बायो साइंसेज
- एनाटॉमी एंड फिज़िओलॉजी
- माइक्रोबायोलॉजी
- अप्लाइड साइंस
- साइकोलॉजी
- सोशियोलॉजी
- नर्सिंग फाउंडेशन
- बेसिक्स ऑफ़ नर्सिंग
- फर्स्ट ऐड
- कम्युनिटी नर्सिंग
- एनवायर्नमेंटल क्लीनलीनेस
- हैल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
- न्यूट्रिशन
- अंग्रेज़ी
- कंप्यूटर एजुकेशन
- को-करिक्यूलर एक्टिविटीज
2nd ईयर सिलेबस
- मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
- मेन्टल हैल्थ एंड साइकियाट्रिक नर्सिंग
- चाइल्ड हैल्थ नर्सिंग
- को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़
3rd ईयर सिलेबस
- मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
- कम्युनिटी हैल्थ नर्सिंग
- को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़
- नर्सिंग एजुकेशन
- इंट्रोडक्शन टू रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
- बिज़नेस ट्रेंड्स एंड अड़जस्टमेंट्स
- नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट
- क्लीनिकल एरियाज़ इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
जीएनएम कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता
GNM कोर्स करने के लिए कैंडिडेट के पास निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य होता है :
- कैंडिडेट की आयु 17 साल से लेकर 35 साल के मध्य में होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा कम से कम 40% अंकों के साथ पास की हो।
- जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट्स का अंग्रेजी विषय में पास होना ज़रूरी है।
सबंधित आर्टिकल्स :
उम्मीद है, GNM Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।