IGNOU Se PG Kaise Kare: जानिए PG करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी 

3 minute read
IGNOU Se PG Kaise Kare

IGNOU Se PG Kaise Kare : कोर्स की फ्लेक्सबिलिटी, एक्सेसबिलिटी और एफोर्डेबिलिटी के कारण IGNOU से PG कोर्स करना एक अच्छा विचार हो सकता है। इग्नू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम प्रदान करता है जो जिससे छात्र रेगुलर कॉलेज ना जाकर घर से भी अध्ययन कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो काम कर रहे हैं या अन्य कारणों की वजह से कॉलेज नहीं जा सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी से आप सुविधा के लिए स्टडी मैटेरियल, ऑनलाइन कंटेंट और हेल्प सर्विसेज प्राप्त कर सकते हैंइसके अतिरिक्त, इग्नू की फीस आम तौर पर ट्रेडिशनल यूनिवर्सिटीज की तुलना में कम होती है, जिससे हायर एजुकेशन के छात्रों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अधिक सुलभ हो जाती है।  इस ब्लॉग में IGNOU se PG Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी गई है यदि आप इस बारे मैं जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

पोस्ट ग्रेजुएट क्या है?

PG कोर्स की फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होती है। इसे ग्रेजुएट प्रोग्राम या मास्टर डिग्री प्रोग्राम के रूप में भी जाना जाता है। यह किसी भी फील्ड में एडवांस लेवल का अध्ययन है। यह कोर्स वे विद्यार्थी करते हैं जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में बैचलर डिग्री प्राप्त की हुई होती है। यह अध्ययन के किसी स्पेसिफिक फील्ड में नॉलेज और स्किल्स प्राप्त करने के लिए किया जाता है। कई यूनिवर्सिटीज़ और एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स द्वारा मास्टर्स प्रोग्राम पेश किए जाते हैं। ये प्रोग्राम आमतौर पर बैचलर प्रोग्राम्स की तुलना में अधिक एडवांस और गहन अध्ययन वाले होते हैं। पीजी कोर्स में छात्रों को अपने चुने हुए सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन डेवलप करने में सहायता मिलती है।

IGNOU से PG क्यों करना चाहिए?

IGNOU से PG कोर्स क्यों करना चाहिए इसके लिए कुछ मुख्य कारण नीचे दिए हैं-

  • फ्लेक्सिबिलिटी: इग्नू अपने फ्लेक्सिबल कोर्सेस के लिए जाना जाता है। यह डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम प्रदान करता है, जिससे छात्रों को सुविधा के साथ पढ़ाई करने में सहायता मिलती है।  यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो वर्किंग प्रोफेशनल हैं या उनकी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्य करते हैं।
  • प्रोग्राम्स की विस्तृत श्रृंखला: इग्नू कई अलग अलग विषयों में पीजी प्रोग्राम्स प्रदान करता है। इनमें से कुछ मुख्य  मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, साइंस, टेक्नोलॉजी, या अन्य फील्ड्स हैं। आप एक ऐसा प्रोग्राम कर सकते हैं जो आपकी रुचियों और करियर के लक्ष्यों को पूरा करता हो।
  • मान्यता प्राप्त: इग्नू, यूजीसी और भारत में अन्य रेगुलेटरी बॉडीज द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है।  इग्नू द्वारा प्रदान की गई डिग्रियां महत्वपूर्ण हैं और एंप्लॉयर्स और एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार की जाती हैं।
  • अफोर्डेबिलिटी:अन्य ट्रेडिशनल यूनिवर्सिटीज की तुलना में इग्नू के पीजी प्रोग्राम्स की फीस कम होती है। जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए यहां से पढ़ना आसान हो जाता है।
  • क्वालिटी एजुकेशन: इग्नू अपने अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए कैरिकुलम, कंटेंट और अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स के माध्यम से क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है। यह यूनिवर्सिटी सेल्फ-स्टडी पर जोर देती है। इसके साथ ही पढ़ने के लिए स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध करवाती है। 
  • करियर में एडवांसमेंट: इग्नू से पीजी डिग्री आपके करियर की संभावनाओं को बढ़ा सकती है और नए अवसर खोल सकती है। यह आपको आपके चुने हुए फील्ड में स्पेशलाइजेशन प्राप्त होती है। इग्नू से पीजी करके आप आवश्यक ज्ञान, स्किल्स और योग्यता प्राप्त कर सकते हैं।

IGNOU में PG एडमिशन डेट्स

IGNOU में PG कोर्स के लिए जुलाई सेशन की एडमिशन डेट्स नीचे दी गई है:

इवेंट्स इंपोर्टेंट डेट्स 
इग्नू जनवरी एडमिशन स्टार्ट डेट1 दिसंबर 2023
इग्नू एडमिशन 2024 लास्ट डेट31 जनवरी 2023
PhD, BEd और BSc नर्सिंग एडमिशन डेट 202425 दिसंबर 2023
इग्नू री रजिस्ट्रेशन डेट 202431 जनवरी 2024 
इग्नू एंट्रेंस एग्जाम डेट8 जनवरी 2024

IGNOU में उपलब्ध PG कोर्सेज

IGNOU में ऑफर किए जाने वाले PG कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • Master of Arts (MA)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Master of Science (M.Sc)
  • Master of Computer Applications (MCA)
  • Master of Education (M.Ed)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Library and Information Science (MLIS)
  • Master of Social Work (MSW)
  • Master of Tourism and Travel Management (MTTM)
  • Master of Public Administration (MPA)
  • Master of Rural Development (MRD)
  • Master of Arts in Women’s and Gender Studies (MAWGS)
  • Master of Arts in Gandhi and Peace Studies (MAGPS)
  • Master of Arts in Extension and Development Studies (MAEDS)
  • Master of Arts in Adult Education (MAAE)
  • Master of Arts in Development Studies (MADVS)
  • Master of Arts in English (MA English)
  • Master of Arts in Hindi (MA Hindi)
  • Master of Arts in History (MA History)
  • Master of Arts in Political Science (MA Political Science)
  • Master of Arts in Sociology (MA Sociology)
  • Master of Arts in Psychology (MAPC)
  • Master of Arts in Philosophy (MAPY)
  • Master of Arts in Anthropology (MAAN)
  • Master of Arts in Economics (MA Economics)
  • Master of Arts in Public Policy (MAPP)
  • Master of Arts in Journalism and Mass Communication (MAJMC)
  • Master of Commerce in Finance and Taxation (M.Com – F&T)
  • Master of Commerce in Business Policy and Corporate Governance (M.Com – BP & CG)
  • Master of Commerce in Management Accounting and Financial Strategies (M.Com – MA & FS)

IGNOU से PG करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

IGNOU से PG करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया में आप निम्न पॉइंट्स को ध्यान में रखें:

  • इग्नू द्वारा प्रदान किए जाने वाले PG प्रोग्राम्स की लिस्ट देखें और वह कोर्स चुनें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं।
  • इस बात को सुनिश्चित करें कि आप चुने गए प्रोग्राम के लिए योग्यता के सभी मानदंडों को पूरा करते हैं।  
  • एकेडमिक योग्यता और वर्क एक्सपीरियंस के संबंध में प्रत्येक प्रोग्राम में स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट्स हो सकती हैं।
  • न्यू एडमिशन की अपडेटेड जानकारी अपने पास रखें। 
  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 

IGNOU में PG के लिए योग्यता

IGNOU में PG कोर्स के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है:

  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स को अपनी बैचलर डिग्री में मिनिमम परसेंटेज रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होगा।  प्रोग्राम के आधार पर स्पेसिफिक मिनिमम मार्क्स रिक्वायरमेंट्स अलग अलग हो सकती है।
  • इग्नू विभिन्न PG प्रोग्राम्स के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित करता है।  जिस कार्यक्रम में आप रुचि रखते हैं, उसके लिए विशिष्ट आवश्यकताओं की जांच करना महत्वपूर्ण है।
  • कुछ पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में आपको इग्नू द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। 
  • इग्नू के अधिकांश PG प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

IGNOU में PG के लिए आवेदन प्रक्रिया 

IGNOU में PG के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें इसके बाद “रजिस्टर ऑनलाइन” टैब पर क्लिक करें।  टैब पर क्लिक करने के बाद, ड्रॉप-डाउन मेनू से “फ्रेश एडमिशन” चुनें।
  • क्लिक करने पर यह आपको दो विकल्पों के साथ एक नई विंडो पर ले जाएगा, रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए “लॉगिन” और नए आवेदकों के लिए “नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें”।  यदि आप एक नए आवेदक हैं, तो नए रजिस्ट्रेशन के लिए जाएं। 
  • सभी आवश्यक डिटेल्स को चेक करने के बाद, उम्मीदवारों को “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना चाहिए।
  • दर्ज किया गया यूजरनेम 8 से 16 अक्षरों के बीच होना चाहिए।
  • दर्ज किया गया पासवर्ड अल्फ़ान्यूमेरिक और 8 से 16 कैरेक्टर्स के बीच होना चाहिए।
  • अनिवार्य जानकारी भरने पर, उम्मीदवार को “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।  उम्मीदवार का यूजरनेम तुरंत रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और एसएमएस पर भेजा जाएगा। बाद के समय लॉगिन के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड याद रखें।
  • अब, सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, इग्नू एडमिशन पोर्टल पर वापस जाएं और आगे की प्रक्रिया के लिए रजिस्टर्ड आवेदक के रूप में लॉग इन करें।
  • पहले से रजिस्टर्ड/मौजूदा यूजर्स को “लॉगिन” बटन पर क्लिक करना होगा और आगे जाने के लिए पासवर्ड के साथ अपना यूजरनेम दर्ज करना होगा।
  • “लॉगिन” बटन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने पर, उम्मीदवार को पर्सनल डिटेल्स, कोर्स डिटेल्स, योग्यता की डिटेल्स, और करेस्पोंडेंस डिटेल्स दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

IGNOU में PG के लिए आवश्यक दस्तावेज

IGNOU में PG के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं:

  • स्कैन किया गया फोटो 100 KB से कम साइज़ का
  • स्कैन किए गए सिग्नेचर 100 KB से कम साइज़ का
  • उम्र के प्रमाण के लिए 10वीं की स्कैन की गई मार्कशीट 
  • रिलेवेंट एकेडमिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (साइज में 400 केबी से कम)
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट पत्र की स्कैन कॉपी (यदि कोई हो) (400 केबी से कम साइज में)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (साइज में 400 केबी से कम)
  • बीपीएल प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई कॉपी, यदि गरीबी रेखा से नीचे है (साइज में 400 केबी से कम)

IGNOU में PG के लिए प्रवेश परीक्षाएं

इग्नू में MBA, B.Ed, M.Ed, पोस्ट बेसिक B.Sc, नर्सिंग, M.Phil और Ph.D में एडमिशन के लिए अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।  कैंडिडेट्स को रिलेटेड प्रोग्राम्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट के लिए उपस्थित होना चाहिए।  एंट्रेंस टेस्ट पास करने वालों को अंतिम चयन के लिए पर्सनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता हो सकती है।

IGNOU में PG करने के बाद करियर स्कोप 

IGNOU में PG कोर्स करने के बाद करियर स्कोप के रूप में आप नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी को चुन सकते हैं:

  • एकेडमिक करियर: इग्नू से पोस्टग्रेजुएट डिग्री के साथ, आप लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर या रिसर्चर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।  आप कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज, रिसर्च इंस्टिट्यूट्स और यहां तक कि इग्नू में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकारी नौकरियां: इग्नू के कई PG प्रोग्राम गवर्नमेंट अथॉरिटीज द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, जो आपको विभिन्न सरकारी नौकरी के अवसरों के लिए योग्य बनाते हैं। इनमें सिविल सेवाएं, रक्षा सेवाएं, पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशंस और एडमिनिस्ट्रेटिव पोजीशंस शामिल हैं।
  • प्राइवेट फील्ड की जॉब्स: आपके PG प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन के आधार पर, आप प्राइवेट कंपनीज़ और ऑर्गनाइजेशंस में करियर बना सकते हैं।  उदाहरण के लिए, यदि आपने मैनेजमेंट में PG प्रोग्राम पूरा कर लिया है, तो आप कंपनीज में मैनेजेरियल पोस्ट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन: कुछ इग्नू पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन प्रदान करते हैं जो आपके करियर की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।  उदाहरण के लिए कंप्यूटर साइंस के प्रोग्राम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आईटी कंसल्टेंट या डेटा एनालिस्ट में करियर बना सकते हैं।
  • एंटरप्रन्योरशिप: इग्नू के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम आपको अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक स्किल्स और नॉलेज उपलब्ध करवा सकते हैं।  आप अपनी इंट्रेस्ट के फील्ड में खुद को एक एंटरप्रन्योर के रूप में स्थापित करने के लिए अपनी स्पेशलाइजेशन का लाभ उठा सकते हैं।
  • नॉन-प्रॉफिट और पब्लिक फील्ड: इग्नू सोशल वर्क, रूरल डेवलपमेंट और अन्य रिलेटेड फील्ड्स में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम प्रदान करता है।  ये प्रोग्राम नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस, डेवलपमेंट एजेंसीज में अवसर पैदा कर सकते हैं, जहाँ आप सामाजिक कारणों और कम्युनिटी डेवलपमेंट की दिशा में काम कर सकते हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

IGNOU में PG कोर्स करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

गवर्नमेंट सेक्टर की संस्थाएं

  • सिविल सर्विसेज
  • पीएसयू कंपनीज़
  • मिलिट्री एंड डिफेंस

एजुकेशन सेक्टर की संस्थाएं

  • Kendriya Vidyalaya Sangathan
  • Navodaya Vidyalaya Samiti
  • IGNOU 

हेल्थ केयर कंपनीज़

  • Apollo Hospitals
  • Fortis Healthcare
  • Max Healthcare
  • Dr. Reddy’s Laboratories
  • Cipla
  • Pharmaceutical companies like Sun Pharma, Lupin, etc.

आईटी एंड साफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनीज़

  • TCS (Tata Consultancy Services)
  • Infosys
  • Wipro
  • HCL Technologies
  • Tech Mahindra
  • Accenture
  • IBM
  • Microsoft
  • Google
  • Amazon

बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर कंपनीज़

  • State Bank of India (SBI)
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • Kotak Mahindra Bank
  • Punjab National Bank (PNB)
  • Life Insurance Corporation of India (LIC)
  • Bajaj Finance
  • Reliance Capital

कॉरपोरेट सेक्टर कंपनीज़

  • Tata Group (Tata Motors, Tata Consultancy Services, Tata Steel, etc.)
  • Reliance Industries Limited
  • Aditya Birla Group (Grasim Industries, Hindalco, Aditya Birla Capital, etc.)
  • Mahindra & Mahindra
  • Larsen & Toubro (L&T)
  • ITC Limited
  • Hindustan Unilever Limited (HUL)
  • Maruti Suzuki India Limited
  • Non-Governmental Organisations

सोशल वर्क

  • Oxfam India
  • CARE India
  • Save the Children India
  • HelpAge India
  • Pratham Education Foundation
  • Child Rights and You (CRY)
  • ActionAid India

मीडिया और कम्युनिकेशन कंपनीज़

  • NDTV
  • Zee Entertainment Enterprises Limited
  • Times Group (The Times of India, Times Now, etc.)
  • Star India (part of The Walt Disney Company)
  • Network18 (CNN-News18, CNBC-TV18, etc.)
  • Bennett, Coleman & Co. Ltd. (The Economic Times, Radio Mirchi, etc.)

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Glassdoor.in के अनुसार IGNOU से PG कोर्स करने के बाद अनुमानित सैलरी पैकेज और जॉब प्रोफाइल्स नीचे दिए गए हैं-

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी पैकेज (INR)
आईएएस ऑफिसर6 लाख से 12 लाख
प्राइमरी स्कूल टीचर3.5 लाख से 4.5 लाख
मेडिकल स्पेशलिस्ट15 लाख से 20 लाख
सॉफ्टवेयर इंजीनियर 4 लाख से 15 लाख
प्रोबेशनरी ऑफिसर 7 लाख से 12 लाख
मार्केटिंग मैनेजर10 लाख से 30 लाख
प्रोडक्ट कोऑर्डिनेटर4 लाख से 8 लाख
न्यूज एंकर/जर्नलिस्ट5 लाख से 20 लाख

FAQs

क्या इग्नू पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करता है?

इग्नू में 21 स्कूल हैं जो डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा सर्टिफिकेट और पीएचडी कोर्स ऑफर करते हैं।  

IGNOU Se PG Kaise Kare?

IGNOU Se PG Kaise Kare इसके लिए आपको सबसे पहले किसी संस्थान से बैचलर डिग्री कोर्स करना होगा इसके बाद आप किसी IGNOU में किसी PG कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।   

क्या इग्नू से मास्टर्स करना उचित है?

इग्नू यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री विदेशों में भी आसानी से मान्य है। इसका मजबूत कारण है कि इग्नू का यूजीसी के तहत मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और सरकारी होना है। इस यूनिवर्सिटी की डिग्री डीईसी और एआईसीटीई द्वारा भी अप्रूव्ड है।

उम्मीद है आपको IGNOU se PG Kaise Kare ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट इंडियन यूनिवर्सिटीज पर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*