Today’s Current Affairs in Hindi | 27 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 27 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi 

  1. हर वर्ष 27 दिसंबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस 2024(International Day of Epidemic Preparedness) मनाया जाता है। 
  2. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डॉ. मनमोहन सिंह’ (Dr. Manmohan Singh) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  3. ‘हॉकी इंडिया लीग’ (Hockey India League) 27 दिसंबर से ओडिशा के राउरकेला में शुरू हो रही है। बता दें कि उद्घाटन मैच दिल्ली एस.जी.पाइपर्स और गोनासिका के बीच बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
  4. राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका की जोड़ी ने नई दिल्ली में अपने गृह राज्य राजस्थान के लिए स्कीट मिश्रित टीम का खिताब जीता है।
  5. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्तीय क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदारी पूर्ण और नैतिक दृष्टि से सक्षम उपयोग की रूपरेखा विकसित करने के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व डॉ. पुष्पक भट्टाचार्य करेंगे।
  6. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ‘चैंपियंस ट्राफी’ का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्‍तान और संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्‍त मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
  7. महाराष्ट्र के अमरावती जिले की ‘करीना थापा’ को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। 
  8. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार WAVES ओटीटी ऐप ने एक महीने में दस लाख से अधिक डाउनलोड पार कर लिए हैं। 
  9. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 दिसंबर को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से ‘38वें राष्ट्रीय खेलों’ की मशाल यात्रा का शुभारंभ किया है। 
  10. ‘निर्वाचन आयोग’ (Election Commission of India) के अनुसार 2024 लोकसभा चुनावों में 64 करोड़ 64 लाख वोट डाले गए। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 65 दशमलव सात आठ प्रतिशत है, जो पुरुषों के मुकाबले अधिक है।

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. ‘न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र’ ने 26 दिसंबर को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून स्थित राजभवन में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर को पद की शपथ दिलायी है।
  2. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीमा सुरक्षा बल-BSF को 30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों के लिए संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति-MACP योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
  3. राजधानी दिल्‍ली के खेल और फिटनेस-क्षेत्र के लगभग 80 पहलवानों ने 26 दिसंबर को आम आदमी पार्टी-AAP की सदस्‍यता ग्रहण की है। 
  4. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 दिसंबर को वेस्‍टइंडीज से होगा। यह मैच आज सुबह साढे़ नौ बजे से शुरू होगा। बता दें कि भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज़ पर कब्‍जा कर लिया है।
  5. चीन के शेनझेन में शुरू हो रहे ‘किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024’ (KING CUP International Badminton Open 2024) में भारत के विश्व के बारहवीं वरीयता प्राप्‍त ‘लक्ष्‍य सेन’ (Lakshya Sen) खेलेंगे। वे क्‍वार्टर फाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से भि‍ड़ेंगे।
  6. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 26 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड’ (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है। 
  7. लौह एवं इस्पात क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए आरआईएनएल ने आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में ‘स्वर्ण पुरस्कार’ जीता है। 
  8. भारतीय रेलवे ने 1200 इंजनों पर कवच सिस्‍टम लगाने के लिए ‘क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड’ (क्वाड्रेंट) को 978.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। 
  9. भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी खाद पुल पर टावर वैगन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया है। 
  10. ‘डॉ. मनसुख मांडविया’ ने 26 दिसंबर को 34 नवनियुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। 

27 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमरीका का राष्ट्रीय पक्षी किसे बनाया गया है? 

(A) ग्लौकस अटलांटिकस
(B) बाल्ड ईगल
(C) एंडियन कोंडोर
(D) अंबोनिया स्पिनोसा
उत्तर- बाल्ड ईगल

2. मणिपुर का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
(B) जनरल वी.के. सिंह
(C) आरिफ मोहम्मद खान 
(D) अजय कुमार भल्ला
उत्तर- अजय कुमार भल्ला

3. कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए ‘अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल आलोचना सम्मान’ से किसे पुरस्कृत किया जाएगा?

(A) अब्दुल बिस्मिल्लाह
(B) आलोक धन्वा
(C) अशोक चक्रधर
(D) डॉ अरुण कुमार भगत
उत्तर- डॉ अरुण कुमार भगत

4. केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में राजस्‍व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है?

(A) अरुनिश चावला
(B) अमित अग्रवाल 
(C) विनित जोशी
(D) नीरजा शेखर
उत्तर- अरुनिश चावला

5. एशियाई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में किसने महिलाओं की जूनियर प्लस 87 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक जीता है?

(A) मार्टिना देवी
(B) सोनम यादव
(C) परुनिका सिसोदिया
(D) आनंदिता किशोर
उत्तर- मार्टिना देवी

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*