शिवाजी कॉलेज: जानिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज के बारे में और यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, आवेदन प्रक्रिया आदि

3 minute read
शिवाजी कॉलेज

शिवाजी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एक एफिलिएटेड कॉलेज है। DU के वेस्ट कैंपस, राजा गार्डन में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की अकादमिक UG और PG स्टडीज के लिए DU के प्रमुख कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 

इसके साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स डेवलपमेंट के लिए फॉरेन लैंग्वेजस में शॉर्ट-टर्म जर्मन और फ्रेंच सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कराएं जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस कॉलेज में ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा ‘अवेयरनेस ऑफ़ लीगल प्रॉस्पेक्ट्स’ का कोर्स भी कराया जाता है। वहीं वर्ष 2017 में इंडिया टुडे द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में शिवाजी कॉलेज को देश के शीर्ष 10 साइंस कॉलेजों में से एक के रूप में स्थान दिया गया था।

इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की शिक्षा की गुणवत्ता इसे दिल्ली विश्वविधालय के फेमस कॉलेजों में शामिल करती है। यही कारण है कि हर साल इस कॉलेज में देश-विदेश से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो शिवाजी कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष वर्ष 1961
कॉलेज का नाम शिवाजी कॉलेज
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.Sc (Hons.), B.Com (Hons.), B.Com (Programme), BA (Hons.), B.A. (Programme), M.A. Programs, Certificate Courses 
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस वेस्ट कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. वीरेंद्र भारद्वाज 
NIRF रैंकिंग 70वीं 
NACC रैंकिंग 2023 ‘A’ ग्रेड
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम, पार्किंग
कॉलेज का पताशिवाजी कॉलेज (दिल्ली विश्वविधालय) राजा गार्डन, रिंग रोड, नई दिल्ली -110027
कॉलेज फोन नंबर011-25116644, 011-25155551
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]
एडमिन ईमेल आईडी [email protected]
वेबसाइट www.shivajicollege.ac.in
This Blog Includes:
  1. शिवाजी कॉलेज का इतिहास
    1. शिवाजी कॉलेज को क्यों चुनें?
    2. शिवाजी कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  2. शिवाजी कॉलेज की रैंकिंग्स 2023
  3. शिवाजी कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि
    1. ह्यूमैनिटीज कोर्सेज  
    2. साइंस कोर्सेज  
    3. कॉमर्स कोर्सेज 
    4. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज 
  4. शिवाजी कॉलेज में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 
  5. जानिए शिवाजी कॉलेज के अकादमिक विभाग के बारे में 
  6. जानिए शिवाजी कॉलेज की सभी सोसाइटीज के बारे में 
  7. शिवाजी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. शिवाजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. शिवाजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. शिवाजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  8. शिवाजी कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  9. शिवाजी कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  10. शिवाजी कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई
  11. FAQs

शिवाजी कॉलेज का इतिहास

शिवाजी कॉलेज की स्थापना सन 1961 में केंद्रीय कृषि मंत्री और एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व किसान-नेता माननीय ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख’ द्वारा की गई थी। पूर्व में इस कॉलेज की स्थापना का उद्देश्य मटियाला के ग्रामीण क्षेत्र में लड़कों और लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा प्रदान करना था। बता दें कि दिल्ली सरकार ने शिवाजी कॉलेज की ट्रस्टीशिप वर्ष 1967 में अपने अधिकार में ली थी उस समय शिवाजी कैंपस करमपुरा में हुआ करता था जिसे वर्ष 1976 में अपने वर्तमान परिसर राजा गार्डन में स्थानांतरित कर दिया गया।

शिवाजी कॉलेज ने अपनी साधारण शुरुआत और मध्यम सुविधाओं से लेकर प्रभावशाली सुविधाओं से सुसज्जित परिसर तक का एक लंबा सफर तय किया है। कॉलेज ने अपने 60 वर्षो का सुनहरा सफर तय करते हुए वर्ष 2020-21 में अपनी ‘हीरक जयंती’ मनाई है। 

शिवाजी कॉलेज को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को ‘राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद’ (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में “A” ग्रेड प्राप्त हुई है। 
  • इस वर्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (NIRF) 2023 में केशव महाविद्यालय को 70वीं रैंक प्राप्त हुई है। 
  • यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के वेस्ट कैंपस में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की स्टडी के लिए टॉप कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। 
  • इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए फॉरेन लैंग्वेजस में जर्मन और फ्रेंच के सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कराएं जाते हैं।
  • इस कॉलेज में ‘अवेयरनेस ऑफ़ लीगल प्रॉस्पेक्ट्स’ का शॉर्ट टर्म कोर्स भी कराया जाता हैं। 
  • इस कॉलेज में पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित भी कई कार्य किए जाते हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, हेल्थ प्रोग्राम और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले छात्रों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां स्टूडेंट्स को NCC और NSS की ट्रेनिंग भी दी जाती है। 
  • यहां छात्रों के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

शिवाजी कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है:- 

  • कंप्यूटर लेबोरेटरी
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • इंटर्नशिप सेल
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • ATM 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • फोटोकॉपी शॉप 

शिवाजी कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था शिवाजी कॉलेज
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘A’ ग्रेड
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023  70वीं 
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 202270वीं 
इंडिया टुडे साइंस स्ट्रीम 2021 रैंकिंग  31वीं  
इंडिया टुडे आर्ट्स स्ट्रीम 2021 रैंकिंग39वीं 
इंडिया टुडे कॉमर्स स्ट्रीम 2021 रैंकिंग26वीं 

शिवाजी कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी अवधि

यहां स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

ह्यूमैनिटीज कोर्सेज  

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.A. (Hons) Englishफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons) Hindi फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons) Political Scienceफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons) Historyफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons) Sanskrit फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A.(Hons) Economicsफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A.(Hons) Geography फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. Programmeफुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.A. (Hons.) Business Economicsफुल टाइम 12th पास 3 साल 

साइंस कोर्सेज  

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
BSc. (Hons.) Mathematicsफुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. (Hons.) Botanyफुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. (Hons.) Biochemistryफुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. (Hons.) Physicsफुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. (Hons.) Chemistryफुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. (Hons.) Zoologyफुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. Physical Science (with Chemistry)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc. Physical Science (with Computer Science)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.Sc. Life Scienceफुल टाइम 12th पास 3 साल 

कॉमर्स कोर्सेज 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
B.Com. (Hons)फुल टाइम 12th पास 3 साल 
B.Com. Programme फुल टाइम 12th पास 3 साल 

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
M.A. Hindiफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 
M.A. Political Scienceफुल टाइम ग्रेजुएशन 2 साल 
M.A. Sanskritफुल टाइम ग्रेजुएशन2 साल 

शिवाजी कॉलेज में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 

दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए कुछ टॉप जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Certificate course of University of Delhi in French Language
  • Certificate course of University of Delhi in German Language
  • Certificate Course in Awareness on Legal Prospects

जानिए शिवाजी कॉलेज के अकादमिक विभाग के बारे में 

यहां इस कॉलेज के सभी अकादमिक विभागों की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • कॉमर्स 
  • केमिस्ट्री 
  • बॉटनी 
  • इकोनॉमिक्स 
  • इंग्लिश 
  • हिंदी 
  • बायोकेमिस्ट्री 
  • मैथमेटिक्स 
  • कंप्यूटर साइंस 
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • फिजिकल एजुकेशन 
  • बिज़नेस इकोनॉमिक्स 
  • जियोग्राफी 
  • हिस्ट्री 
  • फिजिक्स 
  • पॉलिटिकल साइंस 
  • संस्कृत 
  • जूलॉजी 

जानिए शिवाजी कॉलेज की सभी सोसाइटीज के बारे में 

यहां इस कॉलेज की सभी सेंट्रल सोसाइटीज की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • स्पिक मैके: (कल्चरल कमिटी)
  • बिज़ार: (फैशन सोसाइटी)
  • डिक्टम: (द डिबेटिंग सोसाइटी)
  • फूटलुस: (द डांस सोसाइटी) 
  • रिवर्ब: (द म्यूजिक सोसाइटी)
  • शटरबग्स: (द फोटोग्राफी सोसाइटी)
  • वयम्: (द थिएटर सोसाइटी)
  • विबग्योर: (द फाइन आर्ट्स सोसाइटी)
  • लिटरेरी सोसाइटी

शिवाजी कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

शिवाजी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को शिवाजी कॉलेज में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

शिवाजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • इस कॉलेज में किसी भी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ‘ई-काउंसलिंग’ के बाद CUET स्कोर के आधार पर किया जाता है।
  • शिवाजी कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाली स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, 50% पोस्ट ग्रेजुएशन सीटें DU स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होंगी, जबकि 50% सीटों पर एडमिशन CUET (PG) स्कोर के माध्यम से एडमिशन किया जाएगा। 

शिवाजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अल्लोत्मेंट किया जाता है।

शिवाजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं- 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • शिवाजी कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए कैंडिडेट्स को CUET (PG) का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 
  • आपको बता दें कि PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ UGC/NET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

शिवाजी कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

यहां स्टूडेंट्स को कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • Dr. Usha Aggarwal Trust
  • Satya Pal Bansal Memorial Scholarship
  • Kusum Vasal Memorial Gold Medal
  • Sultan Chand Dropadi Devi Education foundation 
  • P. C. Ganguly Memorial Scholarship
  • Dr. S. K. Nayyar Memorial Scholarship
  • Scholarship to SC/ST/OBC students by the Directorate of Education, Govt. of Delhi.

शिवाजी कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। 

टॉप रिक्रूटर्स

  • Apex
  • BYJU’s
  • EY
  • L&T Construction
  • Jaypee
  • S&P Global
  • BajajCapital
  • UBER 
  • Tresvista
  • Zomato
  • Genpact
  • FIS Global

शिवाजी कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई

यहां कॉलेज के कुछ प्रमुख ख्याति प्राप्त नोटेबल एलुमनाई की सूची दी जा रही है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करके देश का नाम रौशन किया हैं-

नोटेबल एलुमनाई नाम कार्य क्षेत्र 
मेजर वाय.एस गहलोत आर्मी ऑफिसर 
हरभजन सिंह एक्सपोर्टर 
डॉ नरेश सूद कैंसर सर्जन 
ओ.पी वाधवा भारतीय वकील 
सचिन भंबा NGO ‘स्पेस’ के जनरल सेक्रेटरी 
डॉ नवदीप छाबड़ा विख्यात यूरोलॉजिस्ट 

FAQs

इस कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी। 

शिवाजी कॉलेज कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के वेस्ट कैंपस, राजा गार्डन में स्थित है। 

शिवाजी कॉलेज में कौन से कोर्सेज कराएं जाते है?

इस कॉलेज में मुख्य रूप से सभी प्रमुख स्ट्रीम्स B.Com (Hons.), BA (Hons.), BA और BSc.प्रोग्राम्स जैसे टॉप कोर्सेज कराएं जाते हैं। इसके साथ यहां जर्मन और फ्रेंच लैंग्वेज के शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। 

क्या यह दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

शिवाजी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

यह कॉलेज किसके नाम पर रखा गया है?

इस कॉलेज का नाम पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व किसान-नेता माननीय ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख’के नाम पर रखा गया है। 

आशा है कि आपको शिवाजी कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*