DIOS की फुल फॉर्म ‘डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल’ (District Inspector Of School) होती है जिसे हिंदी में ‘जिला विद्यालय निरीक्षक’ कहा जाता है। बता दें कि देश के सभी राज्यों के प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर आफ स्कूल का एक पद होता है। यह केंद्र या राज्य सरकार के ‘शिक्षा विभाग’ के अंतर्गत आने वाली एक प्रतिष्ठित पोस्ट मानी जाती है।
वहीं डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल (DIOS) का प्रमुख कार्य अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण करना, स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ बैठक करना तथा जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल की जांच करना होता है। DIOS Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
DIOS Full Form in Hindi | ‘जिला विद्यालय निरीक्षक’ (District Inspector Of School) |
DIOS के कार्य
‘डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल’ यानी DIOS स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह अपने संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में सही और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है या नहीं कि पूरी जांच करते हैं। अगर उन्हें किसी स्कूल में गड़बड़ी दिखती है तो वह इसे सुधारने के जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं। यदि उन्हें स्कूलों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, मनमानी या भ्रष्टाचार से जुड़ी गड़बड़ी नजर आती है तो वह उस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी कर सकते हैं।
DIOS के अन्य फुल फॉर्म
यहाँ डीआईओएस की उनके क्षेत्र से संबंधित अन्य फुल फॉर्म दी गई हैं:-
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- Durable Inorganic Optical System
- Distributed Input/Output System
मिलिट्री एंड गवर्नमेंट
- District Inspector of Schools
साइंस एंड मेडिसिन
- Direct Iron Ore Smelting
- Desorption-Ionization on Silicon
- Distal Intestinal Obstructive Syndrome
- Degree of Involvement and Overtness Scale
बिजनेस एंड फाइनेंस
- Direct Iron Ore Smelting
FAQs
DIOS की फुल फॉर्म ‘डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल’ (District Inspector Of School) होती है।
डीआईओएस ‘शिक्षा विभाग’ के अंतर्गत आने वाली एक प्रतिष्ठित पोस्ट मानी जाती है।
DIOS का प्रमुख कार्य अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण करना, स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ बैठक करना तथा जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल की जांच करना होता है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको DIOS Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।