B2B Full Form in Hindi : बीटूबी (B2B) का फुल फॉर्म बिजनेस-टू-बिजनेस ( business-to-business) होता है। यह दो प्रोफेशन्स के बीच एक प्रकार का एक्सचेंज या रिलेशनशिप है। इसका मतलब किसी कंपनी और इंडिविजुअल कंस्यूमर के अतिरिक्त कंपनियों के बीच वस्तुओं, सर्विसेज या इनफार्मेशन के लेन-देन से है। कमर्शियल कांटेक्ट का यह रूप वर्ल्ड लेवल पर विभिन्न इंडस्ट्रीज में प्रचलित है। इस ब्लॉग में हम B2B फुल फॉर्म के बारे में और जानेंगे और इसके बारे में कुछ खास बातें।
B2B Full Form in Hindi
B2B Full Form in Hindi | बिजनेस-टू-बिजनेस ( business-to-business) |
B2B को बेहतर तरिके से समझने के लिए आइए जानते है, हर अक्षर और उसके अर्थ-
बी – बिज़नेस : बी2बी यह किसी भी आर्गेनाइजेशन या कंपनी को संदर्भित करता है जो कमर्शियल एक्टिविटी में लगी हुई है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के छोटे और बड़े दोनों एंटरप्राइज शामिल हैं।
2 – यह लेटर एक्सचेंज की दिशा को दर्शाता है। B2B दर्शाता है कि एक्सचेंज एक बिज़नेस से दूसरे बिज़नेस में हो रहा है।
बी – बिज़नेस: पहले लेटर की तरह यह ‘बी’ भी एक्सचेंज में शामिल किसी अन्य बिज़नेस का रिप्रजेंटेशन करता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि B2B एक्सचेंज एक ही इंडस्ट्री की कंपनियों या विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के बीच हो सकता है।
B2B लेनदेन के उदाहरण
मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) : एक कंपनी जो ऑटोमोबाइल पार्ट्स का प्रोडक्शन करती है, उन्हें कार निर्माता को बेचती है।
होलसेल (Wholesale): एक होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग से प्रोडक्ट खरीदता है और उन्हें रिटेल स्टोरों को बेचता है।
प्रोफेशनल सर्विसेज (Professional Services): एक एडवरटाइजमेंट एजेंसी एक सॉफ्टवेयर विकास कंपनी को मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है।
टेक्नोलॉजी (Technology): एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोवाइडर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सर्विसेज प्रदान करता है।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, B2B Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।