हंसराज कॉलेज: जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज के बारे में और यहां पढ़ाई करने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
हंसराज कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह यूनिवर्सिटी सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में आती है। देश-विदेशों से छात्र यहाँ पढ़ने के लिए आते हैं। यही नहीं वर्तमान समय में दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 86 ऐकडेमिक डिपार्ट्मन्ट, 77 कॉलेज, 16 फैकल्टी और कई अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान जुड़े हुए हैं। जिसमें से एक नाम है हंसराज कॉलेज। क्या आप जानते हैं कि हंसराज कॉलेज में छात्रों को कैसे एड्मिशन मिल सकता हैं और क्या विशेषता है जो इस कॉलेज को खास बनती है, तो चलिए जानते हैं इस कॉलेज के बारे में कुछ खास बातें।

कॉलेज का नामहंसराज कॉलेज
कैंपसनॉर्थ कैंपस
कोर्सेजUG, PG
स्कॉलरशिप्स-Mr. R. Sabharwal Prize
-Master Sandeep Arora Memorial Prize
-Mrs. Indra Kapoor Prize
टॉप रिक्रूटर्स-HCL
-The Finance and Investment Cell
-Amazon
This Blog Includes:
  1. हंसराज कॉलेज के बारे में
    1. हंसराज कॉलेज में क्यों पढ़ें?
    2. हंसराज कॉलेज से जुड़ी खास बातें
  2. हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज और उनकी फीस
    1. UG
    2. PG
    3. पीएचडी
  3. हंसराज कॉलेज की लेटेस्ट रैंकिंग्स
  4. हंसराज कॉलेज पीजी में एडमिशन प्रक्रिया क्या है?
    1. हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता
    2. हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए
    3. हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट
    4. हंसराज कॉलेज के लिए कौन-कौनसी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं?
  5. हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स
    1. टॉप 10 स्कॉलरशिप्स की लिस्ट 
  6. कट ऑफ कब निकलती हैं?
  7. प्लेसमेंट 
  8. हंसराज कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई
  9. FAQs

हंसराज कॉलेज के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हंसराज कॉलेज की एक अलग पहचान है। इस कॉलेज की स्थापना 26 जुलाई, 1948 को DAV कॉलेज मैनेजमेंट कमिटी के द्वारा की गयी थी। इस कॉलेज का नाम महान शिक्षाविद् महात्मा हंसराज पर रखा गया. वैसे तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज टॉप कैटेगरी में आते हैं। लेकिन अगर बात करें हंसराज कॉलेज की तो इस कॉलेज ने कई टैलेंट कलाकार और चीफ ऑफिसर दिए हैं। अगर बात करें यह की एजुकेशनल माहौल व बेहतरीन फैकल्टी के बारे में तो यह कॉलेज टॉप माना जाता है।

हंसराज कॉलेज में क्यों पढ़ें?

इस कॉलेज में क्यों पढ़ें इसके मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • यही नहीं देश की कुछ पत्रिकाओं द्वारा कराए गए एशिया के शीर्ष कॉलेजों के एक सर्वे में हंसराज कॉलेज ने शीर्ष 12 में अपना स्थान बनाया है। 
  • इस कॉलेज को स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए चांसलर ट्रॉफी से सम्मानित किया जा चुका है। 
  • छात्रों ने यहां पर बास्केट बॉल, शूटिंग, टेबल टेनिस आदि खेलों में कई ट्रॉफी जीती हैं।
  • कॉलेज का उद्घाटन 3 अक्टूबर 1954 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था। 
  • इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में इस कॉलेज को टॉप आर्ट्स कॉलेज की लिस्‍ट में छठा स्‍थान दिया गया है।
  • NIRF Rankings 2023 में DU के टॉप 10 कॉलेज में इस कॉलेज ने 12वां स्थान प्राप्त किया है।

हंसराज कॉलेज से जुड़ी खास बातें

इस कॉलेज से जुड़ी खास बातें नीचे दी हुई हैं-

  • आप को बता दें कि इस कॉलेज में इंटरनेशनल लेवल की शूटिंग रेंज और आर्चरी अभ्यास की सुविधा है, जो डीयू के किसी और कॉलेज में नहीं है। 
  • यहाँ पर स्पेशल इनेबलिंग रूम भी है जो इस कॉलेजों को अलग बनाता है। 
  • यहाँ रूम शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए बनाया गया है। 
  • डीयू के इस हंसराज कॉलेज का लंदन, मॉरिशस, सिंगापुर, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, आयरलैंड, आदि देशों की यूनिवर्सिटीज के साथ स्टूडेंट-टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम भी है। 
  • यहाँ की लाइब्रेरी में करीब 1.35 लाख किताबों के अलावा देश-विदेश से छपने वाले सभी अखबार उपलब्ध हैं।

हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज और उनकी फीस

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज और उनकी फीस नीचे दी गई है-

UG

BA10+2₹21-22,000  (लगभग)
BA (Hons.)10+2₹21-22,000 (लगभग)
BSc10+2₹24-25,000 (लगभग)
BSc (Hons.)10+2₹24-25,000  (लगभग)
BCom (Hons.)10+2₹23-24,000 (लगभग)

PG

पीएचडी

हंसराज कॉलेज की लेटेस्ट रैंकिंग्स

इस कॉलेज ने NIRF 2023 की पूरे देश के कॉलेजों की लिस्ट में 12वां स्थान प्राप्त किया है और इसका स्कोर 100 में से 68.42 था।

हंसराज कॉलेज पीजी में एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

पात्र उम्मीदवार को आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवारों को पिछले अकादमिक जैसे कक्षा 10+2 और संबंधित विषय में बैचलर्स या समकक्ष डिग्री में प्राप्त योग्यता अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार को आवश्यक डाक्यमेन्ट जमा करने होंगे। एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को कोर्स फ़ीस का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीच पॉइंट दिए गए हैं। 

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं। फिर रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, ‘अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र सही-सही भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक फीस को ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • ध्यान रहे की आवेदन पत्र पर दी गयी सभी जानकारी सही होनी चाहिए, अन्यथा आवेदन पत्र को रद्द कर दिया जायेगा।

हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्यता की आवश्यकता नीचे दी गई है-

  1. BA – उम्मीदवार को CUET Exam देना चाहिए और कक्षा 10+2 में अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए।
  2. BCom H, BSc H, BA H- उम्मीदवारों को संबंधित विषय में सीयूईटी में शामिल होना होगा और एक बेहतर स्कोर हासिल करना होगा।
  3. MSc- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी में बैचलर  की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  4. MA- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से बी.ए. में बैचलर  की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री में प्राप्त होनी चाहिए।
  5. MCom- छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम या समकक्ष डिग्री का होना जरुरी है।
  6. कंप्यूटर साइंस के साथ बीएससी फिजिकल साइंस- एक उम्मीदवार को संबंधित विषय में सीयूईटी परीक्षा में शामिल होना चाहिए और कम से कम 30% अंक प्राप्त करने चाहिए।

कॉलेज के अन्य विषयों की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक https://www.hansrajcollege.ac.in/uploads/ug/202324/UG%20CSAS%202023%2014062023%20pdf.pdf करें।

हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए-

  • हंसराज कॉलेज UG और PG लेवल पर विभिन्न विषयों व कोर्स के लिए एडमिशन करते है। 
  • स्टूडेंट्स को यहां डिज़ाइअर्ड कोर्स में प्रवेश पाने के लिए हंसराज कॉलेज के एलिजबिलिटी क्राइटिरीअ को पूरा करना होगा। 
  • UG कोर्स के लिए हंसराज कॉलेज एलिजबिलिटी क्राइटिरीअ यह है कि उम्मीदवार को CUET Exam में उपस्थित होना चाहिए और इसमें एक अच्छे अंक प्राप्त करना चाहिए। 
  • हंसराज कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम में  प्राप्त अंकों और पिछले ऐकडेमिक में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगा।

हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट

हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तवेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • कक्षा 10+2 की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट 
  • प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड
  • आइडेनिटी सर्टिफिकेट
  • OBC/SC/ST/PWD/EWS सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट फोटो आदि चीजों का होना आवश्यक है

हंसराज कॉलेज के लिए कौन-कौनसी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं?

स्टूडेंट्स हंसराज कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए CUET और DUET परीक्षाों को पास करना होगा।

हंसराज कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

हंसराज कॉलेज के UG और PG स्टूडेंट्स को स्पेसल एकडमिक अवार्ड के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो छात्र के एकेडमीके प्रोफोमेन्स पर आधारित होती है। कॉलेज में एलिजबिलिटी और क्वाइर्मन्ट आवश्यकता आधारित छात्रवृत्ति के साथ फ़ीस में 50% से 100% तक छूट देने की भी सुविधा है। विभिन्न सरकारी योजनाओं और गैर-सरकारी एजेंसियों द्वारा भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। नीचे टॉप 10 स्कॉलरशिप्स के नाम दिए गए हैं-

टॉप 10 स्कॉलरशिप्स की लिस्ट 

  1. Shri  H. R. Sabharwal Prize  
  2. Master Sandeep Arora Memorial Prize.
  3. Shrimati Indra Kapoor Prize
  4. Mata Bhagwan Devi Prize
  5. Late. Mrs. Ruchi Jain Prize
  6. Shri M. R. Kapur Prize 
  7. Shri Bhaskar Prakash Verma Prize
  8. Shrimati Indrani Devi Kakkar Prize  
  9. Shrimati Lajwanti And Rajrani Memorial Prize
  10. Professor Ram Nath Vij Prize

कट ऑफ कब निकलती हैं?

विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित सभी विवरणों जैसे पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम आदि का पूरी जानकारी होना चाहिए। सीयूईटी कट ऑफ एक और डिस्क्रिप्शन है जिसके बारे में उम्मीदवारों को पता होना चाहिए। हंसराज कॉलेज कट ऑफ के लिए यहां क्लिक करें 

प्लेसमेंट 

  • HCL
  • The Finance and Investment Cell 
  • Amazon
  • Neenv: Human Resource Management
  • american Express
  • PUMA
  • EY
  • NIIT
  • ITC Limited

हंसराज कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई

आपको बता दें की यहां एल्युमनाई में कुछ प्रसिद्ध एल्युमनाई शामिल हैं।

  • सेवानिवृत्त एडमिरल डी.के. जोशी (उपराज्यपाल: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)
  • गुंजन सक्ससेना 
  • आरती बजाज
  • अभिनव कश्यप
  • अनुराग कश्यप
  • कबीर सदानन्द
  • कुशाल टंडन
  • पैलेश सेन
  • परवीन डबास
  • पवन मल्होत्रा
  • राजेश खट्टर
  • रणविजय सिंह
  • रोहन मेहरा
  • श्री सब्यसाची चक्रवर्ती
  • शाहरुख खान
  • शाइनी आहूजा
  • सुमित सेन
  • तरसेम सिंह
  • पार्थ दासगुप्ता
  • एम.सी.पुरी
  • पी.सी. जोशी
  • अभिनंदन शेखरी

FAQs

हंसराज कॉलेज किस रैंकिंग में आता है?

हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में एक है, दिल्ली के इस विद्यालय में से कई बड़े बड़े अभिनेता पढ़ाई कर चुके है, वहीं बात करें इस कॉलेज ने 12th रैंक पर अपनी जगह बना रखी है.

हंसराज कॉलेज में BTech में एडमिशन लेने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

BTech में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। इसके लिए आपको 12वीं क्लास में 60% से अधिक मार्क्स होना जरुरी है।

हंसराज कॉलेज में एडमिशन के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?

PG के लिए कॉलेज छात्रों को एमएससी, एमकॉम, एमए और कई अन्य कोर्सेज प्रदान करता है। UG में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत कुल अंकों के साथ 12वीं क्लास में पास होना आवश्यक है और स्वीकृत प्रवेश परीक्षा CUET व DUET और अन्य हैं।

आशा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के बारे में पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*