बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read
बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की एक शाखा है जो छात्रों को सभी प्रकार के खनिजों (मिनरल्स) की मांगों को पूरा करने के लिए खनन (माइनिंग) और संसाधन से सम्बन्धित है। यह इंजीनियरिंग कोर्स माइनिंग इंजीनियरों की बढ़ती मांग को पूरा करता है। बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स छात्रों को लगातार खनन के नवीन तरीकों की तलाश करने के लिए तैयार करता है। आइए इस इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्सबीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन माइनिंग इंजीनियरिंग
स्तरअंडरग्रेजुएट
अवधि4 साल
योग्यता10+2 + एंट्रेंस एग्ज़ाम 
परीक्षा का प्रकारवार्षिक 
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा पर आधारित
कोर्स के बाद जॉब ऑप्शनइनमें माइनिंग इंजीनियर, मैकेनिकल डिज़ाइन इंजीनियर
औसत सालाना सैलरी1-5 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है?
  2. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?
  3. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स
  4. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग सिलेबस
  5. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय
  6. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय
  7. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
  8. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  9. आवश्यक दस्तावेज़
  10. प्रवेश परीक्षाएं
  11. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग बेस्ट बुक्स
  12. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद करियर 
    1. उच्च शिक्षा
    2. नौकरी शुरू करें
    3. टॉप रिक्रूटर कंपनियां
  13. बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद वेतन
  14. FAQs

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है?

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जिसकी अवधि 4 साल है। यह कोर्स विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके पृथ्वी से खनिजों को निकालने, उनके एप्लीकेशंस और माइनिंग कार्यों के माध्यम से मिनरल रिसोर्सेस की खोज के अध्ययन से संबंधित है। इस बीटेक कोर्स में वेंटिलेशन, इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर डिज़ाइन, खनन के पर्यावरणीय पहलू, रॉक मैकेनिक्स, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लिकेशन आदि शामिल हैं।

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?

इस कोर्स को चुनने के कुछ कारण नीचे दिए गए हैं–

  • बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग एक महत्वपूर्ण और सहायक कोर्स है जो पृथ्वी से खनिजों की पहचान और एक्सट्रैक्शन के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीकों की गहन शिक्षा प्रदान करता है।
  • यह कोर्स छात्रों को माइनिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है।
  • माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक संबंधित उद्योग में अच्छा वेतन और विकास प्रदान करता है।
  • यदि आप यात्रा करना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए सही कोर्स है, क्योंकि माइनिंग इंजीनियरों को यात्रा करने और स्थानों का पता लगाने की आवश्यकता होती है, जो सीखने के अच्छे अवसर प्रदान करता है।

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए कुछ ज़रूरी स्किल्स के बारे में नीचे बताया गया है-

  • टीम वर्क: ग्रैजुएट्स को अक्सर अन्य इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन वर्कर और प्रोजेक्ट मैनेजर्स के साथ काम करना पड़ सकता है। अतः टीम के साथ मिल जुल कर काम करने की स्किल्स होना बेहद ज़रूरी है।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स: एक प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत ही ज़रूरी है।
  • एनालिटिकल स्किल्स: आपको अपने काम के दौरान आने वाली कई समस्याओं की एनालिसिस करके सही निष्कर्ष पर पहुंचना पड़ सकता है। अतः एक अच्छी एनालिटिकल स्किल्स का होना बेहद ज़रूरी है।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स: भविष्य में अपने काम में आपको को बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। अतः प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का होना बेहद ज़रूरी है।

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग सिलेबस

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग में शामिल विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

पहला साल 
फिजिक्स केमिस्ट्री
इलेक्ट्रिकल साइंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग एलिमेंट्स 
बेसिक टू ह्यूमन वैल्यूज़ एंड बिहेवियर मैनेजमेंट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स 
लेबोरेट्री टास्क इन फिजिक्स प्रोसेस ऑफ मैन्युफैक्चरिंग
इंजिनियरिंग ग्रॉफिक्स लेबोरेट्री टास्क इन केमिस्ट्री
प्रोग्रामिंग इन कंप्यूटर्स इंग्लिश कम्यूनिकेशन 
बायो साइंस इंट्रोडक्शनएनवायरनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
दूसरा साल 
फिजिक्स केमिस्ट्री
मैथमैटिक्स Iमैथेमेटिक्स II 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड एलिमेंट्स इलेक्ट्रिकल साइंस 
इंग्लिश कम्यूनिकेशनलेबोरेट्री टास्क इन फिजिक्स 
केमिस्ट्री लैब टास्क कंप्यूटर प्रोग्रामिंग 
एनवायरनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजीबायो साइंस 
मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस इंजीनियरिंग ग्राफिक्स 
तीसरा साल 
मैथमैटिक्स अप्लाइड थर्मोडायनामिक्स 
मशीन ड्राइंग फ्लूइड मैकेनिक्स 
मटेरियल स्ट्रेंथ सर्वे इन माइंस 
माइन डेवलपमेंट बेसिक्स ऑफ़ माइनिंग टेक्नोलॉजी
जियोलॉजी सिस्टम इंजीनियरिंग 
मिनरल एक्सप्लोरेशनलैब टास्क इन फ्लूड मैकेनिक्स 
चौथा साल 
टेक्नोलॉजी ऑफ सर्फेस माइनिंग माइन वेंटिलेशन 
ग्राउंड कंट्रोल एंड मैकेनिज्म ऑफ़ रॉक्स टेक्नोलॉजी ऑफ अंडरग्राउंड कोल एंड मेटल माइनिंग 
मिनरल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजीइंडस्ट्रियल रिलेशन 
इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स रिसर्च ऑपरेशन
लैब टास्क लैब टास्क 

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय

यहां हमने बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट दी है-

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा
  • सभी आईआईटी
  • लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, लखनऊ
  • इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ऊना
  • रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भिलाई
  • मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय, इंदौर
  • विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सुरथकाली
  • एपीजी शिमला विश्वविद्यालय, शिमला
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए योग्यता

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक है कि छात्र ने विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान सब्जेक्ट से पढ़ाई की हो।
  • इसमें अधिकतर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन देते हैं। 
  • JEE Mains, JEE Advanced, IMU CET आदि देश की कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए, उम्मीदवार से SAT या ACT स्कोर की मांग की जाती है। 
  • अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा भी LOR, SOP, CV/Resume, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  • जन्म तिथि का प्रूफ
  • विद्यालय छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट/रेजिडेंशियल प्रूफ या सर्टिफिकेट
  • प्रॉवीजनल सर्टिफिकेट
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • SC/ST/OBC सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

इस कार्यक्रम में प्रवेश दुनिया भर में आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षाओं या कॉलेजों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से होता है। उम्मीदवारों का चयन कट-ऑफ पास करने के आधार पर किया जाता है। उम्मीदवार बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग कार्यक्रम में प्रवेश के लिए जेईई मेन या जेईई एडवांस ले सकते हैं। वहीं IIT या NIT में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को समान योग्यता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए कुछ एंट्रेंस एग्ज़ाम नीचे तालिका में दिए गए है–

SAT MHT CET
JEE MainsJEE Advanced
AICETIMU CET
MERI Entrance ExamWBJEE
BITSATSRMJEE
VITEEEKCET
BCECEAssam CEE
UPSEEKEAM

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग बेस्ट बुक्स

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग का अध्ययन करते समय जिन महत्वपूर्ण पुस्तकों का अध्ययन किया जा सकता है वे हैं-

बुक राइटर लिंक 
Principles and Practices of Modern Coal Miningआरडी सिंहBuy here 
Elements of Mining Technology Vol. 2डी. जे. देशमुखBuy here 
MINE SURVEYING-2 FOR MININGपी. रंगास्वामीBuy here 
Introductory Mining Engineering, 2edहार्टमैनBuy here 
AMIE MINING BOOKS PACK OF 15 BOOKSबी.रविंदर मुनीकुंतला कुमारस्वामी पी रंगास्वामीBuy here 

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद करियर 

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग, उन इंजीनियरिंग शाखाओं में से एक है जिसमें छात्रों के लिए व्यापक विकल्प उपलब्ध हैं। जो छात्र सरकारी क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं, वे विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी में चयनित हो सकते हैं या छात्र आगे की पढ़ाई या निजी फर्मों में काम करने का विकल्प चुन सकते हैं। 

उच्च शिक्षा

आगे की पढ़ाई के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग ग्रेजुएट कुछ कोर्स चुन सकते हैं, जैसे-

  • Mtech Mining Engineering
  • MTech Open Cast Mining 
  • Mtech Geomatic Engineering 
  • Mtech Mine Planning & Design 

नौकरी शुरू करें

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद छात्रों के पास कई नौकरी के विकल्प मौजूद हैं। इनमें माइनिंग इंजीनियर, मैकेनिकल डिज़ाइन इंजीनियर आदि शामिल हैं।

टॉप रिक्रूटर कंपनियां

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को नौकरी प्रदान करने वाली कुछ प्रमुख रिक्रूटर कंपनियां हैं-

  • Tata Steels
  • Infosys
  • Accenture
  • Coal India Limited
  • NMDC
  • ONGC
  • GAIL
  • Steel Authority of India Ltd.

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद वेतन

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और Payscale के अनुसार उनका वेतन नीचे दिया गया है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना (INR)
माइनिंग इंजीनियर  2-10 लाख 
प्रोजेक्ट मैनेजर 2-3 लाख 
सर्विस मेंटनेंस इंजीनियर 1-3 लाख 
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर 3-5 लाख 
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियर2-7 लाख 

FAQs

BTech माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है?

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है, जिसकी अवधि 4 साल है। यह कोर्स विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके पृथ्वी से खनिजों को निकालने, उनके अनुप्रयोगों और खनन कार्यों के माध्यम से खनिज संसाधनों की खोज के अध्ययन से संबंधित है।

क्या BTech माइनिंग इंजीनियरिंग एक अच्छा कोर्स है?

यह इंजीनियरिंग कोर्स माइनिंग इंजीनियरों की बढ़ती मांग को पूरा करता है। बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स छात्रों को लगातार खनन के नवीन तरीकों की तलाश करने के लिए तैयार करता है। माइनिंग इंजीनियरिंग के क्षेत्र में गहन रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक उत्कृष्ट कोर्स है।

BTech माइनिंग इंजीनियरिंग के बाद करियर के क्या स्कोप है?

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग, उन इंजीनियरिंग शाखाओं में से एक है जिसमें छात्रों के लिए व्यापक विकल्प उपलब्ध हैं। जो छात्र सरकारी क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं, वे विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी में चयनित हो सकते हैं या छात्र आगे की पढ़ाई या निजी फर्मों में काम करने का विकल्प चुन सकते हैं।

बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

भारत में बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश आम तौर पर प्रवेश, इंटरव्यू और वेरिफिकेशन दौर के बाद होती है।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको BTech माइनिंग इंजीनियरिंग से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। यदि आप बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई विदेश से करने की इच्छा रखते हैं, तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*