24 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read

क्या आप जानते हैं, कि 24 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 24 मई को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 24 मई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

24 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 24 मई को विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस (World Schizophrenia Awareness Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का उदेश्य है लोगों में सिज़ोफ्रेनिया बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति और समझ विकसित करना। आईये जान लेते हैं कि सिजोफ्रेनिया क्या है?

सिजोफ्रेनिया क्या है?

सिजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है, जो किसी व्यक्ति की सोच, भावनाओं और व्यवहार को प्रभावित करती है। यह बिमारी ज्यादातर 16 साल से लेकर 45 साल की उम्र के लोगों में देखने को मिलती है। इस बीमारी में व्यक्ति काल्पनिक और वास्तविक वस्तुओं को समझने में भूल कर बैठता है। इसके परिणामस्वरूप युवाओं में आत्महत्या के मामले भी बढ़ते हैं।

सिजोफ्रेनिया के लक्षण

सिजोफ्रेनिया के लक्षण निम्नलिखित है :

  • पीड़ित व्यक्ति में उदासीनता देखने को मिलती है।
  • पीड़ित व्यक्ति आम लोगों की तरह सुख दुख महसूस नहीं कर पाता।
  • वह किसी से बातचीत करना पसंद नहीं करता
  • इस दौरान पीड़ित व्यक्ति का व्यवहार असामान्य हो जाता है।

विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस का इतिहास

1983 में विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस की शुरुआत तब हुई जब विश्व फैलोशिप (डब्ल्यूएफएसएडी) ने सिज़ोफ्रेनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक बीमारी के आसपास के कलंक को कम करने के प्रयास शुरू किए। उसके बाद 1991 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 24 मई को विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस के रूप में घोषित कर दिया। तब से लेकर हर साल यह दिवस मनाया जा रहा है।

संबंधित आर्टिकल

1 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
10 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?11 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
12 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?13 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
14 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?15 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
16 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?17 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
18 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?19 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
20 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
22 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?23 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 24 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*