DU UG कोर्सेज में 4 जुलाई तक 2,15,971 कैंडिडेट्स ने CSAS से रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 1,51,623 थी, जबकि जिन लोगों ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अभी तक फीस जमा नहीं की है, उनकी संख्या 64,348 थी। 14 जून को CSAS का अनावरण करने के एक सप्ताह बाद, 1,37,348 कैंडिडेट्स ने विभिन्न प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
स्टडी अब्रॉड फील्ड के हिंदी एडिटर देवांग मैत्रे को कंटेंट और एडिटिंग में आधिकारिक तौर पर 7 वर्षों से ऊपर का अनुभव है। वह पूर्व में पोलिटिकल एडिटर-रणनीतिकार, एसोसिएट प्रोड्यूसर और कंटेंट राइटर/एडिटर रह चुके हैं। पत्रकारिता से अलग इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है। देवांग को काम से अलग आप नियो-नोयर फिल्म्स, सीरीज व ट्विटर पर गंभीर चिंतन करते हुए ढूंढ सकते हैं।