स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी: जानिए यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

1885 में स्थापित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को अमेरिका और दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाता है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 में स्टैनफोर्ड की रैंक #5 है। इस रैंक में कई कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। यह यूनिवर्सिटी 8,180 एकड़ में फैली है। स्टैनफोर्ड से कई ऐसे एलुमनाई निकले हैं जिन्होंने दुनिया में नाम कमाया है। आइए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford university in Hindi) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूनिवर्सिटी टाइप और सेटिंगप्राइवेट, सबअर्बन
सालाना एंडोमेंटUSD 28.9 बिलियन
स्टूडेंट रिटेंशन रेट98%
टोटल स्टूडेंट एनरोलमेंट15,197
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स30%
स्टूडेंट: फैकल्टी रेश्यो5:1
प्रोग्राम्स की संख्या150+
प्रोग्राम के मोडफुल टाइम, पार्ट टाइम, ऑनलाइन
कैंपस हाउसिंग कैपेसिटी11,000
टेस्ट आवश्यकताIELTS/TOEFL/PTE
वर्क-स्टडी प्रोग्राममौजूद है
एडमिशन हेल्पडेस्क650-723-2091

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाना जाता है। इसकी स्थापना 1885 में एक रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में हुई थी। यह ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर विभिन्न डिसिप्लिन्स में टॉप क्वालिटी प्रोग्राम्स ऑफर करने के लिए ग्लोबल लेवल पर लोकप्रिय है। वर्तमान में, यह दुनिया भर के लगभग 18,000 छात्रों की अकादमिक डिमांड्स को पूरा करता है। अकादमिक और रिसर्च में एक्सीलेंस के कारण स्टैनफोर्ड का लगभग USD 1.93 बिलियन (INR 14,250 करोड़) का प्रायोजित रिसर्च बजट है। यहां 40 अलग-अलग विभागों के साथ 7 अकादमिक स्कूल हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

Stanford University in Hindi को पढ़ने के लिए क्यों चुना जाए इसके फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • प्रोग्राम्स: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में 8 अलग-अलग स्कूल के जरिए लगभग 69 अंडरग्रेजुएट मेजर और 200+ ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं। पढ़ाई के विभिन्न लेवल्स में स्टैनफोर्ड में 50% से अधिक छात्र एसटीईएम प्रोग्राम्स को चुनते हैं।
  • एडमिशन आवश्यकताएं: स्टैनफोर्ड में हर साल 1700 फ्रेशमैन एडमिशन लेते हैं। इनमें से करीब 500 भारतीय स्टूडेंट्स हर साल इंटेक्स में एडमिशन लेते हैं।
  • पढ़ते हुए काम: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सेशन और छुट्टियों के दौरान वर्क परमिट पर फुल टाइम प्रति हफ्ते 20 घंटे तक काम कर सकते हैं।
  • वीज़ा: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी F1 और J1 वीज़ा वाले छात्रों को एडमिशन प्रदान करती है। F1 या J1 वीज़ा वाले छात्रों को प्रोग्राम शुरू होने के 30 दिनों से पहले अमेरिका में एंट्री लेने की अनुमति है। यहां छात्रों के परिवार के सदस्यों को उन पर डिपेंडेंट माना जाता है और उन्हें F2 या J2 वीज़ा की आवश्यकता होती है। 
  • स्कॉलरशिप: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में 80% छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है, उदाहरण के लिए,- स्टैनफोर्ड रिलायंस धीरूभाई फैलोशिप, अफ्रीकी सेवा फैलोशिप आदि। एक शैक्षणिक वर्ष में लगभग 5,000 छात्रों किसी न किसी रूप में फाइनेंशियल ऐड प्राप्त करते हैं।
  • प्लेसमेंट्स: स्टैनफोर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र Google, Amazon, Microsoft, Facebook, Mozilla, BMW, Pixar आदि जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए ग्रेजुएट्स को USD 26,500- 1.56 लाख (INR 1.17 करोड़) सालाना की बेस सैलरी मिलती है।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर कितनी होती है?

Ivyleagueprep.com की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की कुल स्वीकृति दर 4.7% है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम्स ऑफर करती है। यहां स्वीकृति दर अन्य यूनिवर्सिटीज के मुक़ाबले कम और एडमिशन समिति भी काफी सेलेक्टिव है।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन यूनिवर्सिटी मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023/24

Stanford University in Hindi की 2022 के लिए यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स इस प्रकार हैं:

रैंकिंग नामरैंक
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 द्वारा यूएस यूनिवर्सिटीज2
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 20245
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2023=3
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा यूएस कॉलेज रैंकिंग, 2023=3
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग, 2023=3
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, 20244
Stanford University in Hindi
Source: Pinterest

एप्लीकेशन डेडलाइन और महत्वपूर्ण डेट्स

Stanford University in Hindi में एप्लीकेशन डेडलाइन और महत्वपूर्ण डेट्स इस प्रकार हैं:

प्रोग्राम्सएप्लीकेशन डेडलाइनऔसत सालाना फीस (USD)
MBA-राउंड 2 के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (4 जनवरी 2024)
-राउंड 3 के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (9 अप्रैल 2024)
75,000-77,000
B.Sc Computer Science-अर्ली एक्शन एप्लिकेशन एंड डाक्यूमेंट्स सबमिशन डेडलाइन (1 नवंबर 2023)
-अर्ली एक्शन डिसिशन डेडलाइन (15 दिसंबर 2023)
-रेगुलर डिसिशन एप्लिकेशन एंड डाक्यूमेंट्स सबमिशन डेडलाइन (5 जनवरी 2024)
-रेगुलर एक्शन डिसिशन डेडलाइन (1 अप्रैल 2024)
37,000-39,000
MS Computer Scienceऑटम इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (5 दिसंबर 2023)37,000-39,000
MS Statistics – Data Scienceऑटम इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (30 नवंबर 2023)60,000-62,000
BA Psychology-अर्ली एक्शन एप्लिकेशन एंड डाक्यूमेंट्स सबमिशन डेडलाइन (1 नवंबर 2023)
-अर्ली एक्शन डिसिशन डेडलाइन (15 दिसंबर 2023)
-रेगुलर डिसिशन एप्लिकेशन एंड डाक्यूमेंट्स सबमिशन डेडलाइन (5 जनवरी 2024)
-रेगुलर एक्शन डिसिशन डेडलाइन (1 अप्रैल 2024)
60,000-62,000
BS Computer Science – Artificial Intelligence-अर्ली एक्शन एप्लिकेशन एंड डाक्यूमेंट्स सबमिशन डेडलाइन (1 नवंबर 2023)
-अर्ली एक्शन डिसिशन डेडलाइन (15 दिसंबर 2023)
-रेगुलर डिसिशन एप्लिकेशन एंड डाक्यूमेंट्स सबमिशन डेडलाइन (5 जनवरी 2024)
-रेगुलर एक्शन डिसिशन डेडलाइन (1 अप्रैल 2024)
60,000-62,000

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में टॉप कोर्सेज और उनकी फीस

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज के नाम इस प्रकार हैं:

प्रोग्राम्ससालाना फीस (USD)
M.Sc Computational and Mathematical Engineering74,540
M.Sc Computer Science37,000-39,000
M.Sc Mechanical Engineering77,148
M.B.A75,000-77,000
B.A Economics70,476
B.Sc Chemical Engineering73,964
M.Sc Statistics72,420
B.Sc Biology70,476
M.Sc Management Science and Engineering57,861
M.Sc Civil and Environmental Engineering77,148
B.Sc Computer Science – Artificial Intelligence Track74,706
M.Sc Electrical Engineering77,148
M.Sc Energy Resources Engineering72,420
B.Sc Materials Science and Engineering73,964
B.Sc Mechanical Engineering73,964

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

Stanford University in Hindi
Source: Pinterest

अमेरिका में रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (USD/सालाना)
ट्यूशन फीस28,000-55,000
एकोमोडेशन और इंटरनेट6,000-14,000
बुक्स और स्टेशनरी500-800
फूड और आउटिंग 2,500 
सीजनल कपड़े 500 
अन्य खर्चे1,000
मेडिकल खर्चे400 

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

आवश्यक योग्यता

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के नीचे योग्यता दी गई है-

  • कैंडिडेट की उम्र किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए 18 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • बैचलर्स कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के कैंडिडेट ने 10+2 उत्तीण की हो।
  • मास्टर्स के लिए कैंडिडेट का बैचलर्स उत्तीण की होना ज़रूरी है।
  • PhD करने के लिए कैंडिडेट का मास्टर्स उत्तीण किया होना ज़रूरी है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे TOEFL, IELTS के स्कोर्स आदि।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कुल स्वीकृति दर 4.7% के साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना अन्य के मुक़ाबले थोड़ा कठिन है। स्टैनफोर्ड में यूजी आवेदकों के लिए 1 नवंबर और 2 जनवरी की प्रारंभिक आवेदन और रेगुलर डिसिशन की डेडलाइन है, जबकि ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए डेडलाइन अलग-अलग है। नीचे स्टेप बाय स्टेप एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आवेदन पोर्टल: छात्र स्कूल पोर्टल, कॉमन एप्लीकेशन या अलायन्स एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फीस: अंडरग्रेजुएट: यूएसडी 90 (6,750 रुपये), ग्रेजुएट: यूएसडी 125 (9,375 रुपये)
  • एडमिशन प्रोसेसिंग टाइम: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को एक एप्लीकेशन को प्रोसेस करने में लगभग तीन से चार हफ्ते लगते हैं।
  • एडमिशन आवश्यता: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नीचे दी गई आवश्यकताओं को पूरा करना ज़रूरी है-
    • पूरा एप्लीकेशन फॉर्म और नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस की पेमेंट।
    • स्कूल रिपोर्ट और काउंसलर लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR)
    • सभी एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स को अटेंड करने वाली सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक टेप।
    • स्टेटमेंट ऑफ़ परपज़ (SOP)
    • पर्सनल एस्से
    • पासपोर्ट की कॉपी
    • फाइनेंस के सर्टीफिकेशन्स
    • IELTS/TOEFL के अंक
    • ACT या SAT के अंक

यदि आप बिना किसी परेशानी के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता लें।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नीचे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

छात्रवृत्तियां

Stanford University in Hindi में छात्रों को ट्यूशन फीस पर थोड़ी छूट देने के लिए नीचे स्कॉलरशिप्स दी गई हैं-

स्कॉलरशिप्सअमाउंट (USD)
AMA Medical School Scholarships10,000
African Service Fellowship5,000
CAMS Scholarship Program5,000
UNCF-Northrop Grumman Foundation Scholarship7,000
Fulfilling Our Dreams Scholarship Program3,000
Ehrlich Rominger Scholarship Fund10,000
Horatio Alger Mel Klein Scholarship50,000
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, Stanford University in Hindi
Source: JLV College Counseling

प्लेसमेंट्स

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए प्लेसमेंट ऑफर्स बड़ी संख्या में आते हैं। रिक्रूटिंग एजेंसीज ​​और कंपनियां ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के लिए छात्रों प्लेसमेंट रिक्रूटमेन्ट एक्सरसाइज प्रदान करती हैं। नीचे छात्रों को ऑफर की जाने वाली सैलरी Payscale.com के अनुसार इस प्रकार हैं:

डिग्रीसालाना सैलरी (USD)
Bachelors (Others)2.49 लाख
Executive MBA2.18 लाख
MBA2 लाख
Masters in Finance1.92 लाख
Bachelors of Science1.50 लाख
Executive Masters1.48 लाख

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाले टॉप रिक्रूटर्स

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Google
  • Amazon
  • American Express
  • Apple
  • Meta

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

Stanford university in Hindi से पढ़ाई कर चुके जिन छात्रों ने अपने फील्ड में शोहरत पाई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

एलुमनाईऑक्यूपेशन
मुकेश अंबानीरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अध्यक्ष
लेरी पेजसह-संस्थापक गूगल
जीन डी. ब्लॉककैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स के 8वें चांसलर
माइक क्रेगेरसह-संस्थापक, इंस्टाग्राम
पीटर थिएलसह-संस्थापक, पेपैल
टाइगर वुड्सगोल्फर
सुंदर पिचाईगूगल के सीईओ
रीज़ विदरस्पूनहॉलीवुड अभिनेत्री
जेनिफर कोनेलीहॉलीवुड अभिनेत्री
मिट रोमनीअमेरिकी सीनेटर

FAQs

क्या स्टैनफोर्ड में पढ़ने के लिए अभी भी SAT की आवश्यकता है?

2021–22 एडमिशन साइकिल और आने वाले 2022–23 साइकिल दोनों के लिए, स्टैनफोर्ड को फर्स्ट ईयर या ट्रांसफर आवेदकों के लिए ACT/SAT अंकों की आवश्यकता नहीं होगी।

स्टैनफोर्ड में पढ़ने के लिए कितने GPA की ज़रूरत होती है?

स्टैनफोर्ड में पढ़ने के लिए 3.96 GPA या इससे ज्यादा की ज़रूरत होती है। यदि आपका GPA इससे कम है, तो आपको हाई SAT/ACT अंकों के साथ कम्पेन्सेट करने की आवश्यकता होगी।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का मोटो क्या है?

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का मोटो “The wind of freedom blows” है।

स्टैनफोर्ड सरकारी है या प्राइवेट यूनिवर्सिटी?

स्टैनफोर्ड एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 1885 में हुई थी।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University in Hindi) के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*