ED Full Form in Hindi : ईडी (ED) का फुल फॉर्म एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) होता है। हिंदी में ईडी का फुल फॉर्म – प्रवर्तन निदेशालय भी होता है। ईडी भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्ट्री के राजस्व विभाग के दायरे में आता है और इसका मुख्य काम इकनोमिक-रिलेटेड क्राइम्स से लड़ना और भारत में इकोनॉमिक्स से संबंधित कानूनों को लागू करना शामिल है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में भारत की प्रमुख सेवाओं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी शामिल हैं। इस ब्लाॅग ED Full Form in Hindi में जानेंगे।
ED Full Form in Hindi
ED Full Form in Hindi | एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate). |
ईडी क्या है? (ED Kya hai)
ईडी एक इकनोमिक इंटेलिजेंस आर्गेनाइजेशन है जो अर्थशास्त्र के लॉ को लागू करता है और देश में फाइनेंसियल क्राइम्स से बचाव करता है। ईडी राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आता है।
ED की स्थापना 1956 में हुई थी। हेडक्वाटर नई दिल्ली में स्थित है। ईडी के कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद आदि में कई रीजनल ऑफिस भी हैं। इसके विभिन्न शहरों में सब-रीजनल ऑफिस भी हैं। इसमें भारतीय रेवेनुए सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस और इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ऑफिसर शामिल हैं।
ईडी के कार्य
ED Kya hai जानने के साथ ही ईडी के कार्यों को समझना जरूरी है जो कि यहां बताए जा रहे हैंः
- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) (Foreign Exchange Management Act, 1999 (FEMA)
- धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) (The Prevention of Money Laundering Act, 2002 (PMLA)
- भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 (FEOA) (The Fugitive Economic Offenders Act, 2018 (FEOA)
- विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (COFEPOSA) (The Conservation of Foreign Exchange and Prevention of Smuggling Activities Act, 1974 (COFEPOSA)
संबंधित आर्टिकल
FAQs
ईडी (ED) का फुल फॉर्म एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) होता है। हिंदी में ईडी का फुल फॉर्म – प्रवर्तन निदेशालय भी होता है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो घरेलू कानून प्रवर्तन एजेंसी और आर्थिक खुफिया एजेंसी दोनों के रूप में कार्य करता है, भारत में आर्थिक कानूनों को लागू करने और आर्थिक अपराधों से लड़ने के लिए जिम्मेदार है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारत सरकार की एक कानून प्रवर्तन एजेंसी है जो आर्थिक कानूनों को लागू करने और आर्थिक अपराध से लड़ने के लिए जिम्मेदार है।
उम्मीद है, ED Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।