EIL की फुल फॉर्म ‘इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड’ (Engineers India Limited) होती है। बता दें कि ईआईएल एक अग्रणी वैश्विक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और ईपीसी कंपनी है। वर्ष 1965 में स्थापित, ईआईएल मुख्य रूप से तेल और गैस तथा पेट्रोकेमिकल उद्योगों पर केंद्रित इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और ईपीसी सेवाएं प्रदान करता है। ईआईएल का नई दिल्ली में कॉर्पोरेट कार्यालय, गुरुगाम में कार्यालय, मुंबई में शाखा कार्यालय, कोलकाता, चेन्नई और वडोदरा में तीन क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कार्यालय है। इसके अलावा ईआईएल के देश के सभी प्रमुख विनिर्माण स्थानों पर निरीक्षण कार्यालय हैं। EIL Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
EIL Full Form in Hindi | ‘इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड’ (Engineers India Limited) |
ईआईएल के बारे में
- इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार और ‘बेचटेल इंटरनेशल कॉर्पोरेशन’ के बीच एक गठन समझौते के तहत शामिल किया गया था।
- वर्ष 1957 में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन गई थी।
- वर्ष 1997 में ईआईएल को ‘मिनी रत्न’ का दर्जा दिया गया था। इसके बाद वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा ईआईएल को प्रतिष्ठित ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया।
स्त्रोत – engineersindia.com
संबंधित लेख
आशा है कि आपको EIL Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।