Today’s Current Affairs in Hindi | 12 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 12 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 12 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 12 सितंबर को दुनियाभर में ‘इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन’ (United Nations Day for South-South Cooperation) मनाया जाता है। 
  2. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ‘एशियाई क्रिकेट परिषद’ (ACC) ने महिलाओं की अंडर-19 T-20 एशिया कप प्रतिस्पर्धा के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की है। 
  3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने की मंजूरी दी है। 
  4. ‘45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड’ के पहले दिन ओपन वर्ग में भारत ने मोरक्को को 4-0 से हराया है। 
  5. विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर’ 12 सितंबर से दो दिन की स्विटजरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। 
  6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 11 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया हैं। बता दें कि राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1973 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई थी। 
  7. केरल सरकार 12 सितंबर को ‘तिरुवनंतपुरम’ में पांच राज्यों के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेगी। 
  8. भारतीय वायु सेना 12 सितंबर को जोधपुर में अपने सबसे बड़े युद्धाभ्यास में से एक तरंग शक्ति-24 (Tarang Shakti 2024) आयोजित कर रही है। इसके साथ ही वायु सेना ‘भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी IDAX-24’ भी लगा रही है। 
  9. हाल ही में ‘नागालैंड सरकार’ ने दीमापुर, चुमौकेदिमा और न्यूलैंड जिलों के लिए इनर लाइन परमिट लागू करने को मंजूरी दी है। 
  10. मणिपुर के ‘टी. जी. इंग्लिश स्कूल’ ने 63वें सुब्रतो कप अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जूनियर बॉयज़ कप का खिताब अपने नाम किया है। 
  11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ का उद्घाटन किया है। 
  12. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने ‘गंगा संरक्षण अधिकार प्राप्‍त कार्य बल’ की 12वीं बैठक की अध्यक्षता की है। 

यह भी पढ़ें – 1959 में आज ही के दिन चांद पर पहुंचा था तत्कालीन सोवियत संघ का रॉकेट ‘लूना 2’ 

12 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड कहाँ शुरू हुआ है?

(A) नई दिल्ली 
(B) बुडापेस्ट
(C) लंदन 
(D) सिनसिनाटी
उत्तर- बुडापेस्ट

2. नागरिक उड्डयन मंत्रालय का दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ शुरू होगा?

(A) नई दिल्ली 
(B) बेंगलुरु  
(C) पटना 
(D) अहमदाबाद
उत्तर-  नई दिल्ली 

3. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और किस विदेशी कंपनी के बीच एयरलिफ्टर प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। 

(A) जनरल डायनामिक्स 
(B) बोइंग 
(C) BAE सिस्टम्स
(D) लॉकहीड मार्टिन
उत्तर- लॉकहीड मार्टिन

4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कुछ खामियों के लिए किस बैंक पर कुल 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

(A) एक्सिस बैंक 
(B) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक 
(D) यूको बैंक 
उत्तर- एक्सिस बैंक 

5. संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वां सत्र कहाँ शुरू हुआ है?

(A) कोलंबो
(B) मनीला 
(C) जकार्ता
(D) न्यूयॉर्क
उत्तर- न्यूयॉर्क

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*