बजरंगबली का पर्यायवाची शब्द – Bajrangbali ka Paryayvachi Shabd क्या है साथ ही जानिए बजरंगबली के पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
बजरंगबली का पर्यायवाची शब्द

Bajrangbali ka Paryayvachi Shabd हुनमान, अंजनीपुत्र, पवनसुत, वज्रांग, आंजनेय, कपीश्वर, रामदूत  महावीर, मारुति, वायुपुत्र, केसरीनंदन और पवनपुत्र होते हैं। यहां हम बजरंगबली के पर्यायवाची शब्द कितने होते हैं, बजरंगबली के पर्यायवाची शब्दों का अन्य वाक्यों में प्रयोग और ब वर्ण से अन्य पर्यायवाची शब्द ये सभी बिंदु विस्तार से जानेगें। 

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा– ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, वे पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

बजरंगबली का पर्यायवाची शब्द क्या है?

यहां बजरंगबली के पर्यायवाची शब्दों को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

1. हुनमान 
2. अंजनीपुत्र
3. पवनपुत्र 
4. वज्रांग
5. आंजनेय 
6. कपीश्वर
7. महावीर 
8. मारुति 
9. वायुपुत्र 
10. केसरीनंदन 
11. रामदूत 

यह भी पढ़ें :

बजरंगबली के पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग

यहाँ बजरंगबली के पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया गया हैं:-

1. आंजनेय भगवान श्रीराम के परम भक्त माने जाते हैं। 
2. केसरीनंदन बाल्यकाल में कई क्रीड़ाएं किया करते थे।
3. मैं रोजाना हुनमान जी के मंदिर में उपासना करता हूँ। 
4. पवनपुत्र एक शक्तिशाली योद्धा भी थे। 
5. दुनियाभर में महावीर की आरधना की जाती हैं।  

ब से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द 

ब से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:-

1. बन्दर – मर्कट, वानर कपि, कपीश, शाखामृग आदि। 
2. ब्रह्मा – पितामह, स्वयंभू, चतुरानन, स्रष्टा, प्रजापति, कमलासन, हिरण्यगर्भ, हंसवाहन, आत्मभू, लोकेश, नाभिजन्मा आदि। 
3. ब्राह्मण – विप्र, द्विज, भूसुर, भूदेव, महीसुर आदि। 
4. बुनियाद – नींव, आधार, जड़, मूल आदि। 
5. बालिका – बाला, कन्या, बच्ची, लड़की आदि। 

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित आर्टिकल

ऐसे ही अन्य पर्यायवाची शब्दों के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*