CDSL की फुल फॉर्म ‘सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड’ (Central Depository Services Limited) होती है। बता दें कि सीडीएसएल भारत सरकार के ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’ (SEBI) से पंजीकृत डिपॉजिटरी हैं, जो कई प्रकार की प्रतिभूतियों जैसे स्टॉक्स, बॉन्ड, ईटीएफ्स, डिबेंचर, सरकारी प्रतिभूतियां, ट्रेजरी बिल और म्यूचुअल फंड यूनिट को डिमटेरियलाइजेशन फॉर्म में रखने के लिए रिपोजिटरी के रूप में कार्य करती है। CDSL की स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी और यह ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड’ (NSDL) के बाद भारत का दूसरा डिपॉजिटरी है। CDSL का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
CDSL को ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) द्वारा प्रवर्तित किया जाता है। CDSL में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और केनरा बैंक सहित भारत के प्रमुख बैंक इसके शेयरधारक हैं। क्या आप जानते हैं कि 30 जून, 2017 को, CDSL को ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड’ (NSE) में सूचीबद्ध किया गया जिससे यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहली डिपॉजिटरी और सूचीबद्ध होने वाली दुनिया की दूसरी डिपॉजिटरी बन गई। CDSL Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
CDSL Full Form in Hindi | ‘सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड’ (Central Depository Services Limited) |
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) की विशेषताएँ
यहाँ आपको CDSL Full Form in Hindi की जानकारी के साथ ही सीडीएसएल की मुख्य विशेषताएँ बताई गई हैं:-
- डिमटेरियलाइजेशन
- इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर
- Easi (सिक्योरिटीज़ की जानकारी का इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस)
- ई-वोटिंग
- ई-लॉकर सुविधा
- इलेक्ट्रॉनिक प्लेज और हाइपोथिकेशन
संबंधित लेख
आशा है कि आपको CDSL Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।