बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज के विकल्प

1 minute read

नये रिसर्च मेथड और प्लांट साइंस के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव के साथ, बायोलॉजी के कई छात्रों ने बॉटनी में रुचि दिखाना शुरू कर दिया है। इकोलॉजी में रिसर्च और जलवायु परिवर्तन की वर्तमान दर और ग्लोबल वार्मिंग ने पौधों का अध्ययन और उसी पर रिसर्च करना और भी महत्वपूर्ण बना दिया है। यदि आप एक ऐसे करियर की तलाश कर रहे हैं, जो रिसर्च और पौधों के जीवन के विस्तृत अध्ययन के लिए इच्छुक हैं, तो आप बॉटनी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस ब्लॉग में बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज के बारे में बताया गया है।

बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज लिस्ट

बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Post graduation diploma in biotechnology
  • Post graduation diploma in clinical research
  • Diploma in applied botany
  • MSc biotechnology
  • MSc (master of science) in horticulture 
  • MSc microbiolog
  • MSc botany
  • MSc bioinformatics
  • MSc in life science
  • MBA in pharmaceutical management

बीएससी बॉटनी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज

बीएससी बॉटनी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज इस प्रकार है:

  • Post graduation diploma in biotechnology
  • Post graduation diploma in clinical research
  • Diploma in applied botany

PhD बॉटनी

पीएच.डी. बॉटनी में बॉटनी में 3 साल की डॉक्टरेट की डिग्री है। बॉटनी बायोलॉजिकल साइंस की एक शाखा है, जो पौधों के अध्ययन पर केंद्रित है और वे कैसे जीवित रहते हैं और एनवायरनमेंट के अन्य जीवित और निर्जीव फैक्टर्स के साथ बातचीत करते हैं। ग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्तर पर, कोर्स के कोर्सेज में आमतौर पर व्याख्यान-आधारित चैप्टर, लैब सेशन और क्षेत्र रिसर्च  शामिल होते हैं। डॉक्टरेट कार्यक्रम हालांकि रिसर्च पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं।

कोर्स को आगे बढ़ाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को संबंधित विषय में न्यूनतम कुल स्कोर 55% (SC/ST /PH उम्मीदवारों के लिए 50%) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / हाई एजुकेशन इंस्टीट्यूशन से समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ स्तर पर 5 साल के शिक्षण/उद्योग/प्रशासनिक/पेशेवर अनुभव के अलावा।

ऐसे पोस्ट ग्रेजुएट को माइकोलॉजिस्ट, एडमिनिस्ट्रेटर, इकोलॉजिस्ट, फ्रूट ग्रोअर, प्लांट बायोकेमिस्ट, फॉरेस्टर, रिसर्चर, आदि जैसे पदों पर रखा जाता है।

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटीज़

बीएससी बॉटनी के कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता

बीएससी बॉटनी के लिए योग्यता नीचे दी गई हैं-

  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम क्रेडिट के साथ बीएससी बॉटनी जैसे विज्ञान में संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
  • GRE स्कोर
  • IELTS ,TOEFL या PTE स्कोर
  • पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

बीएससी बॉटनी की प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गई हैं-

  • JET
  • NPAT
  • BHU UET
  • SUAT
  • CUET
  • GRE

बीएससी बॉटनी के बाद जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

बीएससी बॉटनी बीएससी बॉटनी के बाद जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइल अनुमानित सालाना सैलरी (INR)
टीचर कॉलेज/ यूनिवर्सिटी ( अननोन टाइप)2.54-10 लाख 
बॉटनिस्ट1.97-7.62 लाख 
कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मैनेजर 4.16-2 लाख 
कस्टमर सर्विस असोसिएट 1.37-4.37 लाख 
कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव 2.38-5.96 लाख 
ह्यूमन रिसोर्स (HR) रिक्रूटर 1.27-4.13 लाख 
मेडीकल कॉडर 1.76-5.39 लाख 

FAQs

बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज लिस्ट क्या है?

बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज लिस्ट नीचे दी गई है-
1. Post graduation diploma in biotechnology
2. Post graduation diploma in clinical research
3. Diploma in applied botany
4. MSc biotechnology
5. MSc (master of science) in horticulture 
6. MSc microbiology

बीएससी बॉटनी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज के नाम क्या हैं?

बीएससी बॉटनी के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज इस प्रकार है:

1. Post graduation diploma in biotechnology
2. Post graduation diploma in clinical research
3. Diploma in applied botany

उम्मीद है, बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज से संबंधित सभी जानकारियां इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में बीएससी बॉटनी के बाद कोर्सेज करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*