बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read
बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग

अगर आप बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बाद में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं। आपको इस बारे में जानना चाहिए कि किस प्रकार जियोटेक्निकल इंजीनियर्स समाज को आकार देने, निर्माण, रखरखाव और उनका विस्तार करते हैं। जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के प्रभावों को हमारी आधुनिक दुनिया के लगभग हर पहलू में इसे देखा जा सकता है। हमारे समाज पर इसके काम का प्रभाव वास्तव में बहुत गहरा है। मेट्रो सिटीज से लेकर बड़े बड़े राजमार्गों तक  जियोटेक्नीक इंजीनियरिंग का प्रभाव सभी जगहों पर है।  यदि आप 12वीं साइंस के बाद डिग्री कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। आइए इस ब्लॉग में बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्स का नामबीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि4 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइपसेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की औसत सालाना फीस INR 2-10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम JEE mains, JEE Advance, VITEEE, BIT SAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT, ACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज -आईआईटी बॉम्बे-एस. आर. एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
-आईआईटी मद्रास
जॉब प्रोफाइल -जियोटेक्निकल इंजीनियर
-परिवहन इंजीनियर
-एनवायरनमेंटल इंजीनियर 

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग क्या होती है?

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग 4 वर्ष की अवधि वाला बैचलर डिग्री कोर्स है। यह कोर्स पृथ्वी के अध्ययन के लिए समर्पित एक इंजीनियरिंग डिसिप्लिन है। जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग मिट्टी के गुणों और ताकत के साथ-साथ मिट्टी और चट्टानों के मैकेनिक्स को परिभाषित करता है। इस कोर्स के दायरे में अन्य महत्वपूर्ण पृथ्वी सामग्री जैसे बर्फ, मिट्टी, गाद और रेत शामिल हैं। जियो फिजिक्स, जियोलॉजी और हाइड्रो जियोलॉजी ये सभी क्षेत्र मोटे तौर पर जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के कार्य क्षेत्र में आते हैं।

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग क्यों चुनें?

जियोटेक्निकल इंजीनियर बनना शायद सबसे अधिक माना जाने वाला पेशा है और इस काम को करने के आपको अलग-अलग फायदे हैं। यहां, हमने जियोटेक्निकल इंजीनियर के रूप में करियर के फायदों के बारे में बताया है:

  • हाई सैलरी: जियोटेक्निकल इंजीनियर शीर्षक जॉब प्रोफाइल में से एक है, वहीं दूसरी ओर अधिकांश छात्र इस क्षेत्र में अच्छे वेतन से भी आकर्षित होते हैं।
  • जॉब सिक्योरिटी: यदी आप एक अच्छे जियोटेक्निकल इंजीनियर हैं तो आप पूरे विश्व में कहीं पर भी कार्य कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको जॉब के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
  • लर्निंग जारी रखें: जियोटेक्निकल इंजीनियर का यह पेशा आपको अभ्यास करने तक हर रोज सीखने का मौका देता है। आप कभी नहीं जानते कि आपको कब और कैसे कुछ नया सीखने को मिलता है।
  • अनूठा अनुभव: जब भी आप जियोटेक्निकल इंजीनियर के रूप में कार्य करेंगे तो आपको हमेशा एक नया अनुभव प्राप्त करने का मोका मिलेगा। क्योंकि इस क्षेत्र में जॉब की विविधता और प्रोजेक्ट निरंतर बदलते रहते हैं।

स्किल्स

किसी भी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले, प्रोजेक्ट मैनेजर्स अक्सर यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र का आकलन करना चाहते हैं कि वो जगह भवन निर्माण के लिए सुरक्षित है। जियोटेक्निकल इंजीनियर जगह का मुलान्यकन करके सटीक सिफारिशें प्रदान करने के लिए स्किल्स की एक विस्तृत श्रृंखला पर निर्भर करते हैं-

  • एडॉप्टिबिलिटी
  • कंप्यूटर स्किल्स
  • डाटा एनालिसिस स्किल्स
  • डाटा कलेक्शन स्किल्स
  • डिटेल्स के प्रति अटेंशन
  • ड्रॉइंग स्किल्स
  • कम्युनिकेशन
  • लीडरशिप
  • मैथमेटिक्स स्किल्स
  • फिजिकल फिटनेस स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • रिसर्च स्किल्स
  • टीमवर्क स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स
  • वर्बल कम्युनिकेशन स्किल्स
  • लेखन स्किल्स

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड 

जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के नीचे कुछ से स्टेप दिए गए हैं। जिनकी सहायता से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं। ये स्टेप्स निम्न प्रकार से हैं:

  • स्टेप 1: स्ट्रीम सिलेक्ट करें: बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग कोर्स को करने के लिए 10 वीं कक्षा के बाद आप फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स के विषयों को चुन सकते हैं।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: बारहवीं कक्षा के बाद में आप बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इंडिया में मुख्य तौर पर JEE, BITSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप B tech जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में B Tech  डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बाद में आप इस क्षेत्र से जुड़ी किसी कंपनी जैसे की TATA, ITC और ONGC मल्टीनेशनल कंपनीज में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएट स्तर पर एक अध्ययन के उन्नत संस्करण शामिल हैं। इस प्रोग्राम में पढ़ाए जाने वाले कुछ मुख्य विषय निम्न प्रकार है:

  • एडवांस्ड सॉइल मैकेनिक्स
  • एडवांस्ड इंजीनियरिंग मैथ्स
  • एडवांस्ड फाउंडेशन इंजीनियरिंग
  • जियोटेक्निकल लैब
  • थ्योरीटिकल सॉइल मैकेनिक्स
  • सॉइल एंड फाउंडेशन डायनामिक्स
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन इन इंजीनियरिंग
  • जियोटेक्निकल टेस्ट एक्सरसाइज 
  • प्रोजेक्ट प्लानिंग मैनेजमेंट

टॉप कोर्सेज

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के अलावा जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में बैचलर लेवल पर भारतीय तथा विदेशी यूनिवर्सिटीज के द्वारा पढ़ाए जाने वाले कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

  • BSs (Hons) in Engineering Geology and Geo techniques
  • BE (Hons)/Mathematics in Mining and Geotechnical Engineering
  • BSc Applied Geotechnics

आप हमारे AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज 

यदि आप बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बाद एक शानदार करियर बनाना चाहते हैं जो आपकी आकांक्षाओं के अनुकूल हो और आपको एक अच्छा मंच प्रदान करे, तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक में दाखिला लेना एक अच्छा विचार है। कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के ज़रिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

भारत के शीर्ष कॉलेज जो बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करते हैं, उनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  • आईआईटी बॉम्बे
  • एस. आर. एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
  • आईआईटी मद्रास
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • आईआईटी दिल्ली
  • दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय
  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • आईआईटी, खड़गपुर
  • आईआईटी, रुड़की
  • आईआईटी, चेन्नई
  • एनआईटी, मैंगलोर
  • इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे
  • आईआईटी हैदराबाद

योग्यता 

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से प्लांट पैथोलॉजी में बीएससी का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • JEE MAINS 
  • JEE ADVANCED 
  • WB JEE
  • BITSAT 

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग करने के लिए आपको अच्छे स्टडी मैटेरियल की आवश्यकता होगी। नीचे कुछ प्रमुख पुस्तकें दी हुई है-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
कंक्रीट टेक्नोलॉजी जे जे ब्रुक्स, ए एम नेविले यहां से खरीदें 
प्रॉपर्टीज ऑफ़ कंक्रीट नेविले यहां से खरीदें 
सोइल मैकेनिक्स एंड फाउंडेशन इंजीनियरिंग के आर यहां से खरीदें 
जियो टेक्निकल इंजीनियरिंग टी जी सिथारमण, टी एन राममुर्ति यहां से खरीदें 
एन इंट्रोडक्शन टू जियोटेक्निकल इंजीनियरिंगहोल्त्ज़ यहां से खरीदें 

करियर स्कोप

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बाद में आप हायर एजुकेशन के लिए एमटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग को भी चुन सकते हैं। इसके अलावा यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बाद में टॉप जॉब एरियाज और टॉप रिक्रूटर्स निम्न है-

टॉप जॉब एरियाज

  • कंस्ट्रक्शन कंपनीज
  • पेट्रोलियम कंपनीज
  • स्पेस एजेंसीज
  • गवर्नमेंट एजेंसीज
  • रिसर्च सेंटर्स 

टॉप रिक्रूटर्स

  • 3M
  • Microsoft
  • Accenture
  • Adobe
  • Amazon
  • Mu Sigma
  • ONGC
  • Infosys
  • ITC
  • Citigroup
  • Cadbury
  • TATA
  • Qualcomm
  • Oracle Financial
  • John Deere
  • Eaton Ltd
  • Barclays Bank
  • Morgan Stanley

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के बाद आपके पास शानदार करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। Glassdoor.in के अनुसार बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है-

जॉब प्रोफाइल औसत सालाना सैलरी (INR) 
जियोटेक्निकल इंजीनियर6-10 लाख
परिवहन इंजीनियर4-5 लाख
एनवायरनमेंटल इंजीनियर 4-5 लाख
बिल्डिंग मैनेजर10-12 लाख
बिज़नेस ऑपरेशन मैनेजर8-10 लाख
सिविल इंजीनियर3-6 लाख
बिज़नेस एनालिस्ट9-10 लाख

FAQs

जियोटेक्निकल इंजीनियर्स क्या कार्य करते हैं?

किसी भी प्रकार के कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले प्रोजेक्ट की लोकेशन की क्लीयरेंस देने का कार्य जियोटेक्निकल इंजीनियर्स करते हैं। इसमें मिट्टी व पत्थर के व्यवहार को समझना सिखाया जाता है।

विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की आवदेन प्रक्रिया क्या है?

आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।

क्या जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग एक अच्छा करियर है?

जियोटेक्निकल इंजीनियरों के लिए नौकरी उद्योग में 2024 तक लगभग 11% की वृद्धि देखने की उम्मीद है, जो आश्वस्त करता है कि जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग एक अच्छा करियर है और सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए महान करियर के अवसरों को जन्म देगा।

उम्मीद है आपको बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*