येल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए कोर्सेज कौन से हैं और यहां पढ़ने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?

2 minute read
येल यूनिवर्सिटी

क्या आप जानते हैं कि येल की लाइब्रेरी में 1.5 करोड़ किताबें (डेटा: येल यूनिवर्सिटी) हैं। यूएसए में ऐसी कई यूनिवर्सिटीज हैं जहां से अंतरराष्ट्रीय छात्र अपनी पढ़ाई को एडवांस लेवल के अनुसार पढ़ सकते है। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। येल यूनिवर्सिटी नौ कोलोनियल कॉलेज में शामिल है, जो अमेरिका की आजादी की घोषणा से पहले बनाए गए थे। येल यूनिवर्सिटी आर्ट्स और साइंस के अपने लगभग 2,000 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ग्लोबल लेवल पर प्रसिद्ध है। क़्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रसिद्ध येल यूनिवर्सिटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह ब्लॉग पूरा जरूर पढ़ें।  

यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी
स्थापना 1701, न्यू हैवन,अमेरिका
ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025#23
अंतर्राष्ट्रीय छात्र दर (यूनिवर्सिटी डेटा)30%
एंडोमेंट्स वैल्यू (यूनिवर्सिटी डेटा: 2023)USD 40.7 बिलियन
स्वीकृति दर (यूनिवर्सिटी डेटा: 2024)6.6%
अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी2,841

येल यूनिवर्सिटी का ओवरव्यू

येल यूनिवर्सिटी न्यू हैवन, कनेक्टिकट में एक प्राइवेट आइवी लीग रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1701 में कॉलेजिएट स्कूल के रूप में हुई थी। इसे लिंगविस्टिक, इंजीनियरिंग, आधुनिक भाषा, केमिस्ट्री, साहित्य, कम्युनिकेशन मीडिया स्टडीज, साइकोलॉजी और मैथेमेटिक्स के लिए प्रमुख 10 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है। समाजशास्त्र  का अध्यन सर्वप्रथम येल यूनिवर्सिटी में सन् 1836 में शुरू हुआ। इसमें 65 से ज्यादा विभाग हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध है। येल यूनिवर्सिटी में 3,600 फैकल्टी और 11,000 छात्र हैं।

1836 में येल साहित्यिक पत्रिका (Yale Literary magazine) की शुरुआत की गई, जिसे देश में सबसे पुराने साहित्यिक समीक्षा के रूप में माना जाता है। इसके साथ ही 1861 में, येल डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) की डिग्री  प्रदान करने वाली अमेरिका की पहली युनिवर्सिटी बन गई। युनिवर्सिटी में वर्तमान में चौदह घटक (constituent) स्कूल मौजूद है, जिसमें 1 अंडर ग्रेजुएट लिबरल आर्ट्स कॉलेज, 1 ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस और 12 व्यावसायिक स्कूल शामिल है। अमेरीका के पांच राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश, विलियम हॉवर्ड टैफ्ट और गेराल्ड फोर्ड और 19 यूएस सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश येल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहें हैं। 

येल यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

येल यूनिवर्सिटी को चुनने के कुछ कारण नीचे बताए गए हैं

  • शिक्षा प्रणालीयेल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एक सामान्य शिक्षा प्रणाली को फॉलो करना होता है, जो छात्रों को एक प्रमुख विषय लेने से पहले सभी विषयों के बारे जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देता है। 
  • रिसर्च सुविधायेल यूनिवर्सिटी कई प्रसिद्ध रिसर्च सेंटर, प्रयोगशालाओं और संस्थान का घर है, जहाँ छात्र कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, चिकित्सा, स्वास्थ्य विज्ञान, विज्ञान और इंजीनियरिंग  के कई अलग-अलग विषयों पर अपनी रिसर्च कर सकते हैं।
  • स्कॉलरशिपआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का भी येल यूनिवर्सिटी में विशेष ध्यान रखा जाता है। छात्रों के लिए कई प्रकार के छात्रवृत्ति प्रोग्राम चलाए जाते हैं। ताकि वे येल विश्वविद्यालय में पढ़ने के अपने सपने को पूरा कर सकें।  
  • टॉप यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी अमेरिका की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 ने इसे 23वां स्थान प्रदान किया है, वहीं टाइम्स हायर एजुकेशन 2024 के आकड़ों के अनुसार यह 10वें स्थान पर आती है।

येल यूनिवर्सिटी की लेटेस्ट रैंकिंग्स 

अलग-अलग स्रोत के अनुसार लेटेस्ट रैंकिंग्स नीचे दी गई हैं-

स्रोतरैंकिंग
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025#23
टाइम्स हायर एजुकेशन 2024#10
नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2024#05
ग्लोबल यूनिवर्सिटी- यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2024#10
यूनिवर्सिटी रैंकिंग- एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2023#11

लेटेस्ट रैंकिंग्स में स्वीकृति दर कितनी होती है?

IVY लीग यूनिवर्सिटी होने के वजह से यह अमेरिका की सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव यूनिवर्सिटी है। अकादमिक ईयर 2024 में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की स्वीकृति दर यहां मात्र 6.6% है। मास्टर्स कोर्सेज में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया गया है जनका GPA 3.5 (83%-86%) और TOEFL-IBT में जिनका स्कोर 100 या उससे ऊपर है।

येल यूनिवर्सिटी में एडमिशन डेडलाइन 

येल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको उसकी डेडलाइन पता होनी चाहिए। नीचे कोर्सेज की डेडलाइन बताई गई है:

कोर्सेज डेडलाइन
MSc Computer Science2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (2 जनवरी 2025)
MBA-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (10 सितंबर 2024)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (7 जनवरी 2025)
-2025 इन्टेक के लिए राउंड 1 आवेदन डेडलाइन (8 अप्रैल 2025)
MA in Statistics and Data Science2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 दिसंबर 2024)
MPH Health Policy2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 दिसंबर 2024)
LLM2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 दिसंबर 2024)
PhD Psychology2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 दिसंबर 2024)

येल यूनिवर्सिटी में कोर्सेज और फीस स्ट्रक्चर 

लेटेस्ट रैंकिंग्स में यूजी/पीजी/इंजीनियरिंग/एमआईएम/एमबीए आदि में कुल मिलकर लगभग 198 कोर्सेज उपलब्ध हैं। येल विश्वविद्यालय में कुछ टॉप कोर्सेज के अनुसार उनकी फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

कोर्सेज समयावधि सालाना फीस (USD)
BBA4 साल67,250
MS11 – 36 महीने49,500
MBA1 – 2 साल85,400
BE/BTech4 साल48,300
MFA2 – 3 साल46,870
MIM0.7 – 3 साल84,900
BSc4 साल67,250
MA1 – 3 साल49,500
MArch2 – 4 साल60,214
अन्य कोर्सेज 1 – 6 साल16,780- 77381

अन्य कोर्सेज की लिस्ट

इस यूनिवर्सिटी में अन्य कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  1. BA Economics
  2. MS Nursing
  3. PhD Statistics and Data Science
  4. BS Neuroscience
  5. PhD Accounting
  6. Master of Environmental Science or Master of Forest Science
  7. MS Astronomy
  8. Doctor of Medicine
  9. PhD Finance
  10. PhD Computer Science
  11. MS Biostatistics
  12. BS Physics
  13. Master Asset Management
  14. Master of Management Studies
  15. PhD Immunobiology
  16. Master Systemic Risk
  17. PhD Cell Biology
  18. Master Forestry
  19. Master of Environmental Management
  20. MA East Asian Studies

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

अमेरिका में रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (USD/सालाना)
ट्यूशन फीस28,000-55,000
एकोमोडेशन और इंटरनेट6,000-14,000
बुक्स और स्टेशनरी500-800
फूड और आउटिंग 2,500 
सीजनल कपड़े 500
अन्य खर्चे1,000
मेडिकल खर्चे400

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

येल यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता की आवश्यकता

येल यूनिवर्सिटी में कोर्सेज के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है: 

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम 50%-60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको चार वर्ष की बैचलर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • अगर आप पी.एच.डी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में होना आवश्यक है। 
  • येल विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए।

नीचे कोर्सेज के अनुसार योग्यता दी गई है:

कोर्सेजपरीक्षाएं
BBAIELTS: 7 या ऊपर
MS-GRE: स्वीकार्य
-IELTS: 7 या ऊपर
-TOEFL: 100 या ऊपर
MBA-GMAT: स्वीकार्य
-GRE: स्वीकार्य
-IELTS: स्वीकार्य
BE/BTech-SAT: स्वीकार्य
-IELTS: 7 या ऊपर
-TOEFL: 100 या ऊपर
MFATOEFL: 100 या ऊपर
MIM-GRE: स्वीकार्य
-IELTS: 7 या ऊपर
-TOEFL: 100 या ऊपर
BSc-SAT: स्वीकार्य
-IELTS: 7 या ऊपर
-TOEFL: 100 या ऊपर
MA-GRE: 308 या ऊपर
-IELTS: 7 या ऊपर
-TOEFL: 80-105
M ArchTOEFL: 100 या ऊपर
अन्य कोर्सेज -IELTS: 7 या ऊपर
-TOEFL: 86-100
-SAT: स्वीकार्य

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

येल यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

लेटेस्ट रैंकिंग्स के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

  • येल विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR, की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकारी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट  

येल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

येल यूनिवर्सिटी में छात्रवृतियाँ 

येल यूनिवर्सिटी उन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाता है, जो आर्थिक समस्या के कारण येल विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से चूक जाते हैं। नीचे कुछ छात्रवृत्ति की सूची दी गई है, जिनके लिए छात्र अप्लाई कर सकते हैं।  

छात्रवृत्तिप्रोग्राम राशि (USD)
येल छात्रवृत्ति सभी अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रम70,206
हैरी और निशा अरोड़ा ’04 एमबीए स्कॉलरशिप बिज़नेस 
शन्ना और एरिक बास ’05 एमबीए छात्रवृत्ति बिज़नेस 
जोसेफ राइट अलसॉप (पीएच.बी. 1898) मेमोरियल स्कॉलरशिपबिज़नेस 
ग्लोबल स्टडी अवार्डबिज़नेस 13,255
ज्ञानधन स्कॉलरशिपबिज़नेस 
क्यूएस अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिपबिज़नेस 10,000

प्लेसमेंट्स

समर ऑनलाइन प्लेसमेंट येल यूनिवर्सिटी में 1 जुलाई, 2024 को सुबह 9 बजे शुरू हुई थी जो 31 जुलाई, 2024 को दोपहर में बंद हुई हैं। प्लेसमेंट का डेटा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आते ही आपको त्वरित अपडेट दिए जाएगा।

टॉप रिक्रूटर्स

यहां से छात्रों को प्लेसमेंट देने वाले टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Goldman Sachs
  • Citadel
  • Barclays PLC
  • Google
  • Meta
  • Microsoft
  • Amazon
  • Morgan Stanley

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

येल यूनिवर्सिटी के कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
जोडी फोस्टरअमेरिकी अभिनेत्री
एडवर्ड नॉर्टनअमेरिकी अभिनेता
क्लेरेंस थॉमसअमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस
एंडरसन कूपरअमेरिकी पत्रकार
जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुशअमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति
बिल क्लिंटनअमेरिका के 42 वें राष्ट्रपति
जेनिफर कोनेलीअमेरिकी अभिनेत्री
बेन कार्सनअमेरिकी राजनेता
डिक चेनीअमेरिका के 46 वें उपराष्ट्रपति
इंद्रा नूईPepsiCo. की पूर्व CEO

संबंधित आर्टिकल्स

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी: यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्सयूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (UPenn) में क्यों पढ़ें और यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया
Harvard University में Admission लेने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रियाजानिए हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में कैसे करें पढ़ाई और यहां पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया
जानिए यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रियाHistory of Harvard University : 4,000 से ज्यादा कोर्सेज ऑफर करने वाले हार्वर्ड विश्वविद्यालय का इतिहास
USA se B Tech Kaise Kare: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्सIELTS ke bina USA me Padhai: जानिए किन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए नहीं होती है इस लैंग्वेज टेस्ट की आवश्यकता
USA में MBA Kaise Karen: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स12th ke baad USA me Study: जानिए लोकप्रिय कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

FAQs

येल यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई थी?

येल यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1704 में न्यू हैवन में हुई थी।

येल यूनिवर्सिटी की 2024 में स्वीकृति दर कितनी है?

येल यूनिवर्सिटी की 2024 में स्वीकृति दर 6.6% है। 

येल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे हैं?

येल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं:
1. सभी ऑफिसियल अकेडमिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. पासपोर्ट फोटोकॉपी
4. वीजा
5. अपडेट किया गया रिज्यूमे (professional resume)
6. अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
7. सिफारिश पत्र या LOR
8. स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose)

यदि आप भी संयुक्त राज्य अमेरिका की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*