Ghatna Chakra General Awareness in Hindi : घटना चक्र पर आधारित महत्वपूर्ण जनरल अवेयरनेस क्वेश्चंस

1 minute read
ghatna chakra general awareness in hindi

यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको घटना चक्र पर आधारित जनरल अवेयरनेस के क्वेश्चंस की प्रैक्टिस भी करनी चाहिए। इनमें हमारे आस पास घटित होने वाली घटनाओं की  जानकारी घटना चक्र से संबंधित होती है। स्टेट सिविल सर्विस की परीक्षाओं जैसे के लिए यूपी पीसीएस, एमपी पीसीएस, आरएएस आदि अन्य सभी परीक्षाओं के लिए घटना चक्र की पुस्तकें सबसे अधिक उपयोगी मानी जाती है। इन एग्जाम्स में सामान्यतः जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से रिलेटेड क्वेश्चंस होते हैं। इस ब्लॉग में घटना चक्र पर आधारित जनरल अवेयरनेस क्वेश्चंस यानी ghatna chakra general awareness in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है इस बारे में समझने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

घटना चक्र से आप क्या समझते हैं?

सबसे पहले आपके मन में या सवाल आता होगा कि आप घटना चक्र क्या होता है। घटना चक्र का सामान्य शब्दों में अर्थ जानें तो इसका मतलब है घटनाओं का सिलसिला, एक के बाद एक घटनाएं जो हमारे आस पास घटित होती हैं ये जानकारी घटना चक्र से संबंधित होती है। घटना चक्र को इंग्लिश में साइकिल ऑफ इवेंट्स भी कहा का सकता है। घटना चक्र की बुक्स सभी स्टेट सिविल सर्विसेज के लिए वरदान मानी जाती है। 

जनरल अवेयरनेस क्या होती है?

जनरल अवेयरनेस शब्द में देखा जाए तो दो अलग-अलग शब्द सम्मिलित हैं, पहला है जनरल और दूसरा है अवेयरनेस, जहाँ जनरल का अर्थ जनरल नॉलेज के समान है। जनरल का अर्थ है जनरल या यूनिवर्सल चीजें जो हमारे आस पास मौजूद हैं या घटित होती हैं। लेकिन अवेयरनेस शब्द का मीनिंग किसी स्पेशल करेंट सिचुएशन के ज्ञान से है।  इसके अलावा, प्राइमरी स्कूल्स के स्टूडेंट्स के कैरिकुलम में ‘करंट अफेयर्स’ नामक एक बहुत ही पॉपुलर सेगमेंट होता है, जो जनरल अवेयरनेस का एक सामान्य नाम है। जनरल अवेयरनेस हाल ही के समय में घटित हुई घटनाओं पर आधरित होता है। आखिरकार हम आसान भाषा में समझें तो जनरल अवेयरनेस का किसी भी प्रकार के हिस्टोरिकल इवेंट्स से कोई संबंध नहीं होता है। जनरल अवेयरनेस के कुछ मुख्य टॉपिक निम्न प्रकार से हैं:

  • इंटरनेशनल अफेयर्स
  • नेशनल अफेयर्स
  • बिलैटरल अफेयर्स
  • पर्सन्स इन ट्रेंडिंग न्यूज़
  • स्पोर्ट्स
  • प्लेसेज इन ट्रेंडिंग न्यूज़
  • करेंट अफेयर्स इन बैंकिग सेक्टर

घटना चक्र पर आधारित जनरल अवेयरनेस क्विज क्वेश्चंस

Ghatna chakra general awareness in Hindi से जुड़े कुछ प्रमुख क्वेश्चंस नीचे दिए गए हैं:

पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?

(A) दैनिक गति के कारण

(B) वार्षिक गति के कारण

(C) छमाही गति के कारण

(D) तिमाही गति के कारण

Ans. (A) दैनिक गति के कारण

सबसे बड़ा ग्रह है?

(A) बृहस्पति

(B) पृथ्वी

(C) युरेनस

(D) शुक्र

Ans. A) बृहस्पति

सबसे छोटा ग्रह है?

(A) मंगल

(B) शनि

(C) बुध

(D) नेप्चून

Ans. (C) बुध

अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है?

(A) प्रशान्त महासागर में

(B) हिन्द महासागर में

(C) आर्कटिक महासागर में

(D) अन्य

Ans. (B) हिन्द महासागर में

पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

(A) ताँबा और जस्ता

(B) निकेल और ताँबा

(C) लोहा और जस्ता

(D) लोहा और निकेल

Ans. (D) लोहा और निकेल

मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है?

(A) फ्रांस

(B) रुसी संघ

(C) कनाडा

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans. (B) रुसी संघ

निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) ब्राजील

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) चीन

Ans. (C) अमेरिका

इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है?

(A) ओसाका

(B) टोकियो

(C) नागासाकी

(D) याकोहामा

Ans. (A) ओसाका

भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

Ans. (C) बाल गंगाधर तिलक

1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड केनिंग

(B) नील आर्मस्ट्रांग

(C) जॉन मथाई

(D) अन्य

Ans. (A) लॉर्ड केनिंग

 ‘भारत भारतीयों के लिए ‘ नारा किस संस्था ने दिया था ?

(A) अशासकीय संस्था

(B) आर्य समाज ने

(C) ब्राह्म समाज ने

(D) अन्य

Ans. (B) आर्य समाज ने

विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?

(A) नर्मदा

(B) सिंधु नदी

(C) कोसी

(D) गोदावरी

Ans. (A) नर्मदा

इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?

(A) पूंजी मुद्दे ने

(B) DLF ने

(C) सेबी (SEBI) ने

(D) अन्य

Ans. (C) सेबी (SEBI) ने

कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?

(A) केरल राज्य में

(B) कर्नाटक राज्य में

(C) तमिल नाडु राज्य में

(D) त्रिपुरा राज्य में

Ans. (B) कर्नाटक राज्य में

भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?

(A) कावेरी नदी

(B) गंडक नदी

(C) दामोदर नदी पर

(D) यमुना नदी

Ans. (C) दामोदर नदी पर

पृथ्वी पर कुल कितने महासागर है ?

(A) 6

(B) 9

(C) 5

(D) 4

Ans. (C) 5

पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप है ?

(A) 9

(B) 7

(C) 8

(D) 6

Ans. (B) 7

 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है ?

(A) अफ्रीका

(B) दक्षिण अमेरिका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) एशिया

Ans. (D) एशिया

विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?

(A) पेरिस विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) तक्षशिला विश्वविद्यालय

(D) असम विश्वविद्यालय

Ans. (C) तक्षशिला विश्वविद्यालय

अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?

(A) इटली

(B) ईराक

(C) रूस

(D) चाइना

Ans. (C) रूस

अन्तरिक्ष में पहुँचने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन है ?

(A) मेजर यूरी गागरीन

(B) वेलेन्टिना तरेश्कोवा

(C) राकेश शर्मा

(D) नील आर्मस्ट्रांग

Ans. (A) मेजर यूरी गागरीन

चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?

(A) बांग्लादेश

(B) ब्राज़ील

(C) रूस

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans. (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?

(A) राकेश शर्मा

(B) नील आर्मस्ट्रांग

(C) यूरी गागरिन

(D) बछेन्द्री पाल

Ans. (B) नील आर्मस्ट्रांग

 वायुयान से उड़ान भरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?

(A) प्लेटो

(B) राइट ब्रदर्स

(C) राकेश शर्मा

(D) क्लीमेंट ऐटली

Ans. (B) राइट ब्रदर्स

 विश्व का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश ?

(A) जापान

(B) चीन

(C) रूस

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans. (B) चीन

 विश्व का प्राचीनतम धर्म जो अस्तित्व में है ?

(A) बौद्ध धर्म

(B) यहूदी धर्म

(C) सनातन धर्म

(D) पारसी धर्म

Ans. (C) सनातन धर्म

विश्व का प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया ?

(A) लाओश

(B) दिल्ली

(C) हिरोशिमा

(D) अन्य

Ans. (C) हिरोशिमा

 विश्व का प्रथम पुस्तक मुद्रित करने वाला देश ?

(A) भूटान‌

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) भार‌त‌

(D) चीन

And. (D) चीन

 विश्व की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री ?

(A) एस. भण्डारनायके (लंका)

(B) इंदिरा गांधी (भार‌त‌)

(C) बेनज़ीर भुट्टो(पाकिस्तान)

(D) गोल्डा मीर(इज़राइल)

Ans. (A) एस. भण्डारनायके (लंका)

 विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?

(A) इंडोनेशिया

(B) अण्डमान

(C) स्कॉटलैण्ड

(D) अन्य

Ans. (A) इंडोनेशिया

FAQs

जनरल अवेयरनेस के साथ घटना चक्र का क्या अर्थ होता है?

Ghatna chakra general awareness in Hindi का अर्थ यह है की ऐसी घटनाओं का सिलसिला जिसके बारे में लोगों को सचेत होना चाहिए। 

क्या घटना चक्र से संबंधित क्वेश्चंस किस परीक्षा में काम आते हैं?

हां, घटना चक्र से संबंधित क्वेश्चंस स्टेट सिविल सर्विस परीक्षाओं के साथ साथ अन्य ग्रुप्स की परीक्षाओं जैसे की एसएससी में भी बहुत उपयोगी होते हैं।  

घटना चक्र जनरल अवेयरनेस के क्वेश्चंस किस बारे में होते हैं?

Ghatna chakra general awareness in Hindi के अधिकतर क्वेश्चंस निम्न टॉपिक्स पर होते हैं: 
इंटरनेशनल अफेयर्स
नेशनल अफेयर्स
बिलैटरल अफेयर्स
पर्सन्स इन ट्रेंडिंग न्यूज़
स्पोर्ट्स
प्लेसेज इन ट्रेंडिंग न्यूज़
करेंट अफेयर्स इन बैंकिग सेक्टर

उम्मीद है आपको ghatna chakra general awareness in hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*